https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

सोसाईट नोट लिख दिल्ली से आए इंजीनियर ने लगाई फांसी

अनूपपुर चचाई थाना अंतर्गत सोडा फैक्ट्री अमलाई के गेस्ट हाउस के कमरे में इंजीनियर दीपक तिवारी पिता राजकुमार तिवारी निवासी दिल्ली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार ३ अप्रैल को सोडा फैक्ट्री के निरीक्षण में इंजीनियर दीपक तिवारी दिल्ली से पहुंच सोडा फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में आराम करने रूके। वहीं ४ अप्रैल की सुबह जब उन्हे चाय व नाश्ता के बुलाया गया तो उन्होने अपने कमरे का दरवाजा नही खोला, जिसके बाद गेस्ट हाउस के कर्मचारियो ने जबरन दरवाजा में धक्का मार अंदर पहुंचे जहां बाथरूम में दीपक तिवारी फांसी पर झूल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्होने बेड सीट को फांसी का फंदा बनाया था। जिसकी सूचना तत्काल थाना चचाई को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जहां उन्हे एक सोसाईट नोट मिला, जिस पर पुलिस ने बताया कि उन्होने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। वहीं पुलिस ने शव को नीचे उतार पंचनामा तैयार करते हुए शव पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज कर उनके परिवार वालो को सूचना दे दी है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

राजस्व संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रमोद गेडाम को किया गया सम्मानित

अनूपपुर। म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.कार्यपालन यंत्रि अनूपपुर प्रमोद गेडाम को राजस्व संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मान किया गया है। श्री गेडाम ने कुशल में संधारण संभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, वित्तीय वर्ष २०१७-१८ में विगत वर्ष की तुलना में राजस्व संग्रहण में २३.२३ प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की। इनको कम्पनी क्षेत्र के संचारण संधारण संभागों में तृतीय स्थान प्राप्त है। इसके लिये मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्यृत वितरण कम्पनी लिमिटेड द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

लिपिक संघ की बैठक ६ अप्रैल को हड़ताल का लेगा निर्णय

अनूपपुर। म.प्र.लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ अनूपपुर ने सरकार की वादा खिलाफी को लेकर 6 अप्रैल को ३.३० बजे उच्च विश्राम गृह में बैठक कर आन्दोलन की रूप रेख तय करेगे। संघ की प्रान्तीय इकाई के निर्णय के अनुसार १२ एवं १३ अपै्रल को दो दिवसीय हड़ताल का निणर्य लेगे। म.प्र.लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की वर्षो से लंबित वेतन विसंगति व अन्य मांगो को शीघ्र पूरा नही करत तो लिपिक संघ हड़ताल को बाध्य होगा। 

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

श्वास पर नियंत्रण कर मस्तिष्क और विचारों पर नियंत्रण किया जा सकता है-आर.एन. मेरानी

विशेषज्ञ ने बताए मानसिक शक्ति बढाने के गुर
अनूपपुर श्वास क्रिया के माध्यम से खुद में ऊर्जा संचारित करने और मन पर नियंत्रण रखने के बारे में प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में सोमवार को विशेष व्याख्यान श्री श्री रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट, बंग्लौर के ट्रस्टी एयर कमोडोर (रिटा.) आर.एन. मेरानी ने स्वयं की मानसिक शक्ति को बढऩे के लिए प्रणायाम की विधि बताई। प्रशिक्षण के बाद उन्होंने कहा कि जीवन में श्वास का अत्याधिक महत्व है। इसी के माध्यम से वार्तालाप संभव है। शोध ने सिद्घ किया है कि एक व्यक्ति अपने फेफड़ों का सिर्फ 30 से 35 प्रतिशत ही उपयोग करता है जबकि बच्चा 80 से 90 प्रतिशत तक उपयोग करता है जिससे उसमें ऊर्जा का स्तर भी काफी अधिक होता है। उन्होंने कहा कि श्वास पर नियंत्रण करके अपने मस्तिष्क और विचारों पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है जिससे ऊर्जा को संरक्षित करने में मदद मिलती है। शोध ने सिद्घ किया है कि श्वास मस्तिष्क की शांति और वाह्य वातावरण के बीच का माध्यम है। मस्तिष्क सदैव पूर्व की घटनाओं और भविष्य के बीच में घूमता है जबकि जीवन वर्तमान को जीना है। इससे पूर्व के तनाव से मुक्ति मिल सकती है और भविष्य के दबाव को कम किया जा सकता है। इसमें श्वास और मस्तिष्क की विभिन्न क्रियाओं से स्वयं को ऊर्जीकृत किया जा सकता है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने  ट्रस्ट के साथ मिलकर ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण की आवश्यकता बताई और विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में सकरात्मक प्रयास का आवश्वासन दिया। इससे पूर्व डीन प्रो.पी.के. सामल ने कार्यक्रम की जानकारी दी। व्याख्यान में बड़ी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।


