https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

निर्धारित समय सीमा में दायित्वों के निर्वहन के कलेक्टर ने दिए निर्देश

1 मई से चालू होगा प्रथम चरण
अनूपपुर जनगणना 2021 सम्बंधी विभिन्न दायित्वों का विधिवत प्रशिक्षण संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के ई-दक्ष केंद्र में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर्स हरिशचंद्र त्रिपाठी स्टैटिकल ग्रेड-1 एवं राजेश केशरवानी डीईओ द्वारा गुरूवार को दिया गया। इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त प्रभारी अधिकारियों को अपने दायित्वों को विधिवत रूप से समझ निर्धारित समय सीमा में उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जनगणना 2021 का प्रथम चरण 1 मई 2020 से 14 जून (45 दिन) तक होगा। इस दौरान मकान सूचीकरण और मकानों की गणना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने का कार्य किया जाएगा। द्वितीय चरण 9 से 28 फरवरी में जनसंख्या की गणना/ परिगणना का कार्य किया जाएगा। 1 से 5 मार्च 2021 रिवीजनल राउण्ड चलाया जाएगा। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने का कार्य नागरिकता अधिनियम 1955 और संशोधित नियमावली 2003 के अंतर्गत किया जाएगा।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जनगणना सम्बंधी विभिन्न दायित्वों मोबाइल एप पर प्रविष्टि आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। विभिन्न दायित्वों एवं आगामी दिवसों में अपेक्षित क्रियाकलापों जैसे विशेष चार्ज की सूची तैयार करना (सिविल / सैन्य), फील्ड ट्रेनर्स का नामांकन एवं प्रशिक्षण, प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों का डाटाबेस तैयार करना, मकान सूचीकरण ब्लॉकों का सृजन, मेनपॉवर (तकनीकी सहायक / मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ) प्रबंधन, प्रशिक्षणों का आयोजन, चार्ज रजिस्टर तैयार करना, भण्डार एवं इनवेन्ट्री प्रबंधन आदि के सम्बंध में मानक प्रक्रियाओं से प्रभारी अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस दौरान डीआईओ सुभाष ठाकरे,संतोष तिवारी,शिवम पाठक जनगणना लिपिक सहित जनगणना दायित्वों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।


बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

कोतमा तीन दुकानों पर दूसरे दिन भी जारी आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही

अनूपपुरकोतमा नगर की तीन बड़ी दुकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही 18 फरवरी से चालू जो 19 फरवरी को भी जारी है। इसमें कोतमा नगर की दूल्हा-दुल्हन पैलेस, गोयंका वस्त्रालय और चंदेरिया आभूषण की दुकान में आयकर विभाग के द्वारा टैक्स संबंधी कागजों की जांच की जा रही है। 24 घंटे से अधिक चल रही जांच में अंदेशा लगाया जा रहा है कि तीनों दुकान में आयकर विभाग द्वारा दिन-रात फाइलें खगाली जा रही है।
वहीं दूसरी ओर नगर में चर्चा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई तीनों दुकाने भाजपा के सदस्य की है तथा नगर में राजनीतिक स्थिति को देखते हुए लोगों का कहना है कि आयकर विभाग की कार्यवाही राजनीति से ओतप्रोत है तथा आयकर विभाग किसी न किसी के इशारे में भाजपा के सदस्यों के घर में छापेमार कार्यवाही लगतार की जा रही है।


प्रधान आरक्षको पर मुकादमा दर्ज करने गोंडवाना ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

अनूपपुरराजेन्द्रग्राम थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक द्वारा मारपीट करने पर एससीएसटी के तहत एवं कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर आत्महत्या का दुष्प्रेरण एवं रिश्वतखोरी पर एससीएसटी के तहत मामला पंजीबद्ध किए जाने हेतु 19 फरवरी को इंदिरा तिराहे के पास आमसभा आयोजित कर रैली निकालते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष गोगपा रविशंकर बैगा ने 4 बिन्दुओं जिनमें थाना कोतवाली पदस्थ प्रधान आरक्षक पर आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या व दुष्प्रेरण, रिश्वतखोरी और एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज न्यायालय के समक्ष भेजने, राजेन्द्रग्राम थाना में पदस्था प्रधान आरक्षक विश्वनाथ तिवारी पर आईपीसी के तहत मारपीट एवं एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष भेजने, मृतक बेसाहूलाल सिंह गोड़ की पत्नी और उसके दो नाबालिग बच्चो की जीवकोपार्जन की व्यवस्था किए जाने तथा जिले में जुआ, सट्टा, गांजा, अवैध शराब का कारोबार, अवैध उत्खनन पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। 

अश्लील फोटो एवं वीडिया बनाब्लैकमेल कर किया जबरन दुष्कर्म

अनूपपुर महिला का अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर उसे वॉयरल कर ब्लैकमेल व जबरन दुष्कर्म करने की महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ब्रजेश कुमार धुर्वे निवासी गनेशपुर थाना शाहपुर जिला डिंडौरी के खिलाफ 19 फरवरी को मामला पंजीबद्ध करते हुए  विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार की 30 वर्षीय महिला की शिकायत में ब्रजेश कुमार धुर्वे से उसकी माह नवम्बर 2019 में पहचान हुई थी,वह मेरा अच्छा मित्र बनकर मेरे साथ दोस्ती किया और बाद में उसने मेरी अश£ील फोटो एवं वीडियो बनाया तथा कुछ दिनो में तरह-तरह की धमकी देते हुए मुझे ब्लैकमेल करने लगा तथा मेरे विरोध करने पर उसने फोटो एवं वीडियो वॉयरल कर देने एवं जाने से माने की धमकी देकर मेरे साथ दुष्कर्म करने लगा। साथ ही मोबाइल, एटीएम एवं स्कूटी की चाभी रख लिया और मेरे ही मोबाइल से उसने 11 फरवरी से लेकर अब तक मेरी सारे वीडियो एवं फोटो वायरल करता रहा। जिसके बाद 18 फरवरी को लगभग 11.30 बजे वह मेरे कमरे में आया और मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया। 

