https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 8 मार्च 2024

भागने की फिराक में 10 वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अनूपपुर। 10 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद से फरार आरोपित 50 वर्षीय ललित दुबे को कोतवाली पुलिस ने सांधा तिराहे के पास कोतमा मार्ग पर अनूपपुर से बाहर कहीं जाने के फिराक था जिसे गुरूवार- शुक्रवार की रात धर दबोचा हुए गिरफ्तार किया। इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रूपये की उदघोषणा की गयी थी। शुक्रवार को चिकित्‍सीय जांच के बाद न्‍यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र पवॉर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिहं के निर्देशन में एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा एवं टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्‍व में पुलिस टीम का गठन कर 10 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपित 50 वर्षीय ललित दुबे पुत्र निरंजन दुबे स्थायी निवासी ग्राम धवईया थाना बरही जिला कटनी वर्तमान निवासी चंदासटोला अण्टरब्रिज के पास अनूपपुर को अनूपपुर से भागने की फिराक में सांधा तिराहे के पास कोतमा मार्ग पर गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात हो कि 10 वर्षीय नाबालिग बालिका द्वारा 05 मार्च को अपनी मां के साथ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सोशल वर्क का काम करने वाला परिचित ललित दुबे का घर आना जाना होता था जिसके द्वारा नाबालिग बालिका को अकेला पाकर गलत काम किया गया था। बालिका द्वारा अपनी मां को जानकारी दिये जाने पर पुलिस थाना में त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध की धारा 354 (क),376(2) (j),376 (A,B) भादवि एवं 3,4,5L,6 पाक्सो एक्ट 3 (2) 5 एससी एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर शुक्रवार को आरोपित ललित दुबे को गिरफ्तार किया गया है।

वामपंथी विचार धारा का वाहक ललित दुबे अनूपपुर में रहकर अपने आप को सोशल वर्करशॉर्ट फिल्म मेकरकहानीकारपत्रकारिता के साथ ही पूर्व के 3 वर्षो तक किशोर बाल कल्याण समिति (CWC) का सदस्य रहने के साथ ही जन अभियान परिषद में परामर्शदाता के पद पर रह चुका था। इतना ही नही जन स्वास्थ्य गनियारी छ.ग. के संस्थाना में फुलवारी योजना राजेन्द्रग्राम में 2 वर्षो तक समन्वयकएनजीओं डियर इंडिया सोशल सोसायटी के सचिव तथा वर्तमान में प्रगतिशील लेखकर संघ अनूपपुर (प्रलेस) में संयुक्त सचिव है। आरोपित की गिरफ्तारी में एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के साथ थाना प्रभारी कोतवाली अरविन्द जैनसउनि. सुरेन्द्र प्रताप सिहंप्र.आर. महेन्द्र राठौरप्र.आर. संदीप मिश्राप्र.आर. अनिल तिवारीआर. नीलू गोटियाआर. पीयुष प्रकाश नापितआर. धर्मेन्द्र रावतचा. आर. दिलीप राय की सराहनीय भूमिका रहीं।

जानकारी अनुसार ललित दुबे ने आदिवासी समाज की परंपरा के अनुसार नारियल देकर अपनी बेटी बना लिया था उसी के साथ दुष्कर्म किया। अब ललित दुबे की कहानी परत दर परत निकलनी शुरू हो गई है। समाजसेवी का लवादा ओढ़ कर हाई प्रोफाइल रहन सहन का दिखावा करने वाला कटनी जिले के बरही क्षेत्र का मूल निवासी ललित दुबे लगभग 15 वर्ष पूर्व शहडोल जिले में एनआरएलएम का कर्मचारी था जहां पर इसके ऊपर इसी तरह का एक आरोप लगा इससे छुटकारा पाने के लिए अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर अनूपपुर जिले से पलायन करना पड़ा। शहडोल जिले से भाग कर अनूपपुर जिले में आया और किसी तरह से अपनी ऊंची पहुंच के कारण पहले जन अभियान परिषद से जुड़ा बाद में छोड़कर किशोर कल्याण बोर्ड का सदस्य बना।

सूत्रों की माने तो ललित दुबे लगभग 10-12 सालों से अनूपपुर में प्रतिष्ठित लोगो के बीच पैठ बना लगातार देखा जा सकता था। पत्रकार संपादक फिल्मकार खाने वाला यह व्यक्ति किशोर कल्याण बोर्ड का सदस्य बनने के साथ-साथ कई एनजीओ से जुड़ा हुआ था। यही नहीं बताया तो यहां तक जाता है कि एनजीओ के नाम पर अपने पर्दे की पीछे कहानी के दम पर कई सरकारी विभागों का ठेका भी लेता था सूत्रों की माने तो राजेंद्रग्राम क्षेत्र के आदिवासी इलाकों में यह समाज सेवा के नाम पर सक्रिय रहता था लेकिन इसके पीछे वह कौन सा खेल खेलता था जांच का विषय हैं।  



गुरुवार, 7 मार्च 2024

स्वदेश एवं प्रसाद योजना के अमरकंटक नर्मदा मंदिर तथा आसपास के 16.45 करोड़ विकास कार्यों का प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया समर्पित

विकसित भारत की संकल्‍पना की ओर अग्रसित हो रहा है देश- केन्‍द्रीय इस्‍पात राज्‍यमंत्री फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते

पर्यटन संरचनाओं के विकास के लिए किए जा रहे हैं कार्य - सांसद हिमाद्री सिंह

अमरकंटक में अव्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ फ्लाप शो,कुर्सिया रहीं खाली

अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजनांतर्गत 1400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की 52 पर्यटन क्षेत्र की परियोजनाओं को जम्मू कश्‍मीर के श्रीनगर से समर्पित किया गया। प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण इन स्थलों पर विश्‍व स्तरीय बुनियादी ढांचे और सुविधाओं का निर्माण करके देश के प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के समग्र अनुभव की गुणवत्ता में सुधार करना है। स्वदेश एवं प्रसाद योजनाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित एवं लांच की गई है। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित की गई परियोजनाओं में अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित मां नर्मदा मंदिर तथा अमरकंटक के 16.45 करोड़ के विकास कार्य शामिल हैं।

वर्चुअल माध्यम से अमरकंटक स्थित मां नर्मदा के तट रामघाट में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय के कुलपति श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मापुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवारपर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक जितेन्द्र जाधवभारत पर्यटन रायपुर के प्रबंधक मयंक दुबेपूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्यामअंबिका तिवारीरामगोपाल द्विवेदीअनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेयएसडीओपी सोनाली गुप्तातहसीलदार अनुपम पाण्डेय सहित पर्यटन एवं अन्य विभागों के अधिकारीस्थानीय जनप्रतिनिधि, अमरकंटक मंदिरों एवं आश्रमों के संत एवं पुजारी व बड़ी संख्या में नागरिकस्थानीय रहवासीयुवा एवं महिलाएं उपस्थित रहें।

प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से देश के जिन परियोजनाओं को समर्पित कियाउनमें पवित्र नगरी अमरकंटक के 16.45 करोड की लागत के नर्मदा मंदिर के आसपास के विकास यथा प्रवेश द्वारप्रतीक्षा मंडपप्रसाद वितरण के लिए भोजन एवं रसोईकियोस्कमंदिर की रोशनीइन्द्रदमन झीलमां की बगियाकपिलधारा का विकासरामघाट का दक्षिण तटसोनमूड़ा के घाट का विकासमेला मैदानपैदल चल पथ का विकासपर्यटन सुविधा केन्द्र का विकाससार्वजनिक सुविधाओं का विकास शामिल है।

पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था रही, कार्यक्रम को देखना सुनाने आए लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था कड़ी धूप में होने से लोग प्रधानमंत्री को सुने बिना वापस चले गयें। वहीं विभाग के अधिकारी सिर्फ विशिष्‍ठ मेहमानों की आवभगत में लगे रहें। धूप में लगी कुर्सिया खाली रहीं जिससे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फ्लाप शो साबित हुआ।

अमरकंटक में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में लघु फिल्मों के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र के विकास की गाथा का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं के साथ अधोसंरचना के विकास के कार्यों को गति दी जा रही है। जिससे विकसित भारत की संकल्पना की ओर देश अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सद्प्रयासों से जम्मू कश्‍मीर से धारा 370 को समाप्त करने के बाद वहां के जनजीवन की बहाली हुई। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा के उद्गम से लेकर सम्पूर्ण तट के विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्य किए गए हैं तथा पर्यटन विकास की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए निरन्तर कार्य किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय लोगों को बहुतायत में लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बदलाव परिलक्षित होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन की बड़ी संभावनाएं हैं। अमरकंटक इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर्यटन विकास के माध्यम से क्षेत्रीय विकास को बल दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर भारत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अग्रसर है।

सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि अमरकंटक मां नर्मदा का उद्गम क्षेत्र है। यहां के विरासत को अक्षुण्य रखने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के पर्यटन संरचनाओं के विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अमरकंटक का विकास कार्य किए गए हैं तथा आगे भी आवश्‍यकता के अनुरूप विकास के संवर्धन के कार्य किए जाएंगे। 



बुधवार, 6 मार्च 2024

किशोर बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य ने नाबालिक बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, मामला पंजीबद्ध

 


