https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

अमरकंटक में नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने दो दिवसीय दौरे पर गुरूवार को आयेंगे मुख्यमंत्री


अनूपपुर
। नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 फरवरी को अमरकंटक आयेंगे। इसके पूर्व चौहान 17 फरवरी को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का अमरकंटक आगवन हो चुका हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 फरवरी को जबलपुर से विषेश हैलीकप्टर से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय पोडक़ी में 3.10 बजे आयेंगे। शाम 7 बजे मंदिर परिसर में नर्मदा महाआरती आरती में शामिल होगें। इसके बाद संतो का सम्मान और अमरकंटक आधारित पुस्तक का विमोचन करेंगे। दूसरे दिन 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे विषेश पूजन, कन्या पूजन और भोग में शमिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। 2.45 बजे आगे के लिए रवाना होंगे।

जैतहरी में पूर्व की भांति ट्रेनो के ठहराव दिए जाने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। कोरोना काल के बाद प्रारभ्भ ट्रेनों का ठहराव जैतहरी रेलवे स्टेशन में न होने पर बुधवार को जिला कांग्रेस  अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को जैतहरी रेलवे स्टेशन में पूर्व की भांति ट्रेनो की स्टॉपेज किए जाने का ज्ञापन सौपा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे स्टेशन जैतहरी व्यापारिक रूप से महत्वपूर्ण स्टेशन है। जिसे देखते हुए रेलवे द्वारा बिलासपुर-इंदौरा, इंदौरा-बिलासपुर, दुर्ग-अंबिकापुर, अंबिकापुर-दुर्ग, पुरी-हरिद्घार, हरिद्घार-पुरी ट्रेनो का जैतहरी में ठहराव लगाकार कई वर्षो रहा हैं, जिससे जैतहरी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों यात्री प्रतिदिन अपने कार्यो हेतु सफर करते थे किन्तु कोविड-19 के कारण पूरे देश में रेल सेवा बंद होने एवं उसके बाद कुछ ट्रेनों को रेलवे द्वारा वर्तमान में चालू किया गया है, जिनका जैतहरी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन में ठहराव नही दिए जाने से व्यापारी, कर्मचारी एवं मरीज, छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा जो ट्रेने इस खंड में चलाई जा रही है उनमें जैतहरी से भी छोट-छोटे स्टेशनों में ठहराव देने से जैतहरीवासी रेलवे से स्वयं को ठगा महसूस कर रहे है। जिस पर कांग्रेस ने संचालित ट्रेनो जो पूर्व में जैतहरी रेलवे स्टेशन में रूकती थी उनका पूर्ववत स्टॉपेज प्रारंभ किए जाने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि जैतहरी क्षेत्र के नागरिको के हित में मजबूर होकर रेलवे के सौतेले व्यवहार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे, जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने मुख्यमंत्री 18 को होगें शामिल,16 को आएंगे मंत्री बिसाहूलाल सिंह


नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने मुख्यमंत्री 18
को होगें शामिल,16 को आएंगे मंत्री बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर। नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 फरवरी को अमरकंटक आयेंगे। इसके पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 16 फरवरी को नर्मदा एक्सप्रेस प्रात: 10.30 बजे अनूपपुर आगमन होगा। 11 बजे मुख्यमंत्री द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों के गृह प्रवेशम् वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होगे। 11.30 बजे जन सामान्य, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से भेंट के बाद बजे ग्राम फुनगा एवं छोहरी में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों का गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 4.30 बजे खूंटाटोला में आदिवासी मेला में सम्मिलित होकर गृह ग्राम परासी में विश्राम। 17 फरवरी को भोलगढ़ में 10 लाख की लागत से  विधायक निधि बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास के बाद अमरकंटक में नर्मदा जयंती के संबंध में जिला प्रशासन अधिकारी जनप्रतिनिधियों से चर्चा, कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण रात्रि विश्राम करेंगे। 18 फरवरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मां नर्मदा जयंती उत्सव अमरकंटक के कार्यक्रम में साथ रहेंगे। 19 फरवरी मुख्यमंत्री के प्रस्थान के पश्चात परासी में रात्रि विश्राम।

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

कलेक्टर,एडीएम सहित 239 को लगा कोरोना टीका


टीकाकरण की तिथि अब
17
फरवरी, शेष 346

अनूपपुर कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण 13 फरवरी को कलेक्टर एडीएम सहित 237 राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को टीका लगा। जिले के पांच स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

टीकाकरण प्रभारी एसबी चौधरी ने बताया कि शनिवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर एवं अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने कोरोना टीका लगवाया। साथ ही 315 के लक्ष्य में 241 राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर ट्रामा सेंटर में 92,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी पर 20, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में बने केन्द्र ए में 34 और बी पर 47 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में 48 वर्करों को टीका लगाए गए हैं।

