https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

अनूपपुर: पटरी उतरी मालगाड़ी के 16 डिब्बे,तीसरी लाईन में हुई दुर्घटना


राहत कार्य में जुटा रेल प्रशासन,कोरबा से एनटीपीसी बरांज के लिए जा रही थी

अनूपपुर। वेंकटनगर-निगौरा रेलवे स्टेशन के बीच अलान नदी में बने रेलवे ब्रिज क्रमांक 81 जरैली पुल खंभा नंबर 842 (1,2) के पास 9 जुलाई की दोपहर लगभग 4.10 बजे बिलासपुर की ओर से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी के 16 डिब्बे रेलवे ब्रिज के नीचे गिर गए तथा लगभग 10 डिब्बे ब्रिज के ऊपर क्षतिग्रस्त हो गए है। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के ड्राइवर सुनील कुमार व सहायक ड्राइवर एसबी चौधरी सहित गार्ड आरआर मिश्रा सुरक्षित बताए जा रहे है। दुर्घटना से यातायात प्रभावित नहीं हैं।

कोरबा से कोयला लेकर आ रही थी मालगाड़ी


जानकारी के अनुसार कोरबा से कोयला लेकर नरसिंहपुर के गाडरवारा स्थित एनटीपीसी ला रही मालगाड़ी शुक्रवार की शाम जैसे ही अनूपपुर के पास वेंकटनगर और निगौरा के बीच अलान नदी पर बने पुल से गुजरी तो ट्रेन के 16 डिब्बे पुल से नीचे जा गिरे। सभी डिब्बों में कोयला भरे  हुए थें। दुर्घटना की सूचना मालगाड़ी के ड्राइवर व गार्ड द्वारा कंट्रोल रूप बिलासपुर सहित वेंकटनगर व निगौरा के स्टेशन मास्टरों को दी। सूचना मिलते ही शहडोल, अनूपपुर एवं बिलासपुर के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, टीआरडी विभाग, सेप्टी विभाग सहित रिलिफ ट्रेन मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणो का पता लगाने में जुटी गई है। वहीं पिछले वर्ष बनाई गई तीसरी लाईन में हादसा होने पर रेलवे अधिकारियों द्वारा कायास लगायें जा रहे है, जिनमें नदी-नालों में पिचिंग न होने से बैंकर के सरक जाने, रेल पटरी टूटने तथा मालगाड़ी के डिब्बो में खराबी होने का कारण बताया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। तीसरी रेलवे लाइन पर ये हादसा हुआ है वो दो साल पहले ही बनकर तैयार हुई थी और पुल भी नया बना था।

ट्रैक पर यातायात बाधित


रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी डीआरएम बिलासपुर अम्बिकेश साहू ने बताया कि मालगाड़ी बिलासपुर के कोरबा कुसमुंडा कोल खदान से कोयला भरकर एनटीपीसी बरांज के लिए जा रही थी तभी घटना हुई। फिलहाल रेलवे ने शहडोल और पेंड्रा से रेस्क्यू टीम भेजकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी हादसे से दुर्ग-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा और उत्कल एक्सप्रेस दो घंटा विलम्ब हो गई है। इसके अलावा दूसरी अन्य ट्रेनों के आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लाइन में मेंटेनेंस करा रहे हैं।

बारिश में बैठी मिट्टी, पटरी पर

रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी के पुल पार करने से पूर्व पटरी टूटी होने के कारण यह हादसा हुआ है। माना जाता है कि पुल से 50 मीटर पूर्व पटरी में फ्रैक्चर के कारण वैगन का दबाव टूटे हिस्से पर अधिक पड़ा और पीछे की वैगन के धक्के में उसने अपना मूवमेंट नदी की ओर कर दिया, जिसके बाद एक-एक कर 16 वैगन नदी में जा गिरे। घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार नवीन तीसरी लाइन होने के कारण पटरी के नीचे मिट्टी बारिश में बैठी है। जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही में फैक्चर बना होगा। वहीं घटना के बाद पटरी के अनेक स्थानों पर फैक्चर पाए गए हैं।

जनसंपर्क अधिकारी डीआरएम बिलासपुर,अंबिकेश साहू ने बताया कि अलान नदी स्थित रेलवे ब्रिज में कोयले से लदी मालगाड़ी के 16 डिब्बे गिर गए है। किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है,राहत कार्य जारी है।

तेज बारिश से किरर घाट की सडक़ तीन जगहो से हुई खोखली, जगह-जगह आई दरारे


आगामी आदेश तक के लिए आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित, जैतहरी-राजेन्द्रग्राम मार्ग से आवागमन