आरोपित फरार तलाश में जुटी पुलिस

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में दिल दहला देने एवं शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नही बच्ची के साथ ऐसी घिनौनी हरकते की जिससे पूरा जिला शर्मसार हो गया है। रेप करने वाला व्यक्ति और कोई नही बल्कि अनूपपुर में रहकर अपने आप को सोशल वर्कर, शॉर्ट फिल्म मेकर, कहानीकार, पत्रकारिता के साथ ही पूर्व के 3 वर्षो तक किशोर बाल कल्याण समिति का सदस्य रहने के साथ ही जन अभियान परिषद में परामर्शदाता के पद पर रह चुका था। इतना ही नही जन स्वास्थ्य गनियारी छ.ग. के संस्थाना में फुलवारी योजना राजेन्द्रग्राम में 2 वर्षो तक समन्वयक, एनजीओं डियर इंडिया सोशल सोसायटी के सचिव तथा प्रगतिशील लेखकर संघ अनूपपुर (प्रलेस) में संयुक्त सचिव है। 10 वर्षीय बच्ची की मॉ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित ललित दुबे निवासी धवईया बरही जिला कटनी हॉल निवास चंदासटोला अनूपपुर के खिलाफ धारा 354(क), 376 (2)(जे), 376 (,बी) एवं लौंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3/4, 5एल, 6, पाक्सों एक्ट 3 (2) 5 एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी ललित दुबे को गिरफ्तारी के लिए गृह ग्राम बरही जिला कटनी के साथ ही अन्य ठीकानों में पहुंची, लेकिन मामला दर्ज होने की जानकारी लगते आरोपित मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय बच्ची की मॉ ने 5 मार्च को कोतवाली अनूपपुर पहुंच अपनी बच्ची के साथ हुए बलत्कार होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपित ललित दुबे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं। नाबालिग बच्ची की मॉ ने बताया कि ललित दुबे सोशल वर्कर का काम करता था, इस दौरान मेरी उससे पहचान हुई। 21 फरवरी की शाम लगभग 6 बजे ललित दुबे मेरे घर आया और मेरी 10 वर्षीय पुत्री जो की कक्षा चौथी में पढ़ती है उसे अपने साथ मंदाकनी होटल अपनी टीम से मिलाने ले जाने की बात कहकर ले गया। जहां ललित दुबे ने पहले मेरी बच्ची को अपने घर ले गये और गलत नियत से छूने के साथ अश£ील हरकते की, जब नाबालिग बच्ची की मॉ अपने बेटी को लेकर घर पहुंची तो उसने पूरी घटनाक्रम अपनी मॉ को बताई साथ ही बताई कि 6 फरवरी को भी जब उसकी बच्ची ललित दुबे के घर में रूकी थी तब उसने उसके साथ उसका रेप किया तथा ऐसी अश£ील हरकते की जिससे सुनने वालो का दिल दहल गया, जिसे शब्दो में भी बयां नही किया जा सकता। जिसके बाद मेरे द्वारा ललित दुबे की पत्नी को फोन के माध्यम से पूरा घटनाक्रम बताई और 2 मार्च को उसकी पत्नी के अनूपपुर आने के बाद ललित दुबे की उपस्थिति में पूरा घटनाक्रम बताई, जहां पर ललित दुबे ने अपनी पत्नी के सामने गलती स्वीकार की तथा एफआईआर नही कहने तथा अनूपपुर छोड़ देने की बात कही गई। जिसके बाद 4 मार्च को बच्ची की मॉ अपनी पति जो कि बाहर रहते है उनको पूरी घटना बताई और अपने पति वा बच्ची के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही आरोपी ललित दुबे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से आरोपी ललित दुबे फरार बताया जा रहा है।

परीक्षा देते समय पर छात्रा की बिगड़ी तबियत, चिकित्सालय पहुंचने पर मौत परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों ने चिकित्साक पर लगाया लापरवाही का आरोप, पीएम कराने से किया इंकार, समझाईश के बाद माने 

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में स्कूल परीक्षा देने गई 14 वर्षीय छात्रा अचानक परीक्षा देते समय बेहोश गई, छात्रा को तत्काल ही उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम लाया गया, जहां डॉक्टर नदारद मिलने पर परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों के दिए गए नंबरों पर फोन लगातार लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन लगभग 20 मिनट तक किसी डॉक्टर व स्टॉफ के नही पहुंचने पर छात्रा की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया, सूचना पर प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंच कर लगातार परिजनों को समझाईश दी गई, लेकिन गुस्सायें परिजनों ने पोस्टमार्डम कराने से मना करते हुए शव को अपने साथ ले जाने लगे। इस बीच लगातार समझाईश के बाद शव का पोस्टमार्डम कराया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।   

जानकारी के अनुसार ग्राम बेलगवां निवासी 14 वर्षीय छात्रा चांदनी महरा पुत्री लाला प्रसाद शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल में कक्षा 8 में अध्ययनरत रही 6 मार्च की सुबह लगभग 9 बजे हिन्दी विषय की परीक्षा देने भेजरी विद्यालय पहुंची, जहां परीक्षा देते समय लगभग 10 बजे छात्रा चांदनी महरा को अचानक उल्टी हुई और वह बेहोश हो गई। जिसकी सूचना विद्यालय द्वारा तत्काल छात्रा के परिजनों को देते हुए उसे राजेन्द्रग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में डॉक्टर नदारद मिले, इस बीच अस्पताल परिसर में दिए गए डॉक्टरों के नंबर पर परिजनों ने लगातार फोन लगाकर उनसे संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नही होने और लगभग 20 मिनट तक छात्रा को उपचार नही मिल पाने के कारण छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही जमकर हंगामा करते हुए शव का पोस्टमार्डम कराने से मना कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम राजेन्द्रग्राम दीपक पांडेय, एसडीओपी राजेन्द्रग्राम सोनाली गुप्ता, तहसीलदार अनुपम पांडेय, थाना प्रभारी वीरेंन्द्र बरकड़े सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाईश दी, लेकिन गुस्साएं परिजनों ने बिना पोस्टमार्डम के ही शव को लेकर अपने घर चले गए। जिसके बाद प्रशासन द्वारा परिजनों को लगातार समझाईश के बाद पोस्टमार्डम करने माने और छात्रा के शव को दोबार अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्डम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने राजेन्द्रग्राम अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. आर.एस. श्याम पर जमकर नाराजगी जताई।    


बिना कार्य कराए हितग्राहियों की राशि अहरण करने पर खेतगांव ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

अनूपपुर खेत तालाब बोल्डर वाल का बिना कार्य कराए हितग्राहियों की लगभग 2.60 लाख रुपये का आहरण किए जाने पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत खेतगांव के ग्राम रोजगार सहायक कुंज बिहारी सिंह को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने ग्राम रोजगार सहायक के पद से पृथक करते हुए तत्काल प्रभाव से संविदा सेवा समाप्ति कर दी हैं।