महाविद्यालय के विकास में कोई कोर कसर नही छोडूंगा- विधायक

अनूपपुरमैं गौरवान्वित महशूस कर रहा हूं कि मुख्यमंत्री ने मुझे जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिस महाविद्यालय में पढ़ा वहीं मुझे सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है मैं संकल्प लेता हूं की इस संस्था के विकास में कोई कोर कसर नही छोडूगा आर्थिक समस्याओं एवं संसाधन की कमी से जूझ रहा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का इकलौता महाविद्यालय के विकास में कोई कोर कसर नही छोडूंगा और शीघ्र ही महाविद्यालय भवन के लिऐ भूमि आवंटित कराने का प्रयास करूंगा। बुधवार को शासकीय स्नातन महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण उपंरात विधायक फुन्देलाल सिंह ने कही।

शासकीय स्नातन महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद पर विधायक फुन्देलाल सिंह को नियुक्त किया गया है। इस दौरान प्राचार्य तुलसी महा विधालय अनूपपुर डॉ.परमानंद तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय,अनुबिभागीय दंडाधिकारी विजय डेहरिया, प्राचार्य शासकीय स्नातक महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ ऐएल झरिया, डॉ.डीपी शारमे,आर के कुजूर, प्रोफेसर डॉ आरके मरावी, डॉ.आशीष पटेल,आर एस धुर्वे, दीपक हथिया, अन्य उपस्थित रहे। अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय डेहरिया ने कहा विद्यार्थी देश का भविष्य है और हम आप लोगो के लिए निशुल्क कोचिंग चला रहे है। आप सभी अपने भविष्य को देखते हुये कोचिंग क्लास जरूर जाये। इसके पूर्व प्राचार्य ऐएल झारिया ने नव नियुक्त अध्यक्ष को समस्याओ से अवगत कराया।

जिला अभियोजन कार्यालय के नवीन कक्ष उद्घाटित

अभियोजन कार्यालय एवं न्यायालय परिसर में साक्षी सहायता केन्द्र के बैनर लगाने न्यायाधीश ने दिए आदेश

अनूपपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अभियोजन की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित बनाए रखने तथा अन्य कार्यालयीन एवं प्रशासनिक व्यवस्था को बनाने नवीन कक्ष जिला अभियोजन कार्यालय अनूपपुर को प्रदान किया गया। नवीन कक्ष का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजेश कुमार अग्रवाल एडीजे प्रथम श्रेणी, भूपेन्द्र नकवाल एडीजे द्वितीय श्रेणी, स्वयं प्रकाश दुबे सीजेएम सहित अन्य न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों के साथ रामनरेश गिरी जिला अभियोजन अधिकारी, हेमंत अग्रवाल एडीपीओ, राकेश कुमार पांडेय एडीपीओ, विशाल खरे एडीपीओ उपस्थित रहें। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा न्यायप्रणाली को सुदृढ़ बनाने तथा न्यायालय एवं अभियोजन के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के विषय पर अन्य अभियोजन अधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही जिला अभियोजन अधिकारी के निवेदन पर साक्षी सहायता केन्द्र के सुचारू संचालन के लिए जिला अभियोजन कार्यालय एवं न्यायालय परिसर में साक्षी सहायता केन्द्र के बैनर लगाने एवं प्रचार-प्रसार करने की स्वीकृति प्रदान की। इस मौके पर साक्षियों को जारी होने वाले सामंस/वारंट में विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी का मोबाईल नम्बर अंकित किए जाने विटनेस हेल्प डेस्क की सील लगाए जाने आदेशित किया है। उल्लेखनीय है कि लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल द्वारा वर्तमान संचालक पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा विटनेस हेल्प डेस्क न्यायप्रणाली के हित में नवाचारी एवं प्रभावी पहल की गई है। इसके तहत न्यायालय में आने वाले साक्षियों को न्यायालय आने के बाद भटकना नहीं पड़ेगा विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी द्वारा उन्हें किस न्यायालय में जाना है और शासन की ओर से उनका अधिवक्ता कौन है यह बताया जाएगा। साथ ही साक्षियों द्वारा मांगे गए अन्य सामान्य सलाह एवं जानकारी उन्हें प्रदान की जाएगी। 