टीकाकरण के बाद कलेक्टर ने चायनित अधिकारी कर्मचारियों से अपील की कि कोरोना वैक्सिन पूर्णत: सुरक्षित हैं इसके कोई सार्ठड इफेक्ट नहीं हैं। अपने बारी आते ही कोरोना टीका लगवाएं।

सेवानिर्वत पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरपी श्रीवास्तव ने कहा मैनें भी टीका लगवाया हैं जिसमे किसी तरह की कोई समस्या नहीं हैं।

डां चौधौरी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की तिथि अब 17 फरवरी की गई हैं जिसमे 1759 में 1413 को टीका लगाया जा चुका हैं। शेष 346 राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को लगाया जाना हैं। टीकाकरण में लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेंगा।

जमीनी विवाद पर छोटे भाई की मौत के बाद फरार पांच आरोपित गिरफ्तार

जमीनी विवाद पर छोटे भाई की मौत के बाद फरार पांच आरोपित गिरफ्तार


अनूपपुर
। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुलकारी में जमीनी विवाद को लेकर भाईयों के बीच हुए झगड़े व मारपीट से गंभीर रूप से घायल हुए छोटे भाई 42 वर्षीय जनक लाल केवट पिता परेवा केवट की उपचार के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने 13 फरवरी को पांच आरोपितों जिनमें शिव प्रसाद, पत्नी अनसुइया केवट, पुत्र परमानंद केवट, पप्पू केवट पिता तुलसीदास केवट व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम छुलकारी में 8 फरवरी को 42 वर्षीय जनक लाल केवट पिता परेवा केवट जो कि अपनी बाड़ी बना रहा था, जिस पर बड़ा भाई शिव प्रसाद केवट से विवाद हो गया, जिस पर शिव प्रसाद, पत्नी अनसुइया केवट, पुत्र परमानंद केवट, पप्पू केवट पिता तुलसीदास केवट व सबसे छोटा नाबालिग पुत्र ने श्याम नारायण के साथ मारपीट करने लगे। जहां विवाद होता देख शिव प्रसाद केवट का छोटा भाई जनक लाल केवट बीच-बचाव करने लगा, इसी बीच सभी ने जनक लाल पर लाठी-डंडे व फावड़ा से हमला कर दिए थे, इसमें जनक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो ने उसकी हालत गंभीर पाते हुए जबलपुर रेफर कर दिया। जहां 11 फरवरी को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

फुटपाथ पर सब्जी बेंचने वाले गोपाल की माता - पिता को बड़ी श्रद्धांजलि


 श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर हेतु दिये एक लाख ग्यारह हजार रुपये

अनूपपुर श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर तीर्थ निर्माण के लिये श्रीराम जन्मभूमि संपर्क महा अभियान न्यास द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संपर्क महाअभियान चलाया जा रहा है। अनूपपुर जिले में भी श्रीराम जन्मभूमि संपर्क महा अभियान टोली के लोग गांव - गांव, घर-घर जा कर परिवारों से संपर्क कर रहे हैं। इस महाअभियान में लगे रामसेवकों को समर्पण के नित नये अनुभव हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना जिले के जैतहरी में देखने को मिली जब सब्जी विक्रता ने अपने स्वर्गीय माता - पिता की राम भक्ति को याद करके एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की बड़ी राशि रामसेवकों को श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिये समर्पित कर दी। जनजातीय बहुल अनूपपुर जिले में जैतहरी जैसे छोटा नगर में बहुत संपन्नता नहीं है। इसके बावजूद लोग दस रुपये से लेकर अपनी क्षमतानुसार समर्पण कर रहे हैं। दूसरी ओर कई अवसरों पर गांव,मोहल्ले के छोटे, गैर - नामचीन लोगों का बड़ा समर्पण बरबस ही ध्यानाकर्षण करता रहा है।

जैतहरी निवासी गोपाल राठौर के आह्वान पर रामसेवकों की एक छोटी टोली शनिवार को उनके निवास पर पहुँची। टोली के राकेश शुक्ला, विवेक बियाणी, हरिशंकर वर्मा के साथ अन्य लोगों को रामसेवकों के रुप में अपने घर पर आया देख गोपाल ने उनका स्वागत् पुरोहित से भगवान श्रीराम की छोटी सी पूजा का आयोजन कर रामसेवकों के हाथों में अपने पिता महंत स्व.रघुवर दास एवं माता स्व सियावती की याद में एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की राशि भगवान श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिये समर्पित कर दिया।

गोपाल दास ने अनौपचारिक चर्चा में बताया कि मेरे पिता वर्षों पहले भगवान श्री राम की शरण में अयोध्याजी जाकर सन्यासी हो गये थे। उनके भक्ति ,उनके सद्गुणों तथा समर्पण भाव को देखकर लोगों ने उन्हे महन्त की उपाधि दी थी। 2016 में अयोध्या में उन्होंने देह त्याग दिया था। उनका कण- कण भगवान श्री राम को समर्पित था। मैं भी उन्हीं का अंश हूँ। मेरा जीवन, मेरा सब कुछ भगवान श्री राम का है, मेरे पूज्य स्वर्गीय माता - पिता का आशीर्वाद है। ऐसे में अब जब अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर बनने तथा उसके लिये रामसेवकों द्वारा निधि समर्पण हेतु संपर्क महाअभियान की जानकारी मुझे मिली तो मैं उनकी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा था। जब रामसेवक मेरे घर तक नहीं पहुँचे तो मैंने स्वयं स्थानीय रामसेवकों से संपर्क किया और माता - पिता के नाम पर श्री राम मन्दिर निर्माण के लिये यह छोटा सा समर्पण किया है।