ग्राम पंचायत खेतगांव के रोजगार सहायक कुंज बिहारी सिंह द्वारा खेत तालाब हितग्राही हरि सिंहबोल्डर वाल निर्माण हितग्राही पनकू सिंह एवं सुरतिया बाई का बिना कार्य चालू किए राशि का आहरण किये जाने की शिकायत ग्राम खेतगांव के कमल पट्टा द्वारा की गई थी। जिस पर जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी मनरेगा एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के संयुक्त जांच दल द्वारा जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन अनुसार हितग्राहियों के स्थल में कोई कार्य होना नही पाया गया एवं उक्त तीनों कार्यों पर राशि 2 लाख 59 हजार 640 रुपये का आहरण किया जाना पाया गया। जिसके पर ग्राम रोजगार सहायक को कार्यालयीन कारण बताओ सूचना पत्रस्मरण पत्र दिया गया। जिसका जवाब समाधानकारक नही पाए जाने पर तथा सुसंगत भुगतान नही होने पर शासकीय कार्य के दायित्व में घोर लापरवाही एवं राशि के गबन पर ग्राम रोजगार सहायक कुंज बिहारी सिंह को पद से पृथक करते हुए संविदा सेवा समाप्ति कर दिया गया है



मंगलवार, 5 मार्च 2024

पूर्व मंत्री के पुत्र जनपद उपाध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष से नाराज होकर फेसबुक में लिखा इस्तीफा



भाजपा के सारे पदों को त्यागा, थोड़ी देर में फेसबुक से हटाई पोस्ट, बना चर्चा का विषय

अनूपपुर। पूर्व मंत्री एवं अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह के पुत्र तेजभान सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत अनूपपुर फेसबुक मैं लिखा कि सभी समर्थकों के साथ जिला अध्यक्ष के कार्यप्रणाली, अभिवृत्ति एवं व्यवहार से दुखी होकर अपने भाजपा के सारे पदों प्राथमिक सदस्यता सहित से इस्तीफा देता हूं।

वही इस कथन के बाद फेसबुक से इस टिप्पणी को हटा दिया गया है। इस तरह से लोगों ने अपने-अपने तरह से कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।ज्ञात होगी पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह शिवराज सिंह मंत्रिमंडल में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री थे वर्तमान सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया है।

बारात में युवक की कुएं में संदिग्ध अवस्‍था में डूबने से मौत

अनूपपुर। देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम धिरौल में मंगलवार को विवाह समारोह में बाराती बनकर आए हुए युवक की शादी वाले घर के कुएं में संदिग्ध अवस्‍था में डूबा शव मिला जिसकी डूबने से मौत बताई गई।

जानकारी अनुसार देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम धिरौल के कऊहा टोला निवासी गंगाराम कोल पिता समरथ की पुत्री का विवाह सोमवार की रात बारात में शामिल होने के लिए आए हुए युवक 38 वर्षीय रामलाल बैगा पुत्र उदल निवासी बकहो थाना अमलाई की शादी वाले घर के बाड़ी में स्थित कुएं में संदिग्ध अवस्‍था में डूबा शव मिला जिसे डूबने से मौत होना बताया गया। सुबह होने पर जब गंगाराम कोल कुएं से पानी निकालने के लिए पहुंचा तो कुएं में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना घर के लोगों को दिए जाने के पश्चात शव को कुएं से बाहर निकल गया, जहां मृतक की पहचान बाराती के रूप में आए हुए रामलाल बैगा के रूप में की गई। घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के पश्चात पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी हुई है कि कैसे बाराती की कुएं में गिरने से मौत हुई।



दीदी कैफे का खाने से नही बिगड़ी थी तबियत, जांच में नही पाया गया फूड प्वाईजनिंग

 

कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास की अधीक्षिका की भूमिका संदिग्ध

अनूपपुर। आजीविका मिशन अंतर्गत पुष्पराजगढ़ में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित दीदी कैफे द्वारा 4 फरवरी को कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में प्रदाय किए गए भोजन से कुछ छात्राओं का स्वास्थ्य बिगडऩे से संबंधित मामले का संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने पूरे मामले की जांच के आदेश पुष्पराजगढ़ एसडीएम को दिए थे। जांच में फूड प्वाईजनिंग की शिकायत गलत पाई गई। वहीं ज्ञात हुआ कि कि दीदी कैफे पुष्पराजगढ़ को बदनाम करने की साजिश रची गई थी। इस मामले में छात्रावास स्टॉफ की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने के साथ अन्य पहलुओं से संबंधित जांच भी संदिग्ध है।

मुख्य खंड चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कन्या छात्रावास पुष्पराजगढ़ की छात्राओं को दीदी कैफे से प्रदाय खाने से नही बिगड़ी थी, छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान किसी तरह का फूड प्वाईजनिंग का मामला नही पाया गया है। जो छात्राएं अस्पताल आई थींउनका स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार देकर उन्हें वापस हॉस्टल भेज दिया गया था। जांच से स्पष्ट हुआ कि पुष्पराजगढ़ में संचालित दीदी कैफे से प्रदाय किए गए भोजन में कोई दोष नही था। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास पुष्पराजगढ़ की अधीक्षिका ने कथन में बताया कि छात्रावासी कुछ छात्राओं को पेट दर्द की शिकायत बनी रहती हैकुछ बच्चों को तत्समय बुखार व मुंह के छाले की शिकायत थीजिन्हें उपचार हेतु राजेन्द्रग्राम अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी की शाम को दीदी कैफे से जो खाना आया था उसमें दालचावलपूड़ी और आलू गोभी की सब्जी थी। किसी भी बच्चे द्वारा खाने की शिकायत नही की गई थी। वहीं जांच से स्पष्ट हुआ कि दीदी कैफे पुष्पराजगढ़ को बदनाम करने की साजिश रची गई थी। इस मामले में छात्रावास स्टॉफ की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने के साथ अन्य पहलुओं से संबंधित जांच भी संदिग्ध के दायरे में है। ज्ञात हो कि कलेक्‍टर के औचक निरिक्षण के दौरान कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास पुष्पराजगढ़ की छात्राओं ने भोजन की गुणवत्तायुक्त को लेकर शिकायत की थी जिस पर कलेक्‍टर ने सप्‍ताह में एक दिन अजीविका समूह द्वारा संचालित दीदी कैफे का भोजन कम दर में खिलाने के निर्देश दियें थे। इसमे अधीक्षिका की भूमिका संदिग्ध बताई जा रहीं हैं।