तेंदुआ शिकार मामले में चार शिकारी गिरफ्तार,एक फरार,उपयोग हुई सामग्रिया जब्त

जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाया था करंट, तेंदुआ के फंसने के बाद मौके से हो गए थे फरार
अनूपपुर वनपरिक्षेत्र कोतमा के मनटोलिया बीट अंतर्गत ग्राम बम्हनी के राजस्व क्षेत्र हीरालाल पटेल के खेत में 16 फरवरी की सुबह मृत पाए गए तीन वर्षीय तेंदुआ के शिकार मामले में वनविभाग ने 19 फरवरी को चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर जीआई तार, बोतल,लकड़ी की खुंटी सहित अन्य सामग्रियां जब्त की है। साथ ही पूर्व में किए गए शिकार के कुछ अस्थि पंजर को भी जब्त किया है, जो जंगली सुअर के बताए गए हैं। वही मामले में शामिल एक अन्य शिकारी की तलाश की जा रही है। वनविभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए बुधवार को न्यायालय पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया।
17 फरवरी को तीन और 18 फरवरी को दो संदेही सहित कुल पांच संदिग्ध शिकारियों को पकड़ा था। जिनसे पूछताछ में सभी शिकारी शिकार मामले में गोलमोल जवाब देकर भ्रामक जानकारियां दे रहे थे। एसडीओ वन अनूपपुर ओजी गोस्वामी ने बताया कि लगातार दो दिनों से चली आ रही संदेहियों की पूछताछ में 18 फरवरी की शाम सभी शिकारियों से सख्ती से पूछताछ करने पर चार शिकारियों 45 वर्षीय बब्बू उर्फ नागेश्वर कोल पिता मैकू कोल निवासी धनगवां, 33 वर्षीय राजमणि कोल पिता बंजारी कोल निवासी पटपरिहाटोला, 35 वर्षीय छोटू बैगा पिता नंदू बैगा निवासी बम्हनी और 37 वर्षीय धनीराम अगरिया पिता हीरालाल अगरिया निवासी धनगवां ने शिकार करना स्वीकारा। शिकारियों से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई कि 14-15 फरवरी को सभी शिकारियों ने जंगली सुअर के शिकार के लिए क्षेत्र से गुजरी 11 केवी क्षमता वाले उच्च विद्युत की तार से कटिया के माध्यम से जीआई तार में करंट लगाया था। शिकारियों ने इससे पूर्व भी जंगली सुअर का शिकार कर चुके थे। उन्हें सम्भावना था कि जंगली सुअर का फिर से शिकार करेंगे। लेकिन इसी दौरान क्षेत्र में विचरण कर रहा तेंदुआ बिछी बिजली करंट की तार की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी तत्काल मौत हो गई। तेंदुआ को मरता देखकर सभी शिकारी मौके से भाग निकले, और छिपते रहे। एसडीओ वन अनूपपुर ने बताया कि फरार शिकारी की तलाश की जा रही है। विदित हो कि अबतक वनमंडल अनूपपुर में पिछले दो साल में चार तेंदुआ की मौत सामने आई है। जिसमें तीन का शिकार होना और एक तेंदुआ की मौत पेड़ से छलांग लगाने के दौरान जमीन पर गड़ी लकड़ी की खूंटी के चुभने से मौत की पुष्टि हुई थी।   

प्रदेश के सभी जिलों में लागू हो मुख्यमंत्री मदद योजना

पूर्व विधायक ने आजाका मंत्री से मिलकर की मांग
अनूपपुर। पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष मप्र. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग रामलाल रौतेल ने भोपाल में आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से बुधवार को मुलाकात कर मुख्यमंत्री मदद योजना प्रदेश के सभी जिलों में लागू करने की मांग की है। मंत्री मरकाम ने अस्वत किया कि यह बात वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर उक्त विषय पर चर्चा करेंगे। मंत्री ने सर्वहित की बात कहते हुए इस बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाए जाने एवं योजना को सभी जिलों में लागू करने के लिए आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक ने बताया मुख्यमंत्री योजना 313 विकासखंड के 89 पर लागू है। यह योजना सभी अनुसूचित जाति के लिए एक वरदान के समान है इसके अंतर्गत जन्म के समय सुखद अवसर एवं मृत्यु के बाद दुखद घटना में सामाजिक संस्कारों का निर्वहन करना पड़ता है योजना में परिवार को 50 एवं 100 किलो राशन उपलब्ध कराया जाता है।


स्वामी विवेकानंद साधक,संन्यासी और स्वामी थे -प्रो. त्रिपाठी

अनूपपुरसाधक, संन्यासी और स्वामी थे,साधक अपने लक्ष्य पर चलते हैं, संन्यासी निजी स्वरूप को छोड़कर पूरे मानव जाति के हो जाते हैं और स्वामी सकल विश्व का संरक्षक होते हैं। बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में शिक्षा संकाय द्वारा दायरे से परे स्वामी विवेकानंद के शैक्षिक विचार विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला समापन में कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्याल प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के तीन रूपों की चर्चा करते हुए कहा। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाने की प्रेरणा छात्रों की दी।

कुलपति पंडित सुंदर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ प्रो.बंश गोपाल सिंह ने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को वर्तमान शिक्षा नीति में जगह दी गई है। यह हमारी शिक्षा नीति के लिए एक बहुत ही सकारात्मक कदम है। उन्होंने बस्तर और कोटा, रायपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि कई पश्चिमी सिद्धांत की प्रमाणिकता के उलट आदिवासी बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर करने की काबिलियत रखते हैं। प्रो.पवन शर्मा, राजनीति विज्ञान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने कहा कि वर्तमान समय की शिक्षा व्यवस्था को पुरानी शिक्षा व्यवस्था के साथ सामंजस्य स्थापित करने की जरूरत है। ब्रिटिश हुकूमत ने हमारी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया था जिसे स्वामी विवेकानंद ने वापस खड़ा करने में योगदान दिया। संगोष्ठी में प्रो.जी.डी.शर्मा कुलपति,अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो.जी.सी.नंदा, आई. सी.एस.एस.आर.फेलो, उत्कल विश्वविद्यालय, ओडिशा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से छात्रों और शोधार्थियों को आलोकित किया। आयोजित संगोष्ठी के छ तकनीकी सत्रों में 38 शोधार्थियों और शिक्षकों के द्वारा स्वामी विवेकानंद के विभिन्न पहलुओं से संबंधित शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं फूड विदआउट फायर, कबड्डी, डांस, दौड़, गीत आदि का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में संयोजक शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. संध्या गिहर, प्रो.खेम सिंह डहेरिया, प्रो. अजय वाघ, प्रो.भूमिनाथ त्रिपाठी, प्रो.तीर्थेश्वर सिंह, प्रो. अजय शुक्ला,प्रो.आलोक क्षोत्रिय सहित अन्य उपस्थित रहे।