गोपाल दास के एक पुत्र, दो पुत्रियाँ हैं। सभी का अपना परिवार है। गोपाल सब्जी बेंचने का कार्य भी करते हैं। सब्जी बेंचने वाले एक छोटे से कृषक का श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के लिये निधि समर्पण का यह बड़ा भाव वहाँ उपस्थित सभी रामसेवकों की आंखे नम कर गया। यह एक संस्कारी पुत्र द्वारा अपने संत स्वरुप स्वर्गीय माता - पिता के नाम पर किया गया भावपूर्ण निधिसमर्पण माना जा रहा है।जिसकी मिसाल सालों - साल तक आने वाली पीढिय़ों के समक्ष दी जाती रहेगी।

नर्मदा परिक्रमा करते अमरकंटक पहुंची मुख्यमंत्री की मां


अनूपपुर
। नर्मदा परिक्रमा उत्तर तट से पंच धारा, कपिलधारा होते हुए शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मां अमरकंटक पहुंची। जहां रात्रि विश्राम मृत्युंजय आश्रम में किया। दूसरे दिन मंदिरों के दर्शन पूजा अर्चना कर आगें की परिक्रमा पर निकल गई।

जानकारी अनुसार कर उत्तर तट से पंच धारा, कपिलधारा होते हुए नर्मदा परिक्रमा करतें हुए शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मां अमरकंटक पहुंची। जहां रात्रि विश्राम मृत्युंजय आश्रम में किया। शनिवार को माई की बगिया दर्शन लाभ के बाइ मंदिरों में पूजा-पाठ कर आगे की परिक्रमा के लिए आगे निकल गई। उनके साथ परिवार के कुछ सदस्य के अलावा अन्य लोग साथ में परिक्रमा कर रहे है।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

पंप चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


आरोपियों से जब्त किए चोरी के तीन पंप

अनूपपुरकोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी होने की शिकायत के बाद पुलिस ने 12 फरवरी को चोरी के तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन आरोपियों जिनमें रामजी राठौर उर्फ झब्लु पिता ललन राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 9 पुरानी बस्ती,35 वर्षीय नान उर्फ रामसेवक पिता नत्थू कोल एवं 24वर्षीय गोलू उर्फ लोधे पिता धनीराम कोल दोनो निवासी निवासी ग्राम सकरिया को गिरफ्तार करते हुए तीनों के कब्जे से मोटर पंप जब्त करते हुए कार्यवाही की गई है।

कोतवाली निरीक्षक खेमचंद्र पेद्रो ने बताया कि वार्ड क्रमांक 15 पुरानी बस्ती में निवासी जगदीश गुप्ता पिता दशरथ गुप्ता ,संदीप सिंह पिता स्व.पूरन सिंह निवासी ग्राम बैरीबांध एवं राजेश पाल पिता स्व. मोहन पाल निवासी पुरानी बस्त वार्ड क्रमांक 13 ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि खेत से अज्ञात चोरो द्वारा सिंचाई पंप को चोरी कर लिया गया। उक्त तीनों मामलो की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 11 फरवरी को अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन संदेहियों जिनमें रामजी राठौर उर्फ झब्लु, नान उर्फ रामसेवक कोल एवं गोलू उर्फ लोधे कोल को पकड़कर पूछताछ की गई, तीनो आरोपियों ने पंप चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसके बाद पुलिस ने पम्प जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हे 12 फरवरी को न्यायालय में पेश किया। आरोपियों को पकडऩे व पंप जब्त करने में उपनिरीक्षक अजय बैगा, प्रआ राजेश तिवारी, विश्वनाथ तिवारी, आरक्षक पूर्णानंद मिश्रा,सेफाली चतुर्वेदी शामिल रहीं।