अनूपपुर। तेज बारिश के कारण अमरंटक से अनूपपुर व शहडोल जाने वाले स्टेट हाईवे में 8 जुलाई की रात किरर घाट में सिद्धबाबा मोड़ के पास से सडक़ तीन जगहों से धसक गई तथा सडक़ो में कई जगहें दरारे आ जाने के कारण उक्त मार्ग को आवागम के लिए पूरी तरह से प्रशासन ने आगामी आदेश के लिए बैरिकेट लगाकर प्रतिबंधित कर दिया है। जिसके लिए प्रशासन ने वैकल्पि व्यवस्था के तौर पर मार्ग को परिवर्तित कर आवागमन जैतहरी-राजेन्द्रग्राम मार्ग से करने के निर्देश जारी किए है। वही उक्त मार्ग से आवागमन करने से मना करने के लिए पुलिस ने सडक़ के दोनो ओर बैरिकेट लगा दिए है तथा आने जाने वाले लोगो पर निगरानी रखते हुए आवागमन करने से मनाही करने में जुट गई।

तेज बारिश से मिट्टी और पत्थर का हुआ कटाव


जानकारी के अनुसार तेज बारिश के कारण किरर घाट में मिट्टी व पत्थर का कटाव होने पर 8 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे सडक़ के बीचो-बीच भारी-भरकम पेड़ गिर गया था, जिससे सडक़ के दोनो ओर लंबी कतारे लग गई थी, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर तीन जेसीबी के माध्यम से लगभग रात 1.30 बजे पेड़ सहित मिट्टी व पत्थर के मलवे को हटाकर मार्ग के दोनो ओर लगे लंबे जाम खुलवाया गया और जाम खुलते ही कुछ वाहनो के निकलने के बाद सडक़ तीन जगहों से धसक गई साथ ही कई जगहो पर सडक़ में दरारे आ गई। जिसके बाद प्रशासन ने सभी वाहनों को वापस लौटाने में जुट गए।

मौके पर पहुंचे अधिकारी, मार्ग किए प्रतिबंधित


किरर घाट में सडक़ो के लगातार धसकने से उसका मलवा नीचे के सडक़ो पर भरने लगा, जिसके बाद कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी सहित वनमंडलाधिकारी मान सिंह मरावी सहित एमपीआरडीसी शहडोल के अधिकारी ने किरर घाट के सडक़ो का निरीक्षण करने पहुंच तथा सडक़ो ही हालत व उसमें आवागमन से दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए सडक़ के दोनो ओर मीडवे ट्रीट के पास तथा वन चौकी किरर के पास बैरिकेट लगाकर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं लगाए गए बैरिकेट में पुलिस टीम को निगरानी के लिए खड़ा किया गया है जो आने जाने वाले लोगो को रोक कर उन्हे वापस भेजने में जुटे हुए है। वहीं कलेक्टर ने म.प्र. सडक़ प्राधिकरण सहायक प्रबंधक को निरीक्षण कर तत्काल मेंटनेंस कार्य चालू करने के निर्देश दिए है।

जैतहरी-राजेन्द्रग्राम से होगा आवागमन


किरर घाट की सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद जहां उक्त मार्ग को आवागमन के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित करने के बाद पुलिस ने अमरकंटक की ओर से आने वाले वाहनों को करौंदी मोड़ से लोगो को डायवर्ट किया जा रहा है, वहीं शहडोल से अमरकंटक जाने वाले वाहनों को सकरा मोड़ के पास पुलिस द्वारा अनूपपुर की ओर डायवर्ट कर उन्हे जैतहरी-राजेन्द्रग्राम मार्ग से अमरकंटक जाने के लिए सूचित किया जा रहा है।

इनका कहना है

तीन जगहों से सडक़ खोखली हो गई है, एमपीआरडीसी को सडक़ का निरीक्षण कर मेंटनेंस करने के निर्देश दिए गए है। जब तक के लिए मार्ग से आवागमन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

सोनिया मीना, कलेक्टर अनूपपुर

इनका कहना है

सडक़ को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर आवागमन बंद करने की नोटिस चस्पा कर दिया गया है, मार्ग के चालू होने में कितना समय लगेगा इस संबंध में अभी कुछ कहा नही जा सकता।

