गुरुवार, 26 जनवरी 2023
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
उमंग, उत्साह से मनाया गया 74 वाँ गणतंत्र दिवस
अनूपपुर। जिले में 74वाँ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस गरिमामय तरीके से उत्साहपूर्वक व देशभक्ति के रंग में रंगकर मनाया गया। जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक तिरंगे के प्रति कर्तव्य भाव देखा गया। गरिमामय तरीके से झंडा वंदन के साथ जनगणमन राष्ट्रगान किया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य् समारोह शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर प्रांगण में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने झंडा रोहण कर सलामी दी। मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री ने कलेक्टर सोनिया मीना तथा पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाँर व परेड कमान्डर सूबेदार अमित विश्वंकर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया।
अतिथि खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के नागरिकों को प्रसारित संदेश का वाचन कर शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगा गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा गया। मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुरुष पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, शा. मॉडल उ.मा.वि., शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि., सरस्वती उ.मा.वि., भारत ज्योति हायर सेकेण्डरी, शा. कन्या उ.मा.वि., महिला बाल विकास विभाग के शौर्या दल ने मार्चपास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड जूनियर में सरस्वती उ.मा.वि. को प्रथम, एनसीसी जूनियर शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. को द्वितीय तथा शा. कन्या उ.मा.वि. को तृतीय, परेड सीनियर में जिला होमगार्ड बल को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय, विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) कम्पनी सागर कैम्प चचाई को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। इस अवसर पर बैंड दल जैतहरी द्वारा राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर दिए गए सहयोग के लिए बैंड दल के नंद किशोर बिरहा, किशन खुरसेल, अभय खुरसेल, शारदा खुसबैक, सुमित खुशबैक, साहिल बिरहा को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियाँ निकाली गईं। उत्कृष्ट झांकियो में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को प्रथम, जनजातीय कार्य विभाग को द्वितीय और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, नगरपालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, शहीदों के परिजन, लोकतंत्र समेत जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधी उपस्थित रहें।
शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का किया गया सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने देष की सेवा में वीर गति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का शॉल-श्रीफल देकर सम्मान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों
गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नौनिहालो की प्रस्तुति ने सभी को कर्तव्य का बोध कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर सीनियर, मेगा माइंड स्कूल अनूपपुर जूनियर, शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर जूनियर, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर सीनियर, केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर जूनियर, आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर जूनियर, शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर सीनियर, आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनोहारी प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर में आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर को प्रथम, शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को द्वितीय तथा मेगा माइन्ड स्कूल अनूपपुर को तृतीय स्थान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सीनियर में शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर को प्रथम, आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय तथा शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
झाँकियों के माध्यम से योजना की दी गयी जानकारी
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा चालित झाँकियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी। गणतंत्र दिवस समारोह में निर्माण विभागों द्वारा संयुक्त रूप से, जिला पुरातत्व पर्यटन संवर्धन परिषद अनूपपुर, नगरीय निकाय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला पंचायत अनूपपुर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समग्र शिक्षा अभियान, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग की चलित झांकी निकाली गई। चलित झांकियों के प्रदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की झांकी को प्रथम, जनजातीय कार्य विभाग की झांकी को द्वितीय तथा स्वास्थ्य विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
गणतंत्र दिवस समारोह में स्मार्ट एवं श्रेष्ठ पुलिसिंग हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाँर को प्रदाय प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री ने नीट एवं जेईई मेन्स में चयनित छात्र-छात्राओं, श्रम निरीक्षक स्नेहा जायसवाल, वन रक्षक प्रीतम सिंह राणा, कुन्दन शर्मा, बेसाहन सिंह आर्मो, कम्प्यूटर ऑपरेटर जसवंत सिंह बांधव, होमगार्ड के नायक जयराम सिंह, लांसनायक अमर शाह, कृषि विभाग के एस.के. विश्वमकर्मा, विनोद बिहारी त्रिपाठी, व्ही.के. वर्मा, पुलिस अधिकारियों अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर कीर्ति बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली अमर वर्मा, उप निरीक्षक थाना प्रभारी करनपठार सोने सिंह परस्ते, सूबेदार थाना प्रभारी यातायात बीरेन्द्र कुमरे, सूबेदार (अ) स्टेनो धनंजय सेन, सहायक पेंशन अधिकारी विश्वहजीत सिंह पुशाम, सहा. ग्रेड-03 कमलेश कुमार कोल, एनआरएलएम जैतहरी के ब्लॉक प्रबंधक सीमा पटेल, ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के सचिव दिलीप शर्मा, ग्राम पंचायत कोलमी के ग्राम रोजगार सहायक आशीष मिश्रा, ग्राम पंचायत देवरी के रोजगार सहायक नोखेलाल पटेल, जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जनक सारीवान, नर्सिंग आफीसर सरिता तिवारी, प्राथमिक स्वा. केन्द्र सिंघौरा के फार्मासिस्ट बृजमोहन सिंह, प्रा. स्वा. केन्द्र चोलना की एएनएम लीलावती राठौर, राजनगर की एएनएम उर्मिला मण्डल, जन अभियान परिषद के मुकेश गौतम, मोहनलाल पटेल, राजस्व विभाग के सुख सोनी, सहा. शिक्षक अनिल कुमार अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, नगर परिषद जैतहरी के रवि अहिरवार, विकास त्रिपाठी, मोहित शर्मा, जनपद पंचायत कोतमा के उपयंत्री रविशंकर डोंगरवार, गनपत सिंह श्याम, अमर सिंह, जेल विभाग के अरुण कुमार तिवारी तथा शबनम बानो, खाद्य विभाग के अशोक कुमार अग्रवाल, अनिरूद्ध कुमार केवट तथा रोहित दुबे, जनजातीय कार्य विभाग के रितेश नामदेव, अमरनाथ सोनी को सम्मानित किया गया।
कलेक्टर निवास एवं कार्यालय में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना ने कलेक्टर कार्यालय एवं कलेक्टर निवास में ध्वजारोहण कर ध्वरज को सलामी दी। सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं स्टॉफ तथा पुलिस बल के जवान उपस्थित रहें।
जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष ने फहराया झंडा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय के प्रांगण में जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
माध्यमिक शाला छोहरी में विशेष भोज में हुए शामिल खाद्य मंत्री
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को जिले के शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाओं एवं मदरसे व संस्कृत शालाएं जिन्हें समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही है में विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत विशेष भोज कराया गया। गणतंत्रता दिवस के अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह जनपद अनूपपुर अंतर्गत माध्यमिक शाला छोहरी में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम विशेष भोज में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाँर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, जनपद पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष धनमती सिंह एवं उपाध्यक्ष तेजभान सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें। इस अवसर पर खाद्य मंत्री ने ग्राम छोहरी के अधोसंरचना विकास के कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों की मांगों के अनुरूप सडक निर्माण कार्य कराने की बात कही। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
भारत दुनिया का पहला गणतंत्र देश है जिसमें लोकतंत्र को परिभाषित किया है- कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने तिरंगा फहरा कर विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रहरियों एवं एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के कैडिट्स परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर कुलपति ने 74 वे गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र को राष्ट्रीय ध्वज को और राष्ट्रगान के रचयिता को नमन करना चाहिए। भारत दुनिया का पहला गणतंत्र देश है जिसमें लोकतंत्र को परिभाषित किया है, प्राचीन काल में भारतीय राजव्यवस्था में लोकतांत्रिक गणतंत्र की झलक देखने को मिलती हैं इतना ही नहीं ऋग्वेद व अथर्ववेद में भी गणतंत्र का उल्लेख किया गया है। हम भाग्यशाली हैं, कि हमारा जन्म ऐसे देश में हुआ जहां दर्शन है, अध्यात्म है और ज्ञान की धारा है। इस वर्ष हमें गणतंत्र दिवस के ध्येय वाक्य को साकार करना है।