भाईयों के बीच हुए जमीनी विवाद, घायल छोटे भाई की उपचार के दौरान मौत


पुलिस ने पांच के खिलाफ किया मामला पंजीबद्ध

अनूपपुरकोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुलकारी में जमीनी विवाद को लेकर भाईयों के बीच हुए झगड़े व मारपीट से गंभीर रूप से घायल हुए छोटे भाई की मौत हो गई थी, जिस पर कोतवाली पुलिस ने 5 लोगो जिनमें 48 वर्षीय शिव प्रसाद केवट,19 वर्षीय परमानंद केवट, 37 वर्षीय पप्पू केवट, 45 वर्षीय अनसुईयां केवट एवं एक नाबालिग के खिलाफ शुक्रवार को धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को 42 वर्षीय जनक लाल केवट पिता परेवा केवट जो कि अपनी बाड़ी बना रहा था, जिस पर बड़ा भाई शिव प्रसाद केवट से विवाद हो गया, जिस पर शिव प्रसाद, पत्नी अनसुइया केवट, नबालिक पुत्र परमानंद केवट, पप्पू केवट पिता तुलसीदास केवट उम्र 37 व सबसे छोटा नाबालिग पुत्र ने श्याम नारायण के साथ मारपीट की गई। जिस पर छोटा भाई जनक लाल केवट बीच बचाव किया गया, इसी बीच सभी ने जनक लाल पर हमला कर दिया, इसमें जनक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो ने गंभीर हालतपाते जबलपुर रेफर कर दिया। सूचना पर पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया, वहीं उपचार के दौरान 11 फरवरी को जनक केवट की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने 12 फरवरी को पांचो आरोपियों के खिलाफ धारा 302 बढ़ाते हुए सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

नागपुर, प्रयागराज होते हुए दिल्ली की नई गाड़ी की जनप्रतिनिधियों ने की मांग


दपूमरे महाप्रबंधक का अम्बिकापुर-अनूपपुर खंड का किया वार्षिक निरीक्षण

अनूपपुर जोनल महाप्रबंधकों द्वारा अपने क्षेत्र में आने वाले सभी मंडलों में चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं का जायजा, उनकी प्रगति, कर्मचारियों के कल्याण आदि की जानकारी एवं अवलोकन हेतु वार्षिक निरीक्षण रेल जोन बिलासपुर महाप्रबंधक गौतम बनर्जी 12 फरवरी को बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर-अनूपपुर सेक्शन का वार्षिक निरीक्षण बिजुरी स्टेशन में उन्होंने स्टेशन परिसर, व रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया तथा रेलवे कालोनी में नवनिर्मित बाल उद्यान का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान बिजुरी स्टेशन में कोतमा विधायक सुनील सराफ व मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल सहित जनप्रतिनिधियों, अन्य संगठनों से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा।


रेल जोन बिलासपुर महाप्रबंधक गौतम बनर्जी शुक्रवार को बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर-अनूपपुर सेक्शन का वार्षिक निरीक्षण पर बिजुरी स्टेशन पहुंचे जहां विधायक सुनील सराफ व मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल,रेल सहित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य गजेंद्र सिंह ने सासंद हिमान्द्री सिंह का मांग पत्र सौंपा। जिसमें चंदिया, नौरोजाबाद सहित अन्य स्टेशन में गाडिय़ो के ठहराव की बात कहीं गई हैं।

उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य गजेंद्र सिंह ने अपने ज्ञापन में साप्ताहिक हाबीबगंज सांतरागछी का अनूपपुर में ठहराव,कटनी से नागपुर वाया अनूपपुर नई गाड़ी प्रारंभ करने,अनूपपुर में बहु-प्रतिक्षित ओंवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीध्र प्रारंभ करने, मंगलभवन, रैंप का निर्माण, बिलासपुर -रीवा - चिरमिरी ट्रेनों को अभिलंब प्रारभ्भ करने की मांग सहित अन्य मांगो के सम्बध में चर्चा की।

मनेन्द्रगढ़ विधायक ने अम्बिकापुर दुर्ग को नागपुर बढ़ाने, अम्बिकापुर से दिल्ली वाया प्रयागराज नई गाड़ी की मांग के साथ सभी लोकल गाडिय़ा चलाये जाने की बात रखी।  विधायक ने कहा कि अगर मांगे पूरी नही होती तो हम पटरी में बैंठकर रेल रोंको की बात कहीं।

इस दौरान बिजुरी स्टेशन में रेल जोन बिलासपुर महाप्रबंधक स्टेशन परिसर, व रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया तथा रेलवे कालोनी में नवनिर्मित बाल उद्यान का शुभारंभ किया।

जिले में अबतक 161 किसानों ने रबी विपणन के लिए कराया पंजीयन


किसानों से अविलंब पंजीयन करने का आग्रह

अनूपपुर गेहूं, चना, मसूर, सरसों का समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए जिले में बने पंजीयन केंद्रों पर अविलंब पंजीयन करने का किसानों से आग्रह किया गया है।

जिला आपूर्ति अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव ने बताया कि अनूपपुर जिला अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीदी के लिए 8 पंजीयन केंद्र बनायें गये हैं। जिसमे राजेंद्रग्राम, बेनीबारी, भेजरी, अनूपपुर, दुलहरा, जैतहरी, निगवानी एवं कोतमा शामिल हैं। वहीं हड़ताल से रबी उपार्जन पंजीयन में हो रही देरी पर दो और पंजीयन केंद्र मंडी अनूपपुर और कोतमा का प्रस्ताव भेंजा गया हैं। उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गुणवत्ता के गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल है। सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के अनिश्च्तिकालीन हड़ताल पर होने के कारण शासन द्वारा किसान पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्रों के अतिरिक्त गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर/ लोक सेवा केंद्र पर गिरदावरी किसान एप के माध्यम से किसान पंजीयन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