मुकेश बेले,सहायक प्रबंधक एमपीआरडीसी रीवा

गुरुवार, 8 जुलाई 2021

नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध किया कार्य


नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध किया कार्य

अनूपपुर। संविदा अधिकार आंदोलन प्रबंधन समिति अनूपपुर के तहत विभिन्न संविदा संगठनों द्वारा जिले के विभागों में कार्यरत संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर 4 जुलाई को बैठक कर लिए गए निर्णय के परिपालन में अध्यक्ष अश्वनी सिंह के निर्देशन में 8 जुलाई से आंदोलन का शंखनाद कर काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। समस्त संविदा अधिकारी व कर्मचारी 8 जुलाई से 10 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर अपने-अपने विभागों में कार्य करेंगे। जिसके बाद 13 जुलाई को जिला स्तर पर विशाल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगें।

किरर घाट में बीच सडक़ पर गिरा पेड़, घंटो बाधित यातायात व्यवस्था


सडक़ के दोनो ओर लगी वाहनो की लंबी कतारे, लोग परेशान

अनूपपुर। अचानक मौसम में आयें बदलाव से गुरूवार की शाम 6 बजे अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग के किररघाट में सिद्ध बाबा मंदिर से पास तेज बारिश और हवाओं के बीच एक भारी भरकम पेड़ मिट्टी के साथ बीच मार्ग पर आ गिरा जिसमें दोनों दिशाओं से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। अनूपपुर से राजेन्द्रग्राम, डिंडौरी, अमरकंटक और जबलपुर तक के लिए मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों की लम्बी कतार दोनों तरफ लग गई। वहीं  ने जिले के अधिकारियों को शीध्र व्यवास्था बनाने के निर्देश दियें। खबर लिखे जाने तक एक जेसीबी पहुंच गई हैं।


तेज बारिश जारी होने के कारण वाहन चालकों के साथ वनविभाग रेस्क्यू टीम भी मौके पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। कोतवाली पुलिस अनूपपुर निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो को जनकारी मिलते ही तत्काल ही व्यवस्थाओं को बनाने पुलिस टीम भेजा। घंटो सडक़ के दोनो ओर फंसे राहगीरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी पोस्ट डालकर प्रशासन को किरर घाट में पेड़ गिरने व आवागमन बाधित होने की सूचना देते हुए मदद की गुहार लगाई तथा जल्द से जल्द पेड़ को हटाकर मार्ग को चालू करने की मांग की गई।

बताया जाता है कि लगभग दो घंटे से दोनों दिशाओं से आवाजाही पूरी तरह से बंद है। इस दौरान दोनों दिशाओं में लगभग २-२ किलोमीटर लम्बी दूरी तक वाहनें खड़ी नजर आ रही है। विदित हो कि इससे पूर्व जून माह के दौरान आंधी और बारिश में हनुमान मंदिर के पास पेड़ गिरने से घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। इसे हटाने के लिए रात लगभग 8 बजे तक पुलिस व राजस्व प्रशासन मौके पर नही पहुंच सका है। वहीं वाहनों में सवार अंधेरे और बारिश से परेशान रहें।

इनका कहना है

सोशल मिडिया से जानकारी लगते ही जिलें के अधिकारियों को सडक़ से मलवा हटा यातायात सुचारू करनें के निर्देश दिये।

सभ्भागायुक्त राजीव शर्मा

बाइक लूटकर फरार आरोपितों को गिरफ्तार,भेजें गये जेल


बाइक लूटकर फरार आरोपितों को गिरफ्तार,भेजें गये जेल

अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा अंतर्गत यात्री प्रतिक्षालय बंशीटोला में बारिश से बचने के लिए रूके धर्मेन्द्र सिंह चौहान से बाइक लूटकर फरार हुए दो आरोपितों को पुलिस ने 7 जुलाई को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक जब्त कर कार्यवाही की गई। 8 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।

भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि 5 जुलाई की रात कोतमा न्यायालय में पदस्थ बाबू 46 वर्षीय धर्मेन्द्र सिंह चौहान पिता स्व. श्याम सिंह चौहान निवासी चचाई ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई कि बंशीटोला में बारिश होने पर वह यात्री प्रतिक्षालय में रूक गया था, जहां पहले से दो लडक़े बैठे हुए थे। जिसके बाद वे प्रतिक्षालय में रैनकोट पहनने लगे तभी दोनो ने उन्हे धक्का देकर उनकी बाइक क्रमांक एमपी 65 एमई 1340 को जबरन लूट कर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपितों को तलाश में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 7 जुलाई को संदेह पर 18 वर्षीय प्रभात गुप्ता पिता छोटेलाल गुप्ता निवासी तथा 18 वर्षीय गजेन्द्र कुमार त्यागी पिता रामदास त्यागी दोनों निवासी बदरा से पूछताछ पर बाइक चोरी करना स्वीकार किया, आरोपितों के कब्जे से बाइक जब्त करते हुए गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाई में थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला सहित उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह, आरक्षक अभिषेक सिंह चौहान, करमजीत सिंह की भूमिका सराहनीय रही।  