उन्होंने कहा कि यह वर्ष खास है, इस वर्ष जी20 का आयोजन भारत में होना है यह ना सिर्फ हमारे लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए गौरव का विषय है। भारत की संस्कृति संवाद की है, विवाद से संवाद, संवाद से समाधान और समाधान से विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त होता है। देश में प्रधानमंत्री के निर्देशन में ऊर्जा की सभी स्त्रोतों का दोहन हो रहा है और यह स्त्रोत सभी के काम आ रहे हैं और वैश्विक मंच पर इन्हें स्वीकृति मिली हुई है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है भारत शिक्षा के माध्यम से विश्व के शिखर पर है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर है यहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर दिया गया है, भगवान बिरसा मुंडा चेयर की स्थापना के साथ विश्वविद्यालय में एल.बी.आई. और कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से जनजाति क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर चलाए जा रहे हैं जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के आधार पर दुनिया का श्रेष्टतम देश भारत बनेगा को साकार करेगा।
एन.सी.सी. क्रेडिटस को पदक वितरण किया गया एवं विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरक्षा प्रहरियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री शील मण्डल की अध्यक्ष शीला त्रिपाठी, प्रो.आलोक श्रोत्रिय, डॉ. विक्रम प्रताप सिंह, प्रो. सौभाग्य रंजन पाढ़ी, प्रो.जी.बी.एस.जोहरी एवं डॉ.मनोहर बी. यरकलवार सहित विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापक गण, कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थित रहें।
बुधवार, 25 जनवरी 2023
जहरीला पदार्थ खाने से एक बच्ची की मौत, अन्य का इलाज जारी
अनूपपुर। सात वर्षीय बालिका की जहरीले पदार्थ खाने से बुधवार को मौत हो गई है। वहीं दूसरी बच्ची का इलाज चल रहा है। घटना नगर पंचायत अमरकंटक के वार्ड क्रमांक तीन हिंडालको की है।
जानकारी अनुसार आज दोपहर 3 बजे अज्ञात जहरीला पदार्थ खाने से वार्ड क्रमांक तीन हिंडालको निवासी रामलाल की 7 वर्षीय पुत्री निधि की मौत हो गई। वहीं दूसरी का ईलाज जारी हैं। बताया गया कि कुछ बच्चियां में खेल रही थी उसी समय बालिका निधि चक्कर खाकर गिर गई, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। बताया गया खेल- खेल में कोई ऐसा जहरीला पदार्थ यह फल खा लिया जिससे बच्चियों की हालत बिगड़ गई। इस दौरान करीब चार से पांच बालिकाएं वहां मौजूद थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग तुरंत सभी बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक लेकर आए। बताया गया दूसरी बालिका को प्राथमिक इलाज देने के बाद तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ भेजा गया है।
जिस बच्ची की मौत हुई की मां का पहले निधन हो चुका है। पिता मजदूरी करता है जो घटना के कुछ देर बाद पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में पंचनामा जांच कार्रवाई कर मामले में मर्ग कायम किया है। अन्य दूसरी बालिकाओं की हालत ठीक बताई गई है।
रेलवे यात्री सुविधाओं के क्रमिक विकास विस्तार से अंचल को होगा लाभ-सांसद हिमाद्री सिंह
वेंकटनगर एवं निगौरा रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज का सांसद ने किया लोकार्पण
अनूपपुर। यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यों से यात्रियों को लाभ होगा। अधोसंरचना, यात्री सुविधा, सुरक्षा तथा संरक्षा विकास तथा स्वच्छता के कार्य व्यापक स्तर पर किए जा रहे हैं। 25 जनवरी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल अंतर्गत जिले के वेंकटनगर व निगौरा रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने कहीं। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक देवराज, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विकास कश्यलप सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा रेलवे अधिकारी-कर्मचारी व नागरिक उपस्थित रहें।
सांसद हिमाद्री सिंह ने रेलवे स्टेशन वेंकटनगर व निगौरा क्षेत्र को मिली फुट ओवर ब्रिज की सुविधा की उपलब्धता के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों एवं गाड़ियों में यात्री सुविधाओं के क्रमिक विकास के विस्तार का लाभ अंचल के लोगों को प्राप्त होगा। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत शहडोल रेलवे स्टेशन पर कोच गाईडेंस डिस्प्ले बोर्ड की महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म में गाड़ियों के कोच के आने की सही स्थिति की जानकारी गाड़ी के आने के पूर्व ही मिल सकेंगी। यात्रियों को गाड़ियों के आरक्षित, अनारक्षित कोचों में आसानी से प्रवेश करने में सुविधा होगी। यह सुविधा यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम व सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों में फुट ओवर ब्रिज, समपार फाटकों में अण्डर ब्रिज की सुविधाएं उपलब्ध कराने की कड़ी में बेहतर कार्य हो रहे हैं। निकट भविष्य में यात्री सुविधाओं को दृष्टिगत रख और अच्छी सुविधाएं प्राप्त हों इसके लिए पहल की जा रही है।
लोकार्पण कार्यक्रम के प्रारम्भ में अपर मण्डल रेल प्रबंधक देवराज द्वारा अतिथियों तथा उपस्थित नागरिकों का स्वागत करते हुए यात्री सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विकास कश्याप ने किया।
कांग्रेस के नये जिलाध्यक्ष से नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बनाई दूरी,स्वागत कार्यक्रम में नहीं पहुंचे विधायक कुर्सियां रहीं खाली
अनूपपुर। तीन दिवस पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 64 जिलाध्यक्षों की घोषणा की थी जिसमें अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रमेश सिंह मरावी को जिले में फैली गुटबाजी को एक करने व दोनों विधायकों में सामंजस बैठाकर कांग्रेस को एक सूत्र में बांधकर जिले की तीनों विधानसभाओं में कांग्रेस की विजय की जिम्मेदारी के साथ काटों भरा ताज सौंपा गया हैं। जिलाध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को नगर आगवन में ही कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई जब स्वाधगत के लिए मुट्ठी भर नेता रेलवे स्टेशन में पहुंचे साथ ही जिला अध्यक्ष बनने पर अंडरब्रिज के पास उनका स्वागत समारोह रखा गया था। जहां एकजुटता के दावों की पोल खुल गई। जबकि कांग्रेसियों से जिला अध्यक्ष के स्वागत यह पहुंचने की अपील की गई थी।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश सिंह अपने तय कार्यक्रम अनुसार बुधवार को प्रातः भोपाल से इन्दौर बिलासपुर ट्रेन से अनूपपुर पहुंचने पर गुटों में बैठी कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी जिलाध्यक्ष स्वागत के लिए नहीं पहुंच सके। जिला अध्यक्ष बनने पर अंडरब्रिज के पास उनका स्वागत समारोह रखा गया था। जहां कई क्षेत्रीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनसे दूरी बनाई। यही वजह रही कि जहां 100 से अधिक कुर्सियां लगाई गई थी। जिसमे 90% से ज्यादा कुर्सियां खाली रहीं। इसे लेकर नगर में तरह- तरह की चर्चाएं हैं। लोगों का कहना हैं कि नये कांग्रेस अध्यक्ष स्वागत में जब गुटों में बटी कांग्रेस के नेताआ के कार्यकर्ता एक नहीं हो सकें तो अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति कैसी होगी।
कांग्रेस ने संगठन को एकजुट रखने के लिए रमेश सिंह को कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष रमेश सिंह को बनाया है। रमेश सिंह ने प्रशासनिक पद छोड़ कर 15 सितंबर 2020 को कांग्रेस पार्टी की सदस्याता ली थी। 2020 में हुए उपचुनाव में अनूपपुर विधानसभा से टिकट की मांग की थी। उन्हें टिकट नहीं मिला। किन्तु पार्टी ने प्रदेश महासचिव बनाकर कार्य करने को कहा। अब पार्टी जिले की जिम्मेदारी दी है।
पत्नी प्रीति सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बनी
कुछ माह पहले पंचायत चुनाव में पत्नी प्रीति सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं। जिले में कोतमा और पुष्पराजगढ़ में कांग्रेस विधायक से दोनों विधानसभा मजबूत हैं। अनूपपुर में इनके अध्यक्ष बनने से मजबूती मिलेगी। इनके सामने भी धड़ों में बंटी कांग्रेस को एक पटरी पर लाने की चुनौती होगी। कुछ समय पहले पटना से आए पर्यवेक्षक इरशाद हुसैन ने सामंजस्य स्थापित करने को लेकर बैठक ली थी। इसमें पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह एवं कार्यवाहक अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के बीच तनातनी तक हो गई थी।
लोकतंत्र की अवधारणा मतदाताओं की सहभागिता पर आधारित - जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना
13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र को सशक्त करने लिया गया संकल्प
अनूपपुर। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सशक्त लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदान की अनिवार्यता का उल्लेख करते हुए सशक्त, सुरक्षित, सतर्क और जागरूक मतदाता बनने हेतु सभी मतदाताओं से समस्त निर्वाचनो में मतदान कर अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य के निर्वहन का आह्वान किया गया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा मतदाताओं के नाम संदेश का वीडियो प्रसारण किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने कहा कि लोकतंत्र की अवधारणा मतदाताओं की सहभागिता पर आधारित है। इसी से लोकतंत्र की सार्थकता सुनिश्चित होती है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनो को भय, लोभ, धर्म, जाति अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठ निर्भीकता एवं स्वविवेक से मतदान करने की शपथ दिलायी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सहूलियत एवं निर्वाचन को पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु सतत् रूप से कार्य कर रहा है। मतदाताओं की सहूलियत के लिए आयोग द्वारा आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। मतदाता सूची में अपना नाम देखना, आवेदन देना, पुराने पते से नाम हटाना, नए पते की मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना ये सारी सुविधाएं आयोग के पोर्टल में उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि हर मतदाता का दायित्व है कि वह अपने वोटर परिचय पत्र हेतु आवेदन करे एवं नए पते में अपना नाम जुड़वाये। विगत निर्वाचनों में मतदान करने वाले मतदाताओं की सराहना करते हुए आह्वान किया कि ऐसे सभी मतदाता जो किन्हीं कारणों से मतदान नहीं कर पाए थे, वह आगामी निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से सहभागिता निभायें।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी ने निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के विधानसभा क्षेत्रों के बी.एल.ओ. को तथा वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम विषय पर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर तथा निर्वाचन कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर शासकीय सेवक, मास्टर ट्रेनर्स तथा विभागीय अधिकारी, नव मतदाता, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
