https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

वनविभाग ने भोर में तोड़ अश्राम मूर्ती को किया खंडित, साधु संतों ने सौंपा ज्ञापन

 


कलेक्टर ने एसडीएम पुष्पराजगढ़ के नेतृत्व गठित की तीन सदस्यी टीम, जांच में सहयोग के लिए वनविभाग को लिखा पत्र

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा की पुरानी मूर्ति को तोड़ने व मॉ नर्मदा की मूर्ती खंडित किये जाने को लेकर साधु संतों ने नाराजगी जाहिर करते हुए साधु-संतों ने गुरूवार की शाम मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मां नर्मदा की पुरानी मूर्ति तोड़ने वाले अधिकारी वीरेंद्र कुमार पटेल (आईएफएस) रेंजर अमरकंटक पर मामला दर्ज करने की मांग की। वहीं ज्ञापन सौंपने के बाद संतों ने बताया कि कलेक्टर द्वारा उचित कार्यवाई का अश्वाहसन दिया गया। ज्ञापन में लगभग 10 अश्रामों प्रमुखों के हस्ताक्षर रहें हैं।


ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री हिंदू धार्मिक स्थल रुद्र गंगा स्थित मंदिर व मंदिर में स्थापित प्राचीन मां नर्मदा की काले पत्थर मूर्ति एवं समाधि मंदिर आश्रम आदि सभी को चोरी छिपे तरीके से रात्रि कालीन गस्त में वन विभाग के अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र के सभी साधु संत एवं आम नागरिकों को उनके पूजा पाठ एवं धार्मिक भावनाओं को भारी आघात हुई है। वीरेंद्र कुमार पटेल (आईएफएस) रेंजर अमरकंटक के हिंदू विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने से साधु संतों व क्षेत्र के सनातन धर्म को मानने वाले लोग काफी आक्रोशित हैं। मंदिर को ध्वस्त करने के साथ-साथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित मां नर्मदा के प्राचीन काले पत्थर की मूर्ति को खंडित करने एवं उनके सोने चांदी के आभूषण, दान पेटी, मंदिर में लगे सोलर पैनल बैटरी आदि सामग्री को भी अपने साथ ले गए हैं।


उन्होंने मांग की हैं की पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित धार्मिक स्थल रुद्र गंगा नदी की उद्गम स्थल स्थित हिंदू आस्था का केंद्र को हिंदू विरोधी मानसिकता से खंडित कार्य करने और कराने वाले सभी आरोपियों के विरुद्ध अभिलंब कार्यवाही 7 दिवस के भीतर किए जाए। जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो पाए। कार्यवाही न होने पर जन आन्दोलन के लिए हम बाध्य होंगे। साधु-संतों ने पुलिस अधीक्षक जितेंन्द्रआ सिंह पवॉर से भी मिलकर शिकायत बताई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम की जांच के बाद कार्यवाई की बात कहीं।


कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि साधु संतों के अनुसार जंगल में कुटिया बनाई थी जिसे वन विभाग ने सुबह के 4 बजे इसे गिराया हैं। जिस पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ के नेतृत्व में टीम बनाई गई हैं जिसमे एसडीओपी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक को शामिल किया गया हैं। इसके साथ ही वनअधिकारियों को पत्र लिख कर जांच टीम बनाने का अग्रह किया गया हैं कि वनविभाग की एक जांच टीम बना कर शिकायत की वास्वि कता की जांच कराई जा सकें।

1 टिप्पणी:

  1. Ranzer pagal hain isko suspend kro training period mein hain arey achcha kaam kre na iske staff mein patel verma computer operator and verma watchman yeh labour list mei apni family ka naam daal kr paise khaa rhe har month arey ye ranzer ko ye check nhi krta naka ward no. 05 mein ghar ke peeche peepal ke ped logo ke ghr se chipka ke laga rha arey gharo ko nuksaan hoga itna dimaag nhi hain kya iske paas aur jo forest m ghar hain sharma kiraana kanna kirana aur gomti inse lakho rupaye khaakr baith gya hain yeh ranzer nhi hainhumanity nhi hain isko suspend kro and training achche se do gadha hain jitni gaali de isko kam hain sahi kaam nhi krna hain daily ped kaate jaa rhe hain lakdi bahut bil rha ye insb ko chor ke bas logo ke gharo ko todne ka dhamki deta hain paani band krwaayega bijli band karwaayega arey logo ke fundamental rights ka against dhamki de rha hain notice deta hain jisme apne sealbhi nhi laga rha bahut bhrast hain paisa khaa rha hain iske against collector kych kre ya sab bekaar ho

    जवाब देंहटाएं

पुलिस की मार से आहत नाबालिग ने की आत्महत्या, दो पुलिसकर्मी निलंबित

  मामले की मजिस्ट्रेटरियल जांच जांच के बाद होगी कार्रवाई अनूपपुर। पुलिस की प्रताड़ना से आहत कोतमा थाना क्षेत्र के 16 वर्षीय हैप्पी पुत्र म...