रविवार, 21 अगस्त 2022
भादों में लगी सावन की झड़ी, दो दिनों की लगातार बारिश से जलाशयों का जलस्तर बढ़ा
रिटेनिंग क्षतिग्रस्त होने से किरर घाट से अमरकंटक जाने वाला मार्ग बंद, स्थिति को नियंत्रित करने प्रशासनिक टीम सक्रिय
अनूपपुर। जिले में शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को दिनभर जारी हैं। बारिश से जहां खेत, कुआं, तालाब लबालब हो गए। वहीं नदियों जल स्तर भी बढ़ गया है। सोन की सहायक नदियों में भी बाढ़ के हालात हैं।
शुक्रवार की रात करीब 2.30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई जो शनिवार के बाद आज रविवार को लगातार जारी हैं। दोपहर रुक रुक कर बरसात होती रही। जिले में हो रही भारी बारिश से किसानों के खेत और कुआं ओवरफ्लो हो हो रहें हैं। धान के लिए पर्याप्त पानी मिल गया है। वहीं जिलेभर के नदी नाले उफान पर हैं। शहर में जारी बारिश के बाद निचले इलाकों में जल भराव की समस्या भी बन रही है। जगह जगह पानी जमा होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बारिश का पानी जहां तहां एकत्रित हो जाने से मौसमी बीमारियों का खतरा भी बन गया है। चिकित्सकों ने इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासतौर पर मच्छरों से बचने के लिए कहा जा रहा है। साफ पानी में पनपने वाले मच्छरों से डेंगू का भी खतरा बना हुआ है। इसके अलावा मलेरिया का खतरा तो बना हुआ है। वहीं राजेंद्रग्राम- अमरकंटक मार्ग को जोड़ने वाले किरर घाट मार्ग तथा रिटेनिंग वाल अतिवर्षा के कारण भारी क्षतिग्रस्त हो जाने तथा वर्षा के कारण भूस्खलन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पूर्णत: बंद कर दिया गया हैं।
मोजरबेयर बांध, धनपुरी जलाशय व बसनिहा नाला में ओवरफ्लो की स्थिति को नियंत्रित करने प्रशासनिक टीम सक्रिय
जिले में 20 अगस्त की रात्रि से जारी लगातार बारिश के कारण नाले और जलाशयों में जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी को अलर्ट रहने की ताकीद दी है कलेक्टर सोनिया मीना लगातार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय दंडाधिकारीयो को अपनी टीम तथा आपदा मोचन बल के साथ सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं
तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार में सोन नदी पर स्थित मोजरबेयर के बांध के जल भराव क्षेत्र क्योटार, रोहिलाकछार, कुसुमहाई, कुकुरगोड़ा, चोलना में हुई अतिवर्षा के कारण बांध का जलस्तर 479.50 मीटर तक पहुंच गया है। जिसका अधिकतम जलस्तर 480.00 मीटर है। वर्तमान में 7 गेट में से 4 गेट 1 मीटर के स्तर तक खोले गए है। बताया गया है कि यदि लगातार वर्षा होती रहती है तो 2 गेट और आज शाम तक खोले जाने की संभावना है। वर्तमान में गेट खोले जाने से सोन नदी का जलस्तर तहसील जैतहरी के ग्राम महुदा, मोहारी में बढ़ा है, लेकिन इससे किसी प्रकार की जन धन की हानि नही हुई है।
जनपद जैतहरी के ग्राम फुनगा के समीप ग्राम धनपुरी में जल संसाधन विभाग के निर्मित जलाशय में भी जल स्तर बढ़ा होने के कारण धनपुरी जलाशय के डूब प्रभावित झिझंराटोला मोहल्ला के मकानों के पास पानी पहुंच जाने के कारण सुरक्षा के ऐतिहातन कदम के अनुरूप जिला प्रशासन ने रविवार को तत्काल कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री व अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी के नेतृत्व में टीम भेजकर जल प्लावन की स्थिति से कोई प्रभावित ना हो इसके लिए पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए दो घरों के लोगों को तत्काल ही स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है, साथ ही रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है किसी भी तरह जन धन का कोई नुकसान ना हो इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक टीम लगातार सक्रिय हैं। आवश्यकता हुई तो आसपास के 10 -12 घरों के लोगों को सतर्कता के लिहाज से शासकीय भवन में शिफ्ट किया जाएगा।
पुष्पराजगढ़ विकासखंड के अमरकंटक मुख्य मार्ग के ग्राम बसनिहा में पड़ने वाला नाला ओवरफ्लो होने से खतरे को ध्यान में रखते हुए नाले के दोनों ओर राजस्व विभाग के पटवारी एवं कोटवारों को तैनात किया गया हैं। जिससे किसी भी तरह से नाले के ऊपर से लोग प्रवेश न कर सके। पुष्पराजगढ़ तहसीलदार टीआर नाग बताया कि बसनिहा नाला में पानी के ओवरफ्लो होने से डायवर्सन मार्ग का उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता हैं। अमरकंटक मार्ग से होकर आने वाले वाहन बेनीबारी रोड के धीरू टोला,हर्रा टोला,पकरिया टोला होते हुए राजेंद्रग्राम पहुंच सकते हैं।
कलेक्टर ने लगातार जारी वर्षा को देखते हुए नागरिकों से सतर्कता रखने की अपेक्षा की गई है उन्होंने प्रशासनिक, पुलिस, होमगार्ड,राजस्व, स्वास्थ्य ,ग्रामीण विकास व नगरीय विकास विभागों के अधिकारियों के साथ ही जिले के सभी विभागों के मैदानी अधिकारियों को अलर्ट रहकर अपने -अपने क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की महत्वपूर्ण सूचना से तत्काल संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंड़ाधिकारियों को सूचित करें।
रिटेनिंग वॉल भारी क्षतिग्रस्त होने से किरार घाट मार्ग को किया पूर्णत: प्रतिबंधित
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से अमरकंटक - राजेंद्रग्राम- अनूपपुर मार्ग को जोड़ने वाले किरर घाट मार्ग में अति वर्षा के कारण रिटेनिंग वाल भारी क्षतिग्रस्त हो जाने तथा भूस्खलन की संभावना को देखते हुए एमपीआरडीसी के तकनीकी अधिकारियों के रिपोर्ट के आधार पर किरर घाट होकर राजेंद्रग्राम मार्ग को कलेक्टर सोनिया मीना ने जनहानि की संभावना को देखते हुए किरर घाट मार्ग को आगामी आदेश तक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया हैं। उन्होंीने आदेश में कहा हैं कि मार्ग बंद का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही मार्ग को दोनों ओर से बैरिकेटिग लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजेंद्रग्राम - अमरकंटक की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में जैतहरी होकर बैहार घाट से राजेंद्रग्राम को जोड़ने वाले मार्ग का उपयोग करने की बात कहीं हैं।
बीते 24 घंटे में जिले में 112.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
अधीक्षक भू-अभिलेख एस.एस. मिश्रा की जानकारी अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 112.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 153.8,कोतमा में 92.0, जैतहरी में 78.4, पुष्पराजगढ़ में 121.0, अमरकंटक में 87.6, बिजुरी में 72.6 वेंकटनगर में138.3 तथा बेनीबारी में157.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
पुल पुलियो पर ऊपर से पानी चलने पर वाहन पार नहीं करने अपील की
जिले में लगातार 36 घण्टे से हो रही बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर होने के कारण जन हानि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने आमजन से अपील की है कि नदी, नालों तथा पुल पुलियो में ऊपर से पानी बहने पर न तो स्वयं पार करें न ही वाहन पार कराए, इसके साथ ही जल स्त्रोतों के आसपास भी नहीं जाए। उन्होंने कहा है कि पहाडी़ नदी नालों में अचानक जल स्तर बढ़ने से जान का जोखिम बन सकती हैं, इसलिए नागरिक सतर्कता बरतें उन्होंने नागरिकों से किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना सबंधित एस डी एम, तहसीलदार, थाना प्रभारियो को तत्काल देने की अपील की है।
शनिवार, 20 अगस्त 2022
प्रस्ताव रजिस्टर में स्थान खाली देख पूर्व जिलाध्य्क्ष ने उठाये सवाल, भड़के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, बीच बचाव के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
।
जिलाध्यक्ष समर्थक ने मंच से विधायक पर लगाया व्यक्तिगत आरोप,मना करने पर लगवाये नारे
अनूपपुर। जिला कांग्रेस अनूपपुर के नए जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर 20 अगस्त को संगठन की बैठक पुलिस के साये में आयोजित की गई थी। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में दिल्ली से इरशाद हुसैन आए हुए थे। साथ ही मंच पर कोतमा विधायक सुनील सराफ, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह, प्रदेश सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव रमेश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह ने रजिस्टर में प्रस्ताव बना पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के लिए रजिस्टर भेजा इसी में विवाद की स्थिति बनी, और कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में दो बार भिड़ गए जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों को सफाई भी देनी पड़ी।
बैठक में नए जिलाध्यक्ष के लिए 6 लोगो ने अपना दावा ठोका जिसमें आशीष त्रिपाठी, रामखेलवन राठौर, मंयक त्रिपाठी, जेपी श्रीवास्तव, डॉ राज तिवारी एवं संतोष पाण्डेय शामिल रहें। इसी का प्रस्ताव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह ने रजिस्टर में प्रस्ताव लिख कर पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के लिए रजिस्टर भेजा जिसमें 4 लाईने छोड़ा का हस्ताक्षर करने को कहा प्रस्ताव रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने के लिए जैसे ही रजिस्टर पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के पास पहुंचा तो उन्होंने कार्यवाहक जिला अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह से प्रस्ताव के बाद स्थान खाली छोड़ने का आशय जनना चाहा कि ऐसे में रजिस्टर में हस्ताक्षर क्यों कराए जा रहे हैं? जिसके बाद कार्यवाहक जिला अध्यक्ष भड़क गये और दोनों के समर्थक आपस में बहस करने लगे विवाद को बढ़ता देख पुलिस को बीच-बचाव में आना पड़ा। इस विवाद के बाद जयप्रकाश अग्रवाल बैठक छोड़कर चले गयें। वहीं, दूसरी बार कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के समर्थक ने मंच से उद्बोधन में मंच बैठे कोतमा विधायक के व्यक्तिगत आरोप लगाने पर विधायक ने आपत्ति की जिस पर दोनो गुटो में बटे कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं नारेबाजी करते हुए लेकर आपस में उलझ पड़े। इस सम्बध में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष से चर्चा करनी चाही तो मोबाईल बंद रहा।
कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि पार्टी बैठक में आजतक ऐसा नहीं हुआ कि मंच में बैठे पदाधिकारी या अन्य जन पर व्यक्तिगत आरोप मंच से लगाना गलत हैं।
पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल का कहना हैं कि कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने प्रस्तााव रजिस्टर में लाईने छोड़कर हस्ताक्षर कराना इससे गलत मंशा झलकती हैं मैने इसकी जानकारी चाही तो कार्यवाहक जिलाध्यक्ष भड़क गये।
