https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 नवंबर 2023

किन्नरों ने की आटो चालक से मारपीट,गुस्सायें चालकों ने पूर्व विधायक शबनम मौसी सहित 4 को पीटा, मामला दर्ज

अनूपपुर। दीवाली के त्‍योहार व बुधवारी बाजार में किन्नर द्वारा दुकानों से पैसों की मांग रहें थें इस बीच द्वारा आटो चालक को कहीं जाने को कहां जिस पर मना कर दिया जिसके बाद किन्नरों ने आटो चालक को बुरी तरह से मारपीट करते हुए आटो पलट दिया। घटना से अक्रोशित आटो चालकों और किन्नरों के बीच बीच चौराहे पर जमकर लात घूसे चले। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटा  यातायात बहाल करते हुए मामले को शांत करा सभी किन्नरो को थाने ले गयें, जहां दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस मारपीट में शहडोल (सोहागपुर) की पूर्व विधायक शबनम मौसी प्रमुख रहीं।

कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर किन्नरों द्वारा चेतना नगर शंकर मंदिर चौराहे पर किन्नर शवनम मौसी सहित 4 अन्‍य किन्नरों ने आटो चालक नेमशाह साहू से बाजार चलने को कहा जिस चालक ने मना कर दिया, जिससे नराज किन्नर शबनम मौसी, चांदनी मौसी, रानी मौसी, गुड्ड एवं नीता मौसी ने आटो चालक से जमकर मारपीट करते हुए आटो को पलट दिया। घटना के बाद जानकारी आटो चालकों को लगी तो आटो चालकों ने किन्नरों से मारपीट की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनो पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई हैं। जांच के बाद कार्यवाई की जायेंगी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिद्वबाबा स्थित साईं धाम मार्ग में पूर्व विधायक किन्नर शबनम मौसी का निवास है, जहां अन्य-अन्य जगहों से बुधवार की वसूली के लिए किन्नर आती थी। दोपहर सिद्वबाबा मार्ग में सवारियों का इंतजार में आटो खड़े थें तभी शबनम सहित पांच किन्नर बाजार की ओर निलकते है आटो चालक को सवारी उतारने और उन्हे अन्य जगह-जगह ले जाने को कहते है, जब चालकों मना किया तो गाली-गलौच करते हुए गरीबों का आटो ही सड़क में पलटा दिया। आटो पलटाने व सवारियों की रखी सामग्री फैक दिया। इसके बाद शंकर मंदिर तिराहा पहुंचे, जहां एक आटो चालक की सवारियां उतारते हुए चालक को धमकी देकर न्यायालय स्थित हार्डवेयर की दुकान ले जाने को कहा, जहां आटो चालक भय के साये में लेकर चला गया, वहां से लौटते समय गमले वाले के फार्म में गये जहां से एक बडा गमला उठा लिए, फिर शंकर मंदिर तिराहा पुन: आ जाते है। जहां एक अन्य आटो चालक को ढूंढने लगा, न मिलने पर उसके आटो का हवा निकालने लगे, यह देख चालक ने विरोध किया तो किन्नरो द्वारा गाली गलौच करते हुए चालक को बुरी तरह हाथ और डंडे से मारा और कपडे भी फाड दिये।



जादू-टोना करने के शक में महिला की हत्‍या, आरोपी को आजीवन कारावास


अनूपपुर। द्वितय अपर सत्र न्‍यायाधीश आर.पी.सेवेतिया की न्‍यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 26 वर्षीय लक्ष्‍मण सिंह भैना निवासी ग्राम तलवाटोला, सिंघौरा को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं कुल 7000 रू. अर्थदण्‍ड की सजा सुनाई। साथ ही न्‍यायालय ने मृतिका के पति एवं अवयस्‍क दो पु्त्रियों को चार लाख रूपयें की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया हैं। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्‍त अग्रवाल ने की।

जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि घटना 29 जुलाई 2022 को यशोदिया बाई अपनी पुत्री आशा और निर्मला के साथ गांव के खेत में रोपा लगाने जा रही थी, जैसे ही घटना स्थल पर पहुंची उसी समय आरोपित अपने हाथ में रखी कुल्हाडी लेकर आया और उस पर प्रहार किया जिसके परिणाम स्वरूप चोट लगने के कारण वह नीचे गिर गई, जिसे देखकर दोनों पुत्रियां रोने लगी उसी समय मृतिका के पति व अन्य लोग मौके पर आये, जिसे देखकर आरोपित हाथ में रखी टांगी लेकर भाग गया। थाना जैतहरी की चौकी वेंकटनगर में पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर मर्ग कायमी करते हुए मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि आरोपित को शंका थी कि मृतिका जादू-टोने का कार्य करती हैं, जिसके चलते उसने मृतिका पर कुल्हाडी से प्रहार किया हैं, पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोगपत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां विचारण पश्‍चात न्‍यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

लोकायुक्त प्रकरण: पटवारी ने भूमि के पट्टा तैयार करने के बदले मांगी थी रिश्‍वत, भेजा गया जेल

 


भ्रष्‍टाचार के मामले में न्‍यायालय ने सुनाई 04 वर्ष की सजा व जुर्माना

अनूपपुर। विशेष न्‍यायाधीश पंकज जायसवाल (भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम) की न्‍यायालय ने विशेष प्रकरण थाना विशेष पुलिस लोकायुक्त रीवा, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13(1)डी, 13(2), के आरोपी शैलेन्द्र शर्मा तत्कालीन पटवारी हल्का बरगवां नं.02 तहसील अनूपपुर के प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार का अपराध प्रमाणित पाने पर 04 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10,000 रू. की राशि का अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। आरोपी को न्यायालय से तत्काल जेल भेज दिया गया। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी, विशेष लोक अभियोजक (लोकायुक्त) हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई।

जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि प्रकरण वर्ष 2016 में फरियादिया मीना केवट तत्कालीन बरगवां गांव की पंच थी, उसके द्वारा गांव के निवासी जो पढ़े लिखे नहीं थे, और वह जिस जमीन पर काबिज थे उसे मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अन्तर्गत पट्टा मिलना था जिसके लिये गांव के निवासियों द्वारा समस्त कार्यवाही हेतु शिकायतकर्ता मीना केवट को अधिकृत किया था, जिसके संबंध में मीना केवट आरोपित पटवारी शैलेन्द्र शर्मा से कई बार मिले उसके द्वारा पट्टा देने में आना-कानी कर पट्टा संबंधी कागज देने के एवज में प्रति पट्टा 2000/- रू. की दर से 12000/- रू. रिश्वत की मांग की, जिसे ग्रमीण देने में असमर्थ थे ग्रमीण ने मीना केवट के माध्यम से लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की, जिसके आधार पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपित पटवारी शैलेन्द्र शर्मा को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, लोकायुक्‍त द्वारा सम्पूर्ण विवेचना पश्चात आवश्यक दस्तावेजी वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां विशेष लोक अभियोजक (लोकायुक्त) द्वारा प्रकरण के सम्पूर्ण तथ्यों व साक्ष्यों को जानने के बाद व दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात अपराध प्रमाणित पाये जाने पर सजा सुनाई।

 

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

रोजगार और विकास मुद्दे पर कोतमा भाजपा उम्मीदवार को ग्रमीणों ने उल्टे पांव किया वापस

कहा: जब तक नौकरी नहीं तब तक गांव का एक भी व्यक्ति भाजपा को वोट नहीं 

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि नजदीक आते ही उम्मीदवार घर-घर पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें। अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है, 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान जुटे हुए है, वहीं इस दौरान उम्मीदवारों को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा में देखने को मिला। जहां प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा उम्मीदवार को ग्रामीणों और किसानों का विरोध का सामना करना पड़ा।