नाबालिग युवती का अपहरण एवं दुष्कर्म में सहयोगी आरोपित की जमानत आवेदन निरस्तa


नाबालिग युवती का अपहरण एवं दुष्कर्म में सहयोगी आरोपित की जमानत आवेदन निरस्त

अनूपपुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सों एक्ट) भूपेन्द्र नकवाल की न्यायालय ने नाबालिग युवती का अपहरण एवं दुष्कर्म में सहयोगी रहें, थाना कोतवाली अनूपपुर का 27 वर्षीय आरोपित गयादीन यादव पिता सदनू यादव निवासी ग्राम बहगढ़ (शहडोल)की जमानत आवेद जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि के विरोध के बाद निरस्त कर दिया। ज्ञात हो कि आरोपित पर थाना कोतवाली अनूपपुर पर धारा 363, 366ए, 376, 376(2)एन, 506, 34 भादवि 3/4 एस. एल. 6 पॉक्सों एक्ट एवं 3(2)(व्ही) एससी/एसटी एक्ट  प्रकरण में डेढ साल से फरार था जिसे अभी कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय ने गुरूवार को बताया कि आरोपी ने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर नाबालिग पीडि़ता का अपहरण कर अपराधों में सहयोग किया तथा मामले में आरोपी डेढ़ वर्ष तक फरार रहा।

आरोपित ने जमानत आवेदन में अपने को निर्दोष बताते हुए रंजिशन झूठा फंसाया गया,और घटना के समय घटना स्थल पर मौजूद नहीं होने की बात कहीं। जिस पर जिला अभियोजन अधिकारी ने विरोध करते हुए न्यायालय को बताया कि आरोपित डेढ़ साल से फरार रहा। पुलिस व न्यायालय का सहयोग नही किया, वह धन-बल से काफी संपन्न है। जमानत का लाभ दिया जाता है तो वह पीडि़ता एवं अन्य गवाहों को प्रभावित करेगा एवं वह फरार भी हो सकता है। उभयपक्षों के तर्को को सुनने के बाद न्यायालय ने जिला अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए जमानत याचिका निरस्त कर दी।

रविवार, 4 जुलाई 2021

लापता बच्चों का शव दूसरे दिन मिला तालाब में तैरता हुआ


लापता बच्चों का शव दूसरे दिन मिला तालाब में तैरता हुआ

अनूपपुर। थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत कुरजा कॉलरी में 3 जुलाई को घर से लापता हुए दो बच्चे के शाम तक घर वापस नही होने तथा दूसरे दिन 4 जुलाई को दोनो बच्चों का शव तालाब में तैरता देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से दोनो शव को बाहर निकाल पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय रेहान केवट पिता राघव केवट एवं 8 वर्षीय आर्यन केवट पिता धनराज केवट दोनो चचेरे भाई 3 जुलाई की सुबह लगभग 9 बजे घर से एक साथ निकले और शाम तक घर वापस नही हुए। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी गई। देर रात पुलिस दोनो बच्चों की तलाश में जुटी रही, लेकिन दोनो बच्चों को कहीं पता नही चल सका। दूसरे दिन 4 जुलाई को ग्रामीणों ने कुरजा से आधा किमी दूर जोड़ा तालाब में बच्चों का शव तैरता दिखा। जिसकी सूचना पुलिस सहित बच्चों के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगो से पूछताछ की गई। ग्रामीणों ने बताया की 3 जुलाई की सुबह दोनो बच्चों को भैंस के बच्चे (पड़ा) के साथ खेलते देखा गया था। संभावना जताई जा रही है कि दोनों बच्चे पड़ा के साथ खेलते-खेलते तालाब पहुंच गए होगें और पड़ा के ऊपर बैठकर तालाब में गहरे पानी में चले गए हो गए। जहां डूबकर उनकी मौत हो गई होगीं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

शनिवार, 3 जुलाई 2021

विरोध के बीच हटाई गई मांस दुकानें,उपलब्ध स्थान पर लगाये जाने के निर्देश


व्यवसाईयों द्वारा सडक़ पर अतिक्रमण किया गया चालान

अनूपपुर। सब्जीमंडी परिसर से मांस की दुकानों के संचालन व नगरवासियों की आपत्ति के बाद नपा द्वारा लगातार नोटिस जारी कर मीट दुकाने हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद मीट व्यवसाईयों द्वारा मीट की दुकान न हटाने पर & जुलाई की दोपहर बाद एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, सीएमओं हरिओंम वर्मा, कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो ने दलबल सहित  सब्जीमंडी में संचालित मीट की दुकानों को हटवाया गया।

