https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

परीक्षा परिणाम पर बर्खास्त करने की नीति को समाप्त करने की मांग अध्यापक संगठन ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश में 40 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम आने पर परीक्षा लेकर सेवा से बर्खास्त करने की नीति को समाप्त करने की मांग लेकर शासकीय अध्यापक संगठन अनूपपुर ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई 30 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम आने पर परीक्षा लेकर शिक्षको को बर्खास्त करने की नीति के भांति इस वर्ष भी लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में 30 से 40 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम आने पर सम्बंधित विषय शिक्षक और कैचमेंट शालाओं के शिक्षकों की परीक्षा 2728 दिसम्बर को ली जा रही है। जिसमें अनुर्तीण होने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के रूप में सीधे सेवा से बर्खास्त किया जाना उचित नहीं है। 2018 कार्यकाल तक 30 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम आने पर सम्बंधित विषय के शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का दंड दिया जाता रहा है। इसमें मात्र शिक्षक को दोषी ठहराना उचित नहीं है। परिणम सुधार के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देना, दक्षता बढ़ाने परीक्षा लेना बुरी बात नहीं है। लेकिन बर्खास्त किए जाने की नीति को समाप्त किया जाना चाहिए।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...