https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

पुलिस पर आरोप: आईपीएल सट्टबाजी में लेनदेन व प्रमुख सरगना को छोड़ देने पर 2 प्रधान आरक्षक लाइन अटैच

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में 7 अप्रैल को आईपीएल क्रिकेट को लेकर सट्टेबाजी हो रही थी। कोतवाली पुलिस के द्वारा इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें लोकेश जगवानी तथा रत्नेश जगवानी से रुपयों का लेनदेन तथा सट्टेबाजी के प्रमुख सरगना को छोड़ देने के आरोप पुलिस अधीक्षक ने दो प्रधान आरक्षक लाइन अटैच करते हुए विभागीय कही गई हैं। जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय में 7 अप्रैल को आईपीएल क्रिकेट को लेकर सट्टेबाजी हो रही थी। कोतवाली पुलिस के द्वारा इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें लोकेश जगवानी तथा रत्नेश जगवानी का नाम सामने आया। इस कार्रवाई में पुलिस पर पैसे के लेनदेन आरोप लगने लगे थे। रुपयों का लेनदेन तथा सट्टेबाजी के प्रमुख सरगना को छोड़ देने के आरोप की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी अनूपपुर से मामले की जांच भी कराई जा रही है। जिसमे 7 अप्रैल की घटना के 10 दिन बाद कोतवाली में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव तथा विकास दहायत को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामले में दोनों की लापरवाही सामने आई है। वहीं जांच के पश्चात दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच कराए जाने के बाद भी पुलिस अधीक्षक द्वारा कही गई।

कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार स्तंभ, सम्मान पहली प्राथमिकता - कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह

अनूपपुर। कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार स्तंभ होते हैं पार्टी का जनाधार बढ़ाना व कार्यकर्ताओं का सम्मान पहली प्राथमिकता है, कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। जिले के तीनों विधानसभाओ मे कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा पर कार्य कर रहे है, जिले मे पार्टी में किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं हैं। बुधवार को अनूपपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश सिंह बीएलए, सेक्टर और मण्डलम स्तर की बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने उन लोगों को भी पार्टी मे आमंत्रित किया है जो कांग्रेस पार्टी की विचारधारा अभी भी रखते हैं और किन्ही कारणों से कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अन्य दलों पर चले गए हैं। तीनों सीट जितने का लक्ष्य कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा है कि हमारा लक्ष्य कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों विधानसभा में विजय करना, जिसके लिए वह जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं में नई उर्जा पैदा करने के लिए गांव गाँव पहुंचकर कांग्रेस की रणनीति व विचारधाराओं पर कार्य कर रहे है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा जो दायित्व मुझे दिया गया है, उसका पालन करते हुए मै एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता से मिलने का प्रयास कर रहा हूँ, बीएलए, सेक्टर और मण्डलम स्तर पर बैठक कर संगठन के सरंचना को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है की पार्टी की विचारधारा आमजन तक पहुंचाएं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाएं।

सिवनी के पूर्व सरपंच व तत्कालीन सचिव पर वित्तीय अनियमितता का आरोप

जिला पंचातय सीईओ ने 25 को पेश करने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
अनूपपुर। जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी के पूर्व सरपंच पूरन कोल पुत्र महावीर कोल तथा सचिव विजय पटेल पुत्र सोहनलाल पटेल को पंचायत लोकधन की राशि ख्यानत करने पर न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास)/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख पूर्व सरपंच व सचिव को गिरफ्तार कर 25 अप्रैल को पेश किये जाने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों की ओर तामील किया गया। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओ ने जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी में वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17 तथा 2017-18 में परफॉरमेंस ग्रांट जनपद मद से स्वीकृत जनपद जैतहरी कार्यालय के मीटिंग हॉल मे अतिरिक्त कक्ष लागत 14 लाख, पीसीसी रोड जनपद कार्यालय जैतहरी से सिवनी मेन रोड लागत 7.40 लाख, सार्वजनिक रंगमंच एवं चैनलिक फैन्सिग निर्माण लागत 05.55 लाख उक्त कार्यो की वित्तीय अनियमितता की जांच 25 जनवरी 2020 को मौके पर उक्त कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया तथा स्थल पंचनामा बनाते हुये अवैधानिक आहरण कर जांच के दौरान दुरूपयोग किया जाना पाया गया है। जिसके बाद जिला पंचायत सिवनी में वर्ष 2016-17 अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो में मूल्याकंन से अधिक कुल राशि 18 लाख 66 हजार 384 का आहरण कर शासकीय राशि का अवैधानिक आहरण कर दुरूपयोग किये जाने पर पूर्व सरपंच पूरन कोल तथा तत्कालीन सचिव विजय पटेल द्वारा वसूली की बराबबर-बराबबर राषि कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर में जमा करने के निर्देष दिये गये। जिन्हे अंतिम सुनवाई का अवसर भी प्रदान किया गया। लेकिन पूर्व सरपंच तथा तत्कालीन सचिव द्वारा राषि जमा नही की गई। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने दोनो के विरूद्ध म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत कार्यवाही करते हुये पूर्व सरपंच व तत्कालीन सचिव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

अनूपपुर नहीं आयेंगी उत्काल एक्सप्रेस एवं पुरी बीकानेर एक्सप्रेस, मार्ग परिवर्तित

अनूपपुर। मप्र. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है, जिसमें बिरसिंहपुर स्टेशन में निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस के लगभग 1500 पैसेंजर को 15 बस सेवा द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। इसमें लगभग 500 पैसेंजर बिलासपुर के हैं। इसी प्रकार इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के यात्रियों को शहडोल स्टेशन से बस द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी यात्रियों के लिए पीने के ठंडा सील पैक्ड पानी के बॉटल तथा खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। पानी पिलाने का प्रबंध लगातार जारी है। इस रूट से के सभी स्टेशनों पर पब्लिक एनाउसमेंट सिस्टम से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है तथा यात्री सहायता केंद्र द्वारा यात्रियों को निरंतर सहायता पहुंचाई जा रही है। वाणिज्य विभाग तथा रेल सुरक्षा बल के कार्मिक स्टेशनों में यात्रियों को किसी भी प्रकार के सुविधा के तैयार हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी बिलासपुर स्टेशन 9329933765, रेलवे फोन 65773, सिंहपुर स्टेशन 9752092085,शहडोल स्टेशन 9755558341, अनूपपुर स्टेशन 9752094322 एवं पेंड्रारोड स्टेशन 9752091870 इसके साथ ही एक सेंट्रलाइज हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया गया है। रद्द की गई गाड़ियां 19 अप्रैल को रद्द होनी वाली गाड़ियां- बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर- रीवां एक्सप्रेस, बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, रीवां से चलने वाली ट्रेन नंबर 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस, कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी पैसे. दुर्ग ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी, बिलासपुर से शहडोल ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू, शहडोल से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू, अम्बिकापुर से अनूपपुर ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू, शहडोल से बिलासपुर ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू, अम्बिकापुर से शहडोल ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल, शहडोल से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू, बिलासपुर से इंदौर ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू, मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू 20 अप्रैल को रद्द रहेगी। अम्बिकापुर से शहडोल ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू 20 अप्रैल को, एवं 21 अप्रैल को छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग, सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग की गाड़ियां 19 अप्रैल को रानी कमलापति से चलने वाली ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। भूज से चली ट्रेन नंबर 22829 भूज-शालीमार एक्सप्रेस18 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग बीना-कटनी मुरवाड़ा-जबलपुर-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-रायपुर-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस19 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-दुर्ग के रास्ते चलेगी। छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 19 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग बीना-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी। गंतव्य के पहले समाप्त/प्रारंभ गाड़ियां 19 अप्रैल 2023 को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस पश्चिम मध्य रेलवे में समाप्त होगी ।18 अप्रैल 2023 को निज़ामुद्दीन से चली ट्रेन नंबर 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को कटनी मुरवाड़ा में समाप्त की गई । यह ट्रेन 20 अप्रैल 2023 को कटनी मुरवाड़ा से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी

दो ट्रेनों की भिड़ंत के बाद कई ट्रेनें रद्द, कई गांड़ियों के मार्ग बदले, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

सिंहपुर स्टेशन में दो ट्रेनों की टक्कर के बाद अप, डाउन और मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध हो गया है, जिसके चलते इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है।
अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत हो गई है। परिचालन दोबारा शुरू होने में कम से कम करीब 12 घंटे का समय लगेगा। पटरियां उखड़ गई हैं। जिसे व्य़वस्थित करने के लिए कटनी, बिलासपुर ओैर मनेंद्रगढ़ से रेस्यूा टीम पहुंचकर तेज गति से राहत कार्य शुरू हो गया है। जीएम आलोक सहाय एवं डीआरएम प्रवीण पांडे ने बताया कि जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि हादसे का कारण क्या है और किस तरह की लापरवाही की गई है। हादसे के कारण संपर्कक्रांति भी शहडोल में खड़ी करनी पड़ी। उसके सभी यात्रियों को शहडोल से बस के माध्यकम से अनूपपुर लाया गया। अनूपपुर में विशेष ट्रेन से यात्री अपने गंतव्यउ की ओर रवाना हुए। सुबह 7:00 बजे हादसा होने के बाद से रेल यातायात बाधित है। इस रेल मार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को जहां तहां स्टे शनों पर रोका गया है। इस मामले में स्थानीय अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बचते रहे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल से नजदीकी सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेन में भिड़ंत हो गई है। एक गुड्स ट्रेन सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पहले से खड़ी थी। पीछे से दूसरी गुड्स ट्रेन होम सिग्नल को पार करते हुए भीड़ गई। होम सिग्नल लाल था इसके बाद भी गुड्स ट्रेन आगे बढ़ गई जिसके कारण यह घटना हुई है। घटना इतनी भीषण थी कि इंजन के आसपास आग भड़क गई।
यात्रियों की सुविधा प्रमुख स्टेशनों में May I Help You बूथ की सुविधा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है इस दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी भी विशेष ध्यान रखी जा रही है। सभी जानकारी यात्रियों को सभी प्रमुख स्टेशनों में डिस्प्ले बोर्ड तथा उदघोषणा प्रणाली द्वारा दी जा रही है। इसके साथ ही इसी क्रम में सहयोग केंद्र (पूछताछ) के साथ ही यात्रियों को गाड़ियों के परिचालन से संबंधित विविध जानकारी उपलब्ध कराने हेतु मंडल के बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल जैसे सभी प्रमुख स्टेशनों में May I Help You बूथ भी खोले गए हैं। रेलवे प्रशासन ने हमेशा से इस बात को ध्यान में रखा है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। यात्रियों से आग्रह है कि वे ट्रेनों के रद्दीकरण के अलावा अन्य सभी जानकारियों के लिए May I Help You बूथ में जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्प लाइन नं 1072 जारी कर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं। 10 गाडि़या रद्द, 3 गंतव्य से पहले रद्द एवं दो माडियो का मार्ग परिवर्तित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवारा की प्रातः सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है,जिससे 10 गाडि़यो को रद्द करना पड़ हैं। वहीं गंतव्य से पहले 3 गाड़ियों को रद्द किया गया हैं। दो माडियो का मार्ग परिवर्तित किया गया हैं। रद्द की गई गाड़ियां 19 अप्रैल को दुर्ग ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, 19 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी, बिलासपुर से शहडोल ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज 19 अप्रैल को रद्द रहेगी, शहडोल से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू 19 अप्रैल 2023 को, अम्बिकापुर से अनूपपुर ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू 19 अप्रैल को रद्द रहेगी। अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू 19 अप्रैल, मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू 20 अप्रैल को रद्द रहेगी। अम्बिकापुर से शहडोल ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू 20 अप्रैल को, शहडोल से बिलासपुर ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू 19 अप्रैल को, अम्बिकापुर से शहडोल ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज दिनांक 19 अप्रैल को, शहडोल से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू 19 अप्रैल को, बिलासपुर से इंदौर ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी। पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना होगी। गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में, ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में एवं ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द। परिवर्तित मार्ग की गाड़ियां 19 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