अनूपपुर के कोतमा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भाद में सोमवार की रात भाजपा उम्मीदवार दिलीप जैसवाल ग्रामीणों से वोट मांगने (जन सम्पर्क) करने गए जहां ग्रामीणों ने विरोध करते हुए चुनाव में वोट नहीं देने की बात कही। ग्रमीणों का कहना था कि रोजगार और विकास के काम नहीं हुए हैं, जिसे लेकर ग्रामीणों और युवाओं में में जमकर नाराजगी है। जिसे पर भाजपा उम्मीदवार को जमकर खरी खोटी सुनाई गई। नतीजतन उन्हें उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा।

युवाओं ने आरोप लगाया की 18 वर्षों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार है और हर वर्ष हर पंचवर्षीय में वह रोजगार के वादे करते हैं, लेकिन आज तक गांव के एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला। ग्रामीणों में इस बात की भी नाराजगी है कि उनके गांव से कुछ दूर पर स्थित एसईसीएल की खदान है। जहां बाहरी लोग नौकरी कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों को एक भी नौकरी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि जब किसान नौकरी के लिए लड़ रहा था। तब एक भी भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी नहीं पहुंचे। जब आप हमारा साथ नहीं दे रहे ,तो हम आपका साथ क्यों दें? उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के सामने ही विरोध करते हुए कहा जब तक नौकरी नहीं मिलेगी। तब तक गांव के एक भी व्यक्ति भाजपा को वोट नहीं देगा।

सोमवार, 6 नवंबर 2023

अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न:संतोष सिंह पुनः बने अध्यक्ष,मो.इजराइल उपाध्यक्ष, रामकुमार चुने गये सचिव

अनूपपुर। बार एसोसिएशन के चुनाव में नतीजों में संतोष सिंह को अध्यक्ष चुन लिए गए है। उन्होंने अपने करीबी उम्मीदवार जगदीश पाण्‍डेय को 17 मतों से पराजित किया। इस चुनाव में मो. इसमाईल उपाध्यक्ष, राम कुमार राठौर सचिव चुने गए है। वहीं सभी निर्वाचित अधिवक्ताओं को निर्वाचन अधिकारी दुर्गेंद्र सिंह भदोरिया ने विजीय का प्रमाण पत्र दिया।

सोमवार की शाम सम्पन्न हुए जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल 301 मतदाताओं में से 285 मत डाले गए। जिसके परिणाम आज दोपहर 5 बजे मतगणना के बाद घोषित किए गए। घोषित परिणामों में संतोष सिंह 149 मत प्राप्त कर अध्यक्ष चुन लिए गए। जबकि इसी पद के उम्मीदवार अवध हजारे 132 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे।

उपाध्यक्ष पद के लिए मो. इसमाईल 150 वोट से चुने गए है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेंन्‍द्र पटेल को 19 वोट से हराया। इसी तरह सचिव पद पर राम कुमार राठौर ने 54 वोटों से जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी विश्वदीपक श्रीवास्तव को 112 मत मिले। वहीं सह सचिव गणेश गिरी गोस्‍वामी, कोषाध्यक्ष नवनीत प्रताप सिंह एवं पुस्‍कालयध्‍यक्ष अजीत कुमार निर्विरोध चुने गये हैं। जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी दुर्गेंद्र सिंह भदोरिया एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने सभी अधिवक्त मतदाता के प्रति आभार व्यक्त किया है।

पत्नी पर प्राणघातक हमला, पति को आजीवन कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर, आर.पी.सेवेतिया की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 307, 325 भादवि के आरोपी 50 वर्षीय राम सिंह गोंड, निवासी खोडरी, टिकराटोला को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं पॉच हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