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

की-मैन की सतर्कता से बची हजारों जान,दुघर्टना होते बची बिलासपुर-शहडोल मेमो ट्रेन

पेंड्रारोड-हर्री रेलवे स्टेशन के बीच टूटी थी पटरी, लाल झंडी दिखाकर रोका ट्रेन
अनूपपुर रेलवे पटरियों के निरीक्षण के लिए तैनात की-मैन की सतर्कता से दपूमरे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर 18 फरवरी की सुबह बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। जहां पेंड्रारोड-हर्री रेलवे स्टेशन के बीच खम्भा नम्बर 823/ के/ 03-05 के पास अप लाइन की पटरी टूटी पाई गई। की-मैन प्रेमलाल धु्रव आसपास के स्थलों का निरीक्षण कर सूचना रेल अधिकारियों को देना चाहा। लेकिन इसी दौरान सामने से बिलासपुर से शहडोल के लिए मेमो सवारी गाड़ी क्रमांक 68740 आ गई। तेज रफ्तार की ट्रेन को देखते हुए की-मैन ने तत्काल लाल झंडी दिखाते हुए ट्रेन को रूकवाया और घटना की सूचना बिलासपुर रेल मंडल सहित हर्री रेलवे स्टेशन मास्टर को दी।
             घटना सुबह 8.25 की बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना के बाद हरकतों में आई रेलवे तकनीकि विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य आरम्भ कराया। इस दौरान लगभग एक घंटा तक दोनों दिशाओं की ओर से रेल यातायात प्रभावित रहा। हालांकि रेलवे स्टेशन मास्टर हर्री ने सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच किसी अन्य ट्रेन के विलम्ब नहीं होने की पुष्टि की है। रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी बिलासपुर अम्बिकेश साहू ने बताया कि तापमान में लगातार उतार-चढाव के कारण सम्भवत: पटरी में फैक्चर बनी और ट्रेनों की आवाजाही के दौरान टूट गया होगा। सुबह की-मैन द्वारा पटरी निरीक्षण के दौरान पटरी टूटा पाया था। लेकिन इसी दौरान बिलासपुर से शहडोल मेमो सवारी गाड़ी के अचानक नजर आने पर की-मैन प्रेमलाल धु्रव ने तत्काल लाल झंडी दिखाते हुए चालक से ट्रेन घटना स्थल से पूर्व रूकवा दिया। उन्होंने कहा अगर इसमें थोड़ी बिलम्बता होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि सुबह हुई घटना को लेकर दपूमरे बिलासपुर ने गम्भीरता जताई है और जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
वेंकटनगर के पास भी टूटी थी पटरी

इससे पूर्व दपूमरे के बिलासपुर-कटनी रेल खंड पर 13 नवम्बर 2019 की सुबह अप लाइन की पटरी टूटी पाई गई थी। जहां बिलासपुर से आ रही कटनी मेमो सवारी गाड़ी 68747 को वेंकटनगर रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा लाल झंडी दिखाकर रेलवे स्टेशन से पूर्व ट्रेन को रोकवाया गया था। यहां टूटी पटरी को ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों ने देखा था और इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर को दी थी,जहां यात्रियों की सतर्कता में बड़ा हादसा टला था।

ऑटो चालको से गुण्डा टैक्स वसूल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजानकी मंदिर के पास खड़े ऑटो रिक्शा चालको से गुण्डा टैक्स के रूप में हफ्ता की मांग किए जाने वाले आरोपी रवि श्रीवास्तव पिता ओंमप्रकाश श्रीवास्तव ३० वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ४ पटौराटोला को धारा २९४, ३२३, ३२७, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए १८ फरवरी को चंदास टोला के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति ने बताया की २९ जनवरी को रवि श्रीवास्तव द्वारा राम जानकी मंदिर के सामने खड़े ऑटो चालको से गुंडा टैक्स की शिकायत मिली थी, जिस पर कार्यवाही की गई।  वहीं सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति ने बताया की रवि श्रीवास्तव थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश है, इसके खिलाफ २४ प्रकरण पंजीबद्ध है। 

दो बाइक की आपसी भिड़त में एक मृत, एक गंभीर घायल

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसला के पास 17-18 फरवरी की रात दो बाइको आपस में भिड़त होने से बाइक चालक कमलेश बैगा एवं भुवनेश्वर बैगा पिता उदयभान बैगा निवासी लहसुई कोतमा गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना आसपास के लोगो एवं राहगीरो ने पुलिस एवं 100 डॉयल को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 100 डॉयल वाहन के माध्यम से जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहां डॉक्टरो ने भुवनेश्वर बैगा को मृत घोषित कर दिया,वहीं गंभीर रूप से घायल कमलेश बैगा का प्राथमिक उपचार कर शहडोल रेफर कर दिया गया है। 18 फरवरी को पुलिस ने पंचनामा बना शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया।

उपनिरीक्षक अजय यादव ने बताया की 17-18 फरवरी की रात मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 65 एमबी 1172 से कमलेश बैगा पिता कोदू बैगा 34 वर्ष एवं भुवनेश्वर बैगा पिता उदयभान 18 वर्ष अपने घर लहसुई कोतमा जा रहे थे,पीछे से आ रही मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 65 एमबी 7079 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी, घटना में बाइक सवार भुवनेश्वर बैगा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, बाइक चालक कमलेश बैगा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। पुलिस के अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 65 एमबी 7079 वन विभाग के किसी कर्मचारी की है, जिसने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दी थी। 

4 वर्षीय मासूम के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, मामला पंजीबद्ध

अनूपपुर राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ा लखौरा में 18 फरवरी को 4 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुरेश मरावी उर्फ धुंधा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय मासूम की मॉ बच्ची के साथ राजेन्द्रग्राम थाना पहुंच शिकायत करते हुए बताई की 17 फरवरी की दोपहर अपनी दो बेटियों को अपनी सास के पास छोड़कर राजेन्द्रग्राम बाजार करने गई थी, शाम लगभग 5 बजे घर वापस आने पर मेरी बच्ची रो रही थी, पूछने पर उसने अपने पेट में दर्द होना तथा पड़ोस में निवास करने वाले धुंधा उर्फ सुरेश मरावी पर आरोप लगाते हुए गलत कार्य करना बताया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी सुरेश मरावी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 