सिंहपुर रेलवे स्टेशन में दो माल गाड़ियों के बीच भिड़ंत, तीन डिब्बे पलटे, लोको पायलट की मौत

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत हो गई है। घटना में एक लोको पायलट की मौत हुई है और 4 लोग घायल हैं। घायलों में एक लोको पायलट शामिल है और बाकी अन्य कर्मचारी हैं। घटना में मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है और रेल यातायात बाधित है। मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलट गए हैं। घटना की खबर लगते ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी चौकन्ना हो गए हैं और बचाव कार्य शुरू हो गया है। यह घटना सुबह तकरीबन 6.15 बजे की है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना हुई है लेकिन किस तरह से घटना हुई यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन किन घटना बड़ी है जिसकी जांच की जाएगी। अभी यातायात बाधित है जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्दी ही आवागमन चालू किया जाएगा।

गर्मी का प्रचंड रूप 39 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, जिले के स्कूलों का समय परिवर्तित

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में गर्मी अब प्रचंड रूप लेती जा रही है। सूरज के तेवर इतने तीखे हो गए हैं कि अनूपपुर में तापमान 39 डिग्री के पार हो गया है। वहीं बुधवार को जिले का तापमान 40 डिग्री के पार होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है। जिस पर जिले कलेक्टर ने स्कूलों का समय परिवर्तित करने का आदेश जारी किया हैं। जिसमे तापमान की वृद्धि को दृष्टिगत रख स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन में अब सभी शैक्षिक संस्थाएं सुबह 8 बजे से 12:30 बजे तक लगेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों सहित अनूपपुर जिले के तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। अब दिन के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं देर रात में हल्के ठंड एहसास होता है। अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में ग्रीष्म ऋतु के दौरान 30 अप्रैल तक तापमान में वृद्धि होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय विद्यालय एवं सीबीएसई शैक्षणिक विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक नियत किया है। आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि कोई परीक्षा शेष है तो यथावत संचालित होती रहेंगी। जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ेगा। बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई असर न पड़े इसके लिए कलेक्टर ने यह फैसला लिया हैं।

अमानत पर खयानत मामले में 7 लोगों के विरूद्ध जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

अनूपपुर। अपर कलेक्टर विकास एवं विहित अधिकारी (पंचायत) अभय सिंह ओहरिया ने पंचायत लोकधन की राशि खयानत करने के संबंध में तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी के पूर्व सरपंच पूरन कोल पुत्र महावीर कोल व सचिव ग्राम पंचायत धनगवां (पश्चिम) विजय पटेल पुत्र सोहनलाल पटेल, तहसील कोतमा के ग्राम पंचायत गुलीडांड़ के पूर्व सरपंच राममिलन शर्मा तथा तहसील राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम पंचायत अल्हवार निवासी ठेकेदार यदुवंश नायक पुत्र माखन नायक, ग्राम पंचायत सरई निवासी सुनील सिंह परस्ते पुत्र दुक्खू सिंह ठेकेदार, ग्राम पंचायत भेजरी के तत्कालीन सचिव वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत बहपुर गुलाब प्रसाद साकेत पुत्र राजबलि साकेत, ग्राम पंचायत भेजरी के तत्कालीन सचिव वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत ताली फूलचंद्र सिंह पुत्र बुद्ध सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय अपर कलेक्टर विकास (विहित प्राधिकारी पंचायत जिला पंचायत अनूपपुर) में पेश किए जाने हेतु गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

शासकीय राशि का दुरूप्रयोग पर पूर्व सरपंच, उप सरपंच व सचिव के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने के निर्देश

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत लतार के ग्रामवासियों द्वारा निर्माण कार्यों की की गई शिकायत पर जिला स्तरीय समिति गठित कर जांच कराए जाने पर ग्राम पंचायत लतार की पूर्व सरपंच रनिया बाई, पूर्व उप सरपंच राजेन्द्र मिश्रा, सचिव ददनराम केवट द्वारा विभिन्न निर्माण कार्य राशि 27 लाख 28 हजार 400 का शासन के राशि का आहरण कर दुरूपयोग किए जाने के जांच के दौरान आरोप प्रमाणित पाए जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को संबंधितों के विरूद्ध शासकीय राशि का अवैधानिक रूप से भुगतान कर राशि गबन किए जाने में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जाकर प्रतिवेदन तीन दिवस में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

सहायक यंत्री, उपयंत्री और सरपंच, सचिव के विरूद्ध खेत तालाब स्वीकृति मामले में राशि वसूली का आदेश

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी में वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के विरूद्ध 4.85 लाख के खेत तालाब स्वीकृति में कुल व्यय राशि 3.40 लाख का शासन के राशि का दुरूपयोग करने पर मंगलवार को वसूली का आदेश अपर कलेक्टर विकास एवं विहित अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने दियें। संबंधितों को जिला पंचायत अनूपपुर के खाते में वसूली राशि सात दिवस के अन्दर जमा करने हेतु आदेशित किया गया है। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी में वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के विरूद्ध 4.85 लाख के खेत तालाब स्वीकृति में कुल व्यय राशि 3.40 लाख का शासन के राशि का दुरूपयोग करने पर तत्कालीन सहायक यंत्री एम.के. एक्का, तत्कालीन उपयंत्री मनरेगा रिन्कू सोनी व तत्कालीन सरपंच बेलियाबड़ी गुड़िया बाई व तत्कालीन सचिव वीरभद्र जोशी से 3.40 लाख का समानुरूप राशि 85-85 हजार की वसूली के आदेश अपर कलेक्टर विकास एवं विहित अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने दियें। संबंधितों को जिला पंचायत अनूपपुर के खाते में वसूली राशि सात दिवस के अन्दर जमा करने हेतु आदेशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी में धानवती पिता ददन सिंह निवासी ग्राम पकरिया ग्राम पंचायत लामाटोला जिनका जॉब कार्ड क्रमांक-02/31-ए है, जो ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी के निवासी नही हैं और न ही ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी के जॉबकार्डधारी हैं। उन्हें ग्राम पंचायत के निवासी नही होने के बाद भी मनरेगा अंतर्गत खेत तालाब की स्वीकृति दी गई। इस संबंध में दोषी संबंधित जनों के विरूद्ध जिला पंचायत द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। इसके पश्चा त् भी इनके द्वारा न तो जवाब दिया गया और न ही उपस्थित हुए। जिस पर जिला पंचायत के विहित अधिकारी अपर कलेक्टर विकास द्वारा राशि वसूली के आदेश जारी किए गए हैं।

मुक्तिधाम की भूमि पर कब्जे के विरुद्ध ग्रामीणों के साथ कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने दिया धरना, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। ग्राम कोठी मुक्तिधाम की भूमि पर कुछ लोगों के कब्जे के विरुद्ध ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में घंटों से डटे हुए की जानकारी मध्यप्रदेश कोल विकास राज्य प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) केको मिलने पर मध्यप्रदेश कोल विकास राज्य प्राधिकरण के अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्टर के नाम उनकी अनुपस्थिति में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने भी कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। जिले की तहसील कोतमा की बिजुरी उप तहसील के ग्रमीणों ने 18 अप्रैल को अध्यक्ष, मध्यप्रदेश कोल विकास राज्य स्तरीय प्राधिकरण रामलाल रौतेल, एवं कलेक्टर के नाम सौंपे गये पत्र में मुक्तिधाम की जमीन पर कब्जे को लेकर आपत्ति की गयी है। पत्र में कहा गया है कि दिनांक 09 अप्रैल को ग्राम कोठी पटवारी हल्का कोठी तहसील कोतमा में स्थित अराजी खसरा न. 1910/2267/1/1 का सीमांकन नक्शा तरमीम आवेदक गणेश गुप्ता पिता वाला प्रसाद गुप्ता द्वारा करवाया गया है । उक्त भूमि को सीमांकन नक्शा तरमीम के समय राजस्व निरीक्षक द्वारा ग्राम कोठी के आदिवासी समाज के मुक्तिधाम को भी उक्त आवेदक के पट्टे में होना बताया गया। जबकि भूमि पर हम ग्राम कोठी के आदिवासी एवं हरिजन समाज का मुक्तिधाम कई पीढ़ियों से बना हुआ हैं तथा आज भी हम आदिवासी, हरिजन समाज के लोग भूमि का मुक्तिधाम के रूप में उपयोग करते हैं। साथ ही आराजी खसरा न. 1910 एवं 1911 म.प्र. शासन के भूमि दर्ज हैं पहले भी इस भूमि को शासकीय ही बताया गया था।

अनूपपुर: जिले की सीमा से लगे छग राज्य में दो अलग-अलग स्थानों पर हाथी कर रहे विचरण

वन अमले ने गांवों में मुनादी करा ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मनेंद्रगढ़ में एक नर हाथी एवं वन क्षेत्र मरवाही के धुसरिया बीट में दो हाथी विचरण कर रहे हैं, दोनों दल अनूपपुर जिले की सीमा के नजदीक होने के कारण कोतमा एवं जैतहरी वन परीक्षेत्र का वन अमला सतर्कता बरतते हुए हाथियों के प्रवेश के स्थलों के ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराते हुए ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर सतर्कता बरतने एवं किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल सूचना दिए जाने की अपील की है। जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मनेंद्रगढ़ में खंडगवा वन परिक्षेत्र से एक नर हाथी विचरण करते हुए मंगलवार की सुबह भौता बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ, 84,83 से गुजरता हुआ 82 की ओर गया जिसके बाद से अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत टाकी बीट का जंगल लगा हुआ है हाथी के विचरण करने की सूचना मिलने पर वन परीक्षेत्र अधिकारी कोतमा विकास सेठ ने वन अमले के साथ सीमावर्ती इलाके टाकी गांव के बैगानटोला एवं अन्य टोला पारो में मुरादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परीक्षेत्र से लगे हुए वन परीक्षेत्र जैतहरी के गांव कदमसरारा,गढ़ियाटोला, भेलमा, खालबहरा आदि मरवाही के धुसरिया बीट में विगत 6 दिनों से दो हाथियों का समूह निरंतर विचरण कर रहा हैं जो रात में जंगल से निकलकर आसपास के गांव में लगे धान के खेतों में जाकर चरने बाद सुबह को वापस धुसरिया के जंगल में पूरे दिन रुक रहें है जिसे देखते हुए जैतहरी वन परिक्षेत्र के वन अमले ने गांवों में मुनादी कराते हुए ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है तथा ग्राम पंचायत के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों को भी स्थिति से अवगत कराया है।

एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी आरोप

3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
अनूपपुर। सरकार की वादा खिलाफी पर एक बार फिर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर 18 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल चले गये हैं। जिसे ले‍कर प्रदेश के 32000 कर्मचारियों एवं उनके परिवारों में भारी असंतोष एवं रोष व्याप्त हैं। अनूपपुर जिले से 543 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर इंदिरा तिराहे के पास पंडाल लगा कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर होने से जिले भर में स्वास्थ्य व्यशवस्था पर असर पड़ा हैं। हड़तालरत एनएचएमसंविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि 3 सूत्रीय मांगों को लगातार विधिसम्मत शासन के सम्मुख रखा जा रहा है लेकिन अभी तक इसका कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। वर्ष 2018 से 2022 तक कई बार विरोध प्रर्दशन ज्ञापन एवं हड़ताल की गई जिसमे 15 दिसम्ब र 2022 से 05 जनवरी 2023 (20 दिवस) जिस पर शासन द्वारा 1 माह मे न्यायोचित मांगो का निराकरण करने का आश्वा सन दिया गया था। किन्तु आज तक इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। 90 प्रतिशत नीति की फाईल वित्त विभाग मे स्वीकृति के लिए लंबित है जिसपर कोई संज्ञान नही लिया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने संविदा कर्मचारियो के लिए 05 जून 18 की नीति प्रदेश के सभी विभागो में सामान्य प्रशासन विभाग के नोटिफिकेशन लागू की गई है तो इसका लाभ प्रदेश के 32000 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो एवं उनके परिवारो को क्यो नहीं मिल पा रहा हैं। जिससे जीवन मरण का प्रश्न उपस्थित हो गया है। जिस पर 18 अप्रैल से सामूहिक हड़ताल एवं क्रमिक भूख हड़ताल प्रदेश सहित अनूपपुर में अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी हैं। तीन सूत्रीय मांगो में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियमित किया जाए। जब तक नियमितिकरण नहीं हो पाता है तब तक 5 जून 2018 की म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पारित की गई नीति तत्काल प्रभाव से लागू की जाए एवं सीएचओ को एमएलएचपी कैडर के तहत नियमित किया जाए। राष्टीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउट सोर्स प्रथा में किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाए अथवा विभाग में रिक्त पदों पर समायोजन किया जाए एवं निष्कासित कर्मचारियों को शत प्रतिशत वापस लिया जाए। एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 15.दिसंबर 22 से 03जनवरी 2023 तक की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान जिन संविदा कर्मचारियो पर पुलिस प्रकरण दर्ज किए गए है वह तत्काल वापस लिए जाने की मांग की हैं।

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

सीएम हेल्पलाईन की शिकायत पर कलेक्टर ने आवेदकों से फोन पर की चर्चा, लगा पैसा लेने आरोप

शिकायत पर पटवारी तथा तहसील के लिपिक की जांच के दिये आदेश
अनूपपुर। जिले में आम लोगो की समस्याओं के त्वरित निराकण के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने एक्शीन मोड पर हैं। सीएम हेल्पलाईन, टीएल, समाधान ऑनलाईन में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण ने होने पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई वहीं समस्याग्रस्त लोगो से उनकी समस्याओं को निराकरण करने के उद्देश्य‍ से सीएम हेल्पलाईन के शिकायतकर्ता से फोन पर चर्चा की तो शिकायतकर्ता ने ग्राम मलगा पटवारी तथा कोतमा तहसील के लिपिक पर ही समस्या निराकण के लिए पैसे की मांग करने का आरोप लगाया। जिस पर पर कलेक्टशर ने जांच के आदेश दिये। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ 17 अपैल को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय-सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाईन, टीएल, समाधान ऑनलाईन में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण ने होने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सीएम हेल्पलाईन की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित शिकायतों के समय पर विभागीय निराकरण नही होने से जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है। शिकायतों की समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों को लंबित शिकायतों के निराकरण में काम के तरीकों को सुधारने की चेतावनी देते हुए कहा कि समय-सीमा में शिकायतों के निराकरण नही होने पर कार्यवाही की जाएगी। समय-सीमा बैठक के दौरान अचानक कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के 2 आवेदकों से मोबाईल पर बात की। एक आवेदक ने मलगा पटवारी को पैसा लेने तथा दूसरे आवेदक ने कोतमा तहसील के लिपिक द्वारा पैसे की मांगने की बात कहीं। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच कर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को कहा कि आवेदकों के आवेदन को स्वयं देखें तथा निराकरण करें। कलेक्टर ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित शिकायतों का निराकरण नही किया गया, तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 19 अप्रैल को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने आगामी 19 अप्रैल को वृहद रक्तदान शिविर के आयोजन की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, कॉलेज तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को रक्तदान शिविर हेतु लोगों का चयन करते हुए रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस लाइन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्विविद्यालय सहित अन्य आवश्यक स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन सुनिश्चित करते हुए आयोजन को सफल बनाने के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तय कर कार्य करने के निर्देश दिए। संजीवनी क्लीनिक संचालन के दिए निर्देश जिले के बनगवॉ (राजनगर), कोतमा, पसान, बिजुरी में संजीवनी क्लीनिक संचालन की समीक्षा करते हुए बनगवॉ में संजीवनी क्लीनिक के संचालन में स्वास्थ्य कर्मचारियों की आवश्यसक व्यवस्था तथा कोतमा, पसान एवं बिजुरी में भवन के निर्माण से संबंधित कार्य कर क्लीनिक के संचालन के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में औद्योगिक विकास केन्द्र कदमटोला में विद्युत सप्लाई के लिए सेपरेट ट्रांसफार्मर के निर्देश दिए गए। बैठक में न्यायालय के प्रकरणों में जवाब दावा समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जीप ने स्कूटी को मारी टक्कर:किशोर की मौत, दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल; दोनों बिलासपुर रेफर

अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्र में सोमवार को जीप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी में सवार एक नाबालिक किशोर की मौत हो गई। दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अमरकंटक स्वास्थ्य केंद्र से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) रेफर कर दिया है। जानकारी अनुसार नरेश पुत्र शुक्ल सिंह (17) निवासी परसेन कला पुष्पराजगढ़, 14 वर्षीय पंकज पुत्र पटेल संत एवं 14 वर्षीय प्रभात पुत्र लालाराम गोल्ड तीनों छात्र क्रीड़ा परिषद छात्रावास अमरकंटक में रहते हैं। छात्रावास के अधीक्षक विजयपाल छात्रावास का राशन लेने के लिए पेंड्रा गया था। तीनों छात्र अधीक्षक की पत्नी की स्कूटी लेकर बाजार गए थे। बाजार से लौटते समय जैन मंदिर की तरफ से आ रही जीप एमपी 65 टी 1190 ने टक्कर मार दी। इसमें नरेश की मृत्यु हो गई। पंकज एवं प्रभात गंभीर रूप से घायल हो गयें। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अमरकंटक में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण बिलासपुर रेफर कर दिया गया। स्कूटी को टक्कर मारकर बोलेरो पेड़ से टकरा गई। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

पशु तस्करी का प्रयास नाकाम, तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने 6 मवेशी मुक्त कराये, वाहन जब्त अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदैली के पास पिकअप वाहन में 6 नग पशुओं को क्रूरतापूर्वक लोड़ कर पशु तस्करी किये जाने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार 16-17 अप्रैल की रात मुखबिर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने कोतमा की ओर से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 जीए 6071 को ग्राम कोदैली हाईवे के पास रोका गया। जहां वाहन के अंदर तीन लोग सवार थे जिनमें चालक श्यामलाल साहू पुत्र सुरेश साहू निवासी बंजरीगांव विजराधवगढ़, सूरज कोल पुत्र राजेश तथा वीरेन्द्र कोल पुत्र कंधीलाल कोल निवासी वार्ड क्रमांक 7 बरापारा कैमोर बैठे थे। तलाशी में वाहन के अंदर 4 नग पड़ा व 6 नग भैसी कुल 6 नग मवेशियों को ठूसकर क्रूरतापूर्वक लोड़ किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मवेशियों को जब्त कर उन्हे सुराक्षार्थ ग्राम बकेली के गौशाला में रखते हुये पिकअप वाहन को कोतवाली परिसर में खड़ा किया गया है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये उनके खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1996 की धारा 11, म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6, 6(ग) तथा मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66/192 के तहत कार्यवाही की गई है। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि उक्त पिकअप वाहन कमलूद्दीन खान पुत्र ख्वाजुद्दीन निवासी वार्ड क्रमांक 8 देवीनटोला उचेहरा जिला सतना का है।

शराब घोटाले में केजरीवाल को सीबीआई कार्यालय बुलाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

प्रधानमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी कर लगाया बदले की भावना से प्रताड़ित करने का आरोप
अनूपपुर। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को सीबीआई द्वारा शराब घोटाला को लेकर पूछताछ के लिए बुलाने एवं केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आवाहन के बाद पार्टी की जिला इकाई ने 16 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए इंदिरा तिराहा शंकर मंदिर चौराहा होते हुए इंदिरा तिराहा में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पार्टी पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की गलत तरीका से हमारे केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ बदले की भावना से प्रताड़ित का अरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ, मोदी तेरी तानाशाही सीबीआई व ईडी का दुरुपयोग बंद करो, गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारेबाजी की गई। पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से धरना प्रदर्शन करते हुए इंदिरा तिराहा शंकर मंदिर चौराहा होते हुए इंदिरा तिराहा पर घरना दिया। पार्टी पदाधिकारी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को केंद्र सरकार की एजेंसी सीबीआई द्वारा कथित शराब घोटाला को लेकर पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय बुलाने पर, देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया। पार्टी पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की गलत तरीका से हमारे केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ बदले की भावना से प्रताड़ित की बात कहीं।