लोक अभियोजक ने सोमवार को बताया कि प्रकरण 24 जून 2022 की रात ग्राम टिकरी टोली खोडरी निवासी श्याम बाई अपनी पुत्री सुनीता बाई एवं पुत्र भवर सिंह भोजन के पश्चात सुनीता बाई एवं भवर सिह सोने चले गये, तभी श्याम बाई का पति मदिरा का सेवन कर घर पर आया, तो पत्नी ने पति को मदिरा पीकर न आने की बात कहीं जिससे नराज पति राम सिंह गोंड ने जान से मारने की नियत से टंगिया उठाकर उस पर प्रहार किया, जिससे सिर जबड़े और कान के पास चोट आई तब पत्नी ने आवाज लगाई और बेहोश हो गई, आवाज सुनकर पुत्री सुनीता बाई एवं पुत्र भवर सिंह ने देखा कि मां श्याम बाई जमीन में चोट ग्रस्त पड़ी थी इसके बाद भवर सिंह ने चाचा को सूचना देते हुए मां को लेकर पुलिस चौकी वेंकटनगर पहुंचे, जहां पुत्री सुनीता बाई मां के साथ घटित घटना की शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध कायमी के पश्चात मामले को विवेचना में लेकर सबूत जप्त करते हुए आहत एवं साक्षियों के कथन लेकर आरोपित को अभिरक्षा में लेकर अनुसंधान पूर्ण होने के पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

भाजपा का प्रचार करने पर वाहन रोक तीन लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ानपुर चौराहे के पास तीन बाईक सवारों ने रास्ता रोककर भाजपा का सर्पोट करने की बात कर गाली गलौज करते हुये लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित अमित त्रिपाठी, आयुष मिश्रा एवं अभिषेक सोनी उर्फ भोलू के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 2015 की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्हीए) के तहत मामला दर्ज किया है।

कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने बताया कि 6 नवम्बर को फरियादी दयाराम चौधरी ने शिकायत में बताया कि 5 नवम्बर की शाम धनीराम चौधरी एवं अजय चौधरी को लेने ड़ोगरिया टोला बाइक से गया था। जहां तीनों लोग अपने मामा घूरनदास चौधरी ग्राम बुढ़ानपुर जा रहें थे। जहां एनएच 43 बुढ़ानपुर चौराहा पहुंचे तो मेरी बाइक क्रमांक एमपी 65 एमसी 7651 के सामने अमित त्रिपाठी अपनी बाईक एमपी 65 एमएफ 1799 के सामने लगा रास्ता रोक कर अमित त्रिपाठी, आयुष मिश्रा एवं अभिषेक सोनी उर्फ भोलू ने मेरे भाई धनीराम चौधरी को पकड़ते हुये भाजपा का सपोर्ट करने की बात को कहते हुये अपशब्दो का प्रयोग कर लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे धनीराम चौधरी के सिर में गंभीर चोट आने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत पर तीनों आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट कनवाही में एसएसटी की कार्यवाही, 6 लाख के सोने-चांदी के जेवर जप्त

अनूपपुर। विधानसभा चुनाव में जिले के विभिन्न अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र में अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा जांच की जा रहीं हैं। कनवाही चेकपोस्ट में टीम द्वारा जांच के दौरान छत्तीसगढ़ निवासी के पास से 7.810 कि.ग्रा. चांदी के जेवर तथा 13 ग्राम सोने के जेवर की जप्ती की गई है।

जानकारी अनुसार अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट कनवाही में स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा जांच के दौरान छत्तीसगढ़ के चिरमिरी निवासी विकास सोनी पुत्र विष्णु प्रसाद सोनी के पास से 7.810 कि.ग्रा. चांदी के जेवर कीमत 5 लाख 31 हजार 80 रुपये तथा 13 ग्राम सोने के जेवर कीमत 78 हजार रुपये कुल कीमत रुपये 6 लाख 9 हजार 80 आंकी गई हैं। परिवहन कर्ता के पास वैध दस्तावेज प्राप्त नही होने पर गहनों को जप्त कर जिला कोषालय में जमा कराया गया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन के आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी होने पर जिले की सभी सीमाओं पर स्थापित किए गए चेकपोस्ट पर लगातार 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

