https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

सोन नदी में पर्यावरण की अनुमति के विरुद्ध उत्खनन रोकने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। रेत खदान में अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने एवं सीतापुर सोननदी में पर्यावरण की अनुमति के विरूद्ध उत्खनन रोकने 29 दिसम्बर को मप्र कांग्रेस कमेटी महासचिव रमेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें मानपुर और सीता पुर में रेत का उत्खनन लगातार होने की बात कहते हुए सीतापुर रेत खदान की स्वीकृति को वन मार्ग से परिवहन होने पर अवैधानिक बताया। जबकि मानपुर रेत खदान से पूर्ण रूप से अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन होने की बात कही। सीतापुर में वन भूमि का उपयोग किया गया है, जिसमें शासकीय नियमों के अनुसार वन विभाग के भूमि के उपयोग के बदले कोई भुगतान नहीं किया गया है। वहीं मानपुर रेत खदान की पर्यावरण स्वीकृति नहीं होने के बावजूद वहां से भारी मात्रा में रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इससे सरकार को भारी क्षति हो रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...