मामा-मामी की हत्या के आरोपी भांजे को मिली दोहरे आजीवन कारावास की सजा,12 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी.सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली में धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 43 वर्षीय शंखू सिंह गोंड पुत्र मोहन सिंह गोंड,निवासी दुधमनिया ने अपनी मामी मृतिका बेसहनी बाई और मामा भगवान दीन की हत्या करने पर धारा 302 भादवि के अपराध के लिए पृथक-पृथक (दो बार) आजीवन कारावास एवं 5000-5000/- रूपये के अर्थदण्ड तथा साक्ष्य छुपाने के लिए धारा 201 भादवि के अंतर्गत 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। प्रकरण को जिला स्तकरी जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरणों की समिति द्वारा अत्याधिक गंभीर होने के कारण सनसनीखेज प्रकरण की श्रेणी में रखा गया था, जिसकी मानीटरिंग वरिष्ठं अधिकारियों द्वारा की जा रही थी, पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा की गई। लोक अभियोजन अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रकरण में शंखू द्वारा अपने मामा-मामी पर जादू टोना करने की शंका करता था। और लगता था कि उसके मामा-मामी जादू टोना करते हैं जिस कारण से वह बीमार रहता था। घर पर जहरीले कीड़े निकलते थे, खेती नहीं कर पा रहा था, भूखे मरने की नौबत आ गई थी इसी शंका के कारण शंखू ने 03 सितंबर 19 को मामी बेसनिया बाई की गड़ासे से गर्दन काट दी और गर्दन को उठाकर पृथक जगह गाड़ दिया, उसके कुछ देर बाद उसी गड़ासे से मामा भगवानदीन की भी हत्या कर दी। घटना के बाद ही गांव में दहशत महौल बन गया था। घटना की सूचना थाना कोतवाली में प्राप्त होने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर आरोपित शंखू को खून लगे गड़ासे के साथ अभिरक्षा में लिया गया। प्रकरण की संपूर्ण विवेचना आवश्यक वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुकत किया गया, जहां प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा संपूर्ण तथ्यों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया और आवश्यक साक्ष्य एवं तर्कों से शासन का पक्ष रखा। जिस पर न्यायालय ने आरोपी को दोहरे आजीवन कारावास की सजा के साथ कठिन कारावास की सजा सुनाई।

रविवार, 16 अप्रैल 2023

प्रदेश का अंतिम थाना बना अपराधिक गतिविधियों का गढ़, सट्टा, कबाड़, जुआं सहित कोयला का कारोबार चरम पर

पुलिस के अंजान बनने की बात लोगो ने ली चुटकी, कहा ये पब्लिक है सब जानती है अनूपपुर। अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ सबसे ज्यादा बढ़ने का प्रमुख कारण कोयला, कबाड़, जुआ, सट्टा व शराब का अवैध संचालन है। लेकिन रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा इन्हे खुली छूट दे रखी है। इन अवैध धंधो को फलने फूलने के लिये एक आरक्षक द्वारा समय-समय पर संरक्षण देता रहता है। पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की खुली छूट देने के लिये कोयले की चोरी में गोलू-रवि-प्रकाश- मनेन्दर और राजा, सट्टे के सरगना बृजेश और गोलू तथा छत्तीसगढ़ से आने वाले चैनपुर मनेन्द्रगढ़ के एक मुस्लिम को कबाड़ तथा आमाडांड, राजनगर, सेमरा, डूमरकछार के जंगलो सहित बंद पड़े काॅलरी के क्वाटरों में पिंकू-रवि को जुआं के संचालन की पूरी छूट दी गई है। अवैध गतिविधयों के संचालन पर लोगो ने चुटकी लेते हुये आखिर कह ही दिया कि ये पब्लिक है सब जानती है! ये पब्लिक है सब पहचानती है। काले हीरे का काला कारोबार रामनगर में काला हीरा के काला कारोबार का सच तो सबके सामने आ गया, जिस पर रामनगर पुलिस पर कई आरोप प्रत्यारोप लगे। लेकिन इसके बाद कोयला के काले कारोबार में जुड़े अन्य माफियाओं के नाम भी आमजन के मुखर से बाहर आये। जिसमें अभिषेक के बाद प्रकाश, मानेन्दर और राजा ऐसे नाम है जो आमाडांड काॅलरी से सटे गांवों के ग्रामीणों से कोयला चोरी करवाते है और उसके बाद जब कोयले की बड़ी खेप एकत्रित हो जाती है तो घर-घर जाकर कोयले से भरी बोरियों की खेप को वाहनों में लोड़ करवाकर अवैध तरीके से कोयले का परिवहन कर उसे बेच दिया जाता है। पुलिस से इनके साथ सांठगांठ होने पर इन्हे अवैध कोयले के परिवहन किये जाने की छूट प्रदान है। जिसके बाद कोयला आसानी से क्षेत्र के बाहर पड़ोसी प्रदेश छत्तीसगढ़ पहुंच जाता है। दो सट्टा किंग ने फैलाया मकड़जाल जनचर्चा है कि रामनगर थाना क्षेत्र में सट्टे से जुड़े लोगो के नाम पूछने पर ही गोलू और बृजेश का नाम सट्टा किंग में आता है। जिनके द्वारा अलग-अलग स्थानों में सट्टा-पट्टी काटने के लिये युवको की टीम तैयार की गई। युवको की टीम अपने-अपने क्षेत्र से सट्टा-पट्टी काटकर सट्टा किंग को देते है। इस काम में सेंट्रल बैंक के पास स्थित एक दुकान में अग्रहरि तथा चर्च के पास हीरा और जेपी नामक व्यक्ति भी शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सट्टा पट्टी काटने वाले और खेलने वाले खिलाड़ियों द्वारा अब वाॅटसएप व एसएमएस से पूरा खेल खेला जाता है। जिसमें बकायदा सटोरियें एक यूनिक मोबाइल नंबर के माध्यम से खिलाड़ियों से नंबर देकर सट्टा में लगाते है और रूपयों का अदान-प्रदान भी उसी नंबर में चलने वाले पेंमेंट एप से होता है। इस अवैध खेल में जहां मजदूर वर्ग लालच में अपना पैसा गवां रहे है तो दूसरी ओर काॅलरी कर्मचारी का परिवार भी बर्बाद हो रहा है। छत्तीसगढ़ के कबाड़ी कबाड़ के खेल में संल्पित रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर आरओं और सीएचपी में खुले अवैध कबाड़ के ठीहों खुल्लेआम संचालित है। इसके लिये छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ स्थित चैनपुर से एक मुस्लिम इन दोनो ठीहों का मालिक है। जो काॅलरी के चोरी कबाड़ सहित अन्य चोरी की घटनाओं से मिलने वाले चोरी के समानों को कबाड़ के रूप मंे खरीदा जा रहा है। जानकारी के अनुसार रात के समय कई अपराधिक प्रवृत्ति काॅलरी परिसर में घुसकर काॅलरी का कबाड़ चोरी करने की शिकायते सहित चोरी के समय काॅलरी के गार्डो से मारपीट व बंधक बना कर खुलेआम चोरी करने तक की घटनायें घटित हो चुकी है। लेकिन मजाल है पुलिस ने इन अवैध कार्यो को बंद करने में अपनी थोड़ी से भी जहमत उठा सके। बंद पड़े काॅलरी के क्वाटरों व जंगलो में नाच रही बावन परी जो क्षेत्र में सट्टा, कबाड़, कोयला तथा अवैध शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा हो तो वहां जुआ का खेल कैसे बंद हो सकता है। जिसकी पोल भी वहां के लोगो ने खोल कर रख दी और पिंकू के साथ रवि का नाम इस खेल संचालन में आ गया। लोगो ने बताया कि पिंकू-रवि जो बावन परी को नचा कर काॅलरी कर्मचारियो के परिवार को बर्बाद कर रहे तो वहीं युवाओं का भविष्य अंधकार मंे डाल रहे है। युवा वर्ग भी जुआ में दांव लगाने के लिये जहां चोरियों की घटनाओं तक में शामिल हो जाते है। जहां शांति नगर, इंदिरा नगर, जेपी काॅलोनी, प्रेम नगर के बंद पड़े काॅलरी क्वाटरों में तो राजनगर, आमाडांड सहित आसपास क्षेत्र के जंगलो में खिलवाया जा रहा है। अपराधियों को गढ़ बनता जा रहा राजनगर नगरवासियों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिये सबसे पहले वहां संचालित अवैध गतिविधियों व अवैध खेलों का बंद होना जरूरी होता है। जिससे उस क्षेत्र की अपराधिक घटनाओं में कमी लाते हुये वहां निवासरत हर वर्ग के लोगो सुरक्षित रह सके। लेकिन रामनगर में इसका उल्टा है, जहां पुलिस स्वयं इन अवैध गतिनिविधियों को संरक्षण दिये हुये है, जिसके कारण अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है। अब पुलिस क्षेत्र के लोगो की नही बल्कि अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगो को सुरक्षा प्रदान कर रही है। स्थिति यह हो गई है अब लोग स्वयं वा अपने परिवार के सुरक्षा स्वयं करने को विवश है। क्योकि यह क्षेत्र अब अपराधियों का गढ़ बन चुका है।

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

पुलिस की कार्यप्रणाली संदिग्ध, काले हीरा के कारोबार में काले कारोबारी रामनगर के गोलू भईया