जानकारी के अनुसार नपा द्वारा मांस व्यवसाईयों को लगातार नोटिस जारी मांस दुकानों को वार्ड क्रमांक 2 में बनाए गए मीट मार्केट में लगाए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन मांस व्यवसाईयों द्वारा सब्जीमंडी में जबरन अवैध तरीके से घरों के सामने अतिक्रमण कर दुकानें खोले जाने पर संयुक्त टीम ने सक्ती दिखाते हुए उसके समानों को जब्त किया।

मीट मार्केट में लगेगी दुकानें


सीएमओं हरिओंम वर्मा ने सब्जीमंडी से मीट दुकान को हटवाते हुए मीट दुकान वार्ड क्रमांक 2 में स्थित मीट मार्केट में ही लगाए जाने के निर्देश दिए गए। जिस पर कई मांस व्यवसाईयों ने आपत्ति जताई है कि कुछ व्यवसाई अतिक्रमण की कार्यवाही के बाद प्रशासन के जाते ही तत्काल सब्जीमंडी स्थित अपने घर व सडक़ में मीट का व्यवसाय प्रारंभ कर देते है। जिसके कारण कई ग्राहक मीट मार्केट जाना पसंद नही करते है। जिस पर सीएमओं ने सब्जीमंडी में घर व सडक़ पर खुलेआम मीट दुकान की बिक्री पर रोक जाने तथा मानने वाले व्यवसाईयों पर के साथ सक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया

मीट दुकानो को हटाने के बाद प्रशासन ने सब्जी के थोक विक्रेता द्वारा अपनी दुकान के बाहर नाली व सडक़ के ऊपर अस्थाई रूप से लोहे का शेड बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिस पर प्रशासन ने शेड को तोडक़र अतिक्रमणकारियों से खाली कराई। साथ ही मंडी परिसर की जगह सडक़ व नाली पर ही सब्जी की दुकान लगाने वाले सब्जी व्यपारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है।


सब्जीमंडी में अतिक्रमण के कारण बदहाल यातायात व्यवस्था को देखते हुए नपा प्रशासन द्वारा सक्ती दिखाते हुए सडक़ के किनारे व नालियों पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखे गए हाथ ठेला, गुमटिया व अन्य समानों को नपा द्वारा जब्त किया गया। इस दौरान संयुक्त टीम ने सब्जीमंडी, पुराना पोस्ट ऑफिस रोड से लेकर थाना तिराहा तक सभी दुकानदारों को दुकान के बाहर समान फैलाकर नही रखने के निर्देश दिए गए।

मास्क नही लगाने वाले व्यापारियों सहित लोगो का कटा चलान

एक तरफ मीट दुकानों को हटाने की कार्यवाही की जा रही थी,वहीं दूसरी तरफ बिना मास्क लगाए दुकानों का संचालन कर रहे व्यापारियों साथ लोगो को चालान काटे गए। जिसमें कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो ने लगभग 45 लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 4500 रूपए वसूल किए गए। इसके पूर्व 2 जुलाई को इंदिरा तिराहे में एसडीएम,तहसीलदार एवं कोतवाली प्रभारी ने बिना मास्क के घूम रहे 35 लोगो के खिलाफ चलानी कार्यवाही करते हुए 3500 रूपए समन शुल्क वसूल किया गया था।

 

अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते 12 मवेशियों को कुचल,11 की मौत

 


अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम पथरौडी के समीप केवई नदी पर बने पुल के पास शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन ने सडक़ पार कर नदी की ओर पानी पीने जा रहे दर्जनभर मवेशियों पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कुचल दिया। जिसमें मौके पर ही 11 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि एक मवेशी को सुबह राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा उपचार के लिए पशु चिकित्सालय बिजुरी ले जाया गया। जिसका इलाज जारी है।

बिजुरी थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि केवई नदी पुल पर शनिवार की सुबह दर्जनभर मवेशी राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को पार करते हुए केवई नदी की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा होना बताया गया है। इसकी सूचना सुबह फरियादी गोरेलाल चौधरी पिता स्व. भूखन दास चौधरी सहित जेठू चौधरी व अन्य निवासी मैनटोला के द्वारा थाना में दी गई है। पुलिस को बताया कि सुबह 5 बजे के करीब गांव के सभी मवेशी गांव से निकलकर पानी पीने के लिए केवई नदी की ओर जा रहे थे, जहां सडक़ पार करने के दौरान अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मवेशियों को कुचल दिया।