सोमवार, 2 अप्रैल 2018

कृषको व ग्रामीणों के बीच मध्य तय होगी नौकरी एंव मुआवजे की कार्रवाईं




हाईकोर्ट के निर्देशों का होगा पालन प्रशासन व कोल प्रबधंक बैठक में निर्णय
अनूपपुर रविवार 1 अप्रैल की शाम भालूमाड़ा एसईसीएल रेस्ट हाउस में आमाडांड गांव के प्रभावित भू-स्वामियों, कॉलरी प्रबंधन तथा जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक में जिला प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में हाईकोर्ट के निर्देशों में एवं भू-अर्चन के प्रावधानों में पुर्नवास नीति के अनुसार ही प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान करने की बात कही। जिसमें हाईकोर्ट द्वारा दिए गए मुख्य दो बिन्दूओं के पालन करने की बात कही गई। आमांडाड के किसानों द्वारा रोजगार एंव मुआवजे को लेकर पूर्व में दिए गए आत्मदाह की चेतावनी में 1 अपै्रल को जिला प्रशासन द्वारा दूसरी बार भालूमाडा विश्राम गृह में पीडित किसानों, कॉलरी प्रबंधन के साथ बैठक कर चर्चा की। जिसमें किसानों ने बताया कि वर्षो से जमीन अधिग्रहित के बाद भी क्षेत्र के किसान नौकरी के लिए मोहताज है। साथ ही कॉलरी प्रबंधन द्वारा उन्हें प्रताडित किया जाता रहा है। बार बार कॉलरी प्रबंधन द्वारा नौकरी दिए जाने का आश्वासन देकर अबतक मुकरी रही। जिससे नाराज किसानो ने आंदोलन के अल्टीमेटम देने के साथ 30 मार्च को आत्मदाह के लिए चिता सजाई थी। लेकिन प्रशासन ने बैठक कर चर्चा का आश्वासन दिया। 1 अप्रैल रविवार को आयोजित बैठक में एसडीएम मिलंद्र नांगदेवे,जीएम आसित पांडेय, थाना प्रभारी के.के.त्रिपाठी,डिप्टी जीएम, सरंपच आमाडांड, निमहा, कुहका, किसान नेता अशोक त्रिपाठी सहित सैकडो की संख्या में प्रभावित किसान रहे। बैठक में हाईकोर्ट के द्वारा दिए 2 बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए नौकरी देने तथा मध्य प्रदेश पुर्नवास नीति के पालन की बात कही। पूर्व में भर्ती लोगो की स्कूटनी कर पात्र किसानों को चिह्नित करने की कार्रवाई होगी। वहीं सभी की सहमति से पूर्व में 31 दिसम्बर को होने वाली ग्राम सभाएं रद्द की जा चुकी है जो कि अब डीआरसीसी के तहत 9 अप्रैल को आमाडांड, 18 को निमहा एंव 22 को कुहका गांव में सभाएं आयोजित होगी। जिसमें कृषको की बातें सुनने के साथ ग्रामीणों के बीच तय करते हुए नौकरी एंव मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।

मूल्यांकन केन्द्र का सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग द्वारा किया गया निरीक्षण



अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल का मूल्यांकन शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर को बनाया गया है। मूल्यांकन कार्य में मंडल नियमानुसार सुचिता गोपनीयता और न्यायपरक दृष्टि होनी चाहिए ताकि किसी भी परीक्षार्थी के साथ अन्याय न हो और सभी परीक्षार्थियों को उनकी मेहनत का सही फल प्राप्त हो। मूल्यांकन कार्य निर्धारित समयावधि   में सम्पन्न करने के बाद ही मूल्यांकन केन्द्र छोडने के निर्देश है।
केन्द्र के औचक निरीक्षण में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग पी.एन.चतुर्वेदी ने मूल्यांकन केन्द्राधिकारी अनिल गुप्ता, प्रेक्षक डॉ.परमानन्द तिवारी, सहायक मूल्यांकन अधिकारी डी. बसंतपुरे से मूल्यांकन कार्य की समीक्षा,  केन्द्र में मूल्यांकन की प्रगति की स्थिति, प्रथम दौर में प्राप्त उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या की जानकारी ली। अंग्रेजी विषय के मूल्यांकनकर्ता कम होने से समयसीमा में कार्य पूर्ण  करने हेतु अनुपस्थित मूल्यांकनकर्ताओं को नोटिस जारी करने के लिये निर्देश दिये तथा शेष विषयों के मूल्यांकन कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। आपने यह भी निर्देश दिये कि किसी भी मूल्यांकनकर्ता के पास मोबाईल नहीं होना चाहिए।