कोचिंग से वापस लौटते समय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मामला पंजीबद्ध

अनूपपुरथाना राजेन्द्रग्राम 10 वर्षीय नाबालिग कक्षा 5वीं की छात्रा के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने 18 फरवरी को आरोपी सतीश कुमार गुप्ता के खिलाफ पाक्सो एक्ट एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की 10 वर्षीय नाबालिग ने अपने रिश्तेदारो एवं परिचितो के साथ थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताई की वह 17 फरवरी की दोपहर लगभग 4.45 बजे कोचिंग के लिए हाई स्कूल किरगी गई थी,क्लास न लगने से घर आ रही थी शाम लगभग 5.30 बजे लखौरा स्कूल के पास के पास पहुंची तो 45 वर्ष का एक व्यक्ति जिसे मै पहचानती हॅ द्वारा मेरा मुंह दबा कर मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मै किसी तरह वहां से भागकर अपनी मौसी के घर पहुंची तथा उन्हे जानकारी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सतीश कुमार गुप्ता निवासी ग्राम किरगी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 

कोतमा नगर के तीन दुकानो में आयकर विभाग का छापा, कार्यवाही जारी

अनूपपुरकोतमा नगर में 18 फरवरी की दोपहर 3 बजे से आयकर विभाग शहडोल ने कोतमा नगर के तीन व्यापारियों दुल्हा-दुल्हन गोल्ड पैलेस,चंदेरिया आभूषण एवं गोयनका के कपड़े की दुकान पर पहुंच छापा मारते हुए आयकर संबंधित दस्तावेजो की जांच में जुटी रही। वहीं आयकर विभाग के छापा मारे जाने की जानकारी लगते ही कई व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानो एवं प्रतिष्ठानो पर ताले जड़ कर भाग निकले। आयकर विभाग ने उक्त तीन दुकानो पर क्रय-विक्रय संबंधित रसीदें, खाता, रजिस्टर, इनकम टैक्स संबंधित दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी है।

नगर के हृदय स्थल में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र हस्तांतरित करने की मांग

नपा के प्रशासनित समिति ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। नगर पालिका परिषद अनूपपुर के प्रशासनिक समिति के सदस्य योगेन्द्र राय द्वारा नगर के बीचो बीच रेलवे स्टेशन से चंद दूरी पर अंग्रेजी शराब दुकान एवं अहाता को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने का ज्ञापन कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। जहां ज्ञापन में बताया गया की अंग्रेजी शराब दुकान एवं अहाता का संचालन अनूपपुर नगर के रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर संचालित है, जहां उक्त स्थल शहर का मुख्य एवं व्यस्तम तिराहा है, जिससे आए दिन यहां पर यातायात बाधित होता है, शराब दुकान से लगे हुए आवास है,लोग पुस्तैनी निवास करते आ रहे है। दुकान से एक ओर १०० मीटर की दूरी पर मस्जिद एवं दूसरी ओर रामजानकी मंदिर है साथ ही शराब दुकान के पास ही सब्जीमंडी है। बगल से ही आहाता है जहां से शराबी शराब पीकर सड़क पर निकलते है और नशे में गाली गलौच करते रहते है।

ज्ञापन में बताया गया की शासन के निर्देशो के अनुसार भी आबकारी की भूमि या भवन पर ठेके की शराब दुकाने संचालित नही होगी, किन्तु वर्तमान में आबकारी की भूमि व भवन पर ही ठेके की अंग्रेजी शराब दुकान संचालित है तथा आबकारी कार्यालय निजी भूमि को किराए पर लेकर संचालित हो रहा है। जिस पर नपा अनूपपुर की प्रशासनिक समिति द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान को शहर के ह्दय स्थल से दूर कहीं अन्यत्र विस्थापित कराए जाने की मांग की गई है। दुकान नही हटाए जाने पर समिति आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौपने में प्रशासनिक समिति के सदस्य योगेन्द्र राय के साथ प्रशानिक नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, नपा उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,अशोक सिंह हसरत अंसारी, अब्दुल हमीन मंसूरी, आरिफ मंसूरी, नफीस अहमद, अमन मंसूरी, रवि शर्मा, गुलशन भोजवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यातायात विभाग की कार्यवाही, 75 वाहनों से 51 हजार वसूले सम्मन शुल्क

यातायात के नियमो का पालन करने की यातायात प्रभारी ने की अपील
अनूपपुरपुलीस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत के मार्गदर्शन में यातायात विभाग ने मंगलवार को शहर में यातायात का पालन न करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 75 वाहनों से 51 हजार 600 सौ रुपये सम्मन शुल्क वसूला। जिसमें बिना हेलमेट, तीन सवारी, कागजात न होना, नाबालिक वाहन चालक, लाइसेंस न होना जैसे 69 वाहनों से 23600 रुपये, नो इन्ट्री में प्रवेश करने वाले 6 वाहनों से 28000 रुपये के साथ स्कूलों में बिना परमिट वाहनों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। यातायात प्रभारी सूबेदार बृहस्पति साकेत ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। स्कूलों में चल रहे वाहन जो सुप्रीमकोर्ट के निर्देश व गाइड लाइन का पालन नही कर रहे है उन्हें बक्सा नही जाएगा। इस कार्यवाही में एएसआई के.एस.ठाकुर, एएसआई एस.पी. तिवारी, प्रधान आरक्षक उमेश सिंह, आरक्षक शैलेन्द्र दुबे, आरक्षक योगेंद्र शर्मा शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

अमानक खाद्यान्न मामले में कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को लगाई फटकार