अबतक पंजीयन

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलें में 12 फरवरी  चार विकासखंड़ों में अबतक तक 161 पंजीयन हुआ हैं। जिसमे अनूपपुर में 80, पुष्पराजगढ़ 37, जैतहरी 33 एवं कोतमा में 11 किसानों ने पंजीयन कराया हैं। सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के अनिश्च्तिकालीन हड़ताल के कारण पंजीयन घीमी गति से हो रहें हैं।

लोकायुक्त कार्यवाई के बाद यातायात प्रभारी और आरक्षक निलबिंत,किया लाईन हाजिर


अनूपपुर
लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई के बाद देर रात पुलिस अधिक्षक एमएल सोलंकी ने मुख्य आरोपी जिला यातायात प्रभारी सूबेदार अमित विश्वकर्मा तथा सह आरोपी आरक्षक अब्दुल कलीम को निलबिंत करते हुए लाईन हाजिर कर दिया हैं।

जैतहरी पावर प्लांट से राखड़ भरी वाहनों के गुजारने के एवज में जिला यातायात प्रभारी सूबेदार अमित विश्वकर्मा द्वारा मांगी गई 50 हजार रिश्वत की शिकायत में लोकायुक्त की टीम ने 11 फरवरी को यातायात आरक्षक अब्दुल कलीम को 40 हजार राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ा था।

पुलिस अधिक्षक ने शुक्रवार को बताया कि लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई के बाद देर रात दोनों को निलबिंत कर पुलिस लाईन भेंजा गया हैं।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

40 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने यातायात आरक्षक को पकड़ा रंगे हाथो

 


बल्कर ट्रक मालिक से यातायात प्रभारी ने मांगी 50
हजार की इंट्री

अनूपपुर लोकायुक्त रीवा की टीम ने गुरुवार की शाम आठ बजें अनूपपुर यातायात आरक्षक अब्दुल कलीम को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया।

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा राजेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में शिकायतकर्ता योगेंद्र शर्मा सतना की शिकायत पर अनूपपुर यातायात प्रभारी सूबेदार अमित विश्वकर्मा के विरुद्ध ट्रेप कार्रवाही की गई। शिकायतकर्ता के पास 29 बल्कर ट्रक संचालित हैं जो जैतहरी से राखड़ लेकर अनूपपुर से निकलते हैं जिसके एवज में जिला यातायात प्रभारी 50,000 रु. हजार की रिश्वत  की मांग की गई थी। वार्तालाप के दौरान 10,000 रुपए यातायात प्रभारी द्वारा ले लिए गए थे। बाकी की राशि 11 फरवरी लेनें की बात कहीं गई थी जिसे लेनें यातायात आरक्षक अब्दुल कलीम को शिकायतकर्ता से प्राप्त करने के लिए फोन पर कहे जाने पर आरक्षक के द्वारा रिश्वत की रकम 40,000 शिकायतकर्ता से प्राप्त की गई मौके पर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा गया। इस कार्यवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक डोमन सिंह मरावी सहित 20 सदस्यीय दल शामिल रहें। कार्रवाही अभी जारी है।


 

एसडीएम कोतमा सहित 314 राजस्व,पुलिस एवं फ्रंटलाइन कर्मचारियों को लगाया टीका

 


अनूपपुरकोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण 11 फरवरी को एसडीएम कोतमा ऋषि सिघंई स्वास्थ्य सेंटरों कोतमा में कोरोना टीका लगाया। इसके साथ ही 314 राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को टीका लगा। जिले के पांच स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

टीकाकरण प्रभारी एसबी चौधरी ने बताया कि गुरूवार को एसडीएम कोतमा को टीका लगाया गया। साथ ही 593 के लक्ष्य में 314 राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को लगाया गया। जिला चिकित्सालय अनूपपुर ट्रामा सेंटर में 104, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी पर 29, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में बने केन्द्र ए पर 60 और बी पर 66 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में 60 वर्करों को टीका लगाए गए हैं। इस प्रकार पिछले तीन दिनों में अबतक लक्ष्य के अनुरूप सोमवार को 702 में 202,बुधवार को 595 में 315 तथा गुरूवार को 513 में 315 बेनेफेशरी को टीका लगाया जा चुका है।


 