बीच शहर में घर में रखे 360 किलो विस्फोटक सामग्री की जब्त, आरोपित गिरफ्तार

 


अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 महावीर मार्ग में स्थित दुकान एवं घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री 360 किलो अनुमानित कीमत 3 लाख 50 हजार रूपये जब्त करते हुये आरोपित 35 वर्षीय राहुल अग्रवाल पुत्र स्व. लक्ष्मी नारायण अग्रवाल उम्र 35 वर्ष के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 9(ख) के तहत कार्यवाही की गई। इसके पूर्व भी रामनगर पुलिस व एफएसटी टीम ने रामनगर चेक पोस्ट में यात्री बस क्रमांक एमपी 18 पी 0425 की जांच के दौरान 10 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया, जिस पर आरोपित 35 वर्षीय अबुफैज अंसारी पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी मस्जिद पारा वार्ड क्रमांक 17 मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी कोतमा सुन्द्रेश मरावी ने गुरूवार को बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर नगर के वार्ड क्रमांक 1 महावीर मार्ग व्यापारी राहुल अग्रवाल के दुकान एवं घर में दबिश दी गई। जहां मकान की तलाशी के दौरान दो टीन के डिब्बे जिसमें एक में आधा किलो तथा दूसरे से 1.5 किलो विस्फोटक सिल्वर पाउडर, 33 नग हरे रंग की सेफ्टी फ्यूज वजन 30 किलो तथा गोदाम से 9 बोरियों में काला पाउडर कुल 360 किलो कीमत 3 लाख 50 जार को जब्त करते हुये उसे सुरक्षार्थ जमुना कॉलरी के मैग्जीन स्टोर में रखवाया जाकर आरोपी राहुल अग्रवाल से पूछताछ की गई। जहां आरोपी ने बताया कि उक्त विस्फोटक पदार्थ को अपने मकान वा गोदाम में बड़ी मात्रा में रखकर उनकी बिक्री करता था।

तीन विधानसभा में 31 उम्मीदवार मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित

 


विधानसभा कोतमा में 15,पुष्पराजगढ 11 एवं अनूपपुर में 5 उतरे चुनावीरण में

अनूपपुर। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 39 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। नाम 02 नवम्बर को नाम वापसी के पश्‍चात विधानसभावार उम्‍मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है, एवं उम्‍मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। चुनावीरण में अब 31 उम्मीदवार हैं। विधानसभा क्षेत्र कोतमा से 15 उम्मीदवार, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर (अ.ज.जा.) से 5 अभ्यर्थी तथा विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान 17 नवम्बर तथा मतगणना के लिए 3 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।

वहीं पुष्पराजगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नर्मदा सिंह के मैदान में होने से कांग्रेस उम्मीदवार फुन्देलाल सिंह को नुकसान हो सकता हैं। यहां कांग्रेस से फुन्देलाल सिंह व भाजपा से हीरा सिंह उम्मीदवार हैं। यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद हैं। कोतमा विधानसभा में मौजूदा विधायक सुनील सर्राफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इनका सीधा मुकाबला भाजपा के दिलीप जयसवाल से है। अनूपपुर विधानसभा में कांग्रेस के रमेश सिंह का सीधा मुकाबला खाद्य मंत्री व भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह से होगा।

विधानसभा कोतमा

विधानसभा कोतमा में समाजवादी पार्टी के विनोद सिंह, कांग्रेस पार्टी से सुनील सराफ, भाजपा से दिलीप जयसवाल, निर्दलीय अभयानन्द, निर्दलीय दिनेश कुमार लहरे, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गिरीश कुमार तिवारी, बहुजन गोंड़वाना पार्टी से कालीचरण चौधरी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) से निर्मला प्रजापति, निर्दलीय मोहम्मद अनवर, निर्दलीय अब्दुल अली, वास्तविक भारत पार्टी से मदरू चौधरी, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से सीमा, निर्दलीय सहसराम तथा विंध्य जनता पार्टी से रामपाल साहू, हीरावती महरा चुनाव में हैं।