चौथे दिन: हड़ताल से वापस लौटने को तैयार नहीं नर्स, स्टाफ की कमी में मरीज हो रहे रेफर


संविदकर्मियों के भरोसे जिलें की और कोविड आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था

अनूपपुर। जिले में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी नियमित नर्सो का चौथे दिन शनिवार नगर में रैली निकाल सरकार पर वादा खिालफी का अरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इस हड़ताल के बाद अब स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी संविदाकर्मी के कंधों पर थोप दी गई है। जिसके कारण स्वास्थ्य केन्द्रों पर सेवाएं लडख़डऩे लगी है। जिला चिकित्सालय जैसी बड़ी संस्था में सैकड़ों नियमित नर्सो की जगह अब मात्र 28 संविदकर्मी स्टाफ अपनी सेवाएं दे रही है। जिसके कारण सामान्य वार्ड से लेकर महत्वपूर्ण वार्डो का काम प्रभावित होने लगा है। यहां हाई रिस्क में आने वाले मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर करना पड़ रहा है। जबकि ऑपरेशन थियेटर में स्टाफ की कमी के कारण गम्भीर मामलों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकता पडऩे पर अन्य स्टाफों के सहयोग से गम्भीर केस को भी सम्भाल लिया जाएगा, लेकिन वास्तविकता तो यह दिखने लगी है कि प्रत्येक वार्ड चाहे सामान्य मरीज वार्ड हो या एसएनसीयू, मेटरनिटी, पीआईसीयू, बर्न वार्ड और ऑपरेशन थियेटर में एक-दो संविदाकर्मी स्टाफ के सहारे मरीजों के सामान्य बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। शनिवार को नर्सेस एसोसिएसन मप्र के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नियमित कर्मचारियों का चौथा दिन रहा, जिसमें दो सैकड़ा के आसपास नियमित और कोविड संविदाकर्मी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर नगर में रैली निकाल कर सरकार की नजरअंदाजी के विरोध किया।

शासन ने लगाया है एस्मा, काम पर वापस लौटने को तैयार नहीं नर्से

सीएमएचओ डॉ. एससी राय के अनुसार 28 जून का नर्सेस एसोसिएसन के बैनर तले जब सामूहिक अवकाश की घोषणा कर 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई थी, तभी मप्र शासन द्वारा एस्मा लगाते हुए इसे अवैधानिक बताया और काम पर वापसी की बात कही थी। लेकिन दूसरी ओर स्टाफ नर्स अपनी मांगों को पूरा कराए वगैर काम पर वापस लौटने को राजी नहीं है।

नर्सेस एसोसिएसन मप्र जिला इकाई अनूपपुर जिला अध्यक्ष नीना खेस का कहना है कि सरकार से लगातार बातचीत और दिए गए ज्ञापनों के बाद सिर्फ कोरा आश्वासन मिला है। कोरोना महामारी के दौरान भी नर्सो ने अपनी मांगों को अलग रखकर मरीजों की सेवा की। बावजूद अपनी बाजिव मांगों को मांगने पर शासन द्वारा एस्मा लगाकर हमें डराने का प्रयास किया जा रहा है। ये प्रांतीय स्तर पर आयोजित हो रहा है। अपनी मांगों को लिए हम वापस काम पर नहीं लौटेंगे। सरकार हमारी मांगे मांग लें आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो जाएगी।

वीरान पडऩे लगी अस्पताल परिसर

कोरोना संक्रमण के बावजूद जिला अस्पताल में भीड़ दिखने की जगह अब वीरानी नजर आने लगी है। सामान्य रूप से सर्दी-खांसी और सामान्य संक्रमण के इलाज के लिए मरीज जिला अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि रोजाना लगभग 25-30 ओपीडी मरीजों की पर्ची कट रही है। लेकिन एसएनसीयू, कोरोना आइसोलेशन वार्ड जैसे हाई रिस्क वार्ड में स्टाफों की कमी से अस्पताल प्रबंधक के साथ साथ स्वास्थ्य प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है।

सीएमएचओ डॉ.एससी राय ने बताया कि शासन ने पूर्व से ही एस्मा लगा दिया था, बावजूद स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। चूंकि यह प्रदेश स्तरीय मामला है, इसलिए शासन स्तर पर ही जो निर्देश दिया जाएगा, उसका पालन किया जाएगा।

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

बाड़ी में मिला क्षत-विक्षत शव,हत्या की आशंका


बाड़ी में मिला क्षत-विक्षत शव,हत्या की आशंका

अनूपपुर। जैतहरी थानांतर्गत ग्राम बलबहरा गुरूवार की रात रोहित राठौर पिता अर्जुन राठौर ने थाने में सूचना दी की बलबहरा में ज्ञानू की बाड़ी में मेरे पिता का शव क्षत-विक्षत पड़ा है। शुक्रवार को पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा बना पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई हैं।