दपूमरे महाप्रबंधक का अम्बिकापुर-अनूपपुर खंड का वार्षिक निरीक्षण शुक्रवार को


अनूपपुर
। रेल जोन बिलासपुर महाप्रबंधक 12 फरवरी को बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर-अनूपपुर सेक्शन का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। वार्षिक निरीक्षण के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक महाप्रबंधक गौतम बनर्जी 12 फरवरी को अम्बिकापुर-अनूपपुर खंड के अम्बिकापुर स्टेशन, यार्ड, कालोनी, सुरजपुर एवं बिजुरी स्टेशन रनिंग रूम का निरीक्षण तथा इस खण्ड के विभिन्न स्थानों पर स्थित कर्व, ब्रिज,  यार्ड, पाईंट एवं क्रासिंग, गैंग एवं ट्रेक मशीन, फाटक, सुरक्षा उपकरणो आदि का निरीक्षण करेंगे। साथ ही कोतमा - मौहरी स्टेशनों के मध्य गति परीक्षण किया जायेगा। इस दौरान महाप्रबंधक विभिन्न स्टेशनों में जनप्रतिनिधियों, स्थानीय संगठनों, व्यापारिक संगठनों से मिलेंगे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय, मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं मंडल के शाखाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

नाली पर अतिक्रमण सहित जल वितरण, पीएम आवास को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मिला सीएमओं से


इंदिरा तिराहे में प्रतिमा स्थापित करने की रखी मांग

अनूपपुरनगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल 11 फरवरी को नगर पालिका अनूपपुर सीएमओं हरिशंकर वर्मा से भेंट कर आवर्धन योजना, पीएम आवास व इंदिरा तिराहे में इंदिराजी की मूर्ति स्थापित किए जाने एवं वार्ड क्रमांक 11, 13, 14 एवं 15 मुख्य मार्ग में बनी नाली पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने उसे मुक्त कराने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा कर जल्द निराकरण किए की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि जल आर्वधन योजना का 13 जनवरी को जनता को समर्पित कर दिया गया था, लेकिन आज भी वार्डवासियों को जल वितरण नही हो पा रहा है। अभी तक टेस्टिंग तक नही की गई है और न ही सभी वार्डो में जल वितरण के लिए पाईप लाईन बिछाई गई है। इसके साथ ही नगर पालिका ने अब तक 900 घरो में नल कनेक्शन भी दे दिए है, लेकिन उन कनेक्शन ने लोगो को पेयजल की उपलब्धता नही हो पा रहा है। वहीं अब भी 1200 घरो में नल कनेक्शन दिया जाना है। बंद पड़ी जल आवर्धन योजना जनता को समर्पित कर उनका लाभ नही मिल पा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया की जहां पाईप लाईन बिछाया गया है वहां पानी नही है और जहां पानी है वहां पाईप लाईन नही बिछाया गया है। प्रधानमंत्री आवास में हितग्राहियों को किश्त की राशि नही मिल पाने के लिए उनके आवास अधूरे है। नगर में कई हितग्राही ऐसे है जिनका पीएम आवास स्वीकृत होने के बाद प्रथम किश्त मिल चुकी है, जिसके बाद उन्होने अपना कच्चा मकान तोड़कर पीएम आवास बनाने की तैयारी में जुट गए थे, और रहने के लिए किराए से आवास लिया गया है। लेकिन उन्हे पीएम आवास की दूसरी और तीसरी किश्त नही मिल पाने के कारण उन्हे प्रतिमाह रहने के लिए 3 से 4 हजार रूपए किराया देना पड़ रहा है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय में रेत के बढ़ते दाम भी पीएम आवास योजना पर हितग्राहियों की कमर तोड़ रही है। जहां दो हजार वाला रेत हितग्राहियों को 5 हजार रूपए में खरीदना पड़ रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने इंदिरा तिराहे में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थापित किए जाने की बात कही गई। जिस पर सीएमओं अनूपपुर हरिशंकर वर्मा ने समस्याओं के निराकरण की बात कहीं।

इसके साथ प्रतिनिधि मंडल ने बिना ठेके के बाजार, मवेशी बाजार एवं बस स्टैण्ड में जबरन अवैध वसूली पर एफआईआर करवाने की बात कहीं। वार्ड क्रमांक 11, 13, 14 एवं 15 मुख्य मार्ग में बनी नाली पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने उसे अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की गई।

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि नगर की समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर निराकरण नही किए जाने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए धरना प्रदर्शन किया जायेंगा। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस सचिव व पूर्व नपाध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, पूर्व जिला काग्रेस के महामंत्री जयंत राव, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष तौहीद उर्फ बाबा खान, सतेन्द्र स्वरूप दुबे, मंडल अध्यक्ष रियाज अहमद, मंडल अध्यक्ष उमेश राय, पूर्व पार्षद निरंजन यादव, पुरषोत्तम चौधरी, रामाधार बैगा, पिक्कू गुप्ता, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संजय सोनी, आशीष वर्मा, विनयकांत प्रजापति उपस्थित रहे।

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

अधिमान्य पत्रकारों तथा वरिष्ठ नागरिकों की रेलवे रियायत यात्रा सुविधा बहाल की मांग


अनूपपुर
शासन द्वारा अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों सहित जिन नागरिकों की कोरोना काल में रेल रियायत सुविधा बंद की गई थी वह पुन: बहाल करने की मांग मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार परिषद के प्रदेश संयोजक नलनीकांत बाजपेई एंव प्रदेश सचिव राजेश शुक्ला ने रेल मंत्री पियुष गोयल से की है।

