https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 14 अप्रैल 2024

ऑटो पलटने से एक ही परिवार के 10 लोग घायल, अनूपपुर से कोतमा जा रहा था परिवार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बेकाबू होकर ऑटो पलटने से एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। जिसमें 10 वर्षीय बच्चे सहित 2 पुरुष, 7 महिलाएं शामिल है। गंभीर रूप से घायल एक महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार कोतमा निवासी परिवार मैहर से ट्रेन से अनूपपुर लौट कर ऑटो से कोतमा जा रहे थे। रविवार सुबह करीब 10 बजे ऑटो बेकाबू होकर सांधा मोड़ के पास पलट गया। इसमें एक ही परिवार के सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती किया गया है। घायलो में 10 वर्षीय बच्चे सहित 2 पुरुष, 7 महिलाएं शामिल है। जिनमें से गम्भीर घायल 24 वर्षीय सुनीता को शहडोल रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायल आरती, शारदा, मीना, बारेलाल पूरी, कुंती, प्रिंसी, हर्ष, प्रदीप का इलाज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...