630 किसानों के पंजीयन में जांच कर कलेक्टर ने मांगा प्रतिवेदन
अनूपपुर नागरिक आपूर्ति विभाग और खाद्य विभाग के अधिकारियों को समय सीमा की बैठक में सोमवार 17 फरवरी को कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाते हुए जांचकर दोषी बताने के निर्देश दिये है। साथ ही मामले को गम्भीर बताते हुए राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त जांच टीम के गठन के की बात कहीं है। जांच दल में सम्बंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं खाद्य विभाग के अधिकारी शामिल करते हुए कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट कहा है कि खाद्यान्न की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार नहीं की जाए। अमानक पाए जाने पर गेहूं के आयात को निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने आगामी वर्ष में गुणवत्तापूर्ण गेहूं सुनिश्चित करने के लिए अभी से कार्ययोजना एवं सम्बंधित स्तर पर पत्राचार करने के निर्देश दिए हैं। जनवरी और फरवरी माह के दौरान पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पीडीएस दुकानों एवं राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस भंडारण केंद्रो में हजारों की मात्रा में अमानक चावल और गेहूं की भेजी गई खेप पर अब जिला प्रशासन ने गम्भीरता दिखाई है। 
जिले में गेहूं का कम उत्पादन होने के कारण जिले की मांग की पूर्ति में गेहूं का अन्य जिलों से आयात किया जाता है। वर्तमान वर्ष में अमानक गेहूं की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आगामी वर्ष में जिन जिलों से गेहूं का आयात किया जाता है, उन जिलो में उपार्जन के दौरान ही गेहूं का परिवहन करके अनूपपुर में भंडारण किया जाएगा, ताकि खाद्यान्नों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने खरीफ  फसल के उपार्जन की समीक्षा के दौरान उपार्जित धान के भंडारण एवं भुगतान के लिए आवश्यक निर्देश दिए है। इस दौरान कलेक्टर ने 630 किसानों जिनके पंजीयन के सम्बंध में अनियमितता की समस्या सामने आई है पर जांच कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए है। साथ ही उनसे हुई खरीदी हुई धान के भुगतान की व्यवस्था बनाने की बात कही है। ज्ञात हो कि अमानक 3754 क्विंटल चावल और 6 ट्रक 1893 क्विंटल गेहूं जैसे आवश्यक खाद्यान्नों के राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस में भंडारण तथा एसडीएम व नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक द्वारा खराब पाते हुए भी पीडीएस दुकानों में वितरण पर रोक लगाई हुए नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक से उसे हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक द्वारा उसे अपग्रेडेशन करने के उपरांत उसके वितरण का आश्वासन दिया गया था। बावजूद नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक ने वेयरहाउस जेएसओ राजेन्द्रग्राम को कोई लिखित आदेश जारी किए चावल को बिना अपग्रेडेशन कराए पीडीएस दुकानों पर वितरण कराने का अप्रत्यक्ष आदेश जारी रखा। जिसमें अमानक चावल की खेप हितग्राहियों के थालियों तक पहुंचने लगी। आलम यहां तक पहुंचा कि करौंदी गांव की दुकान पर पहुंचे चावल की खराब खेप को ग्रामीणों ने लेने से ही इंकार कर दिया। 13 और 14 फरवरी को नागरिक आपूर्ति विभाग ने सजहा गोदाम से 8 ट्रक गेहूं से लदा अमानक गेहूं का खेप राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस भेजा था। जिसमें वेयरहाउस गोदाम के कर्मचारियों ने कीड़ायुक्त आटा फार्मेशन की गेहूं को उतारने से इंकार करते हुए इसकी सूचना नागरिक आपूर्ति विभाग को दी, 15 फरवरी को दोपहर जांच में पहुंचे नान प्रबंधक ने आनन फानन में 6 ट्रक पर लदे 1863 क्विंटल गेहूं को खराब बताते हुए वापस सजहा गोदाम भेज दिया। विदित हो कि इनमें शामिल एक ट्रक 12 फरवरी को गेहूं लोडकर बाल गोंविद वेयरहाउस अनूपपुर पहुंचा था, जिसे वेयरहाउस के कर्मचारियों ने अमानक बताते हुए उसे वापस लौटा दिया था। लेकिन अगले दिन अन्य ट्रकों के साथ ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 2888 अमानक गेहूं लोड किए सजहा गोदाम की जगह राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस पहुंच गया था।
छूटे कैसे 630 किसान,जांच कर बताए दोषी कौन 

2 दिसम्बर से लेकर 20 जनवरी तक हुई धान खरीदी में विभाग द्वारा अंतिम तिथि को हुई धान खरीदी और 630 किसानों के 31 हजार क्विंटल धान बेचने के बाद शासकीय पोर्टल से गायब मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने अब विभाग को फटकार लगाते हुए खाद्य विभाग को जांचकर दोषी कौन बताने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि पूर्व में कलेक्टर द्वारा मांगी गई जानकारी में 2114 किसानों की जगह 1484 किसानों की सूची क्यों दी गई। 630 किसानों की सूची क्यों छिपाया गया। वहीं कलेक्टर ने जांच में लापरवाही करने पर नोटिस जारी करने की भी चेतावनी दी है। 