सीएम हेल्पलाईन व लंबित प्रकरणों का तत्काल करें निराकरण-कलेक्टर



अनूपपुर। सीएम हेल्पलाईन के मामलों का समयपूर्वक समाधान अथवा आवेदन अस्वीकार्य होने की स्थिति में उचित जवाब देना समस्त अधिकारी सुनिश्चित करें। कोई भी प्रकरण अनअटंैडेड नहीं होना चाहिये। अगर कोई भी प्रकरण बिना प्रारम्भिक कार्यवाही के अगे्रषित होता है तो संबंधित विभाग के अधिकारी उत्तरदायी होंगे। समय-सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा ने उपस्थित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों से कहा। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का प्रदाय निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें। ऐसा न होने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजग$ढ बालागुरू के,एसडीएम जैतहरी बी.डी सिंह, एसडीएम कोतमा मिलिन्द नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पौधारोपण का रख-रखाव करे
कलेक्टर अजय शर्मा ने नमामि देवी नर्मदे के अंतर्गत किये गये वृहद पौधारोपण अभियान में लगाये गये पौधों की वस्तुस्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए है कि उन पौधों के रख-रखाव का विशेष ध्यान दें तभी अभियान में लक्षित उद्देश्य की वास्तविकता में प्राप्ति हो सकेगी।
पटवारियों के प्रशिक्षण सुनिश्चित करें
अनूपपुर। कलेक्टर ने बताया कि जिले में ११६ नये पटवारियों की नियुक्ति हुई है इन नवनियुक्त पटवारियों का ६ माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले में होगा। इस संबंध में आपने संबंधित राजस्व अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
पेयजल व्यवस्था को करें दुरूस्त
कलेक्टर ने नपा अधिकारियों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत  एवं कार्यपालन यंत्री,लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए है कि समय रहते पेयजल की उपलब्धता जिले के समस्त इलाकों में सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए आवश्यक तैयारियॉ सुनिश्चित करें। आपने कहा कि वर्तमान व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करें एवं आवश्यकता अनुसार पेयजल परिवहन की भी व्यवस्था कर लें।
पट्टों केअभियान चलाकर करें निराकरण
वनाधिकार पट्टों के नियमितीकरण में विभागीय जांच की अनुपलब्धता के कारण कोई भी लाभार्थी वंचित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि आपसी सामंजस्य के साथ वनाधिकार पट्टों के लंबित मामलो में संबंधित कार्यवाही कर,पट्टों के नियमितीकरण का कार्य सुनिश्चित करें।
बैगा परिवारों को योजनाओं का लाभ दे
कलेक्टर ने बैगा परिवारों के उत्थान एवं उन्हे समाज की मुख्य धारा में जो$डने हेतु शासन द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। आपने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कुपोषण से मुक्ति हेतु प्रदाय की जा रही सहायता राशि, आवास सहायता,छात्रवृत्ति योजनाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया साथ ही निर्देश दिए कि कोई भी पात्र बैगा परिवार हितलाभ से वंचित नही होना चाहिए। अगर विभागीय जिम्मेदारियों के अपूर्ण होने पर कोई हितग्राही लाभ से वंचित रहता है। तो संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होगें। 

निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण का कार्य शीघ्र संपादित करे-जिला निर्वाचन अधिकारी
कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजय शर्मा ने निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण के कार्य को शीघ्र संपादित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आपने कहा डबल इंट्री, अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं की प्रविष्टियों  को दुरूस्त करने का कार्य शीघ्र करें साथ ही मतदाताओं की संख्या अनुसार नये पोलिंगबूथ बनाने हेतु आवश्यक विकल्प भी प्रस्तुत करें।
 