दीदी कैफे का गुणवत्तायुक्त भोजन बना पहचान

उल्लेखनीय है कि आजीविका मिशन अंतर्गत पुष्पराजगढ़ में संचालित स्वसहायता समूह की महिलाओं को संवहनीय आजीविका उपलब्ध कराने की दिशा में दीदी कैफे की स्थापना की गई हैजहां खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के साथ ही साफ-सफाई व ताजा खाद्य व पेय के साथ ही कोदो-कुटकी के व्यंजन उपलब्ध कराए जाते हैं। जो दीदी कैफे की पहचान बन चुका है।

जांच अधिकारी पुष्पराजगढ़ एसडीएम पुष्पराजगढ़ एसडीएम दीपक पाण्डेय ने बताया कि कलेक्‍टर के निर्देश पर दीदी कैफे के भोजन की जांच के दौरान फूड प्वाईजनिंग नहीं मिली।


सोमवार, 4 मार्च 2024

उधार की राशि मांगने पर थमाया नकली चेक, शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपितो को भेजा जेल


अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में नकली चेक का मामला सामने आया हैउधार ली गई 47 हजार 850 रूपए वापस करने के लिए कम्प्यूटर दुकान से नकली चेक बनाकर उसका प्रिंट आउट लेते हुए फरियादी को थमा दिया तथा राशि प्राप्त करने के लिए बैंक में जमा किया गयाजिसे बैंक ने चेक को फर्जी घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों जिनमें अकील अहमद पिता फत्तन खान निवासी विकलांग छात्रावास अनूपपुर के पास एवं विनय कुमार पटेल पुत्र लवकुश पटेल निवासी मेडिय़ारास को गिरफ्तार करते हुए दोनो आरोपितों के खिलाफ धारा 420467468471 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी निर्भय सिंह शर्मा पुत्र राम सिंह शर्मा निवासी पुरानी बस्ती ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि अनूपपुर निवासी अकील अहमद को 47 हजार 850 रूपए उधारी दिए थे जिसेको बार-बार मांगने के बाद भी नही दिया जाता रहा थाजिसके बाद अकील अहमद ने उधार ली गई राशि को वापस करने के उसे 47 हजार 850 रूपए का बैंक ऑफ इंडिया शाखा अनूपपुर का नकली चेक थमा दिया गयापीडि़त द्वारा जब चेक को बैंक में लगाया गयातो चेक फर्जी निकलाजिसके बाद पुलिस ने आरोपी अकील अहमद को गिरफ्तार करते हुए उससे नकली चेक के संबंध में पूछताछ की गईजहां उसने बताया कि चेक शंकर मंदिर रोड वार्ड नंबर 11 में स्थित पटेल कम्प्यूटर्स एंड प्रिंटर्स दुकान के संचालक विनय कुमार पटेल पुत्र लवकुश पटेल निवासी मेडिय़ारास द्वारा नकली चेक बनाकर दिया था। जिस पर पुलिस ने पटेल कम्प्यूटर्स की दुकान से आरोपित विनय कुमार पटेल को गिरफ्तार करते हुए उसके दुकान में रखे कम्प्यूटर एवं प्रिंटर्स सहित ब्लैंक चेक जब्त कर न्यायालय में पेश किया गयाजहां से दोनो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।   



उम्मीदवार बनने के बाद हिमाद्री सिंह पहुंची नर्मदा मन्दिर, पूजा अर्चना कर मांगा विजय और जन कल्याण का आशीर्वाद

अमरकंटक। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिये उम्मीदवार घोषित होने के बाद सांसद हिमांद्री सिंह सोमवार को मां नर्मदा उद्गम मन्दिर अमरकंटक पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए कर विजय और जन कल्याण का आशीर्वाद मांगा।

सांसद हिमांद्री सिंह अपनी चार वर्षीय पुत्री एवं समर्थकों के साथ अमरकंटक पहुंची और नर्मदा उद्गम कुंड एवं मुख्य मन्दिर में नर्मदा मैया के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना करते हुए आम चुनाव में विजय एवं लोक कल्याण हेतु प्रार्थना की। सांसद ने स्वयं को पुन: शहडोल संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ,प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित पार्टी के प्रति आभार प्रकट करते हुए संसदीय के प्रबुद्ध मतदाताओं से आशीर्वाद की कामना की।

