https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

सिटिंग जज पर जूता फेंकने का फरार ₹10,000 ईनामी आरोपी को अनूपपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


आगर मालवा पुलिस ट्रांजीट रिमांड ले अपनी कस्टडी में लेकर पहुंची आगर, न्‍यायालय में पेश

अनूपपुर। आगर मालवा जिले का मोस्ट वांटेड आरोपी एवं उच्च न्यायालय का गिरफ्तारी वारंटी नितिन अटल पुत्र स्व.घनश्याम दास अटल निवासी मालीखेड़ी रोड आगर मालवा को अनूपपुर जिले की सीमा में होने की सूचना आगर मालवा पुलिस अधीक्षक द्वारा अनूपपुर पुलिस अधीक्षक को प्राप्त होने पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना रामनगर के उप निरीक्षक के नेतृत्‍व में टीम ने मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा में घेराबन्दी कर फरार आरोपी नितिन अटल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जिला आगर मालवा की पुलिस टीम के प्रभारी डीएसपी को सुपुर्द किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला आगर मालवा द्वारा 10,000 का इनाम उदघोषित किया गया था। ज्ञात हो कि नितिन अटल ने सुनवाई कर रहें न्‍यायाधीश पर जूता फेंकने के आरोप सहित अन्य कुछ पहले के प्रकरणों में ज़मानत जब्त होने से पिछले कुछ महीनों से फरार चल रहा थर जिसे आगर मालवा पुलिस तलाश कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवॉर ने बुधवार को बताया कि सूचना आगर मालवा पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना दी गई कि आगर मालवा जिले का मोस्ट वांटेड आरोपी एवं उच्च न्यायालय का गिरफ्तारी वारंटी नितिन अटल पुत्र स्व.घनश्याम दास अटल अनूपपुर जिले की सीमा में हैं जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रामनगर को त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना रामनगर के उप निरीक्षक श्यामलाल मरावी द्वारा थाना रामनगर की पुलिस टीम के साथ रामनगर घुटरी टोला, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा में घेराबन्दी कर फरार आरोपी नितिन अटल को पुलिस अभिरक्षा लिया। मंगलवार को लेकर जिला आगर मालवा की पुलिस टीम के प्रभारी डीएसपी मोतीराम कुशवाहा को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में थाना रामनगर के उप निरीक्षक श्यामलाल मरावी, आरक्षक नरेंद्र मसराम, रिंकू गोले एवं आर. राहुल प्रजापति शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...