चालक का वीडियो वॉयरल के बाद सच आया समाने, कप्तान पर उठ रहें सवाल
अनूपपुर। रामनगर पुलिस द्वारा कोयला के अवैध परिवहन में जब्त किये गये पिकअप वाहन तथा मामले में की गई कार्यवाही सवालों के घेरे में है। पूरी कार्यवाही में पुलिस पर सवाल खड़े हो गये है, वहीं आम जनता का भरोसा अब पुलिस से भी उठ चुका है। जब से नये कप्तान ने जिले की कमान सम्हाली हैं जब से जिले के हर कोने, तिराहे व चौराहों में पुलिस की कार्यवाही चर्चा का विषय बना हुई है। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगो को संरक्षण देने तथा अपराधियों को बचाने के लिये जांच के नाम पर उन्हे अभयदान दिये जाने तक का आरोपों की चर्चा हैं। एक मामले में रामनगर पुलिस का कारनामा सामने आया। जहां 14 अप्रैल को आमाडांड व निमहा के बीच से अवैध कोयला लोड़ किये पिकअप वाहन को एसआईएसएफ के जवानों द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया जाता है। लेकिन रामनगर पुलिस द्वारा पूरी कार्यवाही में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को जांच का नाम देते हुये वाहन मालिक विजय गुप्ता व मुख्य आरोपी गोलू को संरक्षण देकर बचाने के तमाम प्रयासों में जुट जाती है। वीडियों वॉयरल के बाद पुलिस की कार्यवाही पर लगा प्रश्नचिन्ह 14 अप्रैल की रात को एसआईएफ के जवानों द्वारा ग्रामीणों की सूचना पर अवैध कोयला का परिवहन करते हुये पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 3121 व उसके चालक को पकड़ते हुये रामनगर पुलिस को सौंपती है। इस दौरान थाने में बैठे आरोपी चालक अरूण प्रताप सिंह गोड़ पिता शिव प्रसाद सिंह गोड़ निवासी जैतपुर शहडोल का एक वीडियों सोशल मीडिया में वॉयरल होता है। जिसमें चालक द्वारा वाहन मालिक विजय गुप्ता तथा कोल माफिया गोलू भैया उर्फ अभिषेक सिंह निवासी रामनगर का नाम बताया गया। लेकिन अभिषेक सिंह उर्फ गोलू को बचाने के चक्कर में पुलिस ने चालक द्वारा बताये जा रहे बयान को नजर अंदाज कर सिर्फ चालक अरूण प्रताप सिंह गोड़ के खिलाफ धारा धारा 379 एवं खान अधिनियम 1952 की धारा 4/21 के तहत कार्यवाही की गई। कोयला चोरी करवा रहा था गोलू जानकारी के अनुसार बीते कई माह से अभिषेक सिंह उर्फ गोलू पुलिस से सांठगांठ कर कोयला चोरी कर उसे पिकअप वाहन में लोड़ करते हुये छत्तीसगढ़ के मरावी में पहुंचाता था। जिसकी जानकारी रामनगर पुलिस सहित कॉलरी प्रबंधन को थी। लेकिन चंद कागज के नोट की चमक ने अभिषेक सिंह गोलू को छूट का प्रदान किया गया था। जहां संरक्षण मिलते ही यह कई ग्रामीणों को इसमें शामिल कर उनसे आमाडांड कॉलरी से कोयला चोरी करवाता, वहीं ग्रामीण भी रूपयों के लालच में आकर कॉलरी से प्रतिदिन चार से पांच बोरी कोयला चोरी कर अपने घर में एकत्रित करते थे और उसके बाद अभिषक सिंह द्वारा सभी ग्रामीण मजदूरों के घरों से पिकअप वाहन में कोयला लोड़ कर उसे छतीसगढ़ में मरावी तक भेजता था। जिले में अवैध गतिविधियों करने की छूट रामनगर क्षेत्र में कोल माफिया नाम से चर्चित गोलू भैया को कौन नही जानता, पूछने से पहले ही लोग व पुलिस द्वारा उसे कोयला माफिया की उपाधि से पहले सम्मानित कर फिर बाद मे भैया की उपाधि से सम्मानित किया जाता है। ऐेसे में 14 अप्रैल की रात को एसआईएसएफ की टीम द्वारा अवैध कोयला से लोड़ पिकअप वाहन को पकड़ते हुये रामनगर पुलिस को सौंपती है। लेकिन पुलिस मजबूर होकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही व जांच में वाहन मालिक व मुख्य आरोपी का नाम आने पर शामिल करने की बात कह पल्ला झाड़ लेती है। लेकिन रामनगर थाना के अंदर बैठे आरोपी वाहन चालक का वीडियों सोशल मीडिया में वॉयरल होता है, जिसमें काले हीरे के खेल में शामिल लोगो का नाम का खुलासा करता है। पुलिस की कार्यप्रणाली संदिग्ध कई माह से रामनगर क्षेत्र में चल रहे इस कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्त काले कारोबारियों का आखिर रामनगर पुलिस द्वारा शिंकजा ना कसा जाना और उन्हे खुली छूट देकर गरीब मजदूरों को रूपयों का लालच देकर कोयला चोरी करवाते हुये उन्हे अपराधिक गतिविधियों में ढकेलने के लिये गोलू के साथ रामनगर पुलिस भी बराबर के दोषी है। इस पूरी कार्यवाही में एसआईएसएफ द्वारा पुलिस के सारे खेल को बिगाड़ कर रख दिया और द्वारा अपनी नाकामी छिपाने वा वाह वाही लूटने नई कहानी बनाकर लोगो के सामने परोस कर खुद ही उलझ गई।

जूते-चप्पल व हार्डवेयर की दुकान में बिक रहीं थी शराब, पुलिस ने जब्त शराब की बोतलें

अनूपपुर। जिले में अवैध शराब की बिक्री की लगातार शिकायतों के बीच बिजुरी थाना क्षेत्र के नगर में जूता-चप्पल व हार्डवेयर दुकान की आड़ में अवैध शराब बिक्री हेतु रखकर बेच रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दुकान से महंगी अंग्रेजी शराब एवं बीयर को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34ए आबकारी एक्ट में केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की हैं। पुलिस ने बताया की मुखबिर पर जूते-चप्पल एवं हार्डवेयर की दुकान की आड़ में शराब बेचने की सूचना मिल रही थी। शनिवार को पंकज अग्रवाल निवासी वार्ड 9 की मेन बाजार बिजुरी में दुकान है। यहां अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए रखी थी। मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर पंकज अग्रवाल की दुकान का तलाशी ली। यहां एक प्लास्टिक के झोला में 8 बॉटल अंग्रेजी शराब व 6 बीयर की बोतल मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

निर्माण के दो साल में ही सड़कों में आई 4 इंच तक की दरार, तकनीकी या भ्रष्टाचार जांच की मांग

अनूपपुर। जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। जिले को जोड़ने वाली तीन सड़कों में 4 इंच चौड़ी दरारे पड़ गई। जिसमें दो पहियश वाहन का चक्कार पूरा समा जाता हैं। जिसे मेजर डिस्टिक सड़क के नाम से जाना जाता है। इन सड़कों के निर्माण 2 साल पहले ही हुआ था, मात्र 2 साल में सीसी रोड का निर्माण भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा हैं। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन एमपीआरडीसी के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं स्थानिय निवासीयों ने इन सड़को की जांच की मांग की हैं। अनूपपुर विधानसभा की सबसे बड़ी रोड अनूपपुर, चचाई, अमलाई मार्ग एमपीआरडीसी के निगरानी में निर्माण किया गया था। यह सीसी सड़क शहडोल-अनूपपुर को जोड़ने वाली सीमा से लगे शहर अमलाई ,चचाई ,अनूपपुर को जोड़ती है। तीन सीसी रोड का निर्माण जिसमें अनूपपुर,चचाई अमलाई, दूसरी सड़क नोनघाटी, देवरी, दमेहड़ी, तीसरी रोड अनूपपुर, दर्राखेरवा सड़क का निर्माण 152 लाख की लागत से किया गया था। इस सड़क का निर्माण 20 जून 2021 को किया गया था। इस सीसी सड़क का निर्माण हुए मात्र 2 साल ही हुए जिसमें 4 इंच की दरारें पड़ गई। जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। आने जाने वाले लोगों की गाड़ियां फंसने की भी संभावनाएं बनी रहती है। जब कंक्रीट की सड़को में दरारे पड़ती है, तो विभाग कंक्रीट की रोड क्यों बनवा रहा हैं। इन सड़कों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की बात कहीं जा रहीं है, वहीं ठेकेदार को सड़क का 5 साल में मेंटेनेंस करना था,लेकिन 2 साल पूरे होने से पहले ही इस रोड में मेंटेनेंस की जरूरत पड़ गई। एमपीआरडीसी एसडीओं मुकेश बेले का कहना है कि इन सड़को की मरम्मत अगले सप्ताह में करा दिया जायेंगा। इससे पहले भी इन सड़को का कई बार मरम्मत हो चुका है। कंक्रीट की जो भी सड़के हैं,उन्हें देख लीजिए। उन सब में दरारें पड़ी हुई हैं।

जिले की 188 ग्राम पंचायतों के 320 मध्यान्ह भोजन वाली संस्थाओं का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

11 संस्थाओं में नहीं मिला मध्यान भोजन का संचालन नोटिस जारी
अनूपपुर। जिले के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अनुविभागीय दंडाधिकारीयों द्वारा 15 अप्रैल को जिले के 40 अधिकारियों को ग्राम पंचायतों का कलस्टर आवंटित कर प्राथमिक, माध्यमिक शालाओ तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में संचालित किए जा रहे मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सत्यापन का कार्य कराया गया। ज्ञात हो कि कलेक्टर ने पिछले सप्ताह 150 से अधिक प्राथमिक,माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण कर मध्यान भोजन कार्यक्रम क्रियान्वयन की जानकारी की रिपोर्ट ली गई थी। वहीं 11 मध्यान भोजन का संचालन करने वाली संस्थाओं में मध्यान भोजन कार्यक्रम का संचालन नहीं पाया गया जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधितो के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने शनिवार को बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को कलस्टर बार ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया हैं जिनके द्वारा 188 ग्राम पंचायतों के 320 प्राथमिक, माध्यमिक शालाओ तथा आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण विगत दिवस किया गया, कुछ अधिकारियों द्वारा आज आवंटित क्षेत्रों के मध्यान भोजन वाली संस्थाओं का जायजा लिया गया हैं। जिनमें 11 मध्यान भोजन का संचालन करने वाली संस्थाओं में मध्यान भोजन कार्यक्रम का संचालन नहीं पाया गया जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधितो के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। समाधान कारक जवाब ना पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जायेंगी। जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सतत मॉनिटरिंग को कर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सुचारू संचालन तथा गुणवत्ता में अपेक्षित बदलाव हो सकें। बताया गया है कि आगे भी मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आकस्मिक निरीक्षण की कार्रवाई की जाएगी, कहीं भी गड़बड़ी मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई हैं।

रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतगर्त रेत का अवैध उत्खनन तथा परिवहन करने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने शनिवार को दो ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए वाहन मालिक एवं चालक के विरूध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। बिजुरी पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर लटबुडा नाले के पास ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 4384 में रेत की चोरी करते हुए अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को जप्त करते हुए वाहन मालिक एवं वाहन चालक के विरुद्ध धारा 379, 414,4/21 खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह बहेराबांध कॉलरी के पीछे कनई नदी के पास बिना नंबर के ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत चोरी कर परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहन को जब्त कर वाहन मालिक तथा चालक के विरुद्ध धारा 379, 414,4/21 खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

मिश्रा-पांडेय-सोनी बंधु का देवरी में सज रहे लाखों का जुआ, पुलिस के लिए बनी चुनौती