बिना बतायें हैदराबाद जा रहें 3 नाबालिकों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बिलासपुर से किया दस्तयाब
अनूपपुर। थाना बिजुरी अंतगर्त कोरजा निवासी तीन नाबालिक बालक मंगलवार को अपने घरों में बिना बतायें कहीं चले जाने की सूचना तीनों के परिजनों ने थाने में दी। जिस पर पुलिस ने तत्काेल कार्यवाई करते हुए मोबाईल लोकेसन पाते हुए छ.ग. बिलासपुर से 24 घंटे के अंदर ढूढ़ कर बुधवार को तीनों के परिजनों को सौंप दिया हैं। बिजुरी पुलिस को तीनों के परिजनों ने धन्यवाद दिया हैं।
थाना प्रभारी टीआई राकेश कुमार उइके ने बुधवार को बताया कि 24 जनवरी को मान सिंह गोड ने अपने 16 वर्षीय पुत्र राजेश सिंह गोड, बृजलाल केवट ने अपने 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार केवट एवं शिवमंगल केवट ने अपने 16 वर्षीय पुत्र किसन केवट सभी निवासी ग्राम मलगा थाना रामनगर हाल कोरजा ने थाना बिजुरी में अपने पुत्रों के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार के निर्देशन में एसडीओपी शिवेन्द्र सिंह बघेल ने स.उ.निरी. उदय प्रजापति के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तीनों नाबालिकों के मोबाईल को ट्रेस किया जिसकी लोकेसन छ.ग.के बिलासपुर शहर में मिली जिस पर टीम रवाना की गई जहां तीनों नाबलिकों का पता तलासने बस स्टैण्ड रेलवे स्टेशन एवं बाल आश्रय गृह में पता तलास करते हुए तीनों का पता रेलवे स्टेशन बिलासपुर में मिलने पर पूछतांछ में बताया कि हम तीनों घर की बिना जानकारी के काम की तलास में हैदराबाद जा रहें थे, वहां गांव के ही कई लोग हैं। पुलिस ने तीनों नाबलिकों को थाना बिजुरी ले आई जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बुधवार को तीनों के माता पिता के सुपुर्द कर दिया। शिकायत के 24 घंटे के अंदर करने के लिए बच्चों को ढूढ़ने पर माता पिता ने पुलिस को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
मंगलवार, 24 जनवरी 2023
44 लाख रुपयें का 110 टन अवैध स्क्रैब अवैध कबाड़ जप्त, कबाड़ के विरुद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही
अनूपपुर। अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहें अभियान में सोमवार को थाना कोतमा के ग्राम पैरीचुआ में सड़क किनारे बने फार्महाउस में अवैध कबाड़ रखे जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में एक विषेश टीम गठित कर फार्महाउस की देखरेख करने वाले 40 वर्षीय महेश चन्द्र पुत्र त्रिलोक चन्द्र निवासी मंडोली न्यू दिल्ली से कबाड़ के दस्तावेज के बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया,जिस पर वहां रखे लगभग 110 टन अवैध स्क्रैब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 44 लाख रु0 को जप्त कर महेश चन्द्र एवं अमित कुमार दोनों निवासी मंडोली न्यू दिल्ली के विरुद्ध थाना कोतमा में धारा 379, 414 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर ने मंगलवार को बताया कि अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान में सोमवार को थाना कोतमा के ग्राम पैरीचुआ में सड़क किनारे बने फार्महाउस में अवैध कबाड़ रखे जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में एक विषेश टीम गठित कर ग्राम पैरीचुआ रोड के किनारे बने फार्महाउस में छापामार कार्यवाही की गयी। जहां बास्टिन बाड़े के अन्दर भारी मात्रा में कॉलरी का कबाड़ पड़ा मिला, जिसके संबंध में फार्महाउस की देखरेख करने वाले 40 वर्षीय महेश चन्द्र पुत्र त्रिलोक चन्द्र निवासी मंडोली न्यू दिल्ली से दस्तावेज की मांग करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर वहां पड़े लगभग 110 टन अवैध स्क्रैब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 44 लाख रु0 को जप्त करते हुए आरोपी 40 वर्षीय महेश चन्द्र पुत्र त्रिलोक चन्द्र एवं 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र त्रिलोक चन्द्र दोनों निवासी मंडोली न्यू दिल्ली के विरुद्ध थाना कोतमा में धारा 379, 414 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रांरभिक पूछताछ बताया गया कि यह कबाड़ रामनगर ओसीएम कॉलरी का है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में विषेश टीम गठित की गई हैं जो इस संपूर्ण प्रकरण के बारे में जानकारी एकत्रित कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करेंगी।
सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी कोतमा अजय बैगा, उनि. पुष्पराज सिंह, लियाकत अली, सउनि. गोविन्द प्रजापति, बृजेश कुमार पाण्डेय, विनय सिंह परिहार, प्रआर. रामपाल पटेल, विवेक त्रिपाठी, अजय शर्मा एवं चालक दिनेश किराडे शामिल रहें।
विधिक साक्षरता शिविर में बताया गया मोबाईल फोन के उपयोग से लाभ-हानि
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिकंदर सिंह परमार के निर्देशन एवं सचिव विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी में विधिक साक्षरता शिविर में बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।
विधिक साक्षरता शिविर में बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने हेतु आयोजित जागरूकता अभियान में बालिकाओं के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह ने महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, महिला हिंसा, आर्थिक विकास, डिजिटल साक्षरता आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने मोबाईल फोन के लाभ-हानि व उपयोग के विषय में छात्राओं को जानकारी देते हुये गुड टच-बेड टच के बारे में जानकारी दी। साथ ही भारत में विधि निर्माण प्रक्रिया एवं न्यायपालिका की भूमिका, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, निःशुल्क विधिक सलाह व सहायता योजना के बारे में बताया गया।
इस दौरान छात्राओं के कैरियर संबंधित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा करते हुए जिज्ञासाओं का निराकरण भी किया गया।
शिविर में अधिवक्ता रेणू सोनी, विद्यालय प्राचार्य दुर्गाप्रसाद मिश्रा, प्राधिकरण से ऋषि पाण्डेय, राजेश कोल सहित विद्यालय के अध्यापक छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं।
सोमवार, 23 जनवरी 2023
बेटी ने निभया पुत्र धर्म पिता को दी मुखाग्नि,निभाई अंतिम संस्कार की रस्में
अनूपपुर। कोतमा वार्ड नंबर 2 निवासी सुरेंद्र कुमार जैन का लंबी बीमारी के दौरान लगभग 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सुरेंद्र कुमार जैन की तीन बेटियां हैं मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते थे। उनका संपूर्ण जीवन संघर्षमय रहा। पिता की मृत्यु पर बेटियों ने भी अपना धर्म बेटों की तरह निभाया और अपने पिता की सेवा पूरे भाव से की है। तीनों बेटियों ने अपने पिता का काफी इलाज कराया। सुरेंद्र कुमार जैन ने 60 वर्ष की उम्र में 22 जनवरी की रात 11 बजे अंतिम सांस ली।
छलकती आंखों से पिता को दी मुखाग्नि
सोमवार को कोतमा सुरेंद्र कुमार जैन की अंतिम यात्रा निकली। जिसमें संपूर्ण जैन समाज एवं व्यापारी वर्ग शामिल हुआ। वार्ड 8 स्थित मुक्तिधाम पहुंचकर सुरेंद्र कुमार की छोटी बेटी शिवांगी ने छलकती आंखों से अंतिम संस्कार की सारी रस्में पूरी की, जो भी यह देख रहा था उनकी आंखों में आंसू थे और सभी ने एक स्वर में कहा आज बेटी ने बेटे का फर्ज निभाया।
अंतिम संस्कार के उपरांत शोक सभा हुई
अंतिम संस्कार के उपरांत मुक्तिधाम के हाल में शोक सभा संपन्न हुई। जहां पर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति कोतमा के अध्यक्ष ऋषभ चंदेरिया, शशांतिनाथ जिनालय मंदिर समिति के अध्यक्ष जय कुमार जैन, शमहावीर दिगम्बर जैन मन्दिर के अध्यक्ष अनिल जैन शुभ ,वार्ड नंबर 2 के पार्षद अभिषेक सराफ पिंकू के द्वारा शब्दों के माध्यम से सांत्वना दी।
5 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों संघों ने निकाली रैली,सौपा ज्ञापन
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युत बाधित, 50 कर्मचारियों के भरोसे डेढ़ लाख उपभोक्ता
अनूपपुर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के साथ अन्य कर्मचारी संघों 21 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। जिसके कारण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बिजली बाधित हो रही हैं। आज सोमवार को यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर संगठन ने भी समर्थन दे दिया है। विद्युत कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकाल कर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
विद्युत कंपनियों में कार्यरत आउट सोर्स कर्मियों का विभागीय पॉलिसी बनाकर संविलियन एवं वेतन वृद्धि व 20.00 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कराया जाने, विदयुत कंपनियों में कार्यरत संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नियमितीकरण भाजपा जनसंकल्प 2013 अनुसार तत्काल किया जाने,विद्युत कंपनियों मे कार्यरत सभी वर्गों के कर्मियों के लंबित फ्रिज वेनिफिटस का भुगतान किया जाए। अधिकारियों कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी लागू करने, विदयुत कंपनियों मे कार्यरत सभी वर्गों के कर्मियों की वेतन विसंगतियों को सही किया जाए। कंपनी में नियुक्त अभियंताओं के लिए सातवें वेतनमान में परिलिक्षित 3 पे मैट्रिक्स को विलोपित किया जाएं। विद्युत कंपनियों के पेंशनरों के पेंशन का भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से किया जाए, राज्य सरकार के पेंशनरों के अनुसार महंगाई भत्ता और राहत दी जाए। साथ ही विदयुत कंपनियों मे कार्यरत सभी कर्मियों के लिए नवीन पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना चालू करने की मांग प्रमुख हैं।
लड़खड़ाई विद्युत व्यवस्था
जिले भर मे 9 वितरण केंद्र अंतर्गत लगभग डेढ़ लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। जिन्हें सतत विद्युत प्रदाय का भार जिले भर में 36 संविदाकर्मी तो 244 आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे था। वहीं, नियमित कर्मचारियों की संख्या मात्र 90 हैं। जिसमें 40 कर्मचारियों को विद्युत उप केंद्रों व फीडरों में ड्यूटी लगाई है, शेष 50 नियमित कर्मचारियों के भरोसे जिले के डेढ़ लाख उपभोक्ताओं की विद्युत व्यवस्था का भार है। जिससे स्पष्ट है कि जिले भर मे विद्युत विभाग मे संविदा व आउटसोर्स कर्मचारी तथा नियमित कर्मचारी के आंकड़े लगभग 70 व 30 प्रतिशत हैं।
नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह बुधवार को पहुंचेगें अनूपपुर, होगा भव्य स्वागत
अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए बड़ा फेरबदल करते हुए 64 जिलाध्यनक्षों की नियुक्ति की हैं। जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने रविवार की जारी सूची में अनूपपुर जिलाध्येक्ष रमेश सिंह मरावी को बनाया गया हैं। ज्ञात हो कि पूर्व जिलाध्येक्ष पुष्पकराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने अपनी अपनी व्यस्ता बताते हुए स्तीफा दे दिया था। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश सिंह मरावी बुधवार को भोपाल से अनूपपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत होगा। जहां रेल्वे स्टेशन से अंडरब्रिज के पास बने आमसभा स्थन तक रैली पहुंचेगी। नवनियुक्त जिलाध्याक्ष को वर्ष 2023 चुनावी वर्ष होने के साथ साथ कांग्रेस को खुद का अस्तित्व बचाने का भी वर्ष है, टूटती बिखरती कांग्रेस को बांधकर रखना बड़ी चुनौती साबित होगी।
प्रशासनिक अधिकारी से राजनेता बने रमेश सिंह मरावी का राजनीतिक करियर की शुरूआत हैं। कई गुटों में पार्टी को एक जुट करने की सबसे बड़ी चुनौती होगी। जहां पूर्व जिलाध्यक्षों के साथ दोनो विधायकों को एक कर कार्यकर्तो को एकजुटता का विश्वास दिलाना होगा।
नवनियुक्त जिलाध्याक्ष रमेश सिंह मरावी ने कहा कि हमारे लिए बिखरी कांग्रेस को एक जुट कर अगामी दिनों होने वाले विधानसभा में पार्टी के उम्मीदवारों को जिताकर प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाने के लिए एक-एक कार्यकर्ताओं को जोड़कर प्रत्येाक मतदान केंद्र में पहुंच कर सरकार की नाकमियों को बताते हुए मतदातओं को कांग्रेस के पक्ष में करना होगा।
रविवार, 22 जनवरी 2023
प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्याा करने वाली पुत्री व प्रेमी को आजीवन कारावास
अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा स्वीयं प्रकाश दुबे की न्यारयालय ने थाना रामनगर के अपराध की धारा 302,201,34 भादवि में आरोपी 27 वर्षीय पूजा केवट पुत्रि स्वंा0 बिहारीलाल निवासी पिपराहा चौकी रामनगर थाना तथा 36 वर्षीय जयंत कुमार जैन पुत्र इन्द2रचंद निवासी भगत सिंह चौक थाना रामनगर को धारा 302/34 में आजीवन कारावास, 10000रू का अर्थदण्ड एवं 201/34 में 5-5वर्ष का कारावास एवं 5000-5000रू का अर्थदण्डन की सजा सुनाई गई हैं। पैरवी अपर लोक अभियोजक शैलेन्द्र सिंह द्वारा की गई।
अपर लोक अभियोजक ने सोमवार को बताया कि घटना 29 अगस्तत 2015 को बग्ला0 दफाई राजनगर स्थित कालरी क्वालटर में पुत्रि पूजा केवट एवं प्रेमी जयंत कुमार जैन ने बिहारीलाल केवट का गला दबाकर हत्या कर दी और हत्यार के साक्ष्य छुपाने के लिए घटना स्थाल से मृतक के शव को झीमर के जंगल में मुक्तिधाम के पास शव को मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर उसकी खोपडी को जलाकर तथा मृतक के कपडे को जंगल में झाडियों के बीच छिपा दिया। 31 अगस्त 15 को आरोपित पूजा ने अपने पिता के लापता हो जाने की सूचना थाना रामनगर में गुम इंशान कायम कराया। पुलिस की जॉच के दौरान पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पहचान कराई करा मर्ग कायम कर जॉच करने पर खुलासा हुआ कि मृतक आरोपित पूजा केवट का विवाह जयंत कुमार जैन से नहीं होने दे रहा था तब दोनों ने मिलकर षडयंत्र कर योजना के तहत बिहारीलाल केवट को मार देने से विवाह भी हो जायेगा और पूजा को नौकरी व सम्पलत्तीर भी मिल जायेगी। यह सोचकर बिहारीलाल हत्या कर दी और शव को झीमर के जंगल में मुक्तिधाम के पास मृतक के शव को मिट्टी का तेल डालकर माचिस से आग लगाकर उसकी खोपडी को जलाकर तथा मृतक के कपडे को जंगल में झाडियों के बीच छिपा दिया। अनुसंधान के दौरान शव की शिनाख्तकगी के अलावा डीएनए का मिलान छोटी पुत्री से कराया गया। जिसका नतीजा सकारात्म क आया जिससे यह पुष्टि हुई की जली हुआ शव आरोपित पूजा केवट के पिता बिहारी लाल की ही है। जिसके बाद पुलिस ने जांच में लेकर घटना में मोबाईल फोन और मृतक के कपडे और दो पहिया वाहन आदि बरामद किये गये तथा काल डिटेल सहित अभियोग पत्र न्याेयालय में प्रस्तुोत किया गया। जहां न्याऔयालय में अपर लोक अभियोजक ने साक्ष्यआ के दौरान 23 साक्षियों एवं 89 प्रदर्शो को चिन्हित कराया करते हुए तर्क प्रस्तुपत किये। साथ ही डीएनए द्वारा मृतक की पहचान की पुष्टि होने तथा अन्यि परिस्थितिजन्या साक्ष्यक को जोडकर प्रस्तुरत किया। जिस पर न्याएयालय ने सजा सुनाई।
नगर निकाय जैतहरी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों के हाथ में सत्ता की चाभी
भाजपा 7 कांग्रेस 6, निर्दलीय 2 उम्मीदवारों ने दर्ज कराई जीत
अनूपपुर। जिले की जैतहरी नगर परिषद के चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने से निर्दलीयों की पूछ परख बढ़ गई हैं। जिसमे भाजपा की सरकार बनती हुई दिखाई दे रहीं है। यहां तीन वार्ड में प्रतिष्ठान दांव पर थी। वार्ड क्रमांक 1 से पूर्व कांग्रेस अध्य क्ष जयप्रकाश अग्रवाल वार्ड क्रमांक 9 से नगर परिषद की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला एवं वार्ड क्रमांक12 से भाजपा के वरिष्ठे नेता अनिल गुप्ता के पुत्र उमंग गुप्ता की सीट पर सभी की नजर थी जिसमे तीनों उम्मीदवारों अपनी जीत दर्ज कराई हैं। सम्पन्न हुई 15 वार्डों की मतगणना में भाजपा ने 7 वार्डो में विजय पताका फहराई हैं। कांग्रेस 6 वार्डो में जीत हासिल की हैं। वहीं 2 वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया हैं। इस परिणाम में भाजपा को एक उम्मीदवार कम हैं इसमे वार्ड क्रमांक 6 से विजय उम्मीदवार भाजपा के बागी की विजय से भाजपा को नगर की सत्ता पाने का रास्ता सुलभ होगा। वहीं मतगणना उपरांत विजयी घोषित उम्मीदवारों को रिटर्निंग आफीसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया द्वारा विजीयी प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी, सहायक रिटर्निंग आफीसर तहसीलदार जैतहरी शशांक शेंडे तहसीलदार पुष्पराजगढ़ टी आर नाग तथा पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल मौजूद रहें।
अनूपपुर जिले की जैतहरी नगर परिषद के 15 वार्डों की मतगणना शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी में मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई थी।15 वार्डों की मतगणना में भाजपा ने 7 वार्डो में विजय पताका फहराई हैं। कांग्रेस 6 वार्डो में जीत हासिल की हैं। वहीं 2 वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया हैं। विजय उम्मीदवारों में वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 2 से रवि ऋषभ लहगीर भाजपा, वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा के रवि राठौर, वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा के ही कैलाश मरावी, वार्ड क्रमांक 5 से बिट्टी बाईकोल भाजपा, वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय उम्मीदवार नारायण मोटवानी, वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा की सुनीता जैन, वार्ड क्रमांक 8 से कांग्रेस की शकीला जलील,वार्ड क्रमांक 9 से वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्न शुक्ला भाजपा, वार्ड क्रमांक 10 से कांग्रेस की कविता राठौर,वार्ड क्रमांक 11 से कांग्रेस की जानकी रजक,वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा के उमंग गुप्ता वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस के राज किशोर राठौर, वार्ड क्रमांक 14 से निर्दलीय उम्मीदवार भूरी बाई भैना एवं वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस की सविता राठौर उम्मीदवार विजय घोषित किए गए हैं।
नगर परिषद जैतहरी के 15 पार्षद पद के लिए मतगणना हुआ था। 15 पार्षदों के लिए 66 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे। 15 वार्डों के लिए 2755 पुरुष एवं 2574 महिलाओं ने मतदान किया था। कुल 5329 मतदाताओं ने मतदान किया था। 80.83 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मेडिकल लैब टेक्नीशियनों का 10वें दिन अनिश्चित कॉलीन हड़ताल जारी
अनूपपुर। समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हैल्थ सर्विसेस) द्वारा 13 सूत्री मांगो को लेकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने धरने पर बैठे हुये है। जहां उन्होने 10वें दिन 22 जनवरी को प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने बताया की अगर सरकार उनकी 13 सूत्री मांगो का निराकरण ना करते हुये हमें अनसुना कर रही है। वहीं आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में स्वास्थ्य व्यवस्था पैथालॉजी जांच सेंपल कलेक्शन प्रभावित हो चुका है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि 13 सूत्री मांगो में पदनाम परिवर्तन, वेतनमान का पुनः निर्धारण, नियत समय पदोन्नति, संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितिकरण, प्रदेश समस्त टेक्नीशियन असिस्टेंट का पदनाम पूर्व की तरह लैब असिटेट कर ग्रेड पे 2800 एवं लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400 कये जाने, नियुक्ति दिनांक से ही 100 प्रतिशत वेतन के साथ सुविधाएं व भत्ते दिये जाने, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट के नियमित पदों की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती, लैब टेक्नीशियन को आगे बढ़ाने के अवसर, रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता, नॉन प्रैक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जांचो के साथ लैब चलाने की अनुमति, लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुनः समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित की जानी चाहिए एवं प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थाई रूप से नही करते हुये नियमित पदो पर भर्ती किये जाने की मांग की गई है।
कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के 8 प्रकरण पंजीबद्ध
अनूपपुर। आबकारी विभाग द्वारा वृत्त कोतमा तथा वृत्त राजेन्द्रग्राम में दबिश देकर अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमे वृत्त कोतमा अंतर्गत 2 आरोपितों एवं वृत्त राजेन्द्रग्राम 6 आरोपितों से 31 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 285 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत अवैध मदिरा का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत ने रविवार को बताया कि जिले में अवैध शराब बनाकर बेचने की शिकायत पर शनिवार की शाम दो वृत्त कोतमा तथा राजेन्द्रग्राम में कार्यावाई की गई, जिसमें कोतमा अंतर्गत 2 आरोपितों से लगभग 8 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 60 किलोग्राम महुआ लाहन तथा वृत्त राजेन्द्रग्राम अंतर्गत लगभग 23 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 225 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत अवैध मदिरा के कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाई में कोतमा वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा के नेतृत्व में आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते, आबकारी आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान, एस.पी. पाण्डेय, दिनेश निगम एवं विक्रांत नामदेव शामिल रहें।
