अनूपपुर। गहरीकरण एवं सफाई के लिए परम पूज्य श्री कल्याण दासजी महाराज द्वारा 15 लाख रुपएं देने की घोषणा के बाद बुधवार को पुष्कर बांध में रामघाट के क्षतिग्रस्त घाटो की मरम्मत के लिए रेत और गिट्टी के साथ दो सौ बोरी सीमेंट भी देने की बात कहीं हैं।
श्री कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंध न्यासी हिमाद्री मुनि महाराज, स्वामी जगदीशानंद महाराज एवं पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी ने स्थल निरिक्षण कर नर्मदा नदी की सुंदर बनाने, साफ सफाई, गहरीकरण कर घाटों के निर्माण विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की। जिसमे शासन व समाज के सहयोग लोगों से नदी को सुंदर और स्वस्थ बनाया रखने के विषय में गहन चर्चा की गई। साथ ही सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र कराने की सहमति बनी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें