https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 जून 2019

रामखेलावन नपाध्यक्ष, राकेश उपाध्यक्ष सहित तीन सदस्य मनोनीत

सोमवार को विधायक की उपस्थिति में करेगे पदभार ग्रहण
अनूपपुर नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा नगर पालिका परिषद अनूपपुर का कार्यकाल 16 अक्टूबर 2018 को पूर्व निर्वाचित परिषद का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के बाद 29 अक्टूबर 2018 को डिप्टी कलेक्टर को नपा अनूपपुर में प्रशासक के रूप में नियुक्त कर दिया गया था। मध्यप्रदेश राजपत्र प्रधिकार में 3 जून को प्रकाशित कर पूर्व नपाध्यक्ष राम खेलावन राठौर को नपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं तीन सदस्यो को नियुक्त किया। जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद अनूपपुर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 346 के प्रावधानो के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अनूपपुर में विभागीय समसंख्यक आदेश में डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई को प्रशासक नियुक्त किया गया था। प्रशासकीय कारणो से मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 328 के प्रावधानों के अंतर्गत राज्य शासन, एतद द्वारा उपरोक्तानुसार प्रशासक के स्थान पर अब नगर पालिका परिषद अनूपपुर में पूर्व अध्यक्ष को रामखेलावन राठौर को पुन: नपाध्यक्ष, कांग्रेस मंडलम् अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता को नपा उपाध्यक्ष एवं तीन सदस्यों में पूर्व पार्षद योगेन्द्र राय, पूर्व पार्षद रामाधार बैगा एवं शैल कुमारी को सदस्य नियुक्त किया गया है। सोमवार 10 जून को नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष  सहित सदस्य पदभार ग्रहण करेगे।
की संभावना है।

कोतमा अस्पताल में ईसीजी मशीन एवं ब्लड यूनिट भंडारण का हुआ शुभारंभ

कोतमा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा मे रक्त भंडारण इकाई एवं ईसीजी मशीन का ७ जून को कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे मनोज सराफ अंगा, मनोज सोनी, राजेश सोनी एडवोकेट, राजकमल तिवारी, प्रदीप उपाध्याय, रूपा गुप्ता, बीएमओं डॉ. के.एल. दीवान, डॉ. संगीता प्रजापति, आर.जी. शर्मा, धनंजय नवरंग, स्नेहिल, शैलेन्द्र तिवारी सहित नागरिकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्ति रहे। इस अवसर पर विधायक सुनील सराफ ने कहा कि लंबे समय से नागरिक एवं क्षेत्र के लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा मे ईसीजी मशीन एवं ब्लॅड स्टोरेज यूनिट की सुविधा की मांग की जाती रही है, जिसके लिए समय-समय पर मांग भी की गई। आम जनता की सुविधा को देखते हुए मध्य-प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग से ईसीजी मशीन एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट की सुविधा की मांग की थी, जिसे ७ जुलाई को आमजन की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि ईसीजी मशीन के लिए एक टेक्नीशियन की व्यवस्था बनाई है साथ ही कोतमा अस्पताल मे डॉक्टरो सहित अन्य सुविधाओ के लिए मेरे द्वारा मुख्यमंत्री कमल नाथ से भी चर्चा की गई है। जल्द ही अन्य मांगो को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा।

एसपी ने पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को ली परेड,दी चेतवनी

पहली बैठक में कहा सट्टा,जुआं व गांजा तस्करी पर लगाये रोक

अनूपपुर नवागत पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद ७ जून को पुलिस लाईन में सुबह पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की परेड ली,परेड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए बेहतर टर्नआउट करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की एवं प्रदर्शन सही नही पाए जाने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समझाईश दी गई। परेड में पुलिस लाईन बल के साथ जिले के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों सहित बल उपस्थित रहे। परेड के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अपराध बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानो एवं चौकी प्रभारियों से परिचय के साथ जिले के सभी थाना प्रभारियो को चेतवनी दी की जिले में जुआं, सट्टा एवं गाजे की तस्करी पर रोक लगाये,आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर लंबित मामलो कि थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। 

मयू के अध्यक्ष के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई पर जाने भाकपा ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी(माक्र्सवादी) जिला समिति के संयुक्त सचिव व मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई रोके जाने को लेकर शुक्रवार 7 जून को भाकपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इंदिरा तिराहा पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सीटू, कोयला श्रमिक संघ सीटू तथा कम्युनिष्ट पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम नदीमा शीरि को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में भाकपा सदस्यों ने तीन बिन्दूओं पर प्रशासन का ध्यानाकर्षण करते हुए का. जुगल किशोर राठौर के खिलाफ हो रही जिला बदर की कार्रवाई को अविलम्ब रोके जाने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जिला बदर की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो कार्यकर्ता आगे जनआंदोलन करेगी। तीन बिन्दूओं में पार्टी का कहना है कि का.जुगल किशोर राठौर माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर के संयुक्त सचिव व मजदूर यूनियन के अध्यक्ष है, जो पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के तहत आदिवासी, दलित भूमिहीन किसान, मजदूरों को संगठित करने, शोषण एवं उत्पीडऩ के खिलाफ संघर्ष करने तथा सरकार के मापदंडो के विरूध बालात अधिग्रहित की गई किसानों की भूमि के आंदोलन में अग्रसर रहते हैं। इन आंदोलन के अलावा इनका किसी प्रकार कोई भी आपराधिक मुकादमा आजतक शासन के संज्ञान में नहीं है। मोजरबेयर प्रबंधन, शासन एवं किसानों के साथ हुए त्रिपक्षीय समझौते को लागू करने की बजाय समझौते की शर्तो को लागू करने की मांग करने वाले नेता के खिलाफ मोजरबेयर कंपनी द्वारा जिला बदर की कार्रवाई का दबाव शासन पर बनाया जा रहा है, जो पूर्णत:जनविरोधी व जनतांत्रिक अधिकारों का हनन व निंदनीय है। का.जुगुल किशोर राठौर के खिलाफ की जा रही कूट रचना को अबिलम्ब रोकते हुए की जा रही जिला बदर की कार्रवाई को रोका जाए। 

नपा प्रशासनिक समिति मे ब्राह्मण चेहरा न होना कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर - द्विवेदी

अनूपपुर लगभग 9 माह बाद नगरपालिका अनूपपुर का चुनाव टालने के स्पष्ट संकेत देते हुए नई प्रशासनिक समिति का गठन कर दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई को प्रशासक बनाया गया है। जबकि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर को अध्यक्ष,राकेश गुप्ता को उपाध्यक्ष,योगेन्द्र राय,रामाधार बैगा तथा शैलकुमारी पटेल को सदस्य बनाया गया है। कांग्रेस शासन में प्रशासक के स्थान पर प्रशासनिक समिति का गठन स्वागत योग्य एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान भी है। उक्त विचार भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहा। भाजपा नेता ने कांग्रेस  पर आरोप लगाते हुए कहा कि पच्चीस हजार की आबादी वाले अनूपपुर शहर मे कांग्रेस को एक भी ब्राह्मण,ठाकुर जाति का जनप्रतिनिधि ना मिलना बहुत से सवाल खड़े करता है। कांग्रेस मे समर्पित ब्राह्मण समुदाय की कमी नहीं है। इसके बावजूद नगर के बड़े समुदाय मे शुमार इस समाज से एक भी व्यक्ति को प्रशासनिक समिति मे ना लिया जाना चर्चा का विषय है। मनोज द्विवेदी ने कहा कि दूसरी ओर डेढ़ हजार से अधिक मुस्लिम मतदाताओं वाले समाज की भी अनदेखी की गयी है। माना जा रहा है कि मुस्लिम मतदाताओं को कांग्रेस का जेबी समुदाय मान कर भाव नहीं दिया गया। उन्होने कहा ब्राह्मण,ठाकुर समाज की पार्टी मे गुटबाजी तथा निष्क्रियता का दंड इस रुप मे दिया गया है। आगामी चार माह मे नगरपालिका के चुनाव होने को हैं। ऐसे में कांग्रेस समीकरण बिगडऩे,बनने की संभावना है।

नाराज पूर्व विधायक ने दी आन्दोलन की चेतावनी

15 दिन मे एफओबी निर्माण प्रारंभ करने की मांग

अनूपपुर जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी आवश्यकता फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य प्रारंभ ना होने पर पूर्व विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पन्द्रह दिन के भीतर कार्य प्रारंभ करने की मांग की है। कार्य प्रारंभ ना होने की दशा मे उन्होंने बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर को पत्र लिख कर मांग की है कि जिला मुख्यालय को दो हिस्सों में बांटने वाली रेलवे लाईन को पार करना हजारों नागरिकों के लिये समस्या है। रेलवे फाटक अधिकांश समय बन्द रहता है जिसके कारण हजारों यात्री उस वक्त मन मार कर बंधक की तरह खड़े रहते हैं। धूप हो या बारिश, हमेशा यह तकलीफ बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि जन दर्शन यात्रा के लिये अनूपपुर पहुंचे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनूपपुर विधायक ने फ्लाई ओव्हर ब्रिज की मांग की थी। जिसे तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए 1170.54 करोड़ रुपये की मंजूरी 2016-17 मे दी गयी। बाद मे कुछ लोगों द्वारा व्यवधान डालने की कोशिश की गयी। लेकिन तत्कालीन विधायक व जिला प्रशासन के प्रयत्नों से प्रभावित भूमि मालिकों को मुआवजा वितरण की प्रक्रिया पूरी होने, हर तरह के अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा। इससे जिला मुख्यालय मे निवासरत तथा यहाँ प्रतिदिन आने वाले हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन से मांग की है कि 15 दिन मे ब्रिज निर्माण का कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाए। अन्यथा वे आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

बुधवार, 5 जून 2019

समस्त कार्यालयों के सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित, उपयोग पर होगी कार्यवाही-कलेक्टर

अनूपपुर। मध्य प्रदेश शासन के समस्त कार्यालयों के सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित किया है। मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के जारी आदेश के अनुसार कार्यालयों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान डिस्पोजेविल प्लास्टिक वस्तुऐं, प्लास्टिक कैरी बैगस,फूट पैकेजिंग,प्लास्टिक फ्लावर पोर्ट, बेनर, झंडे,पेट वाटल्स,कटलरी प्लेट,कप,गिलास, स्टॉप,फोर्कस,स्पूनस ,पाउच, सैसे आदि तथा थर्माकॉल से निर्मित सजावट एवं अन्य सामान का प्रतिबंधित किया गया है। इस आदेश के अनूपपुर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिले के समस्त कार्यलयों में तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए कहा कि इन समग्रियो का उपयोग किसी भी हाल में नही होनी चाहिए अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

राशि के अभाव में हजारों हेक्टेयर भूमि हो रही बंजर,नहीं कटे लैंटिना और यूकोलिप्टस के पेड़

वनविभाग एनजीटी के आदेश के बाद कर रहा पर्यावरण बचाव में अनदेखी
अनूपपुर अमरकंटक नर्बदा पुराणों के साथ अन्य ग्रथों में मिलता है इसके विकाश और संरक्षण के लिये समय-समय पर सरकारे चिंतित दिखाई देती है किन्तु यह चिंता सिर्फ दिखावा साबित हो रही है। तीन वर्षो से लगातार वनविभाग को नोटिस दे कर अमरकंटक वनपरिक्षेत्र के लगभग 9 हजार हेक्टेयर वन भूमि में फैली लैंटिना और यूकोलिप्टस के पेड़ों को हटाने के लिये कह रहा है लेकिन विभाग अपने उच्चधिकारियों से पत्राचार कर इसे हटाने के लिये 5 करोड़ से अधिक की राशि की मांग पर भोपाल ने चुप्पी साध ली है। इस सम्बंध में एनजीटी ने कार्रवाई को लेकर वनविभाग को तीन बार नोटिस जारी कर चुका है। लेकिन उन नोटिसों का प्रभाव क्रियान्वयन के लिए विभाग पहल नहीं दिख रही है। इस सम्बंध में तत्कालीन प्रदेश के वनमंत्री सहित प्रदेश सचिव स्तरीय पदाधिकारियों ने अमरकंटक भ्रमण के दौरान बहुमूल्य वन औषधि को बचाने तथा सरंक्षण करने अमरकंटक में सरंक्षित नर्सरी तथा उनमें स्थानीय प्रकृति स्वरूप के पौधा रोपण करने के आदेश दिए थे। साथ ही अधिकारियों ने नर्मदा के वन व पर्वतीय क्षेत्र में हजारों हेक्टेयर भूमि में लगी यूकोलिप्टस को बाहरी प्रजाति का पौधा मानते हुए अमरकंटक के पर्यावरण के लिए नुकसानदायक मानते हुए उसके समूल नाश के निर्देश दिए थे। उनका मानना था कि इस प्रकार के पौधे धरती की नमी को खींचकर आसपास के स्थानों को उर्वराहीन बना देते हैं, जिसके कारण ऐसे पेड़-पौधों के आसपास कोई अन्य वनीय पौधा नहीं उग पाता। वर्ष 2016 में एनजीटी की टीम ने भी नर्मदा संरक्षण को देखते हुए वनविभाग से तटों से 200 मीटर तक लगी यूकोलिप्टस और लैंटिना जंगली झाड़ को काटकर हटाने के निर्देश दिए थे। एनजीटी का तर्क था कि लैंटिना बारहमासी पौधा है तथा यह आसपास के जमीनी नमी को अवशेषित करते हुए वनीय विकास को अवरूद्ध करता है। यहीं नहीं यूकोलिप्टस काष्ठीय रूप में अनुपयोगी है तथा आसपास की भूमि को बंजर भी बनाता है। इसके कारण अमरकंटक की अधिकांश भूमि बंजर जैसी नजर आने लगी है। विभाग ने इसका इस्टीमेंट बनाकर वन मंडलाधिकारी के माध्याम से भोपाल भेजा गया। जिसमें अमरकंटक के 9 हेक्टेयर भूमि पर फैली लैंटिना और यूकोलिप्टस पेड़ की कटाई के लिए लगभग 5 करोड़ से अधिक राशि प्रस्तावित की गई। लेकिन पिछले तीन साल से अधिक समय के गुजर जाने बाद भी वनविभाग द्वारा अबतक ऐसे पेड़ों की कटाई के लिए पहल नहीं की है। माना जाता है कि इसके लिए उच्च विभाग से राशि आवंटन नहीं होने से अमरकंटक वनपरिक्षेत्र क्षेत्र कोई कार्य नहीं कराया जा सका। जबकि पुष्पराजगढ़ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग का लगभग 20-21 हजार हेक्टेयर की भूमि वनाच्छादन हैं।
दुनिया की बहुमूल्य औषधि
अमरकंटक प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ साथ नर्मदा, सोन उद्गम स्थल सहित औषधियुक्त वनीय क्षेत्र है। जिसमें गुलबकावली, ब्राह्मनी,जटाशंकरी, सफेद मूसली, काली मूसली, जटामानसी, भालूकंद,अमलताश, सर्पगंधा, भोगराज,जंगली हल्दी, श्याम हल्दी सहित हर्रा, बहेरा और आवंला भरपूर संख्या में उपलब्ध है। ये औषधियां अमरकंटक के अलावा अन्य किसी क्षेत्र में बहुयात में नहीं पाई जाती है। लेकिन अब यह आग की झुलस में विलप्त की कगार पर खड़ी है।
इनका कहना है
हमने प्रपोजल बना कर भोपाल विभाग को भेजा है अबतक स्वीकृत नही मिली है।

जामसिंह भार्गव वन मंडलाधिकारी अनूपपुर।

अध्यक्ष सहित पार्षदों ने नपा सीएमओं व उपयंत्री को हटाने के लिये कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अंगद की तरह पांव जमाए कर्मचारी कर रहे भ्रष्टाचार लगाया आरोप
अनूपपुर। मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में अंगद के पांव की तरह वर्षो से जमे कर्मचारियों की करतूतों की गंध से यहाँ की जनता परेशान हो उठी है। पहली बार भीषण जल संकट की मार झेल रहे अमरकंटक के निवासियों के सब्र का बांध फूटने लगा है। परेशान जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार,4 जून को जिले के मुखिया से अपनी गुहार लगाई। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर से जन सुनवाई की मांग करते हुए नगरपंचायत परिषद की अध्यक्ष प्रभा पनाडिया, पार्षद अंजना कटारे  सहित 8 पार्षदों ने सीएमओ व स्थानांतरित उपयंत्री को तत्काल हटाने की मांग की है। कलेक्टर एवं कमिश्नर के नाम सौंपे मांगपत्र मे अमरकंटक नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रभा पनारिया सहित विभिन्न 8 वार्ड पार्षदो ने हस्ताक्षरयुक्त सीएमओ नगर पंचायत अमरकंटक सुरेंद्र सिंह उइके एवं उपयंत्री बृजेश पाण्डेय  के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि अमरकंटक नगर पंचायत क्षेत्र में किसी प्रकार के विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं। सीएमओ नगर पंचायत मुख्यालय में नहीं रहते, जिसके कारण विकाश कार्य प्रभावित होता है। ऐसे में जनता अध्यक्ष और  पार्षदो से पेयजल,स्वच्छता व विकास की बात करती है। अध्यक्ष प्रभा पनारिया का कहना है कि सीएमओ मुख्यालय में नहीं रहते नगरीय क्षेत्र में लगातार जल स्तर गिरा है पानी की समस्या है। नर्मदा भी सूख गई हैं। भाजपा कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद लिखित शिकायत दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि पिछले 75 वर्ष की सबसे बड़ी गर्मी 2019 मे पड़ी है। इस वर्ष यहाँ पारा रिकार्ड 45 पार हो गया। जिले के विभिन्न हिस्सों से जल संकट की भयावह तस्वीर सामने आ रही है। कुछ स्थानों मे निर्माण कार्य के लिये लगे टैंकरों को रोककर महिलाओं द्वारा पानी भरने की तो कुछ स्थानों से गहरे कुंओं मे उतर कर पानी निकालने की खबरें आ रही हैं। कमोबेश हर जगह कम-ज्यादा ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही है। पवित्र नगरी अमरकंटक मे अपने उद्गम स्थल पर ही नर्मदा सूख गयी। यहाँ पूर्व कलेक्टर के मार्गदर्शन मे सात बड़े डैम बनवाए गये थे। इसके कारण यहाँ कभी पानी की कमी नहीं हुई। इस वर्ष यहाँ के बांधों से निर्माण कार्यों के लिये इस कदर जलादोहन किया गया कि इसमे अब कीचड ही बचा है। नर्मदा उद्गम मन्दिर न्यास,अमरकंटक विकास प्राधिकरण तथा नगर पंचायत तीन प्रमुख संस्थाएं हैं,जिन पर अमरकंटक के समग्र विकास की जिम्मेदारी है। तीनों संस्थाओं मे कमिश्नर,कलेक्टर, एसडीएम के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सीधे सहभागिता है।


भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के पिता को ग्रह ग्राम पहुंच दी श्रद्धांजलि

अनूपपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेमसिंह चौहान के निधन उपरान्त अनूपपुर जिले के भाजपा नेताओं ने उनके गृह ग्राम जैत (सिहोर) में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल,संभागीय संगठन मंत्री जितेन्द्र लटोरिया ,संसदीय क्षेत्र शहडोल के सह मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी के साथ अन्य लोगों ने 4 जून,मंगलवार को जैत ग्राम पहुंच कर स्व प्रेम सिंह चौहान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दशगात्र कर्म के उपरांत 7 जून को त्रयोदशी कार्यक्रम होगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई केन्द्रीय मंत्रियों, राज्य के वरिष्ठ नेताओं ,हजारों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है।

पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षों की कटाई न करने एवं पौधों का रोपण करे -मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

विश्व पर्यावरण पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

अनूपपुर प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया। पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षों की कटाई न करने एवं अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने के साथ ही उनकी देखभाल करना चाहिये। उक्त आशय का विचार मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट अनूपपुर भूपेन्द्र नकवाल ने 5 मई बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन पर कही। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ.सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में भूपेन्द्र नकवाल ने पर्यावरण अधिनियमों एवं विधि से संबंधित जानकारी दी एवं पर्यावरण प्रदूषण को एक गंभीर व जटिल समस्या बताते हुए पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के उपाय बताये। शिविर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर यशवंत वर्मा, ए.ई.अंशुमन सिंह,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुदीप गर्ग,सब इंजीनियर शैव्या श्रीवास्तव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से केनेडी भीमटे,ऋशि पाण्डेय, दीपक डहेरिया,महेश साकेत एवं नपाकर्मी उपस्थित रहे।

पानी के लिए तरस रहे रहवासी,एक पंप हो रहा पेयजल की पूर्ती

कॉलरी श्रमिकों के लिए भी नही पानी की उपलब्धता
अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में भीषण जल संकट का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। सभी स्थानों पर कॉलरी श्रमिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में गैर श्रमिक भी निवासरत है। जिन्हेंं वर्षों से कॉलरी द्वारा पानी सप्लाई किया जाता रहा है, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से कॉलरी द्वारा पानी सप्लाई किए जाने पर अपने संसाधनों