पुलिस अधीक्षक की चेतावनी का भी नहीं हुआ असर, बिजुरी में चोरो के हौसले बुलंद
एक सप्ताह में 13 चोरी की घटना, रात में खेल मैदान का गेट और फुटबॉल पोल काट ले गए चोर
अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। जहां एक एक सप्ताह में चोरो 13 स्थासनों में चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहें हैं वहीं चोरो से पस्ते पुलिस अधिक्षक ने चोरो को पकड़वाने के लिए 10 हजार रुपयें के ईनाम की घोषणा की हैं। शनिवार- रविवार की रात्रि बिजुरी थाना क्षेत्र के कपिलधारा कॉलोनी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में लगे गेट, फुटबॉल पोल व जाली को कबाड़ चोरों ने काट कर ले गए। इस घटना को अंजाम देते हुए शिक्षक नीरज सिंह ने देखा जिसे देख चोरो ने कुछ देर के लिए छुप गये और शिक्षक के जाते ही गेट, फुटबॉल पोल व जाली को काट ले गयें। चोरी की घटनाओं से लोगो का बिजुरी पुलिस पर जमकर गुस्सान हैं।
शिक्षक नीरज सिंह ने रविवार को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार को घटना के बारे में बताया कि रात में 2 बजे के करीब अपनी आंखों में कैद कर लिया जो पत्रकारों को वीडियो बयान के माध्यम से बताया गया कि शनिवार- रविवार की रात्रि 2 बजे उठा था उसी दौरान कुछ मशीन चलने की आवाज आ रहीं थी लाईट जला बाहर निकला तो लाइट जलती देख चोर वहां से भाग गए, 4 से 5 चोर दुबले-पतले चोर थे, इसके बाद सोने चला गया सुबह देखा तो खेल मैदान में लगे गेट, फुटबॉल पोल व जाली को कबाड़ चोरों ने काट कर ले गए।
रात्रि गश्त व्यवस्था की खुली पोल
बिजुरी थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह में चोरी की 13 घटना से जहां लोगो की रात की नीद हराम हैं वहीं पुलिस पर जमकर गुस्साष है। इन घटनाओ पर पुलिस अधीक्षक थाना क्षेत्र में 2 दिनों तक रात्रि में गस्त भी की, किन्तु चोरो को पकड़ने में नाकाम रहें। साथ ही थाना प्रभारी को रात्रि गश्त तेज करने के लिए निर्देश भी दिये थे इसके बावजूद स्टेडियम का गेट और फुटबॉल पोल को कबाड़ चोर चुरा ले गए।
शनिवार, 21 जनवरी 2023
मांगो के निराकरण के लिए सांसद हिमाद्री सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
मेडिकल लैब टेक्नीशियनों की अनिश्चित कॉलीन हड़ताल लगातार 9वें दिन जारी
अनूपपुर। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हैल्थ सर्विसेस) अपनी 13 सूत्री मांगो को लेकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने धरने पर बैठे हुये है। हड़ताल के 9वें दिन 21 जनवरी शनिवार को लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने सांसद हिमाद्री को ज्ञापन सौंपा। जिस पर सांसद ने समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन की 13 सूत्री मांगो का तत्काल निराकरण किये जाने हेतु लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी को पत्र लिख कर मांगो को पूरा करने का अनुरोध किया है।
जानकारी के अनुसार समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेंट सामुहिक रूप से अपनी मांगो के निराकरण के लिये 13 जनवरी से लगातार अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर बैठे हुये है। मांगो में पदनाम परिवर्तन, वेतनमान का पुनः निर्धारण, नियत समय पदोन्नति, संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितिकरण, प्रदेश समस्त टेक्नीशियन असिस्टेंट का पदनाम पूर्व की तरह लैब असिटेट किया जाये एवं ग्रेड पे 2800 किया जाये, लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400 किया जाये, वर्ष 2019 में शासन द्वारा नए नियुक्त हो रहे नियमित लैब टैक्नीशियनों को प्रथम तीन वर्ष तक मूल वेतन का क्रमशः 70, 80, 90 प्रतिशत स्टायफण्ड देने की नीति लागू की गई थी जो कि पूर्णतः अनुचित है, नियुक्ति दिनांक से ही 100 प्रतिशत वेतन के साथ सुविधाएं व भत्ते प्रदान किये जाये साथ परिवीक्षा अवधि पूर्णवत 2 वर्ष निर्धारित की जाये, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट के नियमित पदों की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती, लैब टेक्नीशियन को आगे बढ़ाने के अवसर, रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता, नॉन प्रैक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जांचो के साथ लैब चलाने की अनुमति, लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुनः समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित की जानी चाहिए ताकि लैब में अनावश्यक विवाद न हो और काम सुचारू रूप से चल सके साथ ही गुणवत्ता के साथ कार्य हो एवं प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थाई रूप से नही करते हुये नियमित पदो पर भर्ती किये जाने की मांग की गई है।
खेलो इंडिया यूथ गेम मशाल हुआ स्वाागत, रैली निकाल किया नगर भ्रमण
अनूपपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टार्च भोपाल से होते हुए आज 21 जनवरी को अपरान्ह 2 बजे अनूपपुर पहुंची जहां शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में रैली का स्वागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग अनूपपुर अभिषेक राजन ने ग्रहण कर किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सहित खेल और युवा कल्याण के शासकीय सेवक खिलाड़ी तथा नागरिक, समाजसेवी शामिल रहें।
खेलो इंडिया यूथ गेम की मशाल का अनूपपुर नगर पहुंचने पर प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मशाल को लेकर उस पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मसाल रैली को मशाल रैली शासकीय तुलसी महाविद्यालय से उत्कृष्ट विद्यालय होते हुए नगर भ्रमण कर जिला खेल परिसर पहुंची, रैली में छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, खिलाड़ी तथा नागरिक, समाजसेवी सम्मिलित हुए। प्रभारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने सभी से खेलो इण्डिया में पूर्ण सहभागिता की अपील की।
नियमितीकरण की मांग पर बिजली कर्मचारी संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
जिले के 9 वितरण केन्द्र के 300 से अधिक कर्मचारियों के काम बंद से डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को होगी परेशानी
अनूपपुर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के साथ अन्य कर्मचारी संघों के जिले के 9 वितरण केन्द्र के 300 से अधिक संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों ने शनिवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बिजली बाधित हो सकती है। अब जहां सिर्फ 90 कर्मचारियों पर जिले भर के डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत प्रवाह का भार आ गया हैं। ज्ञात हो कि 6 जनवरी को विद्युत विभाग के कर्मचारी संघ हड़ताल पर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन प्रवासी भारतीय और इन्वेस्टमेंट मीट होने से ऊर्जा विभाग के सचिव ने 15 दिनों का समय मांगा था। जिस पर 12 दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी की कोई सुनवाई नहीं होने पर आज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। विद्युत विभाग के कर्मचारियों का समर्थन जनपद पंचायत जैतहरी के कांग्रेस अध्यक्ष राजीव सिंह ने भी किया है।
विद्युत संविदा एवं आउटसोर्स संघ के अनूपपुर जिला प्रभारी इंजीनियर एलएन सोनवानी ने बताया कि संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण और बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलयन जब तक नही होगा तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी। उन्हों ने बताया कि सभी बिजली कर्मचारी और अधिकारी संघ ने 5 जनवरी को विस्तृत चर्चा का निष्कर्ष निकाला था कि यह सभी मांगे मुख्यमंत्री स्तर की हैं। तब प्रवासी भारतीय एवं इन्वेस्टमेंट मीट होने से ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव ने 15 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। जिसके कारण विद्युत कर्मचारियों ने आंदोलन वापस ले लिया था। 12 दिन बीत जाने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों से उनकी मुख्यमंत्री से कोई बैठक कराने का तारीख निश्चित नहीं की गई। जिसके कारण आज से विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
सरकार ने नहीं दिया मांगों पर ध्यान
इनकी मांगे हैं कि संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण और बिजली आउट सोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलयन की लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा है। अभी तक मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संविदा और आउटसोर्स दोनों वर्गों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है।
विदयुत अधिकारी संगठनों ने दिया समर्थन
मप्र विदयुत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, म.प्र.वि.मं. तकनीकी कर्मचारी संघ, म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ, मप्र वाह्य स्त्रोत विदयुत कर्मचारी संगठन द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन एवं संपूर्ण कार्य बहिष्कार का मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कर्मचारी जनता यूनियन, विद्युत पेंशन हितरक्षक संघ ने आंदोलन का समर्थन देते हुए सरकार से शीघ्र मांगों को पूर्ण करने की बात कहीं हैं।
जीप बाईक की आमने- सामने की टक्कर से बाईक चालक की मौत, एक गंभीर
अनूपपुर। केशवाही से मरखी मार्ग पर शनिवार की चार पहिया वाहन के अचानक सामने आने से दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे संकेतक से टकरा गए, जिससे दो पहिया वाहन में सवार दो युवक घायल हो गए। केशवाही पुलिस ने दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान शनि केवट की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह केशवाही से मरखी मार्ग पर चार पहिया वाहन के अचानक सामने आने से दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे संकेतक से टकरा गए जिसमें 30 वर्षीय शनि केवट पुत्र मनबहोर केवट निवासी वार्ड 9 सिंगल दफाई भालूमाड़ा एवं दिलेश्वर प्रजापति दोनों दोपहिया वाहन से रामपुर खाड़ा ओपन कास्ट कालरी में दस्तावेज जमा करने गया थे। वापस आते समय केशवाही से मरखी के बीच दुर्घटना हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बाहर जा गिरी। जिसमे शनि केवट की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दिलेश्वर प्रजापति को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