उन्होने कहा कि पूर्वजो का पुण्य प्रताप एवं ईश्वर की कृपा ही है जिस कारण लोकसभा वासियों की सेवा का पुण्य अवसर मुझे पुनः प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उत्तम महाराजअंजना कटारेबबिता सिंहअंबिका तिवारीरामगोपाल द्विवेदीरोशन पनाडियारुपेश द्विवेदी, दिनेश द्विवेदीविक्की द्विवेदीसोनू द्विवेदी के साथ नगर के अन्य लोग उपस्थित रहें।

 


रविवार, 3 मार्च 2024

नाबालिक को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

 

अनूपपुर। नाबालिक को  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 342376376 (2 N), 294,  323,  506 भारतीय दंड विधान एवं धारा 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पाक्सो एक्ट) का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि 3 मार्च को 17 वर्षीय नाबालिक सोनम (परिवर्तित नाम) द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 वर्षीय जितेंद्र राठौर पुत्र  लालजी राठौर निवासी ग्राम हर्री द्वारा दोस्ती कर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। जिस पर कोतवाली निरीक्षक के निर्देशन में महिला उप निरीक्षक दयावती मरावी द्वारा नाबालिक बालिका की रिपोर्ट पर धारा 342376376 (2 N), 294,  323,  506 भारतीय दंड विधान एवं धारा 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पाक्सो एक्ट) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर की टीम के द्वारा दुष्कर्म के आरोपी जितेंद्र राठौर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

सांसद का 5 वर्ष का कार्यकाल की उपलब्धियां रही शून्य, भाजपा ने किया भरोसा, मतदाताओं को नही भरोसा

अनूपपुर। सांसद हिमान्‍द्री सिंह पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर शहडोल लोकसभा के टिकिट देकर अपना भरोसा जरूर जताया हैं किन्‍तु मतदाताओं को अब इन पर भरोसा नही रहा। मोदी लहर, राम लला मंदिर, लाडली बहना योजना की लहर में भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए भवनात्‍मक रूप से कहा जा सकता हैं किन्‍तु जनप्रतिनिधि के लिए जनता की मांगो को पूरा करने से सबसे बड़ी जीत मि सकती हैं। जबकि सांसद का पांच वर्ष का कार्यकाल शून्‍य रहा। लेकिन संसदीय क्षेत्र के लोग 5 वर्षों तक अपनी मांगों की पूर्ति का इंतजार करता रह और सांसद अपने मतदाओं से दूरी बना रखी। उपलब्धि के नाम पर उनके खाते में उमरिया और अनूपपुर के लिए बताने को कुछ नहीं। 5 वर्ष के कार्यकाल में केंद्र सरकार की योजनाओं को लाने एवं क्रियान्वयन कराने में वह पूरी तरह फेल रही। अनूपपुर रेलवे स्‍टेशन में जो कुछ रहा वह भी यहा से बंद हो गया।

अनूपपुर रेलवे स्‍टेशन के तीन कार्यालय बंद कर दियें गये यहीं सांसद की उपलब्धियां है। लोगों ने रेल समस्‍यओं के लिए लड़ाई लड़ी, आंदोलन किए जिसकी समाचार पत्रों में खूब सुर्खियां बटोरी, रेलवे संबंधित समस्याएं लगातार उठती रही, पत्र लिखे गये, ज्ञापन सौपे गये अलग-अलग माध्यमों से केंद्र सरकार तक पहुंचते रहे लेकिन सांसद की कानो तक नहीं पहुंच सकी। और कार्य का दिखावा करती रही। उन्होंने सही रूप से कोई उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई। इसके साथ ही बिलासपुर रेलवे जोन एवं रेल मंडल की कार्य प्रणाली भाजपा विरोधी बताते हुए रेल मंत्री से तत्काल कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज बहाल करने की मांग की। जिसके बाद स्टॉपेज बहाल होने की घोषणा हुई। लेकिन आज भी कई स्टॉपेज बहाल नहीं हुए जिससे लोग आंदोलन करने को बाध्य है। आज भी छोटे स्टेशनों पर ट्रेन बाय-बाय करते चली जाती है। अप-डाउन करने वाले छात्र-छात्राएं,व्यापारी सभी परेशान है। लेकिन सांसद को से कोई लेना-देना नहीं। जिसका परिणाम है कि जनता अधिक राशि खर्च कर सड़क मार्ग से अपनी यात्रा तय करती है।

संसदीय क्षेत्र के अनूपपुर जिले के अंतिम हिस्से से लगातार नागपुर ट्रेन की मांग उठती रही। लेकिन सांसद वह मांग भी पूरी नहीं करा पाई। कई लोगो के प्रयास से शहडोल से नागपुर ट्रेन जरूर प्रारंभ लेकिन वह भी रेल अधिकारियों की आदूरदर्शिता की वजह से घाटे का सौदा साबित हो रहा हैं। इस बात को बिलासपुर जोन के रेलवे महाप्रबंधक ने अनूपपुर के दौरे में कही थी। उन्होंने कहा था की सांसद दिल्ली में प्रयास करें तो ट्रेन अनूपपुर तक आ जाएगी। लेकिन वह यह भी नहीं कर सकी।