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022
ट्रेन से टकराया युवक गंभीर, डायल-112/100 ने पहुँचाया चिकित्सालय
अनूपपुर। थाना कोतवाली अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन से टकरा कर घायल होने पर डायल-100 वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
डायल-112/100 स्टाफ की जानकारी अनुसार शुक्रवार को 24 वर्षीय युवक ऋषभ रजक पुत्र मोहन रजक निवासी जबलपुर ट्रेन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को मिली जिस पर अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। जहां डायल-112/100 सेवा द्वारा तत्काल घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुँचाया। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रहीं हैं।
परिवीक्षा समय तीन साल की जगह दो साल करने और पूरा वेतन देने की मांग को लेकर 2018 में चयनित शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। नवनियुक्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को पूर्ण वेतनमान दिये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन कलेक्ट्रेट परिसर में एसएलआर एस.एन मिश्रा को सौंपा।
शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कहा कि वर्ष 2018 में मप्र शिक्षक भर्ती के तहत हुई परीक्षा में चयनित शिक्षकों की नियुक्ति 2021-22 में हो गई थी। नवनियुक्त शिक्षकों को शुरू से पूर्ण वेतनमान दिया जाना था। सत्ता परिवर्तन के कारण उन्हें 70% वेतन ही दिया जा रहा है। परिवीक्षा अवधि 2 वर्षों की जगह 3 वर्ष कर दी गई थी। इस कारण जहां एक तरफ नवनियुक्त शिक्षकों को हर माह आर्थिक नुकसान हो रहा है। दूसरी तरफ कई शिक्षकों की उम्र 40 से अधिक हो गई है। जो महज 20 या 22 वर्षों तक की नौकरी कर पाएंगे। इस बार भर्ती 7 वर्षों के बाद आई थी और प्रक्रिया पूरी होने में 3 वर्ष और लग गए। जब इस भर्ती का विज्ञापन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय आया था। तब मूल विज्ञापन में पूर्ण वेतन और 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि का उल्लेख था। कांग्रेस सरकार ने 2019 में राजपत्र में संशोधन कर परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष की जगह 3 वर्ष, आरंभ से ही 100% वेतन की जगह पहले वर्ष मूल वेतन का 70% , दूसरे वर्ष 80%, तीसरे वर्ष 90% और चौथे वर्ष पूर्ण वेतन देने का प्रावधान कर दिया है। ऐसे में शिक्षक चौथे वर्ष में ही पूर्ण वेतन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
डॉ.धनीराम सिंह ने सम्हाला सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का पदभार
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 19 अगस्त को नवनियुक्त सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम ने सम्हाल लिया हैं। इस दौरान मुख्य चिकित्सास एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रवीन शर्मा सहित अन्य जन उपस्थित रहें।
ज्ञात हो कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लगातार अव्यवास्थाओं को लेकर हो रही शिकायतों पर गुरूवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.आर. परस्ते को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार से मुक्त करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम को दिया हैं। वहीं डॉ.एस.आर.परस्ते जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ का समस्त चिकित्सकीय कार्य सम्पादित करने के आदेश दिये थें।
गुरुवार, 18 अगस्त 2022
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक से डॉ. परस्ते को हटा, डॉ. धनीराम सिंह को मिला प्रभार
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लगातार अव्यवास्थाओं को लेकर हो रही शिकायतों पर गुरूवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का प्रभार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम को दिया हैं।
कलेक्टर आदेश में कहा हैं कि स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जिला चिकित्सालय अनूपपुर की कार्यव्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.आर. परस्ते को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार से मुक्त कर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का समस्त प्रभार (आहरण संवितरण सहित) आगामी आदेश तक सौंपा है। वहीं डॉ.एस.आर.परस्ते जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ का समस्त चिकित्सकीय कार्य सम्पादित करेंगे।
सिरमौर सीईओ के हमलावारों व साजिशकर्तो के विरूध मामला दर्ज कर ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन
कार्यवाई नहीं होने तक सामूहिक अवकाश
अनूपपुर। रीवा जिले के सेमरिया में जनपद पंचायत सिरमौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के.मिश्रा के साथ 16 अगस्त को प्राण घातक हमला का मामला अब तूल पकड़ने लगा हैं। घटना को लेकर गुरूवार को अनूपपुर जिले के चारो विकाशखण्डों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबधित जनो ने हमला करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा साजिश में शामिल आरोपियों के विरुद्ध एफ.आई.आर कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ अनूपपुर ने कलेक्टर सोनिया मीना को ज्ञापन सौंप कर सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं।
ज्ञापन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ ने मांग की हैं कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर एस.के मिश्रा पर अपने कर्तव्य के दौरान 16 अगस्त को सिद्धू शुक्ला उर्फ मनीष, विवेक गौतम एवं विनय शुक्ला सेमरिया तथा अन्य 15-20 लोगों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया, जिससे एसके मिश्रा की जान मुश्किल से बच पाई है। घटना की प्राथमिकी (एफ.आई.आर) में दर्ज नामजद आरोपियों की घटना के अबतक गिरफ्तारी नही हो पाई है, यह हम सभी की सामूहिक चिंता का विषय है। लोमहर्षक घटना से रीवा जिले तथा सम्पूर्ण प्रदेश में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी डरे एवं सहमें हुए हैं, क्योंकि पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएँ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों के साथ घटित हुई है जिसके कारण जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुरक्षा दिये जाने की मांग की जाती रही है, परंतु शासन द्वारा इस संबंध में कोई ध्यान नही दिये जाने के कारण इस प्रकार की घटनाएँ बढ़ती जा रही है, जिसके चलते शासकीय दायित्वों के निर्वहन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
जिस पर संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नही कर लिया जाता तथा घटना के षडयंत्र में शामिल समस्त आरोपियों पर भी नामजद एफ.आई.आर दर्ज नहीं कर ली जाती है, तबतक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गुरूवार से सामूहिक अवकाश पर रहेगे।
बुधवार, 17 अगस्त 2022
अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो 09 घायल, डायल 112/100 ने पहुंचाय चिकित्सालय
अनूपपुर। थाना जैतहरी के अंतर्गत भागवा कछरा रोड पर 17 अगस्तय की दोपहर सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट ने से 09 व्यक्ति घायल हो गए है इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जैतहरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। जहां डायल-100 वाहन ने घायलों को जैतहरी स्वावस्य्कर केंद्र में भर्ती कराया।
डायल-112/100 स्टाफ ने बताया कि सवारी ऑटो में अधिक सवारी होने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे सवार 09 व्यक्ति घायल हो गये। वाहन पलटने की सूचना पर डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही.वाहन एवं चिकित्सा वाहन मौके में पहुंचकर घायलो को शासकीय अस्पताल जैतहरी पहुँचाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
पुत्र की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा हलषष्ठी व्रत, विधि विधान से की पूजा अर्चना
अनूपपुर। कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी की जंयती पुत्र की दीर्घायु के साथ उसकी सुख-समृद्धि की कामनाओं वाला के लिए हरछठ व्रत बलरामजी की तरह बलशाली पुत्र की प्राप्ति के लिए 17 अगस्त को जिलेभर में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। हलछठ के नाम से होने वाली जयंती के दिन संतान की कामना को लेकर महिलाएं व्रत रखती हैं। हरछठ व्रत भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को होता है। महिलाएं निर्जला व्रत रख पूजापाठ कर व्रत को तोड़ती हैं।
बलराम को हलधर के नाम से भीम जाना जाता है और इसी वजह से इस दिन को हलषष्टी भी कहा जाता है। बलराम जयंती होने के चलते इस दिन किसान समुदाय के लोग खेती के पवित्र उपकरण जैसे मूसल और फावड़ा की पूजा करते हैं जिनका उपयोग भगवान बलराम ने किया था। इस दिन माताएं महुआ पेड़ की डाली का दातून कर स्नान कर व्रत धारण करती हैं। व्रती महिलाएं कोई अनाज नहीं खाती हैं। भैंस के दूध की चाय पीती हैं। हरछठ व्रत को माताओं ने विधि-विधान के साथ अपने ईष्टदेव के विशेष पूजन उपरांत शाम को पसही के चावल और दही के सेवन के साथ समाप्त किया। मान्यताओं के अनुसार माताएं इसे अपने पुत्र की लम्बी आयु के साथ उसकी समृद्धिओं की प्रार्थनाओं के लिए करती है।
वहीं धार्मिक ग्रंथ स्कंद पुराण में वर्णित है कि हरछठ देव धर्म स्वरूप नंदी बैल का पूजन कर भगवान शिव की सवारी नंदी बैल को धर्म का स्वरूप मान जिसकी पूजा कर माताएं अपने पुत्र के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं।
इस व्रत में मिट्टी से भगवान की मूर्ति का निर्माण कर बांस की लकडी, छुईला के पत्ते, कांस एवं महुआ के पत्ता को सजा कर विधि-विधान से पूजा करते हुए अपने संतान की लंबी उम्र और उनकी सुख समृद्धि की कामना करती हैं।
बताया जाता है कि हरछठ पूजा में पांच वृक्षों जिसे पंच वृक्ष कहा जाता है के पांच वृक्षों के तना को मिलाकर जिसे छूला डांडी,छूलजारी के नाम से भी जाना जाता है में महुआ, छूला, बेर की टहनी, कांश, बांस वृक्ष को घर के आंगन में बावली या तालाब नुमा स्थान बनाकर स्थापित कर सप्त धान जिसे सतनजा या सतदाना भी कहते हैं धान, चना, गेहूं, ज्वार, मक्का, जौ, बाजरा का प्रसाद बनाया जाता है। अन्य पूजन सामग्री के साथ-साथ घरों में कई प्रकार से प्रसाद बनाकर बांस की टोकरी मिट्टी के छोटे-छोटे कुल्हड़ में पूजन सामग्री को रख कर पूजन किया जाता है। जिसमें विशेष रूप से वरुण देव पंचव्रछ एवं सप्त धान का विशेष महत्व होता है, जिनसे यह पूजा संपन्न होती है। पूजा के बाद माताएं पसही चावल जो बिना हल के उगे चावल बना कर भैस के दही या दही का सेवन प्रसाद के रूप में करती है। हालांकि यह क्षेत्रीय विधाओं के आधार पर अलग अलग होते हैं।