श्री बाजपेई एवं श्री शुक्ला ने इस संबंध में रेलमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव में कमी होने पर केंद्र तथा प्रदेश शासन ने जो बंदिशे लगाई थी और जिन सुविधाओं को बंद किया गया था उसे धीरे-धीरे शिथिलता प्रदान की जा रही है। पता नहीं रेलवे ने रियायती रेल यात्रा सुविधा क्यों प्रारंभ नहीं की जबकि केंद्र सरकार ने वर्षों से अधिमान्य पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों को रियायत रेल यात्रा सुविधा प्रदान कर रखी थी।

प्रदेश सचिव ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार परिषद की जिला इकाईयों तथा अन्य राज्यों के पत्रकार संगठनों से भी आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र के सांसदों से आग्रह करे कि वह रेल मंत्री का ध्यान इस मांग की ओर आकर्षित करें। सांसदों से रेल मंत्री के नाम पत्र भी लिखवाए, ताकि यह मांग शीघ्र सुनी जा सके।

 पत्र में आश्चर्य व्यक्त किया गया कि रेल मंत्रालय ने जिन ट्रेनों को कोरोना काल में बंद कर दिया था उन्हें अभी तक शुरू नहीं किया है। वर्तमान में जो ट्रेनें चल रही है वे छोटे स्टेशनों पर नहीं रूकती और उनका किराया भी अधिक है, साथ ही सामान्य गाडिय़ों का किराया एक्सप्रेस व मेल का वसूला जा रहा है तथा आरक्षण भी अनिवार्य किया गया है। अधिक किराया सामान्य व्यक्ति वहन नहीं कर सकता और ना ही महंगी सड़क यात्रा वह वहन कर सकता है। रेल यात्रा देश के नागरिकों की जीवन रेखा है और यह सबसे सस्ता सफर भी, लेकिन यह जनसुविधा रेल मंत्रालय ने लोगों से छिन ली है। रेल मंत्रालय के इस निर्णय से आम आदमी पर काफी आर्थिक बोझ पड़ रहा है और यात्रा भी महंगी पड़ रही है। छोटे स्टेशनों पर ट्रेने न रूकने के कारण कई लोग तो यात्रा भी नहीं कर पा रहे है। परिषद के प्रदेश संयोजक और सचिव ने यह भी कहा कि कोरोना काल में जो सामान्य जनसुविधाएं बंद कर दी गई थी उन्हें भी राज्य व केंद्र सरकार जल्द ही प्रारंभ करें।

रेत ठेकेदार से परेंशान ग्रामीणों ने जनपद सदस्य,सरपंच सहित की शिकायत


 कटकोना घाट में लीज से हटकर हो रहा रेत उत्खनन 

अनूपपुररेत खदान संचालित करने ठेके के माध्यम से लोगों को सस्ती रेत आम लोगों को मिल सकें किन्तु संचालित रेत खदान के आसपास ग्राम पंचायत के लोगों को महंगे दामों में रेत खरीदने के साथ उड़ते हुए धूल के गुबार का सामना करना पड़ रहा है,भारी वाहनों से पंचायत की सड़क खराब हो रही हैं। इसे लेकर ग्रमीणों के साथ सरपंच,जनपद सदस्य ने इसकी शिकायत मंगलवार को कलेक्टर से की।

जनपद सदस्य गुडिय़ा बाई केवट व सरपंच भागवाली पनिका ने बताया कि केजी डेवलपमेंट्स कंपनी को 22 खदानों का ठेका दिया गया है जिसमें से कुछ खदानों की टीपी जारी कर रेत का उत्खनन व परिवहन करवाया जा रहा है। कोतमा जनपद के ग्राम पंचायत कटकोना से टीपी के माध्यम से रेत का उत्खनन व परिवहन ठेकेदार करवाने के साथ रोजाना सैकड़ों रेत से भरे वाहन ग्राम पंचायत की सड़कों से गुजर रहे हैं जिसमें ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना है हालांकि इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम सभा में पर रखी थी लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला।  

बताया गया कि ग्राम पंचायत कटकोना व बैहाटोला कि सीमा पर केवई नदी स्थित है लेकिन इन ग्राम पंचायत में भी ठेकेदार रॉयल्टी के मनमाने दाम वसूल रहे हैं, दाम कम कराने सरकारी दर पर रेत उपलब्ध कराने की मांग की है, घाट से रोजाना लगभग 100 बड़े वाहन रेत की निकासी की जाती है जिससे सड़कों में धूल के गुब्बार से जीना मुश्किल हैं। जिसमें कटकोना घाट से रेलवे अंडर ब्रिज तक पानी का छिड़काव,कटकोना घाट से अंडरब्रिज व कटकोना से हर्री पहुंच मार्ग की मरम्मत, पंचायत के समक्ष खदान की नापी कराये,खदान के क्षेत्रफल से अधिक उत्खनन वर्तमान समय में किया जा रहा है। उत्खनन की कितने क्षेत्रफल में उत्खनन की अनुमति दी गई है।

ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए शिकायत दर्ज हमने कलेक्टर के पास कराई है। 15 दिन के अंदर निराकरण न होने पर पंचायत से वाहन गुजरने की अनुमति नहीं देगा।


बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

काम वासना, कर्म आदि को नियंत्रित करने का नाम ही योग हैं -प्रो.चाँद किरण सलूजा


प्राचीन भारत में योग परंपरा एवं सांस्कृतिक विरासत पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का दूसरा दिन

अनूपपुरइन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में योग विभाग एवं प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्राचीन भारतीय योग परंपरा एवं सांस्कृतिक विरासत विषय पर आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिवस 3 फरवरी को तकनीकी सत्र में देश के विभिन्न भागों से लगभग 450 प्रतिभागी आनलाइन माध्यम से जुड़े।

तकनीकी प्रथम सत्र में संस्कृत संवर्धन प्रतिष्ठान दिल्ली की विशेषज्ञ प्रो.चाँद किरण सलूजा ने भारतीय संस्कृति के अंतर्गत योग से संबन्धित हिन्दी साहित्य के कवि जय शंकर प्रसादजी के ग्रंथ कामायनी की पंक्तियों के माध्यम से जड़ एवं चेतन को बताते हुये ङ्क्षचता,आशा,श्रद्घा ,काम वासना, कर्म आदि उमड़ते है तथा इनको नियंत्रित करने का नाम ही योग है अर्थात इनसे परे हो जाना आनंदमय हो जाना बताया है। आयुर्वेद से जोड़कर सत, रज, एवं तम को भी विस्तार से समझाया। साथ ही योग को मिलना, जुडऩा, संकलन, केन्द्रीकरण के अर्थ मे बताया इसके माध्यम से जीवन को सही दिशा देना होगा। श्रीमद भगवद गीता एक योगमय आधारित ग्रंथ है जो हमें अनुशासित रहने के साथ साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है ।

प्रो.सलूजा ने बताया कि योग पुरातन है ङ्क्षसधु घाटी सभ्यता से लेकर अनेक ग्रन्थों में भी योग के इतिहास को बताया। आनंद की प्राप्ति ही योग है। इसका वर्णन तैत्रीयोपनिषद के अंतर्गत पंचकोशों में हैं। श्रीमद भगवद गीता के छठवें अध्याय में मन एवं नाम की चंचलता को उल्लेखित करते हुये श्री कृष्ण ने अर्जुन को बताया कि मन को शान्त/ नियंत्रित करके अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगायें साथ ही योग दर्शन में वॢणत अष्टांग योग को भी बहुत ही सरल शब्दों में बताया। साथ ही शिक्षा के चार सोपानों को भी बताया 1. ज्ञान हेतु शिक्षा 2. कर्म हेतु शिक्षा 3. एक साथ रहने हेतु शिक्षा 4. मनुष्य बनने हेतु शिक्षा को विस्तार पूर्वक बताया। वर्तमान शिक्षा नीति को भी योग से जोड़ते हुये बताया महॢष पतंजलि, अरविदों एवं रजनीश की भी चर्च की अंत में यह भी बताया कि योग अंतर्यात्रा करने वाला दर्शन है एवं स्वयं मे प्रतिष्ठित हो जाना योगहै।

तकनीकी के दूसरे सत्र में विशेषज्ञ के रूप में मेजर (डॉ) गुलशन शर्मा ने अपनी यात्राओं के बारे में बहुत ही मार्मिक वर्णन किया उन्होने भारत कि आध्यात्मिक परम्पराओं का सांस्कृतिक विरासत की चर्चा की,उन्होने भारतीय शिक्षा नीति के संदर्भ देते हुये भारतीय परम्पराओं एवं योग सिद्घांतों को एक एक करके रेखांकित किया और योग विषय को भारतीय अध्यात्म परंपरा से जोडऩे एवं योग में अध्यात्म यात्रा नामक विषय पर बल दिया।

कार्यशाला के प्रथम दिन मंगलवार को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग के रूप योग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मन को नियंत्रित करने की विद्या ही योग है जिसके द्वारा तन एवं मन निर्मल होते है। योग को पर्यावरण को जोड़ते हुए उसकी शुद्घता पर विषेश बल दिया। मंगलवार को न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय, कुलपति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि प्रो.वीआर रामकृष्ण कुलपति स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान बेंगलुरू ने भाग लिया।

इस दौरान डॉ हरेराम पाण्डेय,प्रो. जितेंद्र कुमार शर्मा,डॉ मनोज कुमार, डॉ जिनेन्द्र जैन, डॉ जनार्दन बी., डॉ गोङ्क्षवद मिश्रा, डॉ पूनम पाण्डेय, डॉ प्रवीण कुमार गुप्ता, डॉ श्याम सुंदर पाल, गुरुनाथ करनाल शमिल रहें।   

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...