इतना ही नहीं कोरोना काल के बाद बंद गाडिया रानी कमलापति से संतरागाछी जाने वाली ट्रेन का ठहराव अनूपपुर में नहीं, रीवा से चिरमिरी के मध्य नियमित चल रही ट्रेन वह सप्ताह में 3 दिन चल रही है उसे भी नियमित नहीं करा पाई। जबकि यह ट्रेन रेलवे को अच्छा राजस्व देती हैं। अंबिकापुर से शहडोल एवं शहडोल से अंबिकापुर चलने वाली ट्रेन जिससे छात्र-छात्राओं का प्रतिदिन अप-डाउन होता था। यह ट्रेन आज भी अमलाई स्टेशन पर नहीं रुक रही। जबकि कोरोना के पूर्व इसका स्टॉपेज अमलाई में था। कई बार छात्र-छात्राओं ने मांग की लेकिन सांसद ने कभी इस और प्रयास नहीं किया। अब चुनाव आ गया फिर लोगों से लुभावने वादे करेगी और फिर जनता से दूरी इसी तरह बनी रहेगी। क्योंकि अब जनता उनके 5 वर्ष का कार्यकाल देख चुकी है जिसका जवाब देने का जनता ने मन बना लिया है और कोई बड़ी बात नहीं है कि अगर जनता का मन बन गया तो चुनाव जीतना असान नहीं होगा। दो अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से बंद हो गई। बिलासपुर रेल मंडल से अंत्योदय ट्रेन पूरी तरह से अलविदा हो गई जिसको पुनः चलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।

विधानसभा चुनाव में पुष्पराजगढ़ इस बात का उदाहरण है जहां भाजपा सरकार की कोई भी योजना कोई भी लहर नहीं चल पाई और कांग्रेस के विधायक पुष्पराजगढ़ से जीत हासिल कर भाजपा की हवा कर दी। अगर वास्तविकता देखी जाए तो अनूपपुर एवं उमरिया जिले की जनता सांसद हिमांद्री सिंह से काफी नाराज है और मतदाताओं ने मन बना लिया तो उम्मीदों पर पानी भी फिर सकता है।



शनिवार, 2 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची जारी: शहडोल से हिमाद्री फिर जताया भरोसा, कहीं खुशी, कहीं गम

 


सांसद के कार्य से अनूपपुर को न‍हीं मिला कोई खास फायदा, रेल सुविधाओं को लेकर रहीं बेरूखी

अनूपपुर। भाजपा ने सांसद हिमांद्री सिंह पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर 2024 लोकसभा के लिए मैदान में उतारा हैं। 37 वर्षीय हिमांद्री सिंह की शिक्षा बीए तक रहीं। राजनैतिक रूप में पिता दलबीर सिंह कांग्रेस से केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वहीं माता राजेशनंदनी सिंह विधायक और सांसद रहीं। हिमांद्री सिंह कांग्रेस से भी सांसद का चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने भाजपा से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। जहां उन्हें जीत हासिल हुई थी। एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया हैं। सांसद हिमाद्री का टिकट फाइनल होते ही कुछ ही समर्थकों के बीच उत्साह देखने को मिला कहीं खुशी, कहीं गम कर रहा माहौल। सांसद हिमाद्री सिंह तीसरी बार लोकसभा चुनाव के मैदान पर अपनी किस्मत आजमाएंगी। हिमाद्री भाजपा संगठन में महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।

5 वर्ष रहा निरासा भरा, नहीं मिली रेल सुविधा  

हिमाद्री सिंह को शिक्षित युवा महिला नेत्री होने का फायदा इन्‍हे मिला, निर्विवाद छवि के साथ साथ राय शुमारी में भी हिमाद्री का नाम सबसे ऊपर था। पिछला चुनाव हिमाद्री ने 4.5 लाख वोट के ज्यादा अंतर से जीता था। इसका भी उन्हें फायदा मिला है। अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ की रहने वाली वहीं हिमाद्री सिंह ने क्षेत्र के लिए कोई खास कार्य नहीं किया जिससे क्षेत्र में नाराजगी जमकर है। खासकर रेलवे की समस्‍यओं को लेकर जिसमे ट्रेनों के परिचालन को लेकर जहां शहडोल नागपुर ट्रेन को अनूपपुर तक लाने में विफल रहीं हैं। वहीं संसदीय क्षेत्र के स्‍टेशनों में ट्रेनों के ठहराव की सुविधा नहीं दिला पाई हैं।

2019 में हुई थीं भाजपा में शामिल

हिमाद्री सिंह लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही भाजपा में शामिल हुई थीं। इससे पहले वो कांग्रेस में थीं। भाजपा नेता नरेंद्र मरावी से शादी के बाद वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं थी। सितंबर 2017 में हिमाद्री सिंह ने भाजपा नेता नरेंद्र मरावी से शादी की। मार्च 2019 में हिमाद्री सिंह भाजपा में शामिल हुई थी। 2019 में हुए चुनाव में हिमाद्रि सिंह ने लगभग साढ़े चार लाख वोट से चुनाव जीतकर रिकार्ड बनाया था। उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार प्रमीला सिंह को चुनाव हराया था।

कांग्रेस का आधार था परिवार

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह का पूरा परिवार कांग्रेस में था। उनके पिता दलवीर सिंह कांग्रेस से सांसद रहते हुए केंद्र सरकार में दो बार मंत्री रहे हैं। इसके साथ ही हिमाद्री की मां राजेश नंदिनी भी कांग्रेस से सांसद रही हैं।

कांग्रेस से शुरू हुआ था राजनीति सफर, मिली थी हार

हिमांद्री सिंह ने कांग्रेस से पहली बार राजनीति में कदम रखा था तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2016 में शहडोल लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने हिमाद्री सिंह को प्रत्याशी बनाया था। 1 जून को सांसद दलपत सिंह परस्ते का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो जाने के बाद से शहडोल सीट खाली हो गई थी, यह चुनाव हिमांद्रि भाजपा के ज्ञान सिंह से हार गई थीं।