वर्किंग डियर(घुटरी) शिकार के तीन शिकारी गिरफ्तार, उपयोग की गई सामग्रियां जब्त

14 दिन की रिमांड, शिकार सम्बंधित अन्य मामलों में होगी पूछताछ

अनूपपुर वनपरिक्षेत्र अहिरगवां के हथबंधा बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 97 से लगे ग्राम जरही के राजस्व क्षेत्र में शिकारियों द्वारा 9 फरवरी को फंदा लगाकर किए गए वर्किंग डियर(घुटरी) के शिकार में वनविभाग ने तीन शिकारियों सोमवार 17 फरवरी को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर मृत वर्किंग डियर के अवशेष सहित शिकार में उपयोग किए गए 2 भाला, एक टांगी और अन्य सामग्रियों को जब्त किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों 35 वर्षीय अच्छेलाल यादव, 45 वर्षीय गीताराम सिंह मार्को एवं 58 वर्षीय गोपाल सिंह गोंड सभी निवासी जरही के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर राजेन्द्रग्राम न्यायालय में पेश किया। जहां वनविभाग अधिकारियों ने न्यायालय से 14 दिनों की रिमांड ली है। वनपरिक्षेत्र अधिकारी अहिरगवां रामनरेश विश्वकर्मा ने बताया कि घटना 9 फरवरी की है, जहां शिकारियों ने फंदा लगाकर विचरण कर रहे वर्किंग डियर की घेराबंदी की, और उसे दौड़ाते हुए फंदे में फसा लिया था। इसके उपरांत उसका शिकार किया था। इस सम्बंध में 16 फरवरी की शाम मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया गया, जहां पूछताछ में शिकारियों ने वर्किंग डियर के शिकार की बात कबूली, जहां उसके निशानेदही पर डियर के अवशेष एवं शिकार में उपयोग किए गए सामग्रियों को भी जब्त किया। वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि शिकारियों के रिमांड पर लेने के उपरांत वन क्षेत्र में हुए शिकार के मामले में भी पूछताछ की जाएगी, जिसमें आरोपियों द्वारा पूर्व किए गए शिकार सहित अन्य जानकारियों को जुटाया जाएगा। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक वृजभान मरावी,राजू नायक, देवेन्द्र कुमार पांडेय, वनरक्षक रंजीत बनावल,ओमप्रकाश धुर्वे, भीखम प्रसाद, रामगरीब कोल,पंकज सिंह, उमेश सरठिया, अमर सिंह नेगी, सावित्री धुर्वे शामिल रही।

तेंदुआ के शिकारियों तक सीधी डॉग स्क्वायड ने पहुंचने में की मदद, पांच में तीन को संदेही गिरफ्तार

अन्य के लिए की जा रही छापामार कार्रवाई, 11 केवी क्षमता की करंट में उतारा था मौत के घाट

अनूपपुर वनपरिक्षेत्र कोतमा के मनटोलिया बीट अंतर्गत ग्राम बम्हनी के राजस्व क्षेत्र रामचंद्र यादव के खेत में 16 फरवरी की सुबह मृत पाए गए तीन वर्षीय नर तेंदुआ के शिकार मामले में सोमवार 17 फरवरी को सीधी डॉग स्क्वायड की टीम ने सटे गांव धनगवां से तीन संदिग्ध शिकारियों को ढूढ निकाला है। जिनसे वनविभाग की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य शिकारियों की तलाश में वनविभाग छापामार कार्रवाई कर रही है। वनमंडलाधिकारी एमएस भगदिया ने बताया कि तेंदुआ शिकार मामले में लगभग पांच आरोपी के नाम सामने आए हैं, जिनमें तीन को पूछताछ के लिए वनपरिक्षेत्र कोतमा लाया गया है। शेष अन्य की तलाश जारी है। इसके लिए डॉग स्क्वायड की टीम जगह जगह छापामार कार्रवाई कर रही है। सम्भावना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं वनमंडलाधिकारी ने बताया कि घटना से गुजरी 11 केवी उच्च क्षमता वाली विद्युत लाइन से शिकारियों ने जीआई तार के माध्यम से कटिया लगाकर जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट बिछाया था। इसी दौरान विचरण कर रहा तेंदुआ की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसे देखकर शिकारी मौके से भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर 16 फरवरी को मृत तेंदुआ का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिकारियों की पतासाजी के लिए शहडोल और सीधी से डॉग स्क्वायड बुलाए गए थे। सीधी की डॉग स्क्वायड रात में अनूपपुर पहुंची। रात के कारण जांच आरम्भ नहीं हो सका, जहां पुन: सुबह डॉग स्क्वायड की टीम ने कार्रवाई आरम्भ करते हुए पास के गांव धनगवां से तीन संदेहियों को पकडऩे में मदद की। 

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण में लापरवाही पर कलेक्टर ने लगायी फटकार

अगली बैठक में सुधार नही हुआ तो नही मिलेगा वेतन, दी चेतवनी
अनूपपुर सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण की समीक्षा के दौरान लचर प्रगति पाए जाने पर 17 फरवरी को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सम्बंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, विभागीय उदासीनता मानते हुए सम्बंधित विभाग प्रमुखों पर कठोर कार्यवाही करने की कहीं। उन्होने कहा शासन की समस्याओं को जानना एवं उनका उचित संतुष्टिपूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में निराकरण सुशासन का मूल बताया। चेतवनी देते हुए कहा अगले सप्ताह की समीक्षा में जिन विभागों के प्रकरणो के निराकरण की प्रगति संतोषजनक नही पायी जाएगी उनके वेतन रोक दिये जाएगे।
कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, वित्त विभाग एवं सहकारिता विभाग सम्बंधी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो की संख्या पर वृद्घि पाए जाने पर युद्घस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। आपने कहा किसी भी प्रकार की उदासीनता पर सम्बंधित अधिकारी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के दायर में होगे। स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, किसान कल्याण एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विगत सप्ताह सकारात्मक प्रगति पाए जाने पर विभागीय प्रयासों को सराहा गया एवं इस उत्कृष्टता को बनाए रख शत् प्रतिशत् एवं संतोषजनक निराकरण हेतु सतत रूप से कार्य करने के लिए कहा गया।

शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति की जनपदवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित सीईओ जनपद को कार्ययोजना बनाकर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने आगामी पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक तैयारियाँ एवं व्यवस्था बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अमरकंटक में शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर में आयोजित होगी विशाल ऑटोमोबाइल रैली