मंगलवार, 16 अगस्त 2022
नगरीय निकाय चुनाव: कोतमा, बिजुरी एवं बरगवॉ (अमलाई) के विभिन्न वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया हुई पूरी
सभी निकायों में आधे वार्ड महिलाओं के लिए किया गया आरक्षित
अनूपपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के 6 नगरीय निकायों के चुनाव के बाद अब 3 नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी एवं नवगठित बरगवां (अमलाई) के वार्डो आरक्षण की कार्यवाई 16 अगस्तर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सोनिया मीना के दिशानिर्देशन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह व संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के द्वारा सम्पन्न की गई। जिसमें कोतमा नगर पालिका के 15 वार्डो में 7 वार्डो में सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया हैं। जिसमें सामान्य महिलाओं के लिए 4 वार्ड, अनुसूचित जाति के लिए 1 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए 2 वार्ड आरक्षित हैं। नगर पालिका बिजुरी के 15 वार्डो में 7 वार्डो में सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया हैं। जिसमें सामान्य महिलाओं के लिए 4 वार्ड, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए 1-1 वार्ड आरक्षित हैं। इसी तरह से नवगठित बरगवां (अमलाई) के 15 वार्डो में 7 वार्डो में सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया हैं। जिसमें सामान्य महिलाओं के लिए 3 वार्ड, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए 2-2 वार्ड आरक्षित हैं।
नगर पालिका कोतमा
नगर पालिका कोतमा का वार्ड क्र. 01 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 02 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक 03 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 06 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 07 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 09 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 14 अनारक्षित मुक्त तथा वार्ड क्रमांक 15 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त है।
नगर पालिका बिजुरी
नगर पालिका बिजुरी का वार्ड क्र. 01 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 02 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्तथ, वार्ड क्रमांक 03 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 05 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 09 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 11 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 13 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जाति महिला तथा वार्ड क्रमांक 15 अनारक्षित महिला है।
नगर परिषद बरगवॉ (अमलाई)
नगर परिषद बरगवॉ (अमलाई) का वार्ड क्र. 01 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 02 अनूसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 03 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 05 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 09 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 14 अनारक्षित मुक्त तथा वार्ड क्रमांक 15 अनारक्षित मुक्त है।
सोमवार, 15 अगस्त 2022
मछली मारने गयें युवक का शव दूसरे दिन मिला पानी में तैरते
अनूपपुर। थाना राजेंद्रग्राम अन्तर्गत ग्राम बिजौरा स्थित बांध में 15 अगस्त को मछली मारने गये 3 व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति बांध में डूब गया था। जिसे मंगलवार की सुबह होमगार्ड एवं एनडीआरएफ ने निकाला कर सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरा में 15 अगस्त को तीन युवक तालाब में मछली मारने गए थे। तालाब के बीच में मेड़ बनी हुई है। उसी मेड़ में दो युवक बैठे हुए थे। तीसरा युवक जिसे तैरना आता था वह तालाब के चारों तरफ घूम कर मछली के लिए जाल बिछा रहा था। दो युवक तुलसीराम एवं राम सिंह पनिका जाल का एक हिस्सा पकड़ कर मेड़ में बैठे हुए थे। तभी अचानक एक युवक का पैर फिसलने के कारण वह जाल के साथ पानी के अंदर चला गया। वहीं, पास में चरवाह ने जब यह देखा तो दौड़ कर उस युवक की जान बचाई। संतोष एवं तुलसीराम को किसी तरह बचा लिया गया। लेकिन जब थोड़ी देर में दूसरे युवक 29 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र राम सिंह ग्राम बिजौरा जो मेड़ में बैठा था, वह डूब गया जिसकी खोजबीन करने पर पता नहीं चलने पर सूचना थाना राजेन्द्रग्राम को देने पर डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट होमगार्ड अनूपपुर के निर्देशन में प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी के साथ होमगार्ड एवं एनडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम के मौके में पहुंच कर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया। रात होने के रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया था। मंगलवार की सुबह रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया। जहां टीम ने देखा की डूबे युवक का शरीर पानी के बाहर तैयर रहा हैं। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
मृत बच्चे के शरीर में लगे टैग के बदलने की जांच में लापरवाही पर सीएमएचओ ने नर्सिंग ऑफिसर को किया निलंबित
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 14 अगस्त को एक महिला को नवजात का शव देने बच्ची के हाथ में पहचान के लिए टैग गलत लगाने की घटना की जांच के बाद जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने बड़ी लापरवाही मानते हुए मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां.एससी राय ने नर्सिंग ऑफिसर स्वाती साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
ज्ञात हो कि 9 अगस्त को नवजात बच्ची की मां प्रिया सिंह की डिलीवरी जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी। जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची अस्वस्थ होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर रैफर कर दिया गया। जहां शिशु गहन जांच इकाई में भर्ती कर उसका इलाज चालू कर दिया गया। 13 अगस्त को पर मां प्रिया सिंह और उसके परिजनों को बुलाकर नवजात की मृत होने की सूचना देकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया था। नियमतः जब भी शिशु गहन जांच इकाई में जब बच्चों को भर्ती किया जाता है। तो उसके शरीर पर हाथ या पैर में बच्ची के मां का नाम लिखकर उसे कॉटन के कपड़े वाले टेप से चिपका दिया जाता है। जिससे बच्चे की पहचान सुनिश्चित हो सके। 14 अगस्त को जब अंतिम संस्कार कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे तो उनकी नजर बच्ची के हाथ में लगे टैग पर पड़ी। जिसमें मां का नाम प्रिया सिंह की जगह ज्योति सिंह लिखा था। महिला और उनके परिजन शव लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे और बच्चा बदले जाने की बात कह अस्पताल चौकी में शिकायत दी। प्रबंधन के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच में जुट गया। टैग बदलने की घटना को जिला चिकित्सालय प्रबंधक ने एक बड़ी लापरवाही माने हुए प्रबंधक ने गलत टैग के संबंध में प्रकरणों का जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जांच में सिविल सर्जन ने पाया कि शिशु के शव को ड्यूटी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर स्वाति साहू के द्वारा परिजनों को सुपुर्द किया गया था। जिसमे शिशु के शव को सुपुर्द करते समय नर्सिंग ऑफिसर ने टैग एवं अन्य चिकित्सीय सामग्री को बिना देखे सुपुर्द कर दिया। जो लापरवाही की क्षेणी में हैं। नर्सिंग ऑफिसर द्वारा दायित्व का निर्वाहन सही ढंग से नही किया गया। जिस पर नर्सिंग ऑफिसर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां.एससी राय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
आजादी के अमृत महोत्सव पर रिमझिम फुहारों के बीच आन, बान और शान से लहराया तिरंगा
जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण, उमंग, उत्साह और उल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। जिले के तहसील और जनपद मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों के साथ ही घर-घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन, बान और शान से फहराया गया। जिले में रिमझिम फुहारों के बीच मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मीना तिरंगा फहरा परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस का मुख्यव समारोह उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित किया गया। झंडा वंदन के बाद हर्ष फायरिंग की गई। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद शांति के प्रतीक के लिए गुब्बारे छोड़े। स्कूल के बच्चों ने जो देश भक्ति से ओतप्रोत संगीत पर जमकर थिरके। उसके बाद अच्छे काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी ए कम्पनी कैम्प चचाई, जिला पुलिस बल इण्डक्शरन कोर्स, जिला पुलिस बल अनूपपुर, होमगार्ड अनूपपुर, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिविजन ने मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वहीं परेड सीनियर में होमगार्ड बल को प्रथम, विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी ए कम्पनी कैम्प चचाई को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल इण्डक्श न कोर्स को तृतीय पुरुस्कार, परेड जूनियर में शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. एनसीसी को प्रथम, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. स्काउट अनूपपुर को द्वितीय पुरुस्कार दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरुस्कृत
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में मेगा माइन्ड स्कूल को प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय पुरुस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को प्रथम, शा. एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. अनूपपुर को द्वितीय एवं शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। राष्ट्रीय पर्व के मौके पर राष्ट्रगान की धुन प्रस्तुत करने वाले बैण्ड दल के सदस्योंा को प्रतीक चिन्ह देकर सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया।