शुक्रवार, 20 जनवरी 2023
10 दिन में 12 चोरी के अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया ईनाम
अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों से परेशान लोग घरों में रात की नीद नहीं ले पा रहें हैं। बीते 1 सप्ताह में 12 घरों में चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे चुके हैं। इसके बावजूद अब तक यह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। चोरो को पकड़ने में नाकमयाब पुलिस ने चोरो को पकड़ने के लिए ईनाम की घोषणा की हैं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार ने अज्ञात आरोपियों को पडने के लिए दस-दस हजार रुपये ईनाम उद्घोषित किया है।
जानकारी अनुसार बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 11-14 जनवरी के बीच घटित चोरी की घटनाओं पर नाकाम पुलिस ने चोरो को पकड़ने कि लिए ईनाम की घोषणा की हैं। चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने अज्ञात चोरों का पता बताने पर दस-दस हजार रुपये ईनाम उद्घोषित किया गया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने सभी फरार आरोपितों एवं पूर्व के प्रकरणों में फरार वारंटियो के विरुद्ध भी इनाम की उद्घोषणा की है। उन्होंघने आमजन से अपील की है कि चोरी की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलती है तो सूचना निर्भीक होकर पुलिस को दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी एवं आप को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
ज्ञात हो कि गुरुवार- शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थानगांव के ग्राम डोंगरी टोला में चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ते हुए रुपए नगद सहित बर्तन एवं सोने चांदी के गहने पार कर दिए। डोंगरी टोला के हरि सिंह घर से 22 पीतल के बर्तन, 10 हजार रुपए नगद, दो सोने के लाकेट, एक चांदी का पायल चोरी कर लिया गया। इसी तरह गांव के ही संतोष सिंह के यहां पीतल के बर्तन तथा किराना सामान चोरी कर लिया गया. तीसरी वारदात गांव के ही रवि सिंह के यहां चोरों ने करते हुए घर में रखे हुए बर्तन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपयें बमाई जा रहींहैं। वहीं बिजुरी पुलिस ने इन चोरियों में मात्र पैंतीस हजार रुपयें सामान की कीमत आंकी हैं।
वनवासियों, जनजातीयों, पीड़ितों की निःस्वार्थ सेवा ही मेरा ध्येय - स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती
ब्रम्हलीन शारदानंद महाराज को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
अनूपपुर / अमरकंटक। जब परमपूज्य श्रीगुरुदेव ब्रम्हलीन हुए तो शुरु के कुछ दिन मन बहुत विचलित था। गुरुदेव के जाने के बाद मन को बहुत समझाया। लेकिन ये समझ आया कि किताबी और शास्त्रीय ज्ञान अलग है और व्यवहारत: अलग जिस पर बीतती है,वही समझ सकता है। लेकिन फिर गुरुदेव की शिक्षा,उनके आदेशों का स्मरण हुआ। उन्होंने कहा था कि गीता में भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश ही सत्य हैं। तत्व ही गुरु हैं। यही तत्व ज्ञान है। संसार मिथ्या हैं लेकिन गीता और तत्व ज्ञान ही शाश्वत है। अब लगता है कि हम आप सब में ,सभी के हृदय में गुरुदेव विराजमान हैं। अब आप सबके हृदय में मुझे परमपूज्य श्रीगुरु देव के दर्शन हो रहे हैं। अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में 20 जनवरी, शुक्रवार को ब्रम्हलीन श्रीशारदानंद सरस्वतीजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पण हेतु आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दैवी संपत मंडल के प्रमुख आचार्य स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा। उन्होंोने कहा कि गुरुजी के आदेशों व उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने के लिये मुझे आपके कंधा और आप सबका साथ चाहिए। वनवासियों, जनजातीय बन्धुओं, पीड़ितों की नि:स्वार्थ सेवा ही हमारा ध्येय है। यहाँ एक वेद विद्यालय खोलने की उनकी मंशा थी, जिस पर कार्य किया जाएगा।
स्वामी शारदा नन्दजी को याद कर श्रद्धांजलि देते हुए भावुक और व्यथित होते हुए स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती ने कहा कि महाराज जी की प्रेरणा है कि भगवत भजन के साथ दीन - हीन, असहायों, गरीब वनवासी बन्धुओं का सहयोग करें। परिक्रमावासियों की सेवा और कैसे बेहतर कर सकते हैं, यह सुझाव हमें दें। मैं परमपूज्य महाराज जी के चरणों में अपना सब कुछ अर्पित करता हूँ। उनके आदेशों को पूरा करने के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दूंगा। और महाराज जी के सभी आदेशों और योजनाओं को पूरा करनेका प्रयास करूगां।
स्वामी हरिहरानन्द ने कहा कि महाराजजी सबसे अधिक प्रेम मुझसे ही करते थे। उनकी कथनी, करनी, उनका व्यवहार हमारे लिये आदेश होती थी। वह सूर्य की तरह हमारे पथ प्रदर्शक थे। ब्रह्म स्वरुप में, नारायण स्वरुप में हमारे ईश्वर तुल्य रहेगें। हजारों वर्षों तक अपने शिष्यों, अपने भक्तों का पोषण ,पालन करते रहेगें। स्वामी नर्मदानंद जी महाराज ने कहा कि स्वामी हरिहरानन्द जी के रुप में परमपूज्य गुरुजी साक्षात् विराजमान हैं। आप जो आदेश देंगे वह गुरुजी के आदेश के रुप में सब के अनुकरणीय होगा।
इससे पूर्व माता नर्मदा की पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में 20 जनवरी, शुक्रवार को ब्रम्हलीन आदरणीय श्रीशारदानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परमपूज्य स्वामी श्रीहरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज की विशेष उपस्थिति में संपन्न इस श्रद्धांजलि एवं भण्डारा कार्यक्रम कई राज्यों के हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्रात: 8 बजे मैनपुरी के श्रद्धालुओं द्वारा सस्वर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। पूर्वान्ह 10 बजे से ब्रम्हलीन शारदानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मध्यान्ह 1 बजे देर शाम तक भण्डारा प्रसाद का वितरण किया गया। महाराज जी के द्वारा सभी गरीबों और श्रद्धालुओं को कंबल वितरण किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंचासीन शांति कुटी के स्वामी रामभूषण दास जी महाराज ने स्वामी हरिहरानन्द जी,स्वामी राम राजेश्वरानंद, स्वामी नर्मदानंद जी,आचार्य अतुल कृष्ण दुबे, वंदे महाराज, नीलू महाराज, बंटी महाराज, नर्मदा मन्दिर के समस्त पुजारी शामिल रहें।
कार्यक्रम में रामलाल रौतेल, सुदामा सिंह सिंग्राम,मनोज द्विवेदी, उमेश पाण्डेय, अजय शुक्ला, योगेश दुबे, राजेश शिवहरे, राजेश शुक्ला, राजेश पयासी, चैतन्य मिश्रा, अमित शुक्ला, रामगोपाल द्विवेदी, उमाशंकर पाण्डेय, श्रवण तिवारी, आचार्य सुभेष शर्मन, पवन गर्ग, डॉ. गिरधारी अग्रवाल,राम अवतार,गुलाब खेतान,गजानंद अग्रवाल के साथ अन्य हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
जैतहरी नगरीय निकाय में 80.83 प्रतिशत हुआ मतदान, 15 पार्षद पद के विरुद्ध 66 अभ्यर्थियों का भाग्य ईव्हीएम में हुआ कैद
अनूपपुर। जिले के नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्ड पार्षद पद के लिए हुए मतदान समाप्ति तक 80.83 प्रतिशत मतदान की सूचना है। 15 वार्डों के लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ मतदान के लिए सुबह से ही मतदाता धीरे-धीरे अपने घरों से निकलते गये और मतदान का क्रम सामान्य गति से चला। प्रातः 9 बजे तक 14.27 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 32.72 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 51.74 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 72.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 15 पार्षद पद के विरुद्ध 66 अभ्यर्थियों को मिले मत ईव्हीएम में कैद हो गए। मतदान करने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों सहित मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग करने खासा उत्साह नजर आया। मतदाताओं ने प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मिले मतदान के अमूल्य अधिकार का जिम्मेदारी से निर्वहन किया।
शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने किया सतत् भ्रमण
नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चैकस रखा गया था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी, रिटर्निंग ऑफीसर एवं एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार शषांक शेण्डे, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, डीएसपी मान सिंह टेकाम, थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के. त्रिपाठी, सेक्टर प्रभारी व सेक्टर अधिकारी ने मतदान के दौरान सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया गया। मास्टर ट्रेनर हरप्रसाद तिवारी, हेमन्त मिश्रा, एमआई रासदीन भी तैनात रहे।
23 जनवरी को होगी मतगणना
नगरीय निकाय जैतहरी के वार्ड पार्षद के आम निर्वाचन के मतों की गणना सोमवार 23 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. जैतहरी में की जाएगी। तत्पश्चात् निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।
दो पहिया वाहन से चीतल टकराकर युवक घायल, चीतल की मौत
अनूपपुर। अमरकंटक-अनूपपुर मुख्य मार्ग के मध्य किरर में वनचौकी के पास गुरुवार की रात दो पहिया वाहन से जा रहे युवक के सामने अचानक वन्यप्राणी चीतल के आ जाने से टकरा गया जिससे युवक घायल हो गया जबकि गंभीर चोट आने पर चीतल की स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर वन विभाग द्वारा घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया, वहीं शुक्रवार को मृत मादा चीतल के शव का अंतिम संस्काार कर दिया गया।
जानकारी अनुसार शहडोल जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम बैगिंन निवासी 25 वर्षीय अमलेश पुत्र स्व.बबर सिंह गोड़ अपने रिश्तेदार 15 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र उमेश सिंह के साथ दो पहिया वाहन क्र, MP18MS2079 से राजेंद्रग्राम के बसनिहा गांव रिश्तेदारी के निमंत्रण में जा रहा था, तभी किरर वनचौकी के सामने जंगल की ओर से गांव की ओर दौड़ कर जा रही मादा चीतल दो पहिया वाहन से टकरा गई, जिससे गिरने से युवक अमलेश को चोट आई वहीं मादा चीतल की टक्कार से घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर परिक्षेत्र सहायक किरर आररेगी राव, बीटगार्ड किरर हरिशंकर महरा ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय भेज कर भर्ती कराया। वहीं मृतक चीतल के शव को वनचौकी में शुक्रवार को पशु चिकित्सक से मृत चीतल के शव का शव परीक्षण कराने बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।