पुलिस के अनुसार जिले में आल इज बेल
अनूपपुर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुरू हुये लाखो का जुआं अब चोरी छिपे नहीं बल्कि खुलेआम हो रहा हैं। चचाई, अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, बिजुरी, रामनगर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस की शह पर खुलेआम जुएं के फड़ रोज सज रहें हैं। फुनगा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी स्थित दुआरी बाबा स्थित नंदन फल उद्यान के पास फुनगा पुलिस की सह पर खिलाया जा रहा है। जहां ताश के पत्तों पर लाखों के दांव लगाकर लोग अपना भाग्य आजमाने में जुटे हुये है। जानकारी के अनुसार इस अवैध खेल के संचालन के लिये फुनगा चौकी प्रभारी द्वारा मिश्रा-पांडेय-सोनी बंधुओं को अपनी मौन स्वीकृति दी गई है। इन तीन बंधुओं द्वारा पहले तो कान्हा गेस्ट हाउस में संचालन किया, लेकिन बाद में अपनी और अपने जुआड़ियों की सुरक्षा को भी बकायदा ध्यान में रखा और फुनगा चौकी प्रभारी से 25 मार्च को परमिशन प्राप्त कर ली, लेकिन डर का आलम इन तीनों बंधुओं के मन में बरकरार था। जिसके बाद तीनों बंधुओं जिनमें मिश्रा बंधु निवासी बदरा, पांडेय बंधु निवासी कोतमा तथा अनूपपुर निवासी सोनी बंधु ने मिलकर ग्राम पंचायत देवरी में 5 दिनों का ट्रॉयल जुआ फड़ लगाकर किया और 5 दिनों की ट्रॉयल में सफलता मिलते ही जुआड़ियों की बैठक कर 3 अप्रैल से प्रतिदिन लाखों के जुए का फड़ सजवा दिये। इसके पूर्व भी बिजुरी में श्यामू और रस्तोगी की जोड़ी, चचाई थाना क्षेत्र में चचाई में भूत-पवन की जोड़ी व अनिल-नूर की जोड़ी को इस अवैध खेल के संचालन में अनुमति मिली थी। लेकिन जुए फड़ के इस अवैध खेल की जानकारी चारों तरफ चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद कुछ दिनों के लिये जुआं फड़ को पुलिस ने रोक लगा दी। वहीं कुछ दिनों से बंद चचाई व बिजुरी क्षेत्र के जुआ के बाद अब फुनगा चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्र में खुलेआम जुआं खिलाने के लिये नए अनूपपुर व कोतमा के नये ग्रुप मिश्रा-पांडेय-सोनी को ग्राम पंचायत देवरी के बाहर बने बगीचे में अनुमति मिली है। जहां प्रतिदिन इस अवैध खेलके प्रेमियों द्वारा लाखों रूपये का दांव लगा रहे है और लाखों रूपये के दांव से मिलने वाली नाल की रकम को बकायदा हिस्सेदारों में बांटा जा रहा है। आग की तरफ फैली खबर जहां पूरे जिले को है, लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस खेल से अंजान है। इस अवैध खेल को खेलकर हर वर्ग के लोग धनवान बनने की पूरी कोशिश कर रहे है, लेकिन मजाल है कि टोनी समूह के मिश्रा-पांडेय-सोनी बंधु अपना छोड़ किसी और भला धनवान बनाये हो। भाग्य के इस मोह जाल भरे इसे खेल में सैकड़ों परिवार तबाही का शिकार हो चुके है। जिसमें युवा जुआ के लत में घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर है। एक जानकारी के अनुसार एक समय एैसा था कि जुआड़ी व फड़ संचालक पुलिस ने नाम से कांपते थे, लेकिन अब समय पूरी तरह बदल चुका है। यहां तो अब जुआ फड़ में पुलिस के आते जाते ही जुआरियों में नाल वसूल कर दे दी जाती है। जिसके कारण जुआरियों को पुलिस व उनके कानून का कोई डर नहीं रहा। थाना हो या चौकी उसके आसपास बेखौफ संचालित फड़ पुलिस की मौजूदा कार्यशैली की वास्तविकता का अपने आप में खुलासा किये हुये है। फुनगा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी के दुआरी बाबा नंदन फल उद्यान के आसपास ताश के पत्तों पर जुआ की चौपालें देर रात तक संचालित रहता है। जिससे अराजकता की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि नशाखोरी के बाद जुआरी आपस में ही बवाल भी मचाते है। लेकिन पुलिस सब जानते हुए भी मौन रहना उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिये। नागरिकों में पुलिस को लेकर संदेह की स्थिति पैदा हो चुकी है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन का कहना हैं कि जिले में कहीं भी जुएं के फड संचालित नहीं हैं इसके लिए टीम बनाई गई है, सूचना मिलने पर छापेमारी कर कार्यवाही की जाती हैं।

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार, शादी का प्रलोभन दे किया दुष्कर्म, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

अनूपपुर। तलाकशुदा महिला का इंस्टाग्राम के जरिए शुरू हुआ प्यार दुष्कर्म पर आकर खत्म हो गया। तलाकशुदा महिला ने एक युवक पर आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया है। महिला ने कहा मैंने उसे काफी मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। महिला की शिकायत पर पुलिस ने गुरूवार को मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शहडोल जिले की निवासी पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है कि साल 2021 में मेरी पहचान शुभम सोनी से इंस्टाग्राम से हुई थी। कुछ दिनों के बाद शुभम सोनी ने मुझसे मेरा मोबाइल नंबर मांगा था। उसने मुझसे कहा था कि तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो और मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुमसे शादी करना चाहता हूं, तब मैंने उसे बताया था कि मैं तलाकशुदा हूं। उसने मुझसे कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और भरोसा दिलाया कि मैं तुमसे शादी करूंगा। उसके बाद हम दोनों ने अपने मोबाइल नंबर आपस में शेयर कर बातें करने लगे। बातचीत करते रहने के करीब तीन माह बाद 1 जनवरी 2022 को शुभम सोनी मुझे अपने साथ शहडोल से अनूपपुर लेकर आ रहा था। वह मुझे अनूपपुर शहर में ना लाकर हाईवे रोड सांधा तिराहा के पास के जंगल में ले गया, मेरे साथ वहां जबरदस्ती सबंध बनाया था। उसके बाद लगातार वह मुझे मिलने के लिये बुलाता और अलग-अलग जगह ले जाकर मेरे मना करने के बावजूद शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था। जब मैं शादी के लिए बोलती तो कहता था कि मैं घर वालों को मना लूं, फिर शादी करूंगा। मैंने जब उससे कहा कि अपने परिवार से शादी की बात करो, तो मुझसे बात करना बंद कर दिया। उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया और मेरा मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया। मैं 10 अप्रैल 2023 को रात करीब 9 बजे शुभम से बात करने उसके घर गई। शुभम सोनी ने मुझसे शादी करने से साफ इनकार कर दिया। वह बोला कि तुमको जो करना है, कर लो। मैं तुमसे शादी नही करूंगा। मैंने उसे बहुत समझाया पर वह नहीं माना। उसके बाद मैंने ये सारी बातें पिता को बताई।

हडताल का एक माह पूर्ण: सरकार नाराज आशा ऊषा एवं पर्यवेक्षकों ने निकाली आक्रोश रैली, सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की रीड की तरह काम कर रही आशा ऊषा एवं पर्यवेक्षकों के अमानवीय शोषण के विरोध में, जीने लायक वेतन की मांग को लेकर प्रदेश की आशा ऊषा पर्यवेक्षक 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हडताल पर है। 13 अप्रैल को इस हड़ताल का एक माह पूरा हो रहा है, लेकिन न्यापूर्ण वेतन की मुख्य मांग को लेकर जारी इस हडताल के प्रति सरकार का रवैया बेहद चिंताजनक है। पिछले 16 वर्षों से प्रदेश की हजारों आशायें 2000 रुपये के बेहद अल्प वेतन में दिन रात काम कर रही है। महंगाई लगातार बढ़ रही है, इसके बावजूद आशाओं को राहत पहुंचाने के लिये अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। सैकडों ज्ञापन दिये जाने के बावजूद आशाओं के प्रति सरकार का उपेक्षापूर्ण रवैया निरंतर जारी है, जिसके चलते प्रदेश की आशा ऊषा एवं पर्यवेक्षकों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। हडताल से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अभियान पूरी तरह ठप्प है, इसके बावजूद सरकार खामोशी बरत रही है। इस हडताल के लि सरकार का रवैया स्वयं जिम्मेदार है। हडताल के 30 दिन पूरा होने के बावजूद आशा ऊषा आशा पर्यवेक्षकों की वेतन सम्बन्धी मांगों का निराकरण करने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ओर से कोई पहल नहीं किया जाना भी चिंता का विषय है। सरकार की उपेक्षा के विरोध में गुरूवार को प्रदर्शन करते हुए आक्रोश रैली सभा स्थभल से तहसील कार्यालय तक निकाल कर 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यैमंत्री के नाम प्रभारी तहसीलदार अनूपपुर आदित्य प्रकाश द्विवेदी को सौंपा। आशा, ऊषा, आशा पर्यवेक्षकों ने कहा कि मिशन संचालक, एनएचएम मध्य प्रदेश द्वारा 24 जून 2021 को दिये अनुशंसा को लागू कर आशा को 10,000 रु एवं पर्यवेक्षकों को 15,000 रुपये निश्चित वेतन लागू कर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ा जावे। आशा, ऊषा, आशा पर्यवेक्षकों को कर्मचारी के रूप में नियमित किया जावे, तब तक न्यूनतम वेतन, भविष्य निधि, ई.एस. आई., ग्रेच्युटी, पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा लाभ दिये जाने की मांग की। साथ ही न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये निर्धारित किये जाने के साथ अन्य मांगों में आशाओं की प्रोत्साहन राशि के भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित किया करने, प्रोत्साहन राशि में अनुचित कटौती को रोकने, प्रत्येक आशा से अब तक काटी गयी सभी राशियों का एरियर सहित भुगतान किया करने, कोविड वैक्सीनेशन ड्यूटी, डीपीटी बूस्टर वैक्सीन, एनसीडी सर्वे, परिवार नियोजन, निर्वाचन कार्य सहित सभी कामों का बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, प्रत्येक माह की 5 तारीख को आशा एवं पर्यवेक्षकों का भुगतान किये जाने, बंधुआ मजदूरों जैसे व्यवहार को रोका जावे। आशा एवं पर्यवेक्षकों के लिये विभाग द्वारा निर्धारित कार्य के अलावा अन्य कार्य नहीं कराया जावे। आशाओं की सभी बैठकों एवं पर्यवेक्षकों के वास्तविक यात्रा व्यय का भुगतान करने, आशा एवं पर्यवेक्षको को वेतन सहित 20 आकस्मिक अवकाश दिया जावे एवं मेडिकल लीव के नियम बनायें जाये, वेतन सहित रविवार को साप्ताहिक अवकाश प्रदान, शासन के कुशल श्रेणी के न्यूनतम वेतन की दर पर 6 माह का मातृत्व अवकाश एवं अन्य सुविधायें, बिना किसी जांच के आशाओं की सेवा समाप्ति पर तुरंत रोक लगाई जायें। एक वर्ष में निष्क्रिय आशा बताकर की गयी सेवा समाप्ति की जांच कराने एवं अनुचित तरीके से सेवा समाप्त की गयी सभी सक्रिय आशाओं को बहाल किया जायें। पेंशन एवं सेवानिवृत्त लाभ लागू किये बिना आशा एवं पर्यवेक्षकों को सेवानिवृत्त न करनें, डयूटी के दौरान आशा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा, सभी पीएचसी, सीएचसी और अस्पतालों में सुरक्षित एवं सुविधायुक्त 'आशा रूम' उपलब्ध कराने, पीओएसएच कानून लागू किया जाये एवं शिकायतों पर कार्यवाही, स्वास्थ्य के लिये सकल घरेलू उत्पाद का 6 प्रतिशत राशि आवंटित किया जाये। स्वास्थ्य सेवाओं (सरकारी अस्पतालों) सहित सभी बुनियादी सेवाओं के निजीकरण को रोकने, श्रम संहिता को वापस लेने एवं आशा एवं पर्यवेक्षकों को श्रम कानूनों के दायरे में शामिल करने की मांग की।

दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिक एवं युवक ने लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग एवं एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके में पहुंचकर मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप कर विधिवत जांच प्रारंभ की। जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर से 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मौहरी (परसवार) में 14 वर्षीय बालक निहाल चौधरी पुत्र राजकुमार चौधरी ने घर के पास एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फांसी से नीचे उतरवाकर पंचनामा करा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शव परीक्षण करा पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच में नाबालिक परिवार के सदस्यों के डांटने के कारण गुस्से में आकर आत्महत्या करने का निर्णय लेना पाया गया है। दूसरी घटना अनूपपुर के वार्ड नंबर 11 बस्ती रोड स्थित सुरेश सोनी के मकान में किराए से रह रहें 22 वर्षीय युवक विकास मरावी पुत्र हीरालाल मरावी निवासी शोभापुर जिला डिंडोरी जो तुलसी महाविद्लय अनूपपुर में बी.ए. प्रथम वर्ष में अध्यापन करते हुए खाली समय में एक दुकान में काम करता था, वह अपने दो अन्य साथियों के साथ किराए के मकान में रहता था। बुधवार को किराए वाले घर के अंदर दो तौलियों को बांधकर से छत के हुक एवं गर्दन में फांसी लगा ली। जिसकी जानकारी एक लड़की के फोन से दिए जाने पर सहपाठी चंद्र प्रकाश धुरिया मौके पर पहुंचकर आवाज देने पर न खोलने से दरवाजा को तोड़कर अंदर जाकर देखा जिसके बाद उसने 100 डायल पुलिस, कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया इस दौरान मृतक के पिता एवं परिजनों को सूचना दी गई पिता एवं परिजनों के गुरूवार को घटनास्थल पहुंचने पर उनकी उपस्थिति में पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही करते हुए गुरुवार को शव पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक विकास मरावी के आत्महत्या जैसे कदम उठाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं पुलिस जिसकी जांच कर रही है।

बुधवार, 12 अप्रैल 2023

27 नग मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, चालक फरार

अनूपपुर। पुलिस चौकी फुनगा बुधवार की शाम फुनगा होते हुये शहडोल की ओर जा रहें ट्रक जिसका क्रमांक यूपी 90 ए टी 3151 में मवेशी जाने की सूचन पर कार्यवाई करते हुए वाहन से 27 भैसों 5 लाख 40 हजार रूपये की बरामदगी की एवं ट्रक को जप्त किया गया। वहीं चालक मौके से फरार हो गया।
फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि बुधवार को‍ पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि केशवाही जिला शहडोल की ओर फुनगा होते हुये ट्रक क्रमांक यूपी 90 एटी 3151 जिसमें पडा और भैसो को भर के ले जा रहा है। सूचना पर धुरवासिन अंडर ब्रिज के पास ट्रक को रूकवा गया,वहीं मौके से चालक फरार होने कामयाब रह। ट्रक की तलाशी लेने पर 10 भैस और 17 नग पडा ठूंस ठूंस कर भरे थे, जिन्हें सुरक्षित करते हुये पुलिस ने निगरानी में रखवाया,जिसकी कीमत 5 लाख 40 हजार रूपये एवं ट्रक कीमत 35 लाख को जप्त किया गया। कुल कीमत 40 लाख 40 हजार रूपये है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, आरक्षक राकेश कनाशे सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा।

खबर का असर: लतार रोजगार सहायक के खिलाफ होगी निलंबन की कार्यवाही, थमाया नोटिस

मामला पीएम आवास में गलत जियो टैग कर अनुचित लाभ लेने का आरोप
अनूपपुर। जनपद अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार के रोजगार सहायक व तत्कालीन प्रभारी सचिव नरेश प्रसाद द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से वर्ष 2019-20 में स्वीकृत पीएम आवास योजना में हितग्राहियों का गलत जियोटैग कराकर शासकीय राशि का गबन करने के मामले में तथा अपने परिवार को अनुचित तरीके से पीएम आवास योजना लाभ दिये जाने पर जहां जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने हलचल अनूपपुर की खबरो को पर संज्ञान में लेते हुये 11 अप्रैल को ग्राम पंचायत लतार के ग्राम रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे को कारण बताओं जारी कर 18 अप्रैल को कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की अंतिम चेतावनी दी है। वहीं अनुपस्थिति एवं जवाब समाधान कारक न होने पर म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के पत्र क्रमांक 6434/जीआरएस/2021 भोपाल 21 जनवरी 2021 द्वारा जारी निर्देश के तहत एक पक्षीय कार्यवाही करते हुये पद से पृथक करने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत लतार में एक ही घर में दो भाईयों जिनमें जितेन्द्र चैधरी पिता दासू चैधरी एवं दौलत चैधरी पिता दासू चैधरी को वर्ष 2019-20 में आवास स्वीकृत हुआ था। जिसमें रोजगार सहायक ने दौलत चैधरी के मकान के सामने उनके भाई जीतेन्द्र चैधरी को खड़ा कर जियो टैग कर बिना भवन निर्माण के ही एक ही आवास पर दोनो भाईयों को राशि का भुगतान कर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया, जो गबन की श्रेणी में आता है। इसके साथ ही चैतू कोल, धन्नू यादव तथा राम सिंह गोड़ का पीएम आवास वर्ष 2019-20 में आवास का कार्य केवल लिंटल स्तर तक कर ग्राम रोजगार सहायक द्वारा पूर्ण स्तर का जियो टैग कर चतुर्थ किश्त की राशि का भुगतान कर दिया गया। जिसकी जांच जनपद स्तर पर की जाने पर जांच सही पाये जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने शासकीय राशि का गबन किये जाने के मामले में रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इतना ही नही 6 अप्रेल को जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत अनूपपुर के सीईओ को रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे के खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराने का पत्र भी लिखा गया है। सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने हलचल अनूपपुर को बताया कि ग्राम पंचायत लतार के रोजगार सहायक व तत्कालीन प्रभारी सचिव नरेश प्रसाद लहरे द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से शासकीय राशि का गबन किया जाना जांच के दौरान सत्य पाया गया है। जल्दी ही उसके खिलाफ जल्द निलंबन की कार्यवाही के साथ एफआईआर भी दर्ज की जायेगी।

निर्माण में राशि के गबन पर ग्रापं दैखल के पूर्व सरपंच सहित दो तत्कालीन सचिव भेजे गये जेल

मामला माध्यमिक शाला जोरातालाब भवन निर्माण में 1.82 लाख की राशि का गबन का आरोप
अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचातय दैखल में वर्ष 2012-13 में स्वीकृत माध्यमिक शाला भवन, माध्यमिक शाला जोरातालाब निर्माण कार्य में स्वीकृत राशि का अनियमित तरीके से आहरण किये जाने पर न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास)/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उप धारा 2 के तहत जेल वारंट निकालते हुये 11 अप्रैल ग्राम पंचायत दैखल के पूर्व सचिव व ग्राम पंचायत हरद के वर्तमान सचिव विजय गुप्ता पुत्र संपतलाल गुप्ता तथा दैखल के पूर्व सचिव व ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 के वर्तमान सचिव रामखेलवान साहू पिता शिव प्रसाद साहू को जेल भेज दिया गया। वहीं पूर्व सरपंच रमेश सिंह पिता चैन सिंह ने वसूली की राशि जमा करने की बात कह मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचातय दैखल में वर्ष 2012-13 में स्वीकृत माध्यमिक शाला भवन, माध्यमिक शाला जोरातालाब निर्माण कार्य कुल राशि 7 लाख स्वीकृत हुआ था। मूल्याकंन राशि 5 लाख 17 हजार 378 में से बिना कार्य कराये 1 लाख 82 हजार 624 रूपये के अधिक की राशि आहरण करने पर जिला पंचायत कार्यालय द्वारा दो पूर्व सचिव विजय गुप्ता एवं रामखेलावन साहू तथा पूर्व सरपंच रमेश सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। वहीं जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर ने 10 दिसम्बर 2021 को अप्रने प्रस्तुत प्रतिवेदन में राशि वसूली करने हेतु लेख किया गया। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने वसूली राशि 1 लाख 82 हजार 624 को बराबर-बराबर भागो में बांटते हुये राशि जमा करने के निर्देश दिये गये। जिसमें 14 मार्च 2023 को पूर्व सरपंच रमेश सिंह दैखल द्वारा 45 हजार की राशि जमा की गई। लेकिन अब भी पूर्व सचिव विजय गुप्ता से 60 हजार 815, रामखेलावन साहू से 60 हजार 624 तथा पूर्व सरपंच से 15 हजार 875 की राशि वसूली किया जाना शेष था, जिसके लिये उन्होने दोनो पूर्व सचिव व पूर्व सरपंच को सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर के खाते में वसूली राशि जमा कर 28 मार्च 2023 को जवाब प्रस्तुत करने करने तथा अनुपस्थिति या राशि जमा न करने पर जिला जेल की एकपक्षीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जहां राशि जमा नही करने पर 11 अप्रैल को न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास)/मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) अनूपपुर द्वारा दोनो पूर्व सचिवों व पूर्व सरपंच दैखल के खिलाफ जेल वारंट बनाते हुये जेल भेज दिया गया। जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने बताया कि माध्यमिक शाला जोरातालाब भवन निर्माण कार्य में पूर्व सरपंच व दो पूर्व सचिवों द्वारा राशि का गबन किये जाने तथा राशि वसूली हेतु बार-बार निर्देशित करने के बावजूद राशि जमा नही करने पर तीनों के खिलाफ जेल वारंट निकाल गया। जिसमें दोनो पूर्व सचिवों को जेल भेज दिया गया है।

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

जब्त 50 टन कोयले की कार्यवाई पर पुलिस पर खडे होते सवाल

ग्रामीणों ने ढोलू कंपनी सहित दो भाईयों पर लगाये आरोप
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खांडा में 10 अप्रैल को निजी जमीन पर अवैध रूप से स्टोर किये लगभग 50 टन कोयला पर की कार्यवाई के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो गये। मौके पर इस काले कारोबार को अंजाम दे रहे दो भाईयों को मौके पर छोड़ देने के आरोपों की चर्चा बाजार में गर्म है। इतना नही इन दोनो भाईयों के रिश्तेदार पुलिस में होने के कारण उन्हे मौके से फरार करने तक आरोप ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाये है। जनचर्चा है की रामपुर-बटूरा खदान मेगा प्रोजेक्ट में ओबी हटाने का काम कर रही ढोलू कंपनी भी शामिल है। जो मिट्टी की ऊपरी परत हटाने का कार्य के दौरान वहां से निकलने वाले कोयले को छांटने व बिनने के लिये गांव के ग्रामीण मजदूरों को रोजगार में रखे हुये है।
यह है मामला ग्राम खांडा स्थित हनुमान गोस्वामी के खेत में स्टोर किये गये लगभग 50 टन कोयले को पुलिस ने जब्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ धारा 41(1)(4), 379 के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई। उक्त कार्यवाही के दौरान मौके पर ही ग्रामीणों ने दो सगे भाईयों पर कोयला चोरी करवाने का आरोप लगाये। लेकिन पुलिस ने कोयला को जब्त करते हुये दो हाईवा के माध्यम से उसे पुलिस लाईन में रखवाया हैं। वैसे तो जिले भर में इन दिनों जुआ, सट्टा, कबाड़, कोयला साहित अन्य अपराधिक गतिविधियां धड़ल्ले से संचालित है। जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं तथा लगातार जिले की पुलिस पर लग रहे आरोपो के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही होने पर लोगो का पुलिस कप्तान से भी भरोसा उठ चुका है। खदान में कार्य रहे ढोलू कंपनी पर आरोप ग्रामीणों का कहना है कि रामपुर-बटूरा कोयला खदान के प्रोजेक्ट में मिट्टी की ऊपरी सतह (ओबी) हटाने का कार्य कर रही ढोलू कंपनी भी कोयले के अवैध कारोबार को अंजाम देने में जुटी हुई। जहां मिट्टी हटाने के दौराने निकलने वाले कोयले को छांटकर उनका भंडारण करवाते हुये उसे बेचे जाने का आरोप है। कई ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी से कोयला छांटने के लिये उनके द्वारा मजदूर भी रखे गये है। जहां ढोलू कंपनी द्वारा इन मजदूरों को रोजगार देने के नाम पर उनके साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है। एक रूपये किलो खरीदते है कोयला ग्राम खांडा में हनुमान गोस्वामी की भूमि में स्टोर किये कोयला पर भी लोगो का कहना था कि दो सगे भाईयों द्वारा कोयले के इस खेल में शामिल होकर आसपास के ग्रामीणों को बोरियों में कोयला लाकर बेचने पर कई ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला को बोरियों में भरकर उसे साईकिल के माध्यम से उनके स्टोर किये गये। जहां उनके बदले मजदूरों को 1 रूपये किलो में कोयला खरीद लिया जाता है। कोतवाली निरीक्षक अनूपपुर अमर वर्मा का कहना हैं ग्राम खांडा में अवैध रूप से स्टोर किये गये लगभग 50 टन कोयला जब्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