उत्कल जैतहरी व नौरोजाबाद, बिलासपुर-भोपाल जैतहरी व वेंकटनगर, बिलासपुर-रीवा वेंकटनगर तथा रीवा-चिरमिरी का नौरोजाबाद स्टेशन को पुन: मिला ठहराव

 


शहडोल नागपुर को अनूपपुर से चलायें जाने की मांग अब भी अधूरी

अनूपपुर। लोकसभा चुनाव की तिथी जैसे-जैसे करीब आ रहीं हैं वैसे-वैसे लोगो की सुविधाओं पर सरकार का ध्‍यान आ रहा हैं। कोरोना काल से बंद ट्रेनों के ठहराव को अब पुन: प्रारंभ किया जा रहा हैं। जिले के कई रेलवे स्टेशनों में कोरोना के नाम पर बंद कर दिया गया था जिसके लिए क्षेत्र के लोगो ने लगातार ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद से लेकर रेल व प्रधानमंत्री तक गुहार लगाई किन्तु आवाज नहीं पहुंची अब जब लोकसभा चुनाव को करीब आता देख अनूपपुर जिले के दो एवं शहडोल जिले के एक स्टेशन में 04 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें उत्कल एक्सप्रेस का जैतहरी व नौरोजाबादभोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का जैतहरी व वेंकटनगरबिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस का वेंकटनगर तथा रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस का नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा शामिल है। वहीं शहडोल नागपुर को अनूपपुर से चलायें जाने की मांग अब भी अधूरी हैं।

गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का 04 मार्च से तथा 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का 05 मार्च से जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध होगी। गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेसजैतहरी स्टेशन 16.44 बजे पहुंचेगी एवं 16.45 बजे रवाना होगी तथा नौरोजाबाद स्टेशन 18.52 बजे पहुंचेगी एवं 18.53 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेसजैतहरी स्टेशन 06.16 बजे पहुंचेगी एवं 06.17 बजे रवाना होगी तथा नौरोजाबाद स्टेशन 04.03 बजे पहुंचेगी एवं 04.04 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से वेंकटनगर व जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा होगी। गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेसवेंकटनगर स्टेशन 00.29 बजे पहुंचेगी एवं 00.30 बजे रवाना होगी तथा जैतहरी स्टेशन 00.39 बजे पहुंचेगी एवं 00.40 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेसजैतहरी स्टेशन 00.03 बजे पहुंचेगी एवं 00.04 बजे रवाना होगी तथा वेंकटनगर स्टेशन 00.18 बजे पहुंचेगी एवं 00.19 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से वेंकटनगर स्टेशन में ठहराव होगा। गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेसवेंकटनगर स्टेशन 21.47 बजे पहुंचेगी एवं 21.48 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेसवेंकटनगर स्टेशन 05.29 बजे पहुंचेगी एवं 05.30 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस,  नौरोजाबाद स्टेशन 23.21 बजे पहुंचेगी एवं 13.22 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेसनौरोजाबाद स्टेशन 23.50 बजे पहुंचेगी एवं 23.51 बजे रवाना होगी।



शुक्रवार, 1 मार्च 2024

जिला पुलिस में राजेन्द्रग्राम थाना तथा अजाका प्रभारी की नवीन स्थापना, 5 उप निरिक्षकों का स्थनातंरण

विरेन्द्र कुमार बडकरे को राजेन्द्रग्राम एवं रामकुमार धरिया अजाका अनूपपुर की जिम्मेदारी

अनूपपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं पुलिस में कसावट लाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिले में कई थाना प्रभारी एवं उप निरिक्षकों का स्थानांतरण किया है। शुक्रवार को राजेन्द्रग्राम थाना तथा अजाका प्रभारी एवं 5 उप निरिक्षकों का स्थनातंरण किया हैं।

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवॉर ने पुलिस लाईन में रहें कार्यवाहक निरिक्षक निरिक्षक विरेन्द्र कुमार बडकरे को राजेन्द्रग्राम का थाना प्रभारी बनाया हैं। इसी तरह से पुलिस लाईन से निरिक्षक रामकुमार धरिया अजाका अनूपपुर की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसके साथ ही 5 उप निरिक्षकों को थानों में पदस्थि किया हैं जिसमे कार्यवाहक उप निरीक्षक विपुल शुक्ला को थाना रामनगर से थाना जैतहरीअकबर खान पुलिस लाइन से थाना कोतमाअनुराग अवस्थी पुलिस लाइन से थाना भालूमाड़ामहिला उप निरीक्षक फूलवती अहिरवार पुलिस लाइन से कोतमा थाना एवं मोहम्मद सलीम खान को कोतमा से थाना रामनगर में नवीन स्थापना की गई है।

गुरुवार की आधी रात को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवॉर ने जिले के चार थाना प्रभारियों के प्रभार में अदला बदली की थी। जिसमें लंबे समय तक अनूपपुर कोतवाली में पदस्थ रहें कार्यवाहक निरीक्षक अमर वर्मा को रामनगर का प्रभारी बनाया है। इसी तरह निरीक्षक अरविंद जैन को अनूपपुर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यवाहक निरीक्षक राकेश उईके को बिजुरी से भालूमाडा एवं पुलिस लाइन से विकास सिंह को बिजुरी थाने का प्रभार मिला है। गुरूवार को हुए सभी निरीक्षकों ने अपने-अपने थानों में आमद दे दी हैं।



सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...