जिले में दलित संगठनो का बाजार बंद रहा असफल, रैली निकाल सौपा ज्ञापन



पुष्पराजगढ़ में दुकान न बंद करने पर दुकान संचालक से की मारपीट

अनूपपुर सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यी न्याय पीठ द्वारा २० मार्च को एससीएसटी एक्ट के नियमों में किए बदलाव के विरूद्ध दलित संगठनों द्वारा किए गए विरोध और २ अप्रैल को देश बंद की घोषणा में अनूपपुर जिले में बंद बेअसर रहा। सुबह से जिले की सभी ६ नगरीय क्षेत्रों सहित ग्रामीण अचंलों की बाजारें सामान्य दिनों की भांति खुली रही। वहीं पुष्पराजगढ़ के राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत कुछ दलित संगठनो द्वारा  जबरन मुख्य बाजार में स्थित दुकान को बंद करने से मना करने पर दुकान संचालक व उसकी मॉ के साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत दुकान संचालक ने राजेन्द्रग्राम थाने पहुंच लिखित शिकायत की गई। वहीं अनूपपुर मुख्य बाजार सहित कोतमा, जैतहरी, अमरकंटक, बिजुरी और पसान नगर में किसी दलित संगठन द्वारा दुकानों को बंद कराने का प्रयास नहीं किया गया। वहीं दोपहर जिला मुख्यालय अनूपपुर के इंदिरा तिराहा पर अनुसूचित जाति-जनजाति मंच के तत्वाधान पर एक आमसभा आयोजित की गई, जहां अज्जाक्स संघ से जुड़े सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियमों के किए गए बदलाव पर आपत्ति जताते हुए पुनरीक्षण याचिका दायर करने तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम १९८९ संविधान के संगत ही नियमों के लागू रखने पर सहमति जताते हुए रैली निकाली। रैली इंदिरा तिराहा से अंडरब्रिज होते हुए कलेक्टर परिसर पहुंची, जहां राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जैतहरी एसडीएम बीडी सिंह ने लिया। हालंाकि दोपहर १ बजे राजेन्द्रग्राम में विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में मुख्य बाजार के दुकानों को बंद कराने को लेकर बंद समर्थकों व एक दुकानदार के बीच वाद-विवाद भी हुआ। वहीं बंद समर्थकों ने एसडीएम पुष्पराजगढ़ महेन्द्र गुप्ता को ज्ञापन सौंप स्वसहायता भवन में सुको के चीफ जस्टिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। वहीं दलित संगठनों के बाजार बंद के आह्वान पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी थाना क्षेत्रो में पुलिस बल तैनात किया गया था।
जबरन दुकान बंद पर हुआ विवाद, हुई मारपीट
भारत बंद के आह्वन पर राजेन्द्रग्राम मुख्य बाजार में विधायक फुंदेलाल के नेतृ़त्व में बंद कराए जा रहे दुकान बंद में दुकानदार अनिल कुमार दुबे एवं उनकी माता शंकुतला दुबे के साथ बंद प्रदर्शनकारियों ने दुकान बंद करने से मना करने पर दुकानदार के साथ अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जमकर मारपीट करने के साथ दुकान के अंदर घुसकर तोड़-फोड़ की की गई। जिसके बाद दुकान संचालक अनिल कुमार दुबे पिता यदुवंश दुबे ने अपनी मॉ के साथ राजेन्द्रग्राम थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज कराई।  वहीं इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले की जांच कर दोषियो पर कार्यवाही करने थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए।

ठेकेदार की लापरवाही से पुत्र की मौत पर न्याय पाने भटक रहे पिता



अनूपपुर कोतमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेउला में निवासी करने वाले कोदू लाल यादव ने कलेक्टर से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनका पुत्र संत राम यादव जो कि वन विभाग के ठेकेदार राम स्वरूप के यहां मजदूरी का कार्य करता था, जहां कार्य के दौरान वन भूमि में पत्थर को बारूद से तोडते समय मेरा पुत्र संतराम यादव को काफी चोट आई थी, जिससे संतराम की मौत हो गई, जिसके बाद २ अप्रैल २०१३ को कार्यालय वन विभाग समय अनुसार कार्यवाही नहीं हुई। वहीं कार्य के दौरान पुत्र की मौत के बाद अब तक ठेकेदार द्वारा राहत राशि प्रदान नही की गई है। जिस पर पिता कादू लाल उचित न्याय पाने वन मंडलाधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा है। लेकिन वन मंडलाधिकारी द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है।

चाकू चमकाते युवक गिरफ्तार



कोतमा थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढानपुर पतेरा टोला मे 1 अप्रैल की रात अशोक वंशकार निवासी अनूपपुर द्वारा अपने ससुराल पहुंच परिवार एंव मोहल्ले को चाकू चमका रहा था, जिसके कारण लोगो में दशहत बनी हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चाकू जब्त करते हुए आयुध अधिनियम 1959 की धारा 25 बी आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

भालू के हमले से वृद्ध की उपचार के दौरान मौत



अनूपपुर वन परिक्षेत्र जैतहरी के बीट गढियाटोला के ग्राम मुण्डा में शुक्रवार की रात ६० वर्षीय बृद्घ पे्रेमलाल पिता जगेश्वर राठौर पर भालू नें अचानक हमला कर सिर, गाल, जबडा एवं हाथ में गंभीर चोट पहुचाई, भालू के हमले से गंभीर रूप से पीडित राठौर को शा.चि.जैतहरी एवं जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराने बाद उच्च स्तरीय उपचार हेतु सिम्स चिकि.बिलासपुर व रायपुर भेजा जहा उपचार दौरान रविवार की रात प्रेमलाल की मृत्यु हो गई सूचना पर वन मण्डाधिकारी प्रियांसी सिंह राठौड ने परि.अधि. जैतहरी सुरेश बहादुर सिंह को वन्यप्राणी से जनहानि का तत्काल राहत प्रकरण तैयार करने क्षेत्र में विचरण कर रहे भालूओं पर निगरानी नियमित गस्त कराने के निर्देश दिये है।