सराहनीय सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट सेवा हेतु 16 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को व 90 विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शासकीय सेवकों को तथा भारत सरकार षिक्षा मंत्रालय से जिले के 8 शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 मोबाइल एप के माध्यम किए गए सर्वेक्षण उपरांत प्राप्त प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने झंडा फहराया और सलामी दी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
गांव-गांव, घर-घर लहराया तिरंगा
प्रभारी मंत्री ने विशेष भोज में की सहभागिता
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम पोषण अंतर्गत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाएं एवं मदरसे व संस्कृत शालाएं जिन्हें सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही है के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाला किरर में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुईं। उन्होंने भोजन परोसा तथा स्वयं भी विशेष भोज में सहभागिता की।
छाया- बीजू थामस
रविवार, 14 अगस्त 2022
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अनूपपुर स्टेशन में लगाई गई प्रर्दशनी,रेल यात्रियों सहित अन्यक लागो ने प्रर्दशनी का किया अवलोकन
अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति के रूप में मनाने का आह्वान के बाद भारतीय रेलवे में 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस “के रूप में मनाया जा रहा है। 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली और साथ ही मिला बंटवारे का ऐसा दर्द, जिसने देश की आत्मा को लहुलूहान कर दिया। यह दुनिया की सबसे बड़ी मानव त्रासदियों में से एक है। लाखों परिवारों का जीवन अंधेरे में डूब गया। उन्हें जीवन की ऐसी यात्रा तय करना पड़ी, जिसकी कोई मंजिल नहीं थी। इन परिवारों ने भी स्वतंत्रता का मूल्य चुकाया। उनकी त्रासदी को हम याद कर सकें, वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी उनके बलिदानों और पीड़ा से परिचित हो सके, स्वतंत्रता में उनकी आहुति की कीमत को समझ सके। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनो रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के 22 महत्वपूर्ण स्टेशनों सहित 27 स्थानों पर 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर सहित बिलासपुर, चांपा, कोरबा, रायगढ़, पेंड्रारोड़, शहडोल, उमरिया, मनेन्द्रगढ़, अम्बिकापुर में लगाई गई।
अनूपपुर स्टेशन में चित्र-प्रदर्शनी को देखने काफी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं तथा इसके माध्यम से उस दौर के हालात से रूबरू हो रहे हैं। साथ ही यह महसूस कर रहे हैं कि वाकई यह बहुत बड़ी मानव त्रासदी थी। यह प्रदर्शनी लोगों को भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।
मृत नवजात शिशु पर लगाया मां के नाम का गलत टैग, थाने पहुंचा मामला, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर। जिला चिकित्साालय अनूपपुर में एक महिला को उसके नवजात का शव दिया गया लेकिन बच्ची के शरीर लगे टैग में मां का नाम दूसरा था। महिला और उसका पति पहले तो जिला चिकितलय से नवजात के शव को लेकर घर जैतहरी के ग्राम गोबरी आ गए। अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान उनकी नजर बच्ची की शरीर में लगे टैग पर पड़ी जिसमें मां का नाम प्रिया सिंह की जगह ज्योति सिंह लिखा था। महिला और उनके परिजन शव लेकर जिला चिकित्साेलय पहुंचे और बच्चा बदले जाने की बात बताई, और जिला चिकित्साचलय अस्पताल चौकी में शिकायत के बाद चिकित्सा लय प्रबंधन के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी अनुसार नवजात बच्ची की मां प्रिया सिंह की डिलीवरी जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में हुई थी, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची अस्वस्थ होने पर जिला चिकित्साुलय अनूपपुर रेफर कर दिया गया। जहां शिशु गहन जांच इकाई कक्ष में उसे 9 अगस्त को भर्ती कर उसका इलाज चालू कर किया गया। 13 अगस्त को मां प्रिया सिंह और उसके परिजनों को बुलाकर नवजात की मृत होने की सूचना देकर नवजात का शव सौंप दिया गया।
नियमतः जब भी शिशु गहन जांच इकाई में जब बच्चों को भर्ती किया जाता है तो उसके शरीर पर हाथ या पैर में बच्ची के मां का नाम लिखकर उसे कॉटन के कपड़े वाले टेप से चिपका दिया जाता है, जिससे बच्चे की पहचान सुनिश्चित हो सके। 14 अगस्त को घर जाकर जब परिजनों ने नवजात को देखा तो उसके शरीर पर जो टैग था उसमे मां का नाम प्रिया की जगह ज्योति लिखा था। इसके बाद परिजन मां के साथ जिला चिकित्साजलय पहुंचे और शिकायत की।
अस्पताल प्रबंधन और पुलिस बल ने जांच चालू की सीसीटीवी फुटेज और बच्ची के सारे डॉक्युमेंट्स खंगाले जाने लगे जांच उपरांत पाया की किसी स्टाफ नर्स द्वारा गलती से मां का नाम प्रिया से ज्योति लिख गया और बच्चे बदलने वाली बात को नकारा गया। फिलहाल जिला अस्पताल प्रबंधन यह जानने की कोशिश कर रहा आखिर टैग में नाम गलत लिखने वाली स्टाफ नर्स कौन है और किसकी लापरवाही से यह गलती हुई। परिजनों ने प्रबंधन की बात मान नवजात को पुनः वापिस घर ले गए और लापरवाही की उसको सजा दिलाने की मांग की है।
सिविल सर्जन डा. आरपी परस्ते ने कहा कि जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर कार्यवाही की जायेंगी।
शनिवार, 6 अगस्त 2022
नपा अध्यक्ष के लिए मतदान 12 अगस्त को,भाजपा में बहुमत पर सोनाली और संध्या पर विचार
निरक्षर मजदूर से लेकर पीएचडी तक पहुंची अनूपपुर नगर पालिका में
अनूपपुर। मतगणना के पश्चात आए परिणाम में भाजपा को 7, कांग्रेस को 3 तथा 5 पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने विजय हासिल की थी। अभी तक एक निर्दलीय ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है, जिसके बाद भाजपा अब पूर्ण बहुमत का दावा कर रही है। 12 अगस्त को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी कराया जाना है, किंतु अब तक भाजपा की ओर से उम्मीदवार का नाम तय नहीं हो पाया है। पूर्व में भाजपा की ओर से वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद सोनाली तिवारी एवं वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद संध्या राय के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर थी, वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने भी कहा था कि भाजपा के बैनर तले जीतने वाले को ही अध्यक्ष पद का टिकट दिया जाएगा। वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा से निर्दलीय उम्मीदवार रही अंजुलिका सिंह को अध्यक्ष के लिए कहा जा रहा हैं। जिसका विरोध भी भाजपा के कुछ सदस्यों के द्वारा किया गया है। वहीं भाजपा के सूत्रो की माने तो मंत्री बिसाहूलाल की पंसद वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद संध्या राय हैं। वहीं संगठन की चलेगी तो वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद सोनाली तिवारी को अध्यटक्ष का उम्मीदवार बनाया जा सकता हैं। फिलहाल अध्यक्ष पद के नाम को लेकर भाजपा में सामंजस्य की स्थिति नहीं बन रही है। प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह पार्षदों की बैठक लेकर उनके बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिश भी कर रहे हैं।
अनूपपुर नपा में कांग्रेस के 3 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं जिससे कांग्रेस भी जोर अजमाईस में लगी हैं। इसमें पार्टी ने वार्ड 7 से जीती डा. प्रवीण त्रिपाठी को उम्मीदवार बना सकती हैं। वहीं वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा से बागी गजेन्द्र सिंह की पत्नि कंचन सिंह भी ताल ठोक रही हैं।
8 सीटों पर मातृशक्ति ने जीत का परचम लहराया
15 वार्ड वाले अनूपपुर नगर पालिका में नगर सरकार के लिए 12 अगस्त को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगे। 15 में से 8 सीटों पर मातृशक्ति ने जीत का परचम लहराया है। इस वर्ष नपा में अध्यक्ष का पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है। जीते हुए सभी 15 पार्षद स्वच्छ छवि के हैं और किसी के भी विरुद्ध कोई भी अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं है। जीते हुए पार्षदों में दो ऐसे हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता महज आठवीं तक ही है। नगर में इस बार मतदाताओं ने पीएचडी की डिग्री से विभूषित महिला पार्षद से लेकर मजदूरी का कार्य करने वाली निरीक्षण महिला को भी वार्ड के विकास के लिए चुना है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, किंतु मतगणना के बाद आए परिणाम में कांग्रेस की स्थिति बहुत ही दयनीय है, कांग्रेस पार्टी से सिर्फ तीन सदस्य ही चुनकर आए हैं। चार पार्षद ऐसे भी हैं जिनके पास संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है।
कोई पीजी तो कोई डी फार्मा
शैक्षणिक योग्यता के मामले में वार्ड क्रमांक 7 से चुनकर आए डॉ. प्रवीण आशीष त्रिपाठी के पास पीएचडी की डिग्री है। दूसरे स्थान पर वार्ड क्रमांक 11 से पार्षद प्रवीण सिंह का नाम है, जिन्होंने स्नातकोत्तकर के साथ-साथ वकालत की पढ़ाई भी कर रखी है। वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद सोनाली कमलेश तिवारी ने समाज सेवा में स्नातकोत्तकर के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा भी किया है। दो पार्षद 12वीं, वही 2 पार्षदों के पास कक्षा दसवीं तक की शिक्षा, जबकि 2 पार्षद ऐसे भी हैं, जिन्होंने महज कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई ही की है। बावजूद इसके उनके कार्यों को देखते हुए मतदाताओं ने इन पर अपना भरोसा जताया और इन्हें जिताकर नगर के विकास की जिम्मेदारी सौंपी।
अपना नाम भी नहीं लिख सकती
वार्ड क्रमांक 10 में इस चुनाव में 3 प्रत्याशी मैदान में थे। भाजपा से निरक्षर और मजदूरी का कार्य करने वाली मुन्नीबाई कोल मैदान में थीं। वही कांग्रेस पार्टी से रानू कोल एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इंजीनियर सुरंजना पंचम सिंह धुर्वे शामिल हुई थी। मुन्नी बाई और उनके पति मजदूरी का कार्य करते हैं। इस चुनाव में मुन्नी बाई ने इंजीनियर प्रत्याशी सुरंजना को 169 मतों से पराजित किया। अनूपपुर नगर परिषद के सभी विजेता पार्षदों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा था। मुन्नी बाई निरक्षर है और भाई अपना नाम भी नहीं लिख पाती है। हस्ताक्षर की जगह अंगूठा लगाकर उन्होंने अपना शपथ पत्र और नामांकन दाखिल किया था।
करोड़पति से लेकर मजदूर तक शामिल