ज्ञात हो कि वन परिक्षेत्र अनूपपुर के जमुड़ी एवं किरर वनबीट के मध्य शहडोल अमरकंटक मार्ग के दोनों ओर जंगल होने तथा जंगल में वन्यप्राणी चीतल की अधिकता होने से शाम-रात होने पर चीतलों एवं अन्य वन्यप्राणियों का समूह वन क्षेत्रों से निकलकर मुख्य मार्ग पार कर गांव की ओर आने एवं सुबह होने पर जाने के दौरान अक्सर वाहनों से टकरा जाते हैं जिससे वन्यप्राणियो के घायल एवं मृत्यु हो जाने की घटनाएं घटित होती रहती हैं।
गुरुवार, 19 जनवरी 2023
बालक अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास अनूपपुर का प्रभारी सहायक आयुक्त ने किया आकस्मिक निरीक्षण
भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता की जांच
अनूपपुर। जिले में छात्रावासों की अव्यवस्था को सुधारने का अभियान में प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं डिप्टीह कलेक्टोर विजय कुमार डेहरिया कलेक्टर के निर्देश पर छात्रावासों की बदहाली को दूर करने के सक्त निर्देश दिए गए हैं निरीक्षण में लगातार खामियां सामने आ रही हैं। गुरूवार को की शाम सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर द्वारा बालक अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास अनूपपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता की जांच की गई। अनूपपुर जिले में पहली बार सहायक आयुक्त द्वारा आश्रम,छात्रावास का सघन निरीक्षण कर स्थिति सुधारने का ऐसा विशेष प्रयास किया जा रहा है।
प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार डेहरिया ने गुरूवार की शाम 6 बजे बालक अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास अनूपपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां 50 सीटर छात्रावास में 30 विद्यार्थी उपस्थित मिले छात्रावास में साफ स्वच्छ, व्यवस्थित संचालित मिला। सहायक आयुक्त ने छात्रावास के विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे-बैंकिंग सेवा,रेलवे, पीएससी, यूपीएससी, पीएचडी, नेट आदि) कर्मचारी चयन मंडल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सहायक आयुक्त को छात्रावासी बच्चे अपने बीच पाकर प्रसन्न एवं उत्साह से भरे दिखे।
सहायक आयुक्तन द्वारा आश्रम छात्रावास का सतत निरीक्षण कर स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं छात्रावासी छात्रों के लिए अंग्रेजी कोचिंग की व्यवस्था तथा मांगनुसार बाउंड्रीवाल निर्माण सहित अन्य शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का वचन दिया। उन्होंजने बच्चो के साथ भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता की जांच की।
अधिकारियों को निर्माण कार्य पूर्ण कर नागरिकों को लाभान्वित करने खाद्य मंत्री ने के दिए निर्देश
विकास विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारी कम भाजपा नेता रहें शामिल
अनूपपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास, हर घर नल से जल की आपूर्ति के लिए संचालित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जल निगम के कार्यों, प्रधानमंत्री किसान कल्याण निधि, स्वामित्व योजना, भू-अधिकार योजना, अमृत सरोवर निर्माण, प्राकृतिक खेती, खाद्यान्न वितरण, एक जिला एक उत्पाद, एडाप्ट एन आंगनबाड़ी तथा लोक निर्माण विभाग के परियोजना क्रियान्वयन इकाई सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग के स्वीकृत कार्यों की गुरूवार को कार्यवार समीक्षा करते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने राज्य शासन ने आगामी 5 से 20 फरवरी तक संचालित किए जाने वाले विकास यात्राओं के दौरान हितलाभ वितरण, लोकार्पण एवं भूमि पूजन जिले के प्रभारी मंत्री के कर कमलों से कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया तथा सर्व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी के हितग्राहियों को जारी किश्त के अनुरूप निर्माण कार्य कराने के लिए प्रोत्साहित करने तथा निर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराने को कहा। राज्य शासन के प्राथमिकता की योजना हर घर नल से जल के कार्यों को तत्परता से कर ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करने, निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों की पूर्णता किये जाने,जल संसाधन विभागों की संरचनाओं का लाभ ग्रामीणों को प्रदाय करने एवं सेतु निगम द्वारा निर्मित पुलों के एप्रोच रोड का निर्माण शीघ्र कराकर नागरिकों को आवागमन की सुविधा प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
खाद्य मंत्री ने 5 से 20 फरवरी तक राज्य शासन द्वारा संचालित की जाने वाली विकास यात्राओं के संबंध में राज्य शासन के निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया तथा निर्देशों के अनुरूप यात्राओं का आयोजन करने की बात कहीं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लक्ष्य, स्वीकृति व हितग्राहियों को जारी किष्तों के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी गई। उन्होंने राज्य शासन द्वारा आगामी 5 से 20 फरवरी तक संचालित की जाने वाली विकास यात्राओं के रूट तथा तैयारियों के संबंध में अवगत कराया।
बैठक में अधिकारी कम भाजपा नेता रहें शामिल
गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में प्रदेश के खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह विभिन्न निर्माण विभागों के कार्यों की बैठक कर समीक्षा की। जिसमे अधिकारियों से अधिक भाजपा नेता शामिल रहें। बैठक में ऐसा लग रहा था कि यह अधिकारियों की बैठक न होकर भाजपा की बैठक चल रहीं थी। बैठकों में भाजपा नेताओं की बैठक में शामिल होने पर जिला कांग्रेस ने कड़ी अपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि शासकीय बैंठकों में पार्टी के नेताओ का रहना शासकीय कार्यो में स्थानिय नेताओं की दखलनदाजी से कार्यो में गति नहीं आती।
नगर परिषद जैतहरी: 15 मतदान केंद्रों में 6 हजार 593 मतदाता 66 वार्ड उम्मी्दवारों के भाग्य् का शुक्रवार को करेंगे फैसला
संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष चैकसी के निर्देश, प्रेक्षक, कलेक्टर, एसपी ने निर्विघ्न, निष्पक्ष निर्वाचन को दृष्टिगत रख मतदान केन्द्रों का लिया जायजा
अनूपपुर। जिले की नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन के तहत शुक्रवार 20 जनवरी को सम्पन्न होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने गुरूवार को विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार शषांक शेण्डे, एसडीओपी कीर्ति बघेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र में उपस्थित मतदान दलों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित निर्वाचन तथा ईव्हीएम का दक्षता के साथ परिचालन करने तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश मतदान कार्मिकों को दिए। उन्होंने मौके पर मतदान कार्मिकों की भोजन तथा आवश्यवक व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय जैतहरी के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए विशेष चैकसी रखने के निर्देश दिए।
मतदान दल सामग्री प्राप्त कर पहुंचे मतदान केन्द्र, 6 हजार 593 मतदाता ईव्हीएम के जरिए करेंगे मतदान
नगर परिषद जैतहरी के नगरीय निकाय के पार्षद पद के आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी को प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक मतदान कराने के लिए 19 जनवरी को सुबह शा. उत्कृष्ट उच्चतर मा.वि. प्रांगण से मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दलों द्वारा सामग्री प्राप्ति के पश्चाुत मिलान करने के उपरांत अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए निर्धारित वाहन से रवाना हुए। प्रातः 11.30 तक सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंच गए तथा वहां अपने दायित्वों का निर्वहन प्रारम्भ कर दिया।
नगर परिषद जैतहरी के 15 पार्षद पद के लिए मतदान ईव्हीएम के जरिए होगा। 15 वार्ड पार्षदों के लिए 66 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नगर परिषद जैतहरी के 6 हजार 593 मतदाता अपने-अपने वार्ड पार्षद का मताधिकार के जरिए चुनाव करेंगे। जिनमें 3 हजार 332 पुरुष व 3 हजार 261 महिला मतदाता हैं। 15 वार्डों के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान कार्मिक के रूप में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 के लिए 60 शासकीय सेवकों की ड्यिूटी लगाई गई है। 8 रिजर्व कार्मिक रखे गए हैं। इस तरह कुल 68 शासकीय सेवकों की तैनातगी सुनिष्चित की गई है। जैतहरी नगर परिषद निर्वाचन के लिए 02 सेक्टर प्रभारी व 02 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 03, निरीक्षक स्तर के 04, उप निरीक्षक 02, प्रधान आरक्षक 18, आरक्षक 12, महिला आरक्षक 02, वन रक्षक 18, होमगार्ड 5 की संख्या में तैनात किए गए हैं।
जैतहरी निकाय निर्वाचन क्षेत्र में 20 जनवरी को सामान्य अवकाश
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष-2022 (उत्तरार्द्ध) हेतु म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संलग्न परिषिष्ट एक एवं परिषिष्ट दो के अनुसार मतदान दिनांक 20 जनवरी को नगर परिषद जैतहरी निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य अवकाष घोषित किया है। इस दिनांक को राज्य शासन द्वारा केवल सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिये परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट) 1881 (1881 का कमांक 26) की धारा 25 के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया है। जो नगर परिषद क्षेत्र जैतहरी के लिए लागू होगा।
बुधवार, 18 जनवरी 2023
वायपरल विडियों: सिस्टम में नहीं रहोगे तो बेसिस्टम कर दूंगा- नपाध्यक्ष जैतहरी पति
विडियो में मतदाताओं को दे रहे घमकी, भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- एक साल पहले हुई थी राजनीतिक समीक्षा
अनूपपुर। नगर पालिका जैतहरी के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। यहां 20 जनवरी का मतदान होना हैं। इससे पहले भाजपा के वार्ड क्रमांक 9 से उम्मीेदवार व नगरपालिका अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला के पति विजय कुमार शुक्ला का वीडियो बुधवार को जम कर वायरल हो रहा हैं। जिसमें वह अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मतदाताओं को घमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि मुझे पता है यह करीब एक साल पहले की घटना है। राजनीतिक समीक्षा हुई थी। यह शब्द मतदाताओं के लिए नहीं था। इधर, कांग्रेस भी इस वीडियो के आने के बाद भाजपा पर हमलावर हो गई है।