विधानसभा अनूपपुर

विधानसभा अनूपपुर (अ.ज.जा.) में कांग्रेस से रमेश कुमार सिंह,भाजपा से‍ बिसाहूलाल सिंह बहुजन समाज पार्टी के सुदामा, निर्दलीय गुन्जान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से राजेन्द्र प्रसाद कोल तथा निर्दलीय अभ्यर्थी चुनाव में हैं।

विधानसभा पुष्पराजगढ़

विधानसभा पुष्पराजगढ़ से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अमित कुमार पड़वार, भाजपा से हीरा सिंह श्‍याम, कांग्रेस फुन्देलाल सिंह, नर्मदा सिंह निर्दलीय, निर्दलीय छोटे, विंध्य जनता पार्टी से अमृत लाल सोनवानी, रमेंश सीपीआईएम, ललित कुमार संत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अनिल धुर्वे, लंम्मू सिंह निर्दलीय, निर्दलीय अभिजीत सिंह मरावी चुनाव में हैं।

बुधवार, 1 नवंबर 2023

ट्रेन से कट कर भालू मादा सहित दो शावको की मौत


अनूपपुर। वन मंडल अनूपपुर वन परिक्षेत्र जैतहरी के उमरिया बीट अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के मध्य जरेली गांव के नजदीक गुरुवार की सुबह विचरण कर जंगल जा रहें मादा भालू एवं उसके दो शावक की मालगाड़ी से कटने से मौत हो गई। घटना की सूचना स्टेशन मास्टर बेंकटनगर द्वारा वन विभाग को दिए जाने पर वन विभाग का मैदानी अमला के साथ जिले के अनूपपुर वन मंडलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मृत तीनों भालुओं के शवों को अभिरक्षा में ले अग्रिम कार्यवाही हेतु वन डिपो जैतहरी में पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्डम के बाद वन अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एस,के,प्रजापति,वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा,परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर राम सुरेश शर्मा,परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर,यस,सिकरवार,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, कार्यवाहक वनपाल ज्ञानचंद नागेश, वबेसाहन सिंह आर्मो, वनरक्षक मनीष कोर्राम के साथ सुरक्षाश्रमिक मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की। ज्ञात हो कि वन परिक्षेत्र जैतहरी के उमरिया, वेंकटनगर, धनगवां, लपटा, बीड़ सहित अनेको बीटों में भालू की संख्या अधिक है जो देर शाम-रात होने पर भोजन की तलाश में आसपास निकलकर विचरण करते हैं तथा सुबह होते ही जंगल में चले जाते हैं।

बुधवार- गुरूवार की रात मादा भालू अपने दो शावको के साथ विचरण करने बाद रेल लाइन पारकर जरेली गांव के आसपास भोजन की तलाश में खाने बाद सुबह होने पर जंगल वापस जा रहें थे तभी वेंकटनगर की ओर से आ रहीं अज्ञात मालगाडी से टकराने पर तीनों की मौत हो गई। इसके पूर्व भी इसी स्थल के आस-पास एक भालू की ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो चुकी हैं। ज्ञात हो कि यह क्षेत्र भालू के विचरण का होने एवं अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के मध्य तीन रेल लाइन होने के कारण अक्सर वन्यप्राणियों की ट्रेनों की चपेट में आकर मौत हो जाती है।

 

बस में मिले विस्फोटक के तार कोतमा नगर तक पहुंचे, बारूद विक्रेता के घर छापामारी, गिरफ्तार

अनूपपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस और सर्विलांस टीम लगातार नजर रख रहीं हैं। साथ ही कोतमा शहर में विस्फोटक रखने वालो पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दबिस देते हुए आठ बोरी विस्फोटक पदार्थ जप्त किया है, कार्यवाई जारी हैं।

जानकारी अनुसार कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक एक गांधी चौक निवासी राहुल अग्रवाल रिहायसी क्षेत्र में बारूद तथा पटाखे से संबंधित कारोबार किया जा रहा था। बताया जा रहा हैं कि सुबह बस में दो बैग विस्फोटक पदार्थ के तार कोतमा से जुड़ने की बात कहीं जा रहीं थी, इसके बाद प्रशासन तथा पुलिस की संयुक्त टीम में एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, एसडीओपी कोतमा, तहसीलदार ईश्वर प्रधान, थाना प्रभारी कोतमा सहित पुलिस बल कोतमा के रिहायसी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा कारोबारी के निवास में छापामार कार्यवाई की गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र छावनी में बदल गया,मौके पर संचालक राहुल अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए थाना ले गई। तथा घर के अंदर बने गोदाम की जांच रात जारी हैं। पड़ोसियों ने बताया कि लंबे समय से पटाखे का कारोबार राहुल अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा था।

ज्ञात हो कि बुधवार की सुबह मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही बस से विस्फोटक से भरे दो बैग पुलिस व एसएसबी स्टेटिक सर्विलांस टीम ने जप्त किया था, जप्त विस्फोटक सामग्री की जांच में 04 पैकेट में 10-12 किग्रा.(सफेद पाउडर एवं डार्क ग्रे पाउडर) विस्फोटक पाउडर, सुतली एवं विस्फोटक बनाने में उपयोग किया जाने वाला तार बरामद हुआ। जिस पर थाना रामनगर में धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस अधिक्षक अनूपपुर जितेन्‍द्र पवॉर ने बताया कि बस में मिले विस्फोटक सामग्री से जुडे लोगों की जानकारी जुटाई जा रहीं हैं कार्यवाई अभी जारी हैं।

शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही बस से दो बैग में 12 किलो विस्फोटक जप्त, अज्ञात पर मामला दर्ज

अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान जिले की सीमाओं पर पुलिस और सर्विलांस टीम लगातार नजर रख रहीं हैं। थाना रामनगर अंतगर्त मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही बस से विस्फोटक से भरे दो बैग पुलिस व एसएसबी स्टेटिक सर्विलांस टीम ने जप्त किया है। जप्त विस्फोटक सामग्री की जांच एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर, पुलिस अधिक्षक जितेन्‍द्र पवॉर एवं अतरिक्‍त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह की उपस्थिति में बम निरोधक दस्ता द्वारा की गई।

जानकारी अनुसार शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही नफीस ट्रैवल्स बस क्रमांक एमपी 18 पी 0425 मप्र-छग सीमा के डोला चेक पोस्ट पर बुधवार को पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम को चेकिंग के दौरान लावारिस बैग जप्त किया, जिसमें 10 किलो बारूद और रस्सी मिली है। बस के चालक ने बताया कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कई यात्री चढ़ते उतरते हैं। यह बैग किसने रखा मुझे इसकी कोई जानकारी है। जिसकी तलाश जारी है। बस में 36 यात्री सवार थे। वहीं विस्फोटक सामग्री की जांच एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर की उपस्थिति में बम निरोधक दस्ता द्वारा की गई। जिसमें 04 पैकेट में 10-12 किग्रा.(सफेद पाउडर एवं डार्क ग्रे पाउडर) विस्फोटक पाउडर, सुतली एवं विस्फोटक बनाने में उपयोग किया जाने वाला तार बरामद हुआ। जिस पर थाना रामनगर में धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जप्तशुदा पदार्थों को जॉच उपरांत अन्य कार्यवाही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर द्वारा समस्त चेकिंग नाका टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की हैं।

एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर ने बताया कि कि शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही नफीस ट्रैवल्स बस दो बैगों में 10-12 किलो विस्फोटक सामग्री मिली हैं जिसकी जांच बम निरोधक दस्ता द्वारा की गई। जिसमें दो तरह की तार, सुतली सहित विस्फोटक सामग्री मिली हैं, जिसकी जांच सभी पहेलुओं पर कराई जा रहीं हैं।   

प्रदेश मे कांग्रेस जीती तो सारी योजनायें कमलनाथ कर देगे बन्द - शिवराज सिंह चौहान

पुष्पराजगढ़ विधानसभा के लीलाटोला में मुख्यमंत्री ने भाजपा के लिए मांगा वोट, कहा: हीरा को लायें हैं,चमक रखें बरकरार

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ मेरे मन में बसता है और इसके विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा, मेरी जिंदगी का लक्ष्य आपकी जिंदगी बदलना है मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, आप सब मेरा परिवार हैं" बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लीलाटोला गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनवाया। ज्ञात हो कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा से भाजपा ने हीरा सिंह श्याम को उम्मीदवार बनाया हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पर कहा कि बहुत ढूंढ ढ़ाण के हीरा को लायें हैं, हीरे की चमक बरकरार रखें। मुख्यमंत्री ने योजनाओं पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री ने कभी पैसे डाले थे क्या। शिवराज सिंह अपने बहनों का भाई है। सरकारी कर्मचारियों की तरह हर महीने की तरह बहनों के खाते में पैसा देता रहूंगा। बहनों को छोटी-छोटी जरूरत के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। हमारा संकल्प है हर महीने तीन हजार देने का। चुनाव के बाद छूटे हुए बहनों के नाम फिर से जोड़े जाएंगे। बहनों को पैसा मिलने के बाद घर में सम्मान बढ़ा है। कमलनाथ हमेशा पैसे के लिए रोते रहते थे। हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद जिन्होंने घर-घर राशन और पानी की व्यवस्था की। जिन्हें प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला वह परेशान ना हो, मैं मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना लाया हूं। बहनों को लखपती बनायेंगे दस हजार होगी महीनें में बहनों की आमदनी। प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सीएमराईज स्कूल बनवा रहा हूं। कमलनाथ लेपटाप, साईकिल के पैसे खा गये। इंजीनियरिंग,आईटीआई, डाक्टर जैसे उच्च शिक्षा के सभी का फीस मामा देंगा। तेंदू का पत्ता अब सरकार नहीं तोड़ेगी बल्की ग्राम सभा के माध्यम से तोड़े जायेंगे।

प्रियंका वार्डरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तुम क्या जानो नंगे पैर चलने वालों का दर्द। उन्‍होंने कहा कि मेरी जिन्दगी लक्ष्य आपकी जिन्दगी बदलना। हवाई जहाज से बुजुर्गों को तीरथ करवाने का योजना बनाऊंगा। अगर प्रदेश मे कांग्रेस जीती तो सारी योजना बन्द कर देगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी मेरा श्राद्ध कर रहे हैं शायद उन्हें पता नहीं कि मैं राख के ढेर से भी जिंदा हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हमने हीरा खोज कर निकाला है हीरा जीतेगा तो भाजपा की सरकार बनेगी, यदि कांग्रेस जीती तो सभी योजनाएं बंद कर देगी जैसे कि पूर्व में कमलनाथ की सरकार ने किया था अनेक योजनाओं को बंद करके जनता के साथ विश्वास घात किया।

मुख्यमंत्री ने पुष्पराजगढ़ के जोहिला नदी से लिफ्टिंग के माध्यम से पानी लाने का योजना बनाने, लीलाटोला और सरई हाईस्कूल के साथ-साथ महाविद्यालय खोला जायेगा। फुटबाल एकेडमिक बनाया जायेगा। इसलिए पुष्पराजगढ़ से हीरा को विजयी बनाये।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...