संपत्ति को लेकर पार्षदों के द्वारा सौंपे गए आय के मामले में वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा प्रत्याशी अनिल पटेल के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है। चल संपत्ति के रूप में 3 लाख 27 हजार रुपए, वही 4 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति के मालिक अनिल पटेल पेशे से व्यवसाई हैं। वही दूसरे स्थान पर भाजपा के ही पार्षद प्रवीण सिंह का नाम है, जिनके पास 66 लाख रुपए की चल संपत्ति है। महिला पार्षदों की बात की जाए तो वार्ड क्रमांक 12 से पार्षद सुनीता बियानी जिनके पास 13 लाख 90 हजार रुपए की चल संपत्ति है। वहीं वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद अंजुलिका सिंह इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके पास 10 लाख 90 हजार रुपए की चल संपत्ति है।
शुक्रवार, 5 अगस्त 2022
जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मीयों की 2 माह से वेतन न मिलने पर किया काम बंद
ज्ञापन सौप कर कहा बच्चों की फीस भरने और त्यौहार मनाने के लिए भी नहीं हैं पैसे
ठेकेदार की दादागिरी 26 की जगह 31 कर्मीयों का निकालता हैं वेतन
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मचारियों ने दो माह से वेतन नहीं मिलने पर शुक्रवार को काम बंद कर सिविल सर्जन और सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर भुगतान करायें जाने की मांग की। ज्ञात हो कि आज ही जिला चिकित्सा्लय में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कर्मचारियों का कहना हैं कि स्कूल खुल गए हैं, बच्चों के स्कूलों की फीस देनी हैं। त्यौहार मनाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। दो माह से हमारा वेतन नहीं मिला हैं। ठेकेदार से वेतन की बात करते हैं तो ठेकेदार का कहना है कि जब विभाग राशि देगा तभी वेतन मिलेगा। इसे लेकर सफाई कर्मचारियों ने सिविल सर्जन और सीएमएचओ को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उल्लेख है कि सफाई कर्मचारियों का विगत 2 माह से मासिक भुगतान लंबित है। जिससे समस्त सफाई कर्मी परिवारिक भरण पोषण करने में काफी जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि जानकारी अनुसार ठेकेदार ने 26 सफाई कर्मचारियों को कार्य में रखा हैं और वेतन 31 कर्मचारियों का निकाल रहा हैं।
गौरतलब है कि सफाई कर्मचारियों ने मार्च में भी भुगतान नहीं होने पर हड़ताल किया था। जिसके बाद उन्हें भुगतान किया गया। कर्मचारियों की हड़ताल के बाद हर बार एक माह का भुगतान कर सफाई कर्मचारियों का हड़ताल समाप्त करवा दिया जाता है। इस बार भी सफाई कर्मचारियों को 2 माह से वेतन नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस बीच अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था भी चरमरा गई।
हर घर तिरंगा अभियान में जनजागरूकता व देशभक्ति की भावना जागृत करने निकाली बाईक रैली
जिपं सीईओ,अपर कलेक्टजर ने हरी झण्डीं दिखा रैली को किया रवाना, किया नेतृत्व
अनूपपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनजागरूकता व देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्यत से शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर 5 अगस्त को 11.30 बजे बाईक रैली कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत,अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एवं एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने बाईक रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया, एवं नेतृत्व भी किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने पर रैली को संबोधित करते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में सभी लोग अपने घरों में तिरंगा फहरा कर अभियान को सफल बनायें।
शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य प्रोफेसर विक्रम सिंह बघेल ने बताया है कि बाईक रैली शासकीय तुलसी महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर इन्दिरा तिराहा, अमरकंटक तिराहा, अण्डर ब्रिज चचाई रोड, एम.पी.एस.ई.बी. कार्यालय, सामतपुर हनुमान मंदिर तिराहा, होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में सम्पन्न हुई। बाईक रैली में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर सहित निजी महाविद्यालय एवं अन्यच संस्थाईनों की सहभागिता रहीं। जिसमे विद्यार्थी व स्टॉफ के साथ ही सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधियों तथा शासकीय सेवकों से शामिल हुए। घर-घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों को ध्वज सहिंता 2002 के पाठन एवं झंडे के सम्मान के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
गुरुवार, 4 अगस्त 2022
दो नगरो से विद्युत बिल बकायादारों से वसूले गये 14 लाख रुपये, काटा गया कनेक्शन
अनूपपुर। म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कं.लिमि.अनूपपुर के अंतर्गत अनूपपुर एव कोतमा नगर से विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल जमा न करने वाले बकायादारों के विरूद्ध मास डिस्कनेक्शयन की कार्यवाही से 14 लाख राजस्व वसूली की गई।
विभाग कार्यपालन यंत्री राकेश अमपुरी ने गुरूवार को बताया कि जिले भर में विद्युत बिल जमा न करने वाले बकायादारों के विरूद्ध मास डिस्कनेक्शरन की कार्यवाही की जा रहीं। जिसमे अनूपपुर में 400 विद्युत बकायादारों के विरूद्ध 30 लाख बकाया राशि था, जिसमें 241 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध 7 लाख रुपयें से अधिक का राजस्व वसूला गया। शेष 159 विद्युत बकायादारों के कनेक्शउन विच्छेदन किया गया। कोतमा में 450 विद्युत बकायादारों में 7 लाख रुपयें से अधिक की वसूली की गई। साथ ही बकाया न देने वालों के घरों की लाईट काटी गई। वहीं बिजुरी नगर में 05 अगस्त को मास चेकिंग की बड़ी कार्यवाही की जायेगी। विभागने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपना विद्युत बिल समय पर भुगतान करें व विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। साथ ही अपने सर्विस क्रमांक में अपना मोबाइल नम्बर आवश्य क रूप से दर्ज कराएं, जिससे विद्युत देयक राशि व भुगतान की जानकारी समय से प्राप्त हो सके।
पसान एवं डोला के नपा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन की तिथि में संशोधन 8 की जगह 12 अगस्त को
अनूपपुर। जिला पंचायत अनूपपुर की स्थायी समितियों के गठन प्रक्रिया शासन द्वारा 8 अगस्त को नियत होने से नगर पालिका परिषद पसान एवं नगर परिषद डोला के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष की निर्वाचन तिथि 08 अगस्त को परिवर्तित करते हुए नई तिथि 12 अगस्त शुक्रवार निर्धारित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने बताया है कि पसान एवं डोला के नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए नियत तिथि में संशाधन करते हुए अब 12 अगस्त को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
बुधवार, 3 अगस्त 2022
जिले की 6 नगरीय निकाया में अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष का निर्वाचन 8 अगस्त से
अनूपपुर बनगवां में 12, पसान, डोला 8 पसान,डोला एवं 10 अगस्त को अमरकंटक व डूमरकछार
अनूपपुर। जिले के 6 नगरीय निकायों के लिए कलेक्टपर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने अध्यक्ष और उपाध्यरक्ष के निर्वाचन की तिथियों की घोषण कर दी हैं। जिसमें 8 अगस्त को नगर पालिका पसान व नगर परिषद डोला,10 अगस्त को अमरकंटक, डूमरकछार, 12 अगस्त को अनूपपुर और बनगवां में निर्वाचन सम्पन्न होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को जारी आदेश में में कहा हैं कि नगर पालिका/ नगर परिषद पार्षदो के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद 15 दिवस के अन्द र पार्षदों का सम्मिलन बुला कर अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। जो 8 से 12 अगस्त के बीच जिले 6 के नगरीय निकायों में होगा। जिसमें 8 अगस्त को नगर पालिका पसान में एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया एवं तहसीलदार भागीरथी लहरे नगर परिषद डोला का निर्वाचन सम्पान्न्म करायेंगे। 10 अगस्त को अमरकंटक में एसडीएम पुष्प राजगढ़ एवं डूमरकछार में तहसीलदार मायाराम कोल, 12 अगस्त को कलेक्टर सोनिया मीना अनूपपुर नगर पालिका एवं तहसीलदार ईश्वर प्रधान बनगवां में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पनन्न करायेगे।
मंगलवार, 2 अगस्त 2022
शिकायत के बाद जिपं उपाध्यक्ष ने किया स्कूल का किया औचक निरीक्षण,कलेक्टर को कराया अवगत
बच्चों से धुलवाए जा रहे थे बर्तन, 4 दिनों से नहीं बना मध्यांह्न भोजन
अनूपपुर। नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने मंगलवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय चोलना का औचक निरीक्षण किया। जहां स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया हैं। वहीं कलेक्टर ने उचित कार्यवाही की बात कही हैं।
जानकारी के अनुसार नव निर्वाचित जिला पंचायत कि उपाध्यक्ष पार्वती राठौर को शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्कूल में फैली अवस्थाओं के बारे में शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर उपाध्यक्ष ने स्कूल पहुंच कर वहां पढ़ने वाले बच्चों एवं शिक्षकों से स्कूल के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि स्कूल में 3 से 4 दिनों तक मध्याह्न भोजन नहीं बना हैं। इसके जवाब में शिक्षक ने कहा कि मध्याह्न भोजन की व्यवस्था समूह द्वारा कराई जाती है। समूह ने 3-4 दिनों से मध्याह्न भोजन की व्यवस्था नहीं कराई है। वहीं, जो मध्याह्न भोजन बनवाया जाता है, वह मीनू के विपरीत होता हैं। मीनू का पालन कर मध्याह्न भोजन नहीं बनवाया जाता हैं। इसके साथ ही बच्चों से स्कूल में उनके खाने की थाली भी साफ कराई जाती है।
बच्चों ने बताया कि खाने में जंगली भाजी खिलाई जाती है। बच्चों के मीनू में जो भाजी प्रयोग किया जाता है। वह खाने लायक नहीं था। उसके बाद भी समूह लगातार भाजी खिला रहा है। उपाध्यक्ष ने जब स्टॉक की जांच की गई तो स्टॉक में रखे चावल खाने योग्य नहीं थे। चावल में कीड़े पड़े हुए थे। दाल में फफूंद लगी हुई थी। पूरी तरह से खराब चावल एवं दाल को बच्चों को खिलाई जा रहे थे। इसके साथ ही स्टॉक में लगभग 4 किलोग्राम आलू, 1 किलो प्याज, 2-3 किलोग्राम दाल, चावल 10 किलो एवं तेल मौजूद था। स्कूल में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। बच्चे ही स्कूल में झाड़ू लगाते हैं। इसके साथ ही उपाध्यक्ष में जब शौचालय का निरीक्षण किया तो वहां गंदगी का अंबार फैला हुआ था। स्कूल में जगह-जगह कचरा ही कचरा दिखाई दे रहा था।