सिस्टम में नहीं रहोगे तो बे सिस्टम कर दूंगा
वायरल वीडियो में विजय शुक्ला किसी से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि सिस्टम में नहीं रहोगे तो बेसिस्टम कर दूंगा। मुझे वोट नहीं देने पर दीवाल, ठेला सब तुड़वा दूंगा। अपना वोट अपने पास रखें। मुझे वोट नहीं चाहिए। ऐसा कर दूंगा कि याद रखेंगे। 12 महीने हैं जो बोलूंगा वही करेंगे। मैं भाजपा को चुनाव जीता कर दिखाऊंगा।
निर्दलीय प्रत्याशी से बनी अध्यक्ष
ज्ञात हो कि नवरत्न शुक्ला ने 2013 में कांग्रेस में प्रवेश लिया था, इससे पहले निर्दलीय चुनाव मैदान में थी। उसके बाद भाजपा की सरकार आने पर भाजपा में शामिल होकर नगर पालिका जैतहरी में अध्यक्ष के पद पर काबिज थी।
वहीं पूरे मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा आज जब जनता अपना हिसाब मांग रहे तो अपना आपा खो बैठे। अध्यक्ष जैसे पद पर बैठने के बाद इस तरह की बातें करना उन्हें शोभा नहीं देता। गाली देना, चीखना, चिल्लाना इससे साबित होता है कि भाजपा चुनाव हार चुकी हैं।
सार्थक ऐप से उपस्थिति दर्ज कराने के विरोध में आयुष चिकित्सकों ने सौंपा ज्ञापन, निरस्त करने की मांग
अनूपपुर। आयुष विभाग के आयुक्त की ओर से सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश के बाद आयुष विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विरोध में उतर आए है। बुधवार को राजपत्रित आयुष चिकित्सक संगठन ने जिला आयुष अधिकारी के माध्यम से संभागायुक्त और कलेक्टर को सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति न दर्ज कराने को लेकर ज्ञापन सौंप कर आदेश को निरस्त करने की मांग की हैं। ज्ञात हो कि सार्थक ऐप के माध्यम से आयुष चिकित्सकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गया हैं। ज्ञापन सौंपने में राजपत्रित आयुष चिकित्सक संगठन ने पदधिकारी एवं चिकित्सक शामिल रहें।
आयुष चिकित्सक डॉ डेलगन कुमार ने बताया कि ग्रामीण अंचल में डयूटी के दौरान चिकित्सक अपनी उपस्थिति सार्थक ऐप पर दर्ज कराने में विभिन्न प्रकार की समस्या सामने कर रहे हैं, जिससे चिकित्सक उपस्थिति दर्ज नहीं करा पा रहें हैं।
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया हैं कि आयुक्त आयुष विभाग की ओर से सर्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के आदेश से अनूपपुर जिले में अधिकांश आयुष औषधालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होने से कई चिकित्सकों की एक से अधिक औषधालयों में ड्यूटी होने से कई बार एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करवाना संभव नहीं हो पा रहा हैं। इस आदेश को वापस लेने की मांग की हैं।
चोरी की नियत से घुसा चोर रैलिंग में लटका, घरवालों की आहट पा कूदने लगा पकड़कर किया पुलिस के हवाले
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में अमरकंटक रोड स्थित एक मकान में बुधवार सुबह दिन दहाडे एक युवक खाली घर समझ कर चोरी की नियत से घुस गया। लेकिन लोगों की आहट पाकर छत से लटकने का नाटक करने लगा। जिसे काफी मशक्कत के बाद छत से उतार लिया गया, और पुलिस उसे थाने ले गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 निवासी लवकुश कुमार गुप्ता के निवास में बुधवार सुबह एक युवक चोरी की नियत से सुना घर समझ कर घुसा गया, लेकिन जभी घर वाले कपड़ा सुखाने छत पर गए, जिसकी आहट पाकर वह छत पर लगी रेलिंग में लटक कर अजीब हरकतें करने लगा, और छत से कूदने की बात कहने लगा। इस बीच घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद युवक को सावधानी पूर्व उतार कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे थाने में लाकर पूछताछ की गई।
बंद पड़ी खदान को चालू कराने 5 श्रमिक संगठनों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग को किया जाम प्रशासन के अश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना
अनूपपुर। किसानों के विरोध के कारण पिछले पांच-छह महीनों से एससीसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आमाडाड खुली खदान परियोजना बंद पड़ी खदान को चालू कराने के लिए पांच श्रम संगठनों ने बुधवार 18 जनवरी को बदरामें राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम कर बंद पड़ी खदान को चालू कराने की मांग करते रहें। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईस व 15 दिवस के अंदर खदान को प्रारंभ करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान एसडीएम कोतमा मायाराम कोल, एसडीओपी को शिवेंद्र सिंह बघेल, तहसीलदार ईश्व र प्रधान सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
एससीसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आमाडाड खुली खदान परियोजना में किसानों के विरोध के कारण पिछले पांच-छह महीनों से बंद पड़ी खदान को चालू कराने के लिए पांच श्रम संगठनों ने गत दिनों जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर खदान प्रारंभ कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी थी कि प्रारंभ नहीं किया जाता तो सभी श्रम संगठन बदरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम करेंगे। जिसे लेकर बुधवार को बदरा तिराहा में 5 श्रम संगठनों जिसमें एचएमएस, बीएमएस, एटक, इंटक एवं सीटू के के नेताओं ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर जाम कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। चक्का जाम से सड़क के दोनो ओर वाहनों का जाम लग गया। श्रम संगठनों के नेताओं को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाईस देते हुए लिखित आश्वासन दिया कि 15 दिवस के अंदर खदान को प्रारंभ कर दिया कर दिया जायेगा। जिस पर लगभग दो घंटे चक्का जाम चलने के बाद समाप्तम हो गया।
एसडीएम कोतमा मायाराम कोल ने बताया कि 15 दिवस के अंदर खदान को प्रारंभ करने का अश्वासन दिया गया हैं। जिसके बाद श्रमिक संगठनों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।
मंगलवार, 17 जनवरी 2023
24 घण्टे के अंदर अपहृत02 नाबालिक बालको को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द
अनूपपुर। अज्ञात बालकों बहला फुसला कर भगा ले जाने की शिकायत पर तत्वहरित कार्यवाई करते हुए कोतमा पुलिस ने सोमवार को 02 अपहृत नाबालिक बालको को मंगलवार को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं।
जानकारी अनुसार थाना कोतमा में अपहृत बालक के पिता ने रिपोर्ट लिखाया कि मेंरा 16 वर्षीय नाबालिक लड़का 15 जनवरी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया हैं। इसी प्रकार 16 जनवरी को एक अन्य अपहृत बालक के पिता व्दारा सूचना दिया कि इसके 17 वर्षीय नाबालिक लड़का 15 जनवरी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया हैं। दोनो की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज करते हुए धारा 363 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम गठित कर दोनो नाबालिक अपहताओं का पता लगाते हुए दोनो अपहृत बालको को 24 घण्टे के अंदर 17 जनवरी को अलग अलग स्थानो से दस्तयाब कर न्यायालय से धारा 164 जा.फौ. के तहत कथन करा दोनो नाबालिक बच्चों को उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
कार्यवाई थाना प्रभारी कोतमा अजय कुमार बैगा के नेतृत्व मे उप निरी लियाकत अली, सउनि चन्द्रहास बान्धेकर, आर. भानूप्रताप नरवरिया, आर. कृपाल सिंह, महिला आर. सुप्रिया त्रिपाठी, सायबर सेल अनूपपुर की भूमिका रही।
युवती का शव लटका की सूचना के 18 घंटे बाद पहुंची पुलिस, धरने पर बैठे परिजन
समझाईश के बाद शव का हुआ अंतिम संस्कार, मामला दर्ज
अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतगर्त ग्राम कटकोना निवासी 20 वर्षीय युवती का शव सोमवार की दोपहर फंदे पर लटकता हुआ देखा गया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, लेकिन उसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिजन पूरी रात पुलिस का इंतजार करते रहे, ताकि शव उतारा जा सके। परिजनों का कहना है कि सूचना पर भी पुलिस का कोई भी सिपाही घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। इसके बाद मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लाया गया। जहां युवती के चाचा चंद्रा ने इसे हत्या का मामला बताते हुए कार्यवाई की मांग को लेकर स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी परिसर में ही धरने पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम कटकोना निवासी 20 वर्षीय युवती सुहावनी का शव सोमवार की दोपहर फंदे पर लटकता हुआ देखा गया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, लेकिन उसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिजन पूरी रात पुलिस का इंतजार करते रहे, ताकि शव उतारा जा सके। मंगलवार की सुबह पुलिस पहुंचकर शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं युवती के चाचा चंद्रा ने इसे हत्या बताते हुए कहा कि शव के पास एक मोबाइल मिला है। जिसमें सुमित तिवारी नाम के युवक के 33 मिस्ड कॉल है। पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस आरोपी का बचाव कर रही हैं। और परिजन आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही होने पर ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात कहते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी परिसर में धरने पर बैठ गए। परिजनों ने बिजुरी पुलिस पर आरोप लगाया कि बिजुरी पुलिस आरोपित का संरक्षण कर रही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग भी परिजन की।
एसडीओपी की समझाईश के बाद धरना समाप्त
परिजनों के प्रदर्शन के बाद मौके पर मंगलवार की शाम 4.45 बजे एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल पहुंचे जहां उन्होंंने परिजनों को समझाइश देते हुए बताया कि अपराध दर्ज कर आरोपित के विरूध धारा 306 एवं एसटीएसी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के आदेश बिजुरी थाना प्रभारी को दिया गया हैं। इसके वाद परिजनों ने धरना समाप्त कर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गयें।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
नेशनल लोक अदालत: बुजुर्ग दंपत्ति एक साथ रहने को हुए राजी, गाँव का छह वर्षा पुरान विवाद सुलझा
800 प्रकरणों का हुआ निराकरण 1.85 करोड की राशि का अवार्ड पारित अनूपपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान ज...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...