महिलाओं के महत्व एवं शक्ति का रैली के माध्यम से किया जाएगा भव्य प्रदर्शन

अनूपपुर परिवार समाज सहित सम्पूर्ण राष्ट्र के निर्माण में नारीशक्ति की भूमिका अहम है। नारी शक्ति के बिना हर लक्ष्य हर परिणाम अधूरा है। किसी भी कार्य की पूर्णता पवित्रता एवं सकारात्मक परिणाम महिलाओं की सहभागिता बिना सम्भव नही है। आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को नारी की शक्ति की विशाल ऑटोमोबाइल रैली के माध्यम से अभिव्यक्ति की जाएगी। जहाँ विभिन्न क्षेत्रों एवं कार्यों में सहभागिता निभा रही महिलाओं किशोरियों द्वारा रैली के माध्यम से नारी शक्ति के विराट स्वरूप से समाज को अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा उक्त रैली के विधिवत आयोजन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते तथा सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण मंजुशा शर्मा को निर्देशित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों शासकीय निजी क्षेत्रों में कार्यरत, समाजसेवा में लगी हुई, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही युवतियों एवं महिलाओं को जनजागरूकता के इस प्रयास में शामिल होने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा इस अभियान के माध्यम से समाज बेटियों के महत्व एवं उनके द्वारा समाज को प्राप्त हो रही सेवाओं को प्रदर्शित करके अभिभावकों के मन में बेटियों के प्रति सकारात्मक अवधारणा लाने का प्रयास किया जा रहा है। आपने अनूपपुर जिले की प्रगतिशील महिलाओं एवं युवतियों से रैली के माध्यम से जनजागरूकता के अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है।

23 से 27 फरवरी तक अनूपपुर में आयोजित होगी वायुसेना भर्ती रैली,कलेक्टर ने की समीक्षा

अनूपपुर फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में भारतीय वायु सेना द्वारा जिले में भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। वायु सेना भर्ती रैली की तैयारियों की सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा समीक्षा बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भर्ती रैली का आयोजन शासकीय तुलसी महाविद्यालय के समीप क्रिकेट खेल मैदान अनूपपुर में 23,24 फरवरी एवं 26, 27 फरवरी को आयोजित होगी। 23 एवं 24 फरवरी को अशोकनगर, आगर मालवा,बड़वानी, भोपालधारडिण्डौरी,गुना, झाबुआ, खण्डवा, मंदसौर, श्योपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 26 एवं 27 फरवरी को अनूपपुर, अलीराजपुर, बुरहानपुर, दमोह,दतिया,हरदा, खरगोन, मण्डला, रतलाम, शाजापुरशिवपुरी, शहडोल, इन्दौर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 

पुलिया एवं स्टॉप डेम निर्माण सहित अन्य कार्यो की मिली स्वीकृति

विधायक अनूपपुर के प्रयासो से ५९.९७ लाख की राशि खनिज मद से हुई स्वीकृत

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह प्रयासरत है। जहां उनके प्रयासो से विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कई निर्माण कार्यो को स्वीकृति मिली है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अपनी विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत मौहरी में भ्रमण के दौरान मौहरी से महुदा जाते समय झिरिया नाला पार करने पर ग्रामीणो ने पुलिया निर्माण एवं ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के ग्रामीणो ने स्टॉप डेम निर्माण की की थी, जिस पर विधायक बिसाहूलाल ने ग्रामीणो की मांगो को ध्यान में रखते हुए जिले के प्रभारी मंत्री एवं खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल को पत्र लिखकर उक्त मांगो को रखा, जहां पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने खनिज प्रतिष्ठान मद से मौहरी से महुंदा पहुंच मार्ग में झिरिया नाला परराम विशाल राठौर के खेत के पास से पुलिस निर्माण के लिए १५ लाख, मौहरी से महुंदा पहुंच मार्ग पर झिरिया नाला में प्यारे लाल राठौर के खेत के पास से पुलिया निर्माण हुते १५ तथा ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा में नालदउआ के खेत के पास स्टॉप डेम लागत १४.९८ एवं छोटेलाल के खेत के पास १४.९९ लाख की लागत से स्टॉप डेम बनाए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही विधायक बिसाहूलाल सिंह ने शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम लतार में विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान करने के लिए खनिज साधन एवं प्रभारी मंत्री अनूपपुर प्रदीप जायसवाल को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने भवन के जीर्णशीर्ण अवस्था में होने के कारण उसमें विभिनन लघु मूल कार्य, शिक्षक आवास एवं पीसीसी फर्सीकरण निर्माण किए जाने हेतु लगभग २२ लाख के कार्य खनिज प्रतिष्ठान मद से कराए जाने का प्रस्ताव हेतु भेजे है। 

अभाविप का संदेश यात्रा विद्यार्थियो को जलिया वाला बाग से कराया अवगत

अनूपपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जलियावाला बाग हत्याकांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 7 फरवरी को कटनी जिले से यह मिट्टी है बलिदान की संदेश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई थी, जो प्रत्येक जिला व इकाई होते हुए कल रात्रि 8 बजे कोतमा में आगमन हुआ 17 फरवरी की सुबह 10 बजे से कोतमा में यह यात्रा प्रारम्भ हुई, जिसमे प्रत्येक विद्यालय व महाविद्यालयो में इस संदेश यात्रा को ले जाया गया व सभी छात्र-छात्राओ को जलियावाला बाग के संबंध में अवगत कराया गया। यह यात्रा जिला मुख्यालय में दोपहर प्रवेश किया जहां महाविद्यालय स्कूलो के बाद आगे की ओर बढ़ी। जिसमे विद्यार्थी परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित छात्र-छात्राएं उपस्तिथ रहे। 

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...