शालीमार-भुज-शालीमार के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 06 अगस्त से पुनः प्रारम्भ
अनूपपुर। शालीमार-भुज-शालीमार के मध्य अनूपपुर कटनी होकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पुनः 6 अगस्तु से प्रारम्भ हो रहीं है। गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस शालीमार से 06 अगस्त को चल कर 7 अगस्त् को अनूपपुर 8 अगस्तख को भुज पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 9 अगस्त को भुज से प्रारंभ होकर 10 अगस्तल को अनूपपुर 11 अगस्ता को शालीमार पहुंचेगी। इस ट्रेन में 02 सामान्य, 02 एसएलआर, 10 स्लीपर, 02 एसी टू, 02 एसी थ्री (AC-III ) सहित कुल 18 कोच की सुविधा रहेगी।
रेल अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस शालीमार से प्रत्येक शनिवार शाम 8.20 बजे रवाना होकर खड़कपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राऊरकेला, झारसुगुड़ा जंक्शन, रायगढ़ बजे, चांपा, बिलासपुर सुबह 07.05 पहुंचकर 07.20बजे छूटेगी, अनूपपुर 9.51 पहुंच 9.56 छूटेगी। शहडोल, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, बीना, उज्जेन, रतलाम, आंदद, अहमदाबाद तीसरे दिन सुबह 07.55 में पहुंचेगी, गाधीधाम 12.55/13.15 बजे तथा 14.45 बजे भुज पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस भुज से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 15.05 बजे रवाना होकर गाधीधाम, अहमदाबाद,आंदद, दूसरे दिन सुबह रतलाम, उज्जेन, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, शहडोल, अनूनपुर शाम 7 पहुंच कर 7.05 बजे छूट, बिलासपुर 21.35/21.50 बजे, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राऊरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़कपुर, संतरागाछी तथा तीसे दिन सुबह 09.30 बजे शालीमार पहुंचेगी।
सोमवार, 1 अगस्त 2022
खाद्य मंत्री के गृह जिले में 2 करोड़ 30 लाख का सड़ गया चावल, जांच कर गोदाम सील
उपभोग योग्य नही,नॉन के जिला प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी कोतमा ने शासन को पहुंचाई करोड़ो की क्षति, फीफो पद्यति का नही किया था पालन
अनूपपुर। वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 में शुभ वेयर हाउस बिजुरी में भंडारित कराया गया 6 हजार 51 क्विंटल चावल पूरी तरह से खराब हो जाने के बाद म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी द्वारा उक्त चावल को गरीबो की थाली तक पहुंचाने का खेल खेले जाने की खबर हलचल अनूपपुर में समाचार प्रकाशन के बाद प्रशासन ने संज्ञान में लिया। जिसके बाद कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा शुभ वेयर हाउस बिजुरी में भंडारित चावल की जांच के लिये तीन सदस्यीय टीम गठित की गई। जिसमें कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा सीमा सिन्हा, नायब तहसीलदार आदित्य कुमार द्विवेदी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी पेनेन्द्र मेश्राम को जांच के आदेश जारी किये। 1 अगस्त को तीन सदस्यीय टीम ने शुभ वेयर हाउस बिजुरी पहुंच कर चावल की जांच की गई। जिसमें गोदाम के अंदर भंडारित 12 हजार 50 बोरी चावल एवं 117 बोरी गेहॅू को मानव उपभोग के लायक नही पाते हुये आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6 (क) के अनुसार तत्काल गोदाम सील कर दिया गया है।
2 करोड 30 लाख का चावल हुआ खराब
खाद्य मंत्री के गृह जिला अनूपपुर फिर एक बार सुर्खियों में छा गया है। जहां म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक एवं केन्द्र प्रभारी की गलती के कारण 2 करोड़ 29 लाख 94 हजार 256 रूपये का चावल मानव के खाने योग्य ही नही बचा है। जानकारी के अनुसार गोदाम में भंडारित 6051.12 क्विंटल चावल जिसकी कीमत 2 करोड़ 29 लाख 94 हजार 256 रूपये की नॉन अनूपपुर के जिला प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी द्वारा फीफो नियम का पालन न करते हुये शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई है। वहीं जिसके बाद नॉन ने उक्त लूढ़ी व कीट युक्त चावल को गरीबो में वितरण करने की योजना बनाई गई। लेकिन गोदाम का ताला खुलते ही मामला का खुलासा हुआ और उक्त चावल के वितरण पर प्रशासन ने रोक लगा दी। इस पूरे मामले में फीफो पद्यति का पालन न करने पर 2 करोड़ 30 लाख के चावल का मानव के खाने योग्य न बचने पर म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड अनूपपुर के जिला प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी विजय सिंह पर निगम की छवि धूमिल किये जाने पर क्या कार्यवाही होती है इस पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो चुका है।
चावल के साथ 117 बोरी गेहॅू भी खराब
जानकारी के अनुसार शुभ वेयर हाउस में बिजुरी के गोदाम क्रमांक 25 में म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर द्वारा वर्ष 2018-19 में सीएमआर चावल 3593 बोरी वजन 1821.87 एवं वर्ष 2019-20 में 8457 बोरी वजन 4229.25 क्विंटल चावल अन्नपूर्णा राईस मिल, आयशा राईस मिल एवं गजानंद राईस मिल द्वारा मिलिंग कर जमा कराया गया था। जिसमें शासन के निर्देश अनुसार फीफो पद्यति का पालन करना अनिवार्य था। लेकिन नॉन के जिला प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी द्वारा फीफो पद्यति का पालन नही किया गया। जिसके कारण गोदाम के पांच स्टेक व 3 अधूरे स्टेक में रखे चावल व गेहूं की 117 बोरी खराब हो गई, जो मानव के खाने योग्य ही नही बची है।
अब एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
6051.12 क्विंटल चावल के खराब हो जाने पर म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर (नॉन) एवं म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन शाखा कोतमा द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। जिसमें नॉन द्वारा शुभ वेयर हाउस बिजुरी में भंडारित उक्त खाद्यान्न के खराब हो जाने पर भंडार ग्रह निगम द्वारा समुचित रख रखाव न किये जाने, गोदाम न खुलने के कारण चावल में लूढी एवं कीट युक्त हो जाने का आरोप लगाया गया।
एक वर्ष पूर्व ही चावल हो चुका था खराब
जानकारी के अनुसार म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड प्रदाय केन्द्र कोतमा द्वारा शुभ वेयर हाउस बिजुरी के गोदाम क्रमांक 25 में भंडारित चावल वर्ष 2021 में ही खराब हो गया था। जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक सतना की संयुक्त टीम द्वारा उक्त गोदाम एवं चावल का निरीक्षण करते हुये जिला प्रबंधक अनूपपुर द्वारा चावल की सप्लाई हेतु आदेश दिये गये थे। जिस पर 700 बोरी चावल को छन्ना कराया गया। लेकिन नॉन के तत्कालीन जिला प्रबंधक एस.डी.बिरहा द्वारा हम्माली की दर स्वीकृत नही होने पर कार्य रूकवा दिया था। इतना ही नही वेयर हाउस कोतमा के शाखा प्रबंधक द्वारा भी 3 जनवरी 2021 को क्षेत्रीय प्रबंधक डब्ल्यूएलसी रीवा को पत्र के माध्यम से चावल की गुणवत्ता के संबंध में एवं 34 क्विंटल गेहूं का आटा फारमेशन हो जाने की सूचना दी गई। लेकिन क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों द्वारा भी उक्त चावल का बीआरएल नही किया गया।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा सीमा सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम द्वाररा शुभ वेयर हाउस बिजुरी में भंडारित चावल एवं गेहॅू के गुणवत्ता की जांच की गई है। जहां 6051.12 क्विंट चावल एवं 34 क्विंटल गेहॅू मानव के खाने के योग्य नही बचा है। जांच के बाद उक्त खाद्यान्न के वितरण को रोकने हेतु गोदाम को सील कर दिया गया है।
अवैध ढ़ग से पविहन करते वन विभाग ने पकड़ा यूकेलिप्टस लकड़ी से भरा वाहन, चालक के पास नहीं था टीपी
अनूपपुर। वन परिक्षेत्र बिजुरी रेंज अंतर्गत वन विभाग ने सोमवार को अवैध तरीके से यूकेलिप्टस का परिवहन कर रहे ट्रक को जब्त किया है। ट्रक चालक के पास यूकेलिप्टस से संबंधित किसी भी प्रकार की वैध दस्तावेज में मौजूद नहीं थे।
रेंजर जीतू सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कब्रिस्तान से यूकेलिप्टस की कटाई कर अमलाई पेपर मिल के लिए वाहन पर लोड किया गया था। मुखबिर की सूचना पर ट्रक चालक से पूछताछ करने पर वाहन चालक के पास परिवहन संबंधित किसी प्रकार से कोई दस्तावेज नहीं थे। जिस पर अवैध परिवहन का मामला दर्ज करते हुए वाहन को वन विभाग परिषद में खड़ा कराया गया हैं। वाहन मालिक का नाम गिरीश मिश्रा बताया गया जा रहा हैं।
शासकीय भूमि से हुई थी कटाई
बिजुरी निवासी मोहम्मद शाहिद अली ने रेंजर को शिकायत करते हुए बताया कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी बिजुरी के द्वारा जंगल में दर्ज शासकीय भूमि पर स्थित पेड़ जो विभिन्न प्रजाति के हैं। जिसमें शीशम, बबूल व अन्य इमारती लकड़ियों के वृक्ष शामिल हैं। उन सभी वृक्षों कि संख्या लगभग 326 है। बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के राजनैतिक रूप से षड्यंत्र कर राजस्व अधिकारी व नगरपालिका अधिकारी बिजुरी से सांठगांठ कर अधिकारिता विहीन आदेश का हवाला देकर उन वृक्षों की कटाई कि जाती हैं। उन्हीं इमरती लकड़ियों को चोरी-छिपे ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 18 जी ए 4694 से परिवहन किया जा रहा था।
ज्ञात हो कि पुष्पराजगढ़ में यूकेलिप्टस से भरे तीन से चार वाहनों को डीएफओ एए डॉक्टर अंसारी द्वारा पकड़ कर अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई थी। जिस पर कई मामले भी खुलकर सामने आए थे। यहां पर भी यूकेलिप्टस ले जाने के दौरान इनके पास टीपी नहीं थी। हालांकि अब मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
टीपी नहीं मिला
वन परीक्षेत्र अधिकारी बिजुरी जीतू सिंह बघेल यूकेलिप्टस लकड़ी की अवैध परिवहन करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर जब वाहन की जांच की गई तो टीपी नहीं मिला। इसलिए वाहन को जब्त करते हुए अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई है।
रविवार, 31 जुलाई 2022
बिजली सुधारने खंबे में सीढ़ी लगाकर चढ़ रहा था विद्युत कर्मी करंट का लगा झटका, 2 झुलसे
अनूपपुर। जैतहरी में विद्युत सप्लाई की शिकायत पर विद्युत ठीक करने गए विद्युत कर्मी समेत ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केंद्र जैतहरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 स्थित शेष नारायण पाठक की बिजली रविवार की शाम खराब हो गई थी। जिसकी शिकायत पर विद्युत विभाग के नियमित कर्मी जीवन राठौर और गुलाब राठौर गए थे। उनके साथ पिकअप वाहन में सवार उनका ड्राइवर मौजूद था। लोगों ने बताया कि लोहे के खंभे में सीढ़ी रखकर जैसे ही जीवन राठौर चढ़ा। वह झटका खाकर नीचे गिरने लगा तो दूर खड़ा ड्राइवर रामकृष्ण देखते सीढ़ी पकड़ने लगा। इससे उसे भी करंट का झटका लग गया। वह बुरी तरीके से झुलस गया और चोटिल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं। ड्राइवर राम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिया गया।
शुक्रवार, 29 जुलाई 2022
अनूपपुर जिला पंचायत कांग्रेस की अध्यक्ष प्रीति, भाजपा की उपाध्यक्ष पार्वती निर्वाचित
अनूपपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में कांग्रेस की प्रीति सिंह ने 6 मत लेकर जीत दर्ज कराई है। वहीं उपाध्यक्ष में भाजपा समर्थित उम्मीदवार पार्वती राठौर ने भी 6 मत पाकर निर्वाचित हुई।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में शुरू में दोनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर अश्वमत थें। जब उम्मीदवार जिला पंचायत भवन के अन्दर गयें और अध्यक्ष पद के लिए के लिए कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने नामकंन पत्र जमा किया। जिसमें कांग्रेस की प्रीति सिंह ने 6 मत लेकर जीत दर्ज कराई है। वहीं भाजपा समर्थित उम्मीदवार पार्वती राठौर को 5 मत मिलें।
इसी तरह जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए 3 उम्मीदवारों भाजपा से पार्वती राठौर, कांग्रेस से नर्मदा सिंह एवं रामजी मिश्रा (रिंकू) ने नामकंन पत्र जमा किया। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात जिला पंचायत के वार्ड नंबर 03 से निर्वाचित उम्मीदवार पार्वती राठौर को 06 मत, वार्ड नंबर 08 से निर्वाचित उम्मीदवार नर्मदा सिंह को 03 मत एवं वार्ड नंबर 07 से निर्वाचित उम्मीदवार रामजी मिश्रा (रिंकू) को 02 मत प्राप्त हुए। जिसमे जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए पार्वती राठौर निर्वाचित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने नव निर्वाचितों को प्रमाण पत्र दिया।
ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद आज अध्यक्ष चुनीं गई प्रीति सिंह रमेश सिंह की पत्नी है। रमेश सिंह 2018 की विधानसभा में एसडीएम की पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यतता ली थी। जो विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अब उनकी पत्नी जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होने के बाद उन्हें विधानसभा के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष से एसआई की धक्का मुक्की का विडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना में पदस्थ एसआई और पुष्पराजगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के बीच किसी बात लेकर थाना भवन से धक्का मुक्की कर अधिवक्ता को बाहर निकालने जाने का वीडियो सोशल मीडिया में गुरूवार को वायरल पर समाज में लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। हलांकि यह वीडियो कब का और किस प्रकार की घटना से सम्बंधित हैं इसकी पुष्टि हम नहीं करते, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने इस प्रकरण में संज्ञान लेते हुए गुरूवार की देर रात सम्बंधित एसआई मंगला दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने आदेश में कहा कि किसी अधिवक्ता धक्का मुक्की करते अशोभनीय बताया है। वहीं इस प्रकरण में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ के चेयरमैन डॉ विजय चौधरी ने पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया है कि इस मामले की 1 माह के अंदर जांच कर मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ को सौपने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इस मामले में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम नरेन्द्र पाल ने बताया कि यह वीडियो लगभग पांच- छह माह पुराना है। उस दौरान राजेन्द्रग्राम में किसी डकैती के प्रकरण में एसआई मंगला दुबे कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लाए थे। जिसमें आरोपियों के पक्ष से पुष्पराजगढ़ अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी सहित सैकड़ों ग्रामीण थाना पहुंचे थे। इसमें थाना परिसर में काम में बाधा नहीं पहुंचाने और अधिवक्ता संघ अध्यक्ष को बाहर जाने के बार बार की गई अपील के बाद भी नहीं सुनने पर एसआई ने गुस्सा जताते हुए इस घटना को अंजाम दिया था। लेकिन उस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की ओर से कोई शिकायत थाने में नहीं दर्ज कराई गई थी।
गुरुवार, 28 जुलाई 2022
निराकरण न करने पर जिला आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओं नोटिस, तीन दिन में मांगा जबाब
अनूपपुर। सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल में शिकायत का निराकरण न करने पर कलेक्टर सोनिया मीना ने गुरूवार को जिला आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जबाब मांगा हैं।
सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल में 693 दिवस से शिकायत लंबित प्रदर्शित होने पर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी श्यामलाल प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के अंदर शिकायत का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करते हुए लिखित में जवाब प्रस्तुत करनें की बात कहीं हैं। साथ ही कहा हैं कि जवाब संतोषजनक नहीं होने पर सिविल सेवा नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही (एक वेतन वृद्धि असंचयी रूप से रोकने हेतु) के लिए शहडोल संभागायुक्त को पत्र भेजा जाएगा।
जपं निर्वावन:अनूपपुर में भाजपा, कोतमा में र्निविरोध स्वतंत्र उम्मीदवार अध्यक्ष एवं भाजपा का उपाध्यक्ष निर्वाचित
अनूपपुर। जिले में जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए गुरूवार को दूसरे चरण में जनपद पंचायत कोतमा और अनूपपुर में मतदान हुआ। जहां कोतमा में स्वषतंत्र उम्मीदवार को अध्यक्ष और भाजपा समर्थित को उपाध्यक्ष के लिए र्निविरोध चुना गया हैं। वहीं अनूपपुर जनपद पंचायत के लिए मतदान से चुनाव हुआ। जिसमें भाजपा समर्थित अध्यपक्ष और उपाध्यक्ष चुने गये हैं।
कोतमा जनपद पंचायत में र्निविरोध निर्वाचन में स्वेतंत्र उम्मीदवार जीवन सिंह को अध्यक्ष एवं भाजपा समर्थित अभिषेक सिंह उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं अनूपपुर जनपद पंचायत में 17 सदस्यों ने मतदान किया। जहां दोनों उम्मीदवार भाजपा समर्थित चुने गयें। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की धनमति सिंह और कांग्रेस की राधा सिंह के बीच मुकाबला रहा। मतदान में धनमति सिंह को 12 मत मिलें वहीं कांग्रेस की राधा सिंह को 4 मत मिलें, एक मत नोटा को मिला। इसी तरह उपाध्यक्ष पद में भाजपा समर्थित मंत्री पुत्र तेजभान सिंह को 12 कांग्रेस की तेजवती को 5 मत मिलें।
अनूपपुर जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष पद में निर्वाचन में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पुत्र हैं। ज्ञात हो कि इसी चुनाव में खाद्य मंत्री की पुत्रबधु को करारी हार का सामना करना पड़ा हैं।
राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम में राज्य स्तर पर डॉ सारीवान सम्मानित
सर्वाधिक व्यक्तिगत मोतियाबिंद ऑपरेशन पर मिला प्रशस्ति पत्र
अनूपपुर। मोतियाबिंद में सर्वाधिक व्यक्तिगत सफल ऑपरेशन करने पर राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रशस्ति पत्र द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ डॉक्टर जनक सारीवान को राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
जानकारी के अनुसार डॉक्टर जनक सारीवान अनूपपुर जिले सहित प्रदेश के कई शहरों में आयोजित शिविरों में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। उनके द्वारा लगातार आंख की समस्या को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा। कोविड-19 जैसे महामारी के दौरान आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने कार्य को मेहनत और लगन से किया हैं। साथ ही वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक व्यक्तिगत मोतियाबिंद ऑपरेशन (आधुनिक टांके रहित) करने के लिए राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर स्वास्थ्य आयुक्त एवं मिशन संचालक ने सम्मानित किया हैं।
डॉक्टर जनक सारीवान के राज्य स्तर पर सम्मा्नित होने पर मित्रों और शुभचितंकों ने बधाई दी हैं।
बुधवार, 27 जुलाई 2022
दो जपं में जैतहरी में कांग्रेस और पुष्पराजगढ़ में भाजपा का अघ्यक्ष
उपाध्यक्ष में जैतहरी कांग्रेस पुष्पराजगढ़ में निर्दलीय ने मारी बाजी
अनूपपुर। जिले में प्रथम चरण में जनपद पंचायत जैतहरी एवं पुष्पाराजगढ़ में बुधवार को अध्यक्ष और उपाध्यपक्ष पद के लिए मतदान हुआ। जहां जैतहरी में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के राजीव सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की रुकमणी सिंह को हरा जीत हासिल की। जिसमें कांग्रेस के राजीव सिंह को 14 व भाजपा कि रुकमणी सिंह 9 वोट मिले। यहां जनपद के 23 वार्ड हैं। इनमें भाजपा के 6, कांग्रेस के 6 प्रत्याशी जीते हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारो ने चुनाव लड़ा जिसमें से मनोज सिंह कांग्रेस के विजयी हुएं। वहीं दो जनपद पंचायत कोतमा और अनूपपुर में गुरूवार को अघ्याभक्ष एवं उपाध्योक्ष के लिए मतदान होगा।
जनपद पंचायत पुष्पुराजगढ़ में अध्यक्ष में भाजपा की मिथलेश सिंह मरावी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की लक्ष्मीम बाई को हराया। जिसमें भाजपा की मिथलेश सिंह मरावी को 18 और कांग्रेस की लक्ष्मीबाई को 7 मत मिले। वही उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जिसमें से अशोक पांडेय ने जीत हासिल की। यहां कांग्रेस उम्मीमदवार तीसरे स्थाान में रहीं।
जनपद पंचायत जैतहरी में कांग्रेस के राजीव सिंह ने पहली बार जनपद सदस्य का चुनाव लड़ा और अध्यक्ष के लिए चुने गये। बुधवार को 23 जनपद सदस्यों ने मतदान किया जिसमें राजीव सिंह को 14 एवं भाजपा की रुकमणी सिंह 9 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारो ने चुनाव लड़ा जिसमें भाजपा के फुक्कू् सोनी को 4 एवं ममता पांडेय को 4 वहीं कांग्रेस के मनोज राठौर ने 15 वोट पाकर चुनाव जीत लिया है। जनपद पंचायत जैतहरी में कांग्रेस के 17 एवं भारतीय जनता पार्टी के 6 सदस्य जीत के आए थे। राजीव सिंह के पिता रोहित सिंह खेती करते हैं। रोहित सिंह बीए में अध्यनरत हैं। इन्होंने जैतहरी जनपद के वार्ड क्रमांक 7 से चुनाव लड़ा था। शुरुआत से वे ही कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे।
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में 25 जनपद सदस्यों ने मतदान में भाग लिया जहां अध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवारों में भाजपा की मिथलेश सिंह मरावी को 18 मत मिले। वहीं कांग्रेस की लक्ष्मीबाई को 7 मतों से संतोष करना पड़ा।
उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार रहें अशोक पांडेय ने 15 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। वहीं अन्यी प्रतिद्वंदियों में कांग्रेस की प्रभा पांडेय को 4 मत मिलें। जो तीसरे स्थापन पर रही। जबकि संगीता बाई को 5 मत एवं गोमती बाई को 1 मत मिलें।
सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर पंचायत के खाते से राशि का आहरण करने वाले सचिव सहित 03 को 10-10 वर्ष का कारावास
मामला जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा का
अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आरपी सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के धारा 467, 468, 409, 420, 471, 34, 120बी भादवि के प्रकरण में आरोपित 26 वर्षीय भूपेन्द्रक कुमार पटेल पुत्र नरेश प्रसाद पटेल निवासी ग्राम कांसा, 50 वर्षीय प्रेम सिंह कंवर पुत्र स्वआ.धनीराम कंवर निवासी ढोडहा तराई, थाना कोरबा जिला कोरबा छ.ग., 37 वर्षीय मोहन सिंह राठौर पुत्र महिपत सिंह राठौर, निवासी अनूपपुर, 26 वर्षीय क्रत्यरन्ज.यनाथ पटेल पुत्र हरीनाथ पटैल, निवासी दुलहरा अनूपपुर को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 74000/- रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्द्रा सिंह भदौरिया ने की। ज्ञात हो कि भूपेन्द्र् पटेल भाजपा मंडल अनूपपुर का मिडिया प्रभारी हैं।
अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पचायत कांसा अन्तोर्गत आने वाले ग्रामों तथा जनमानस के उत्थारन व प्रगति के लिए शासन द्वारा समय पर दी जाने वाली राशि का उपयोग किये जाने के संबंध में सेन्ट्र ल ग्रामीण बैंक के शाखा अनूपपुर में चुनाव से निर्वाचित सरपंच एवं सचिव के संयुक्ति खाते को संचालित किये जाने के दौरान राशि को आहरित करने के लिए बैंक ने चेक बुक जारी की जिसके संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच बिरासा बाई को यह जानकारी लगी कि चेक क्र. 227026 एवं 227027 के माध्य म से पंचायत की राशि निकाली गई। जबकि उसने किसी भी राशि निकाले जाने के संबंध में चेक पर कोई हस्ता क्षर नहीं की, संदेह होने पर कलेक्ट र एवं पुलिस अधीक्षक तथा अपने विभाग को जानकारी दी, जिसके आधार पर थाना अनूपपुर में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लेते हुए विवेचना के साक्षियों के कथन कर विवादित चेकों को तथा उससे संबंधित अभिलेख को सबूत जब्तध करते हुए आरोपितों के विरूद्ध अपराध किया जाना पाये जाने पर उनके विरूद्ध अनुसंधान समाप्ति पर न्यातयालय में प्रस्तुएत किया गया। जहां अभियोजन यह संदेह से परे प्रमाणित करने में सफल रहा है कि 12 मई 10 से 16 मई 10 के मध्य आरोपितों ने बेईमानी कर नगद राशि को प्राप्तल करने हेतु आपराधिक षडयंत्र करते हुए अपने पर न्य1स्तत विवादित चेकों के माध्यजम से राशि आहरित की।
न्या यालय ने अपने आदेश में कहा कि आरोपितों को जिस मामले में दोषी ठहराया गया है, वह किसी व्य।क्ति विशेष के प्रति नहीं है, बल्कि समाज के प्रति होने वाले आर्थिक एवं सामाजिक अपराध है, आरोपित भूपेन्द्रक पटेल एवं प्रेमसिंह गांव के सचिव जैसे महत्व पूर्ण पद में रहते हुए अपने में न्यास्तह की गई राशि को कूटरचित दस्ताूवेज तैयार कर मोहन सिंह राठौर व कृत्य्न्ज्यनाथ पटेल के माध्यसम से चेक को बैंक में प्रस्तुेत कर राशि आहरित की है, इस प्रकार सभी आरोपित द्वारा जिस प्रकार का अपराध किया गया है, उससे यह प्रतीत होता हैं कि ग्रामीणों के लिए शासन द्वारा पंचायत के खातों में दी जाने वाली राशि से योजना बनाकर ग्रामीणों तक पहुंचा सके, जिसमें ग्राम पंचायत सचिव अपना महत्वतपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मामले में सचिव द्वारा ही शासकीय राशि का कूटरचित दस्तातवेज के आधार पर सरपंच के फर्जी हस्ताहक्षर करते हुए चेक जारी की, जिससे राशि आहरित हुई, ऐसी स्थिति में उन्हें कठोर कारावास एवं प्रावधानित दण्डा से मय अर्थदण्डच के दण्डित किया जाना उचित प्रतीत होता है।
जिले के 6 नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन पर अग्रिम आदेश तक लगाई गई रोक
अनूपपुर। जिले की 6 नगरीय निकायों के होने वाले अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया गया हैं।
जानकारी अनुसार बुधवार को अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने जिले की 6 नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, अमरकंटक, बनगंवा, डोला एवं डूमरकछार में आगामी 30 जुलाई और 1 अगस्तम को प्रथम सम्मिलन करा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के होने वाले निर्वाचन पर अग्रिम आदेश तक रोंक लगा दी हैं। साथ ही कहा हैं कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए तिथियों का निर्धारण कर अलग से आदेश जारी किया जायेंगा।
अनियंत्रित होकर स्कूली बच्चों से भरी कार पलटी, ड्राइवर सहित 9 बच्चों घायल
बच्चों ने बताया कुत्ता को बचाने में अनियंत्रित हुई कार,मची चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने बचाई जान
अनूपपुर। बुधवार की सुबह बच्चों को भरकर ले जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, पलटी हुई गाड़ी में बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए, कोई बच्चों को निकाल रहा था, तो कोई सहायता के लिए फोन लगाने लगा, हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए, जिनमें से कुछ बच्चे गंभीर अवस्था में हैं, ये तो अच्छा रहा कि कोई गम भरी खबर नहीं है।
जिला मुख्यालय अनूपपुर से सटे ग्राम परसवार के पास सुबह 7.45 बजे के आसपास तेज रफ्तार की लग्जरी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई। जिससे कार में सवार 9 बच्चों में से 8 को चोटें आई हैं। इनमें 2 को गंभीर चोटे आई हैं। सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सा लय में कराया जा रहा है। बताया जाता है कि गाड़ी के सामने कुत्ता आ गया था, जिसको बचाने के दौरान ड्राइवर को गाड़ी के अंदर छिपकली दिख गई। इसी दौरान ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी बच्चे अमलाई के कार्मल कानवेंट स्कूल जा रहे थे।
9 बच्चे हुए घायल
घायल बच्चे में 15 वर्षीय अंशुमान सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह, 13 वर्षीय अरूणेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह, 16 वर्षीय यस शर्मा पुत्र राजू शर्मा, 16 वर्षीय आर्यन पुत्र अमरेंद्र शर्मा, 11 वर्षीय अनमोल पुत्र मुकेश पटेल, 14 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र इंद्रदेव कुमार, 14 वर्षीय टीसा जगवानी पुत्री राकेश जगवानी, 13 वर्षीय नीवं जगवानी पुत्र राकेश जगवानी, 14 वर्षीय गीत केशरवानी पुत्री यज्ञ नारायण केशरवानी सभी निवासी अनूपपुर के बताए जा रहे हैं। वही जिस वाहन में हादसा हुआ है वाहन क्रमांक एमपी 18 सी 7441 अशोक यादव अमलाई को बताई जा रही है। जिसे धनपुरी निवासी 35 वर्षीय दीपक दाहिया पुत्र विजय दाहिया चला रहा था। जिसे गभ्भीीर चोट आई हैं।
घटना के बाद जिला चिकित्सापलय में प्रशासनिक अधिकारी पहुंच कर घटना कि जानकारी ली।
मुख्य् चिकित्सा एवं स्वामस्य्नि अधिकारी डां. एससी राय ने बताया कि सभी की हालत स्थिर हैं आवश्ययक जांच कराई जा रहीं हैं, जांच के बाद डांक्ट्रों की सलाह के बाद बच्चोंस को रेफर किया जायेंगा।
रविवार, 24 जुलाई 2022
मूर्ति को खंडित कर चांदी की जनेऊ हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर। बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर में शनिवार- रविवार की मध्यरात्रि हनुमान मंदिर में चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 मौहरी में दुल्हि कुंड नदी के पास स्थापित हनुमान मंदिर में शनिवार- रविवार की मध्यरात्रि हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करने के साथ ही मूर्ति को पहनाया गया, चांदी का जनेऊ चोरी कर लिया गया। जिसके बाद सुबह स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी होने के बाद थाने में सूचना दी, मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी ने जायजा लिया। पुजारी कमल प्रसाद उर्मलिया ने थाना में शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने तथा मूर्ति को खंडित पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने पुलिस को एक हफ्ते के अंदर आरोपियों को पकड़ने की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया में भी लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।
अपडेट: नगर सत्ता के लिए भाजपा ने किया खेल: 1 निर्दलीय एवं एक पार्षद पति को पार्टी की दिलाई सदस्यता
अनूपपुर। सत्ता धारी दल बहुमत के करीब और कुर्सी तक पहुंचने के लिए निर्दलीयों की बैसाखी की जरूरत पडे़गी इसके लिए भाजपा ने मंत्री ने पद का उपयोग कर जिले के संगठन और अपनी साख बचाने के लिए नगर की सत्ता पर रहने के लिए नवनिर्वाचित पार्षदों को अपने पक्ष में करने का क्रम चालू हो गया हैं। रविवार की सुबह संगठन के लिए खुशी का पल रहा जब अनूपपुर नपा की वार्ड नंबर 12 निर्दलीय उम्मीदवार सुनीता राधिका जय किशन बियानी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निज निवास ग्राम परासी पहुंचकर भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं दोपहर को वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद अंजुलिका सिंह के पति शैलेन्द्र सिंह ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निज निवास ग्राम परासी पहुंचकर भाजपा का दामन थामा। इसके बाद अब भाजपा के पास पूर्ण बहुमत से अधिक की संख्या हो गई। बहुमत के लिए 8 की आवश्काता रहीं अब 8 का आंकड़ा छू लिया हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो भाजपा 1 अगस्त को अपना नपाध्य्क्ष बना सकती हैं। भाजपा का मिडिया प्रभारी नहीं हैं तो खबर की पुष्टि हम नहीं करते।
वहीं राजनीतिक विषेज्ञयों की माने तो भाजपा को सत्ता से दूर रखने खेल अभी बाकी है संभावना जताई जा रही है कि भाजपा कुछ भी कर ले किंतु अध्यक्ष की कुर्सी नहीं मिलेगी। बचे 4 निर्दलीय और 3 कांग्रेस ने हार नहीं मानी हैं। भाजपा को सत्ता् से दूर रखने के लिए प्रयास जारी हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
सुबह घर से निकला युवक शाम को संदिग्ध हालत में मिला शव, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 पेट्रोल पंप के बगल से संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने की सूचना लोगो ने पुलिस को दी, मौ...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...