थाना प्रभारी के के त्रिपाठी ने बताया कि 46 वर्षीय अर्जुन राठौर पिता स्व.श्याम लाल सिंह राठौर निवासी बलबहरा परिजनों द्वारा 29 जून को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जहां आज उसके बेटे रोहित ने सूचना दी कि मेरे पिता का शव बलबहरा ग्राम में ज्ञानू के बाड़ी में क्षत-विक्षत पड़ी है। जिस पर कार्यवाई करते हुए मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही कारणो की जानकारी मिल सकती हैं। परिजनों ने बताया कि अर्जुन राठौर 28 जून से घर से लापता था।

 

वेतन वृद्धि व महंगाई भत्ते सहित अन्य मांगो को लेकर मप्र शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन


वेतन वृद्धि व महंगाई भत्ते सहित अन्य मांगो को लेकर मप्र शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ अनूपपुर ने शुक्रवार को शिक्षक संवर्ग की 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री,वित्त,  स्कूल शिक्षा मंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम  अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपकर शीध्र निराकरण की मांग की हैं।

ज्ञापन में कहा गया हैं कि लंबे समय से चली आ रही सहायक शिक्षकों, शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, व्याख्याताओं, प्राचार्यों को योग्यता अनुसार प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपडेट करते हुए घोषित उच्च पदभार नीति के आधार पर एक माह के अंदर पदनाम दिया जाए। अध्यापक संवर्ग (वर्तमान में सम्मिलित शिक्षक संवर्ग)प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक की नई पेंशन समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करनें,जुलाई 2020-21 से रूकी वेतन वृद्धि पर रोक हटा शीघ्र देने एवं महंगाई भत्ते का भुगतान शीघ्र करायें जाने की मांग की हैं। साथ ही कहा हैं कि न्यायोचित मांगों का समाधान/निराकरण आगामी माह तक नहीं किया जाता है तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन की  होगी। ज्ञापनसौंपने में आरके वाधवा,अनिल कुमार सिंह,  राम कुमार राठौर,संजय निगम, नरेन्द्र प्रसाद पटेल, प्राचार्य ओएस धुर्वे,प्यारेलाल साहू, आरबी प्रजापति, वृंदावन पटेल, धर्मेंद्र शाक्वार, हेतराम साहू, शंकर सिंह राठौर, रमाकांत द्विवेदी, फूल सिंह श्याम, महेन्द्र मिश्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कुदकर की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक में मिला दोनो का शव

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कुदकर की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक में मिला दोनो का शव

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशियरा रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक में 1 जुलाई की दोपहर युवक-युवती का क्षत विक्षत शव देखे जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल निरीक्षण करते हुए शव की शिनाकत की गई। उनकी पहचान कुंवर प्रसाद प्रजापति पिता बुधराम निवासी ग्राम पड़ौर एवं किरण पाव पिता रामनारायण पाव निवासी ग्राम कुशियरा के रूप में की गई। पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। दोनो युगल जोड़ों ने ट्रेन के सामने कूद की खुशकुशी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। मामले में भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, संभवत: दोनो युगल जोड़े ने ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली है। इसके साथ किन परिस्थितियों में दोनो ने खुदकुशी की तथा अन्य सभी बिन्दुओं पर बरीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

मृतक युवक के परिजनों के अनुसार 29 जून बुधवार की शाम को युवक साईकिल से निकला था, जिसके बाद रात्रि के समय घर वापस नहीं लौट। वहीं युवती के परिजनों को सुबह ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी दी गई। युवती अपने घर से कितने समय निकली इसकी जानकारी उसके परिजनों को भी नहीं है। घटना स्थल पर दोनों मृतक के मोबाइल, युवक के पास से पर्स जिसमें उसका आधार कार्ड, 500 रूपए नगद पुलिस ने बरामद किया है।

 