पीएम आवास पाने रोजगार सहायक ने बनाया अपनी मॉ के 4 पति

जिपं. सीईओ ने प्रकरण दर्ज करने दिये थे निर्देश,5 दिन के बाद भी नहीं जागी जनपद सीईओ
अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार के तत्कालीन प्रभारी सचिव व रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे द्वारा अपने पदीय दायित्वों का दुरूपयोग कर शासकीय राशि का अवैधानिक रूप से भुगतान कर राशि गबन किये जाने में संलिप्त पाये जाने के मामले में जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया द्वारा 6 अप्रैल को ग्राम रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराकर तीन दिवस के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के जनपद अनूपपुर सीईओ को निर्देश दिये थे। लेकिन तीन दिवस से अधिक का समय व्यतीत होने जाने के बाद भी जनपद सीईओं द्वारा अब तक रोजगार सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी किसी तरह की कार्यवाही नही की गई है। यह है मामला ग्राम पंचायत लतार में प्रभारी सचिव के पद रहे रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे द्वारा पीएम आवास योजना के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया। जिसकी लगातार शिकायतों के बाद जनपद स्तर पर समिति बनाकर जांच की गई। जहां जांच के दौरान एक ही घर में दो सगे भईयों जितेन्द्र चौधरी तथा दासू चौधरी को वर्ष 2019-20 में आवास स्वीकृत किया गया था। जिसके बाद दौलत चौधरी द्वारा प्रथम किश्त का उपयोग कर भवन प्लिंथ कार्य पूर्ण करने पर द्वितीय किश्त की राशि 45 हजार के लिये जियो टैग की गई, किन्तु रोजगार सहायक ने जितेन्द्र चौधरी के द्वारा प्रथम किश्त के बाद भी भवन निर्माण का कार्य नही किये जाने के बावजूद उसे दौलत चौधरी के आवास के सामने खड़ा कराते हुये जियो टैग कर दोनो भाईयों को संपूर्ण राशि भुगतान की कार्यवाही करते हुये राशि का गबन कर लिया गया। इसके साथ ही वर्ष 2019-20 में चैतू कोल पिता लीला कोल, धन्नू यादव पिता रेवा यादव तथा राम सिंह गोड़ पिता जोहन सिंह का स्वीकृत पीएम आवास का कार्य अपूर्ण होने के बावजूद रोजगार सहायक द्वारा पूर्ण स्तर का जियो टैग करते हुये चतुर्थ किश्त की राशि का भुगतान कराया जाकर शासकीय राशि का गबन कर शासन को क्षति पहुंचाया गया है। अभी और भी है कारनामे तत्कालीन सचिव व रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे पिता ठुनगुन चौधरी का नया कारनामा सामने आया है। जहां अपने तीन सगे भाईयों सहित स्वयं की पत्नी को पीएम आवास का लाभ अनुचित रूप से अपनी मॉ गुलईची बाई को अपने भाईयों के ससुर व अपने ससुर की पत्नी बना कर लाभ दिलाया गया है। इतना ही नही अपनी पत्नी प्रेमा बाई के नाम से स्वीकृत किया गया पीएम आवास के जियो टैग करते समय मकान के सामने अपने 15 वर्षीय बड़े पुत्र की फोटो लेकर जियो टैग किया गया है। रोजगार सहायक की मॉ के तीन पति जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे ने अपने तीन भाईयों सुरेश चौधरी, राजाराम चौधरी व कमलेश चौधरी है। जहां वर्ष 2018-19 में रोजगार सहायक ने अपने भाई राजाराम की पत्नी सावित्री चौधरी, अपनी पत्नी प्रेमा बाई तथा अपनी भाई कमलेश की पत्नी कमलेश्वरी के नाम पर पीएम आवास स्वीकृत कराया। लेकिन इन सब में अपनी मॉ को अपने भाईयों के ससुर की पत्नी बना दिया, तो वहीं अपनी पत्नी के नाम स्वीकृत कराया प्रधानमंत्री आवास में अपनी मॉ को ही सास बना लिया। लेकिन इस मामले की जांच अब तक जनपद व जिला पंचायत स्तर पर नही की गई है। पूरे मामला संज्ञान होने के बावजूद रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे पर जनपद अनूपपुर सीईओ ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नही किया गया है।

शिकारी से मिला सेही के पुराने कांटे एवं भरमार बंदूक जप्त, एक गिरफ्तार

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र जैतहरी के भेलमा बीट में शिकारी के पास से वन विभाग ने शाकाहारी वन्यप्राणी सेही के पुराने काटे, एक भरमार बंदूक के साथ अन्य सामग्री बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया है। वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी अश्वनी कुमार सोनी ने बताया कि वन मंडला अधिकारी अनूपपुर को वन परीक्षेत्र जैतहरी के भेलमा बीट में अवैध शिकार करने की सूचना मिलने पर अमले द्वारा क्षेत्र में आरोपितों की तलाश की गई, इस दौरान डॉग स्कॉट शहडोल की मदद से परीक्षण दौरान बीट भेलमा के कक्ष क्रमांक आर,एफ, 257 के नजदीक घर के पास खेत में झोपड़ी नुमा घर बनाकर रह रहे 63 वर्षीय मैकूलाल पुत्र रामू अगरिया के यहां घेराबंदी कर देर रात परीक्षण दौरान शाकाहारी वन्यप्राणी सेही के लगभग आधा किलो बजन के पुराने कांटे,एक भरमार बंदूक,दो भरमार बनाने के लिए रखे गए भरमार के वट, टागी, तार का जाला, खरगोश व अन्य छोटे जानवरों के शिकार के लिए रखे गये जाल को जप्त करते हुए मैकूलाल अगरिया के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9, 39,50,51 एवं 52 कथा भारतीय दंड संहिता की धारा 25(1)(AA) के तहत वन अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया हैं। कार्यवाई दौरान परिक्षेत्र सहायक गोरसी शिवचरण पुरी,परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर आरएस शर्मा, परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आरएस सिकरवार वनरक्षक मनीष कोर्राम, बिहारी लाल रजक, मेवालाल रौतेल, सतीश बैगा, ओंकार सिंह के साथ सुरक्षा श्रमिक शामिल रहें। वन परीक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि आरोपी मैकू लाल अगरिया के पास से जप्त किए गए भरमार एवं भरमार बनाने के अन्य सामग्रियों से ऐसा लगता है कि वह अवैध हथियार बनाने का कई वर्षों से काम कर रहा है। ज्ञात हो कि अनूपपुर वन मंडल के जैतहरी, राजेंद्रग्राम एवं अमरकंटक वन परिक्षेत्र सीमा से लगे वन क्षेत्रों में वन्यप्राणी चीतल, जंगली, सुअर, मोर, सेही जैसे अनेकों शाकाहारी वन्यप्राणी अधिकांश संख्या में होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा समूह बनाकर अक्सर शिकार करने की शिकायते मिलती हैं। वन क्षेत्रों में अवैध रूप से किए जा रहे वन्यप्राणियों के शिकार एवं जंगलों की अंधाधुंध कटाई पर लगाम लगरने की जरूरत हैं।

मारपीट कर हत्या करने के आरोपी को आजीवन कारावास

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्या चार निवारण अधिनियम) अनूपपुर एस.एस. परमार की न्याायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर की धारा 302, 201, 323 भादवि तथा 3(2)(व्हीक) एससी एसटी एक्ट के आरोपी 19 वर्षीय पुष्पेन्द्र उर्फ गणेश यादव, पुत्र मिठाई लाल यादव, निवासी ग्राम खांडा (मौहारटोला) को अधिकतम आजीवन कारावास एवं 3000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया ने की। लोक अभियोजक ने मंगलवार को बताया कि घटना 20 मार्च 2019 को विमलेश सिंह ग्राम खांडा के कुदराटोला स्थित अपने घर से ग्राम खांडा के ही मौहारटोला में किराना दुकान में सामान ले कर वापस घर जा रहा था, तभी फुटहा तालाब के पास किसी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह तालाब की मेढ में चढकर देखा तो पानी के किनारे प्रकाश सिंह गोंड को मौहारटोला का पुष्पेन्द्र उर्फ गणेश यादव हाथ मारपीट कर रहा था, जिससे प्रकाश सिंह पानी में गिर गया, जिसे पुष्पेन्द्र उर्फ गणेश यादव पानी से निकाल कर फिर मारपीट कर रहा था, तब विमलेश सिंह पास गया, जहां देखा कि प्रकाश सिंह पूरे कपडे गीले हो गये थे। विमलेश सिंह ने बीच-बचाव करने पर पुष्पेन्द्रं यादव उसकी गर्दन पकडकर धक्का् दिया, जिससे वह गिर गया और चोट आयी। पुष्पेन्द्र उर्फ गणेश यादव धमकी देते हुए कहा कि विमलेश यदि बीच बचाव करने आया यहीं निपटा देगें। यह सुनकर विमलेश सिंह भयभीत होकर अपने घर चला गया और यह बात मां को बताया। 23 मार्च 2019 को पता चला कि प्रकाश सिंह गोंड मर गया है और उसकी शव फुटहा तालाब के पानी में मिली है, 24 मार्च 2019 को पुष्पेन्द्र उर्फ गणेश यादव उसके घर आकर धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। विमलेश ने यह बात उपसरपंच जीवन व जनपद सदस्य राजबहोर चन्द्रा को बताया। 23 मार्च 2019 को मृतक के पिता ओमकार सिंह मृत्यु की सूचना पुलिस थाना जैतहरी को दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचायतनामा बनाकर पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कराया गया। थाना कोतवाली अनूपपुर का मर्ग कायम कर मर्ग जांच के दौरान साक्षी विमलेश सिंह गोंड, जीवन दास, गणेश उर्फ दुर्गेश राठौर, राजबहोर एवं मृतक के पिता ओमकार सिंह के कथन लेखबद्ध करते हुए मर्ग की जांच उपरान्त आरोपित पुष्पेन्द्र कुमार यादव के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध दर्ज कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। अनुसंधान पूर्ण होने पर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां विचारण उपरान्त आरोपित को दोषी पाते हुए पाते हुए सजा सुनाई गई।

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...