मुख्यमंत्री के आश्वासन बाद स्वास्थ्यकर्मी लौटे काम पर



४१ दिनो तक रहे हड़ताल में
अनूपपुर अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को राहत वाली खबर के बाद  सोमवार २ अप्रैल को मुख्यमंत्री के आश्वासनों से सहमत होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी।१ अप्रैल को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संविदाकर्मियों की मुख्य दो मांगों नियमितीकरण और अप्रेजल समाप्ति पर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष को संविदा व्यवस्था को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे समाप्त करने तथा संविदा महापंचायत बुलाने का आश्वासन दिया। साथ ही अप्रेजल पर कार्रवाई जैसी बात के लिए सहमति दशाई। वहीं मुख्यमंत्री ने दोनों समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है। जिस पर संघ के सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए १ अप्रैल की रात को ही अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी। विदित हो कि संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल ४१ दिन जारी रही। जिसमें जिलेभर के २५४ संविदा स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। संविदा स्वास्थ्यकर्मी के जिला अध्यक्ष शाजिद खान ने बतााया कि संघ प्रदेशाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों में समस्त संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्यस्थल वापसी सम्बंधी जानकारी का ज्ञापन कलेक्टर और सीएमएचओ को सौंपा, और ज्ञापन सौंपने उपरांत धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर सभी कर्मचारी काम पर लौटें। एक ओर जहां संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने १९ फरवरी से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल ४१ दिनी समाप्त की घोषणा कर कार्यस्थलों पर वापसी की। वहीं कर्मचारियों की उपलब्धता के बाद फिर से स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर लौटती नजर आई। जबकि खुद विभाग के स्टाफ-नर्स,एएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एनआरसी  स्टॉफ,एसएनसीयू स्टॉफ, डीपीएम यूनिट, बीपीएम यूनिट, टीबी यूनिट सहित अन्य विभागीय कार्य के प्रभावित होने पर पुन: उन विभागों में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। जिला अस्पताल सीएस का कहना है कि संविदा कर्मचारियों की वापसी से राहत मिली है। पिछले एक माह से अधिक समय तक कम स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। फिलहाल स्वास्थ्यकर्मियों की वापसी से जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं पटरी पर लौटती नजर आ रही है।

अपनी मांगो को लेकर मीटर वाचक अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर



अनूपपुर पूर्व क्षेत्र विद्युत मीटर वाचक ल्याण संघ अनूपपुर द्वारा मीटर वाचको की मांगे पूरी न होने के कारण प्रदेश संघ के आह्वान पर काम बंद कर हडताल पर जाने के संबंध में ज्ञापन म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री को सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि म.प्र. पूर्व क्षेऋ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड पिछले १७ वर्षो से निष्ठा व  ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहे मीटर वाचको के हित में शासन प्रशासन से लगातार संवैधानिक मांगे की जा रही थी, जिसके तारतम्य में उपरोक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से ऊर्जा मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया, लेकिन आज दिनांक तक हमारे नैतिक मांगो पर कोई उचित विचार नही हुआ बल्कि मीटर वाचको को हटाने के दृष्टि से कंपनी द्वारा विज्ञापन/निविदा जारी कर दी गई जिस कारण हमारा भविष्य अंधकारमय प्रतीत हो रहा है। जिस पर मीटर वाचको द्वारा सर्वसम्मत से मजबूरन प्रदेश संघ के आह्वान पर अनिश्चित कॉलीन के लिए काम बंद हड़ताल पर जा रहे है, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

मजबूत बिसाहूलाल सक्षम समाज की पहचान लेकिन नजरिया बदलो साहब,नजर नहीं

( चुभती बात -- मनोज द्विवेदी)

अनूपपुर। दर असल कभी कभी कुछ ऐसे वाकये हो जाते हैं कि हम किसी व्यक्ति के बारे मे यह तय नही कर पाते कि उसका वास्तविक चरित्र क्या है ? इसे समझने के लिये फिर आपको उसकी बातों पर नहीं,उसके आचरण- कार्य व्यवहार पर नजर रखना होगा। कोई व्यक्ति गलती कर सकता है,किसी व्यक्ति के बारे मे किसी घटना मात्र से समाज में गलतफहमी फैलाई जा सकती है।लेकिन जनता जब नजदीकी से यह समझ लेती है कि इसकी कथनी करनी दोनो मे दोष है तो उस व्यक्ति को अन्तिम अवस्था मे पहुंचा कर ही दम लेती है।
विगत दिवस अनूपपुर जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जुबेर खान की उपस्थिति में पार्टी पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे सामान्य जाति के लोगों को लक्ष्य कर म प्र सरकार के पूर्व मंत्री कांग्रेस के कद्दावर नेता बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज सक्षम हो गया है ,उसे किसी बैसाखी की जरुरत नहीं । लोगों ने बेवजह इसमे राजनीति देख ली तथा इसे टिकट व चुनाव से जोड लिया। जनजातीय समाज की मजबूती के लिये तमाम सरकारों ने स्वतंत्रता के बाद से ही योजनाएं बनाई, लागू किया। अरबों रुपये प्रतिवर्ष इस समाज के विकास के नाम पर खर्च किये जाते हैं। अब यदि इस समाज के एक बडे नुमाईंदे के रुप मे बिसाहूलाल ने कहा है कि आदिवासी सक्षम हो गया है,उसे किसी बैसाखी की जरुरत नही है तो इसे इसी रुप मे स्वीकार किया जाना चाहिए। अनुसूचित जनजाति ,अनुसूचित जाति की मजबूती देश की मजबूती के लिये बहुत जरुरी है। लगभग २८ साल के सम्पन्न् राजनैतिक जीवन के बाद यदि बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि हम सक्षम हो गये हैं तो इसे किसी विश्वनाथ,किसी उमाकान्त,किसी फुन्देलाळ या किसी मनोज अग्रवाल से जोडा जाना उचित नही होगा। यह समीक्षा गलत तरीके से ,गलत दिशा मे ले जाई जा रही है।
एक कालरी वर्कर से विधायक व विधायक से दो बार कैबिनेट मंत्री रहे बिसाहूलाल सिंह की सक्षमता का आंकलन  लोगों ने सिर्फ उनकी जमीनें,होटल, गाडियां, बैंक बैलेन्स,फार्म हाउस  को देखकर नही किया है क्योंकि यदि यह पैमाना आदिवासी समाज की सक्षमता का है तो इस समाज के सभी सरकारी अधिकारी - कर्मचारी- सचिव- व्यापारी- ठेकेदारों की संपन्नता इसी वर्ग स्थिति के किसी भी सामान्य जाति के लोगों से कयी गुना ज्यादा होगी। तब एक जिले मे बहुत से बिसाहूलाल या इस तरह के सक्षम लोग मिल जाएगें।
कांग्रेस के मंच से यह कहने का साहस यदि बिसाहूलाल ने किया है तो आपत्ति इसकी टायमिंग पर है। वे तो तभी सक्षम हो गये थे यब उन्होने अपनी ही पार्टी के नेता पसान के पूर्व नपा अध्यक्ष शिवराज दत्त त्रिवेदी को जेल भिजवा दिया था या उस वक्त जब  अपनी पार्टी के कद्दावर नेता  एम एन सिंह, भूपेन्द्र सिंह को दर किनार कर दिया या उस वक्त जब समय समय पर जिले के ब्राह्मण चेहरों में शुमार पं शंकर प्रसाद शर्मा, पं प्रेमकुमार त्रिपाठी या पं पवन छिब्बर जैसों से चुसे हुए गन्ने जैसा व्यवहार किया। बिसाहूलाल सिंह ने तब अपनी सक्षमता शब्दों से जाहिर नही की, लेकिन कार्यों से संकेत पूरे दिये। यह संकेत तब के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से ज्यादा किसी ने ज्यादा किसी ने नहीं समझा । खैर ! अब जबकि बिसाहूलाल ने स्वयं के सक्षम होने का ऐलान कर दिया है तो इस पर सभी को गर्व होना चाहिये। समाज - देश को सक्षम बिसाहूलाल सिंह ही चाहिये जिसे किसी बैसाखी ( फिर चाहे वह आरक्षण की ही क्यो न हो) की जरुरत न पडे।
दूसरा पक्ष यह भी कि यदि बिसाहूलाल ने यह बयान राजनैतिक परिदृश्य मे दिया है तो यह उनकी स्वाभाविक राजनैतिक मॊत नही है। आश्चर्यजनक ढंग से उन्होंने इसे वरण किया है,जिस पर कांग्रेस के प्रदेश - राष्ट्रीय नेतृत्व को विचार करना चाहिए। पांचवी अनुसूची की आड मे जातिगत भेद पैदाकर चुनावी फसल काटने की मंशा रखने वाले ऐसे पहले भी बहुत से नेता हुए हैं, जो नही रह गये। न दुनिया मे ...न लोगों के जेहन में । जो व्यक्ति अपने ही कार्यकर्ताओं ,नेताओं को जाति के चश्मे से देखे तो उसे नजर व नजरिया दोनो बदलने की जरुरत है ।नही तो जनता तो उसे बदल ही देगी। अभी कुछ माह पूर्व राजेन्द्रग्राम मे आदिवासी समाज के किसी कार्यक्रम मे जिस बिसाहूलाल सिंह के दर्शन हमने किये ( दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मीडिया मे उनका भाषण हाईप नही पा सका अन्यथा वह बिसाहूलाल आज राष्ट्रीय परिदृश्य मे सकारात्मक चेहरे के रुप में जाने जाते),अनूपपुर कांग्रेसी मंच के बिसाहूलाल सिंह का चेहरा उससे बिल्कुल अलग है। यद्यपि चोलना के ऐसे ही किसी जातिगत मंच से उन्होंने ब्राह्मणों के विरुद्ध जो अमर्यादित टिप्पणी की थी ,वह अभी भी लोगों के जेहन मे है,तब समाज - देश हित मे इसे तूल नही दिया गया।
 दर असल ऐसे बहुत से सक्षम जननेता हैं जो राजनैतिक लाभ के लिये समाज - देश हित विरॊधी टिप्पणी करते रहे हैं। ऐसे तमाम ( चाहे वह किसी जाति- वर्ग- सम्प्रदाय, दल का क्यों न हो) लोगों को दर किनार करने की जरुरत है। क्योंकि यह भाजपा ,कांग्रेस ,बसपा,सपा ,सामान्य- जनजातीय समाज के बीच का विषय नहीं है। यह पूरे राष्ट्र ,संपूर्ण विश्व का मामला है। समरस भारत - समर्थ भारत के विरुद्ध मामला है। ऐसी किसी हरकत,बयान,गतिविधि को स्वीकार नहीं किया जा सकता।
( जय भारत..  मजबूत भारत)

रविवार, 1 अप्रैल 2018

नहाने गये बच्चे की हुई जल समाधि तीन बच्चे गये थे पोखरी मे नहाने



राजनगर। एक ओर सभी लोग हनुमान जन्मोत्सव मनाने में मसगुल थे वही 31 मार्च को डोला स्थित पोखरी में नहाने गए 3 बच्चो मे से एक बच्चे की जल समाधि हो गई जिसका शव 24 घण्टे बाद आज निकाला गया जिसमें डोला निवासी शारदा मरावी एवं बन्टी की अहम भूमिका रही। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मार्च को अजय कोल पिता कमलभान कोल उर्म 10 वर्ष अंशू कुमार पिता उदल साहू उर्म 7 वर्ष रामराज पिता राजेश उर्म 9 वर्ष रामनगर डोला स्थित पोखरी में नहाने गए थे जहॉं रामराज गहरे पानी में चला गया जिसकी पानी में डुबने से मृत्यु हो गई जिसके सूचना पश्चात रामनगर थाना प्रभारी केके त्रिपाठी द्वारा तत्काल पुलिस बल को घटना स्थल रवाना किया गया जिसमें उप निरीक्षक फुलवती अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक विपुल शुक्ला प्रधान आरक्षक विजय बुन्देला एवं प्रदीप पाण्डेय द्वारा लगातार मृतक शव को ढूंढने का प्रयास कराया जा रहा है जहां 24 घण्टे बाद मृतक के शव को बरामद किया गया जिसके पश्चात शव को पीएम के लिए भेजा गया।
         

बूचडखाने जा रहे पांच नग भैंस पुलिस ने किया जप्त



अनूपपुर। कोतवाली अंतर्गत ग्राम छुलकारी मे 1 अप्रैल को गांव के ही सूचनाकर्ता दुर्गा प्रसाद पनिका ने थाना कोतवाली को जानकारी दी कि मेरे गांव मे किराना दुकान चलाता हूं जहां सुबह सात बजे की बात है। मै गांव के ही मनोज राठौर के साथ बस्ती की ओर जा रहा था तभी एक बोलेरो पिकअप जिसका नंबर यूपी 70 ईटी 1068 जिसका चालक सोन नदी के तरफ से पिकअप को चलाते लाया पिकअप का अचानक पिछला चका पंचर होने से वह रूक गई। हम गाडी के पास जाकर देखे तो पिकअप मे पांच नग भैंसे (पडवा) ठंूस ठूंसकर लोड हुये थे जो रस्से से बंधे हुये थे।  तब हमने पुलिस को सूचना दी, थाना कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक श्री मरावी ने चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम कादिर अली निवासी लैंगी थाना पसान जिला कोरबा का होना जिसके पास मवेशियों के परिवहन व खरीद संबंधी कोई कागजात नही होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने मप्र कृषक पशु परीक्षण अधिनियम एवं 11 (घ) पशुओं के प्रति कू्ररता निवारण अधिनियम 1960 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 03/181, 56/192, 66/192 ए, 146/196 कायम कर विवेचना मे लिया है।

सुनाने नही सुनने आया हूं-जुबेर खान



कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने बैठक कर सुनी कार्यकर्ता की आवाज

अनूपपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी जुबेर खान ने स्वसहायता भवन में जिला,ब्लाक,महिला,सेवादल,यूथ कांग्रेस के साथ एनएसयूआई के सभी पदाधिकारियों की बूथ सेक्टर मंडलम एवं ब्लाक कमेटियों के गठन के संबंध में बैठक कहां कि मै सुनाने नही सुनने आया हूॅ और मैं एक-एक करके सभी कार्यकर्ताओं की बात सुनूंगा। जिसके मन में जो भी बात हो वह बता सकता है और इस बैठक के अलावा भी मैं अलग से बंद कमरे में भी अलग-अलग कार्यकर्ताओं से बात करूंगा। अपने उद्बोधन मे उन्होने यह भी कहा कि मप्र की सरकार भ्रष्टाचार मे डूबी हुई है। यहां कंस मामा तो दिल्ली मे नाना देश को डुबो रहे हैं। अब दिल्ली और भोपाल टिकट के दावेदारो को दौड ने की जरूरत नही है राहुल की टीम अंदरूनी रूप से प्रदेश के हर विधानसभा मे अपना कार्य कर रही है। टिकट अब दिल्ली और भोपाल से नही स्थानीय कार्यकर्ताओं के आवाज से मिलेगी।
बैठक में पूर्व विधानयक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि कुछ आदिवासियों नेताओं को अन्य जाति के लोग भोपाल और दिल्ली ले जाकर टिकट दिलाना चाहते है। आदिवासियों को किसी बैसाखी की जरूरत नही है, उन्होने यह भी कहा कि जिले में पांचवी अनुसूची लागू है और इसके बावजूद जिले में क्रेशर और रेत खदाने आदिवासी वर्ग से भिन्न वर्ग के लोग व्यवसाय कर रहे है उन्होने हाल ही मे माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश पर भी प्रश्न चिन्ह खडा करते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर आदिवासी वर्ग के खिलाफ गलत नीयत रखते हुए न्यायालय में अपना पक्ष नही रखी जिस कारण हम लोग प्रशासन को ज्ञापन देंगे।
कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल कहा कि  विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं का मन मोहने के लिए यह कहा कि हमसे कार्यकर्ता नही है, कार्यकताओं से हम है और उन्होने आपसी मनमुटाव और मनभेद को लेकर सत्ता में बैठे हुए लोगों को इतना विनम्र होना चाहिए के संबंध में वसीरभद्र का एक शेर भी सुनाया कि नफरतों को मोहब्बत का शेर सुनाता हू मैं पिसे लाल मिर्चो को अपने पलकों से उठाता हू। बैठक में डिडौरी विधायक ओंमकार सिंह मरकाम ने संगठन के संबंध में अपना व्यक्तव्य देने के साथ-साथ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भी जमकर हमला किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील किया कि घर और मकान से निकलकर हमें भाजपा से मैदान में लडना पडेगा उन्होने यह भी कहा कि मोदी सरकारी की कोई नीति नही है और मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है। मोदी सरकार देश को गुलामी की ओर ले जा रही है।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष मंजू मिश्रा ने कहा कि मंच पर बैठ कर बहुत बडी-बडी बातें की जाती है और मंच से बाहर अपमान किया जाता है। उन्होने यह भी कहा कि जो महिलाओं का सम्मान नही कर सकता वह कभी चुनाव नही जीत सकता और जब महिलाएं चाहती है तभी चुनाव जीता जा सकता है। उन्होने अपने वक्तव्य में मन भर कर अपनी भडास निकालकर सहप्रभारी से निवेदन किया कि वे प्रथक से व्यक्तिगत तौर पर भी संगठन के संबंध में चर्चा करना चाहती है।
बैठक में जिले के जयप्रकाश अग्रवाल जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,सीधी के पूर्व सांसद मानिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश कटारे, राम सिंह उपाध्यक्ष जिपं,अनूपपुर नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, आजाद बहादुर सिंह, भाईलाल पटेल, प्रेम कुमार त्रिपाठी, नागेन्द्र नाथ सिंह, मयंक त्रिपाठी सहित जिले के सभी कांग्रेसी नेता उक्त बैठक में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भगवती शुक्ला ने किया जबकि अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने की। बैठक मे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी से विचार विमर्श किया गया।

ज्यादती के मामले में फरार आरोपी गिर$फ्तार, नाम बदलकर कर रहा था निवास



अनूपपुरथाना क्षेत्र के पकरिहा नवाटोला में रहने वाले 24 वर्षीय अभय उर्फ थानेश्वर उंराव के द्वारा 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसला कर अन्य स्थल ले जाने तथा उसके साथ ज्यादती करने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें किशोरी के गर्भ ठहरने पर युवक ने किशोरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर भाग गया था। घटना की जानकारी स्थानीय समाजसेवियो एंव परिजनो को होने के बाद कोतमा थाना में धारा 363 366 (क),376,3,4,5, (ज) (2) पाक्सो अधिनियम का मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने छत्तीसगढ के उरला से गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि आरोपी अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

तेज रफ्तार की ट्रक पलटा, चालक परिचालक फंसा

पुलिस ने गैस कटर के माध्यम से बचाई चालक परिचालक की जान 

 अनूपपुर कोतमा-अनूपपुर  नेशनल हाईवे 43 पर 31 मार्च और 1 अप्रैल की दरमियानी रात को वनडिपो के साथ तेज रफ्तार से दौड़ रहा ट्रक एमपी 9 जीई 9214 अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार चालक सचिन जोगी सहित परिचालक ट्रक के अंदर फंस गए। ट्रक पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर के माध्यम से दोनों चालक और परिचालक को ट्रक से बाहर निकाल उनकी जान बचाई। इसके उपरांत दोनों घायलों को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।   

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...