तीन हाथियों के समूह ने बडक़ाटोला एवं बैगानटोला में मचाया उत्पात


 छत्तीसगढ़ से भटककर पहुंचा दल, ग्रामीणों के घरों में की तोडफ़ोड़

अनूपपुर। वन मंडल अनूपपुर के कोतमा वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टांकी के बडक़ा टोला एवं बैगान टोला में 30 जुलाई की रात लगभग 9 बजे तीन हाथियों के समूह घुस गया तथा ग्रामीणों के घरों सहित बाडिय़ों में तोडफ़ोड करते हुए घर के अंदर रखें धान की बोरियों को बाहर निकालकर अपना आहार बनाया। जानकारी अनुसार तीन हाथियों का समूह ने ग्राम टांकी पूर्व के जंगल से लगे बडक़ा टोला निवासी परमेश्वर पिता राम भुवन सिंह गोड़ के घर का दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर रखे 2 बोरी धान को बाहर निकालकर खाए। घर में रही महिलाएं एवं अन्य सदस्यों ने तीन हाथियों को देखकर एक कमरे में छिपे रहे। उसके बाद हाथियों का समूह पड़ोस के रोहन पिता मनराखन सिंह गोड़ के पीएम आवास का दरवाजा तोडक़र घर के अंदर रखी दो बोरी धान को निकाल कर खाएं। जिसके बाद रात में हाथियों द्वारा मचाया गया तांडव की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दिया गया। जहां मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों सहित ग्रामीणों द्वारा हल्लामचाते हुए हाथियों के समूह को भगाने का प्रयास किया गया, जहां हाथियों का समूह पड़ोस के बैगानटोला जाकर ग्रामीणों के बाडियों में तोडफ़ोड़ किया गया।

छ.ग. के जंगल से भटककर आया हाथियों का समूह

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ एवं मरवाही वन क्षेत्र से भटकर तीन हाथियों का समूह वन मंडल अनूपपुर के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत टांकी पूर्व के जंगल आरएफ 480 में 29 जून की सुबह पहुंचे थे। जहां दिन के समय हाथियों का समूह जंगल में ही था और रात होते ही जंगल से सटे ग्राम टांकी के बडक़ा टोला एवं बैगान टोला पहुंचकर उत्पात मचाया और सुबह होते ही फिर जंगल में चले गए।  जहां हाथियों के समूह द्वारा घरों में की तोडफ़ोड़ के क्षति का आंकलन करने वन विभाग के कर्मचारियों सहित पटवारी, सरपंच रोजगार सहायक ने पंचनामा तैयार किया गया साथ ही ग्रामीणों को सर्तकता अपनाने हेतु रात के समय आग जलाए रखने, जंगल से सटे किसानो के खेतों में बनी झोपड़ी में नही रहने, अकेले जंगल की ओर ना जाने की हिदायत दी गई।

कलेक्टर पहुंची किसान के खेत में, पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन द्वारा धान रोपाई का किया अवलोकन

 

उन्नत कृषि  यंत्रों एवं उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग करने की किसानों को दी समझाईश

अनूपपुर। कलेक्टर सोनिया मीना ने 1 जुलाई को ग्राम बदरा में प्रगतिशील कृषक रामप्रमोद साहू के खेत में पैडी ट्रांसप्लांटर धान रोपाई हेतु तैयार नर्सरी एवं रोपाई मशीन द्वारा धान रोपाई का अवलोकन कर नर्सरी, मशीन तथा कृषि तकनीक के संबंध में कृषकों एवं विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। मशीन द्वारा खेत तैयारी का भी अवलोकन करते किया। इस दौरान पावर टिलर मशीन, एवं श्री पद्घति (एस.आर.आई.) से मार्कर मशीन द्वारा निशान लगाकर धान रोपाई एवं कोनोवीडर द्वारा निंदाई-गुड़ाई के संबंध में जानकारी दी गई।

कलेक्टर ने कृषकों एवं ग्रामीणों से बात कर उन्हें उन्नत कृषि यंत्रों एवं उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग कर अधिकतम उत्पादन लेने की समझाईश दी। समितियों में खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं उपार्जन आदि के संबंध में भी जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार खाद,बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कृषक रामप्रमोद साहू द्वारा खेत पर आने वाले रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने की ओर ध्यान आकर्षित कराने पर कलेक्टर ने तहसीलदार को समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया। ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से आग्रह किया गया कि एसईसीएल जमुना कॉलरी द्वारा खदान से निकलने वाली पानी को खुले जंगल में डालने के स्थान पर बदरा एवं सकोला ग्राम के तालाबों में एकत्र कराकर कृषकों को सिंचाई हेतु उपलब्ध कराया जाए। इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा कर उप संचालक कृषि एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनूपपुर को मौके का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क के नियमित उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाईजर एवं समय -समय पर हाथ धोने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में भी समझाईश दी।

इस मौके पर उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,अनूपपुर बीरेन्द्रमणि मिश्रा,तहसीलदार भागीरथी लहरे,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व्हीके वर्मा,अशोक कुमार धार्वे,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजय बाखला, सुखलाल अहिरवार सहित कृषक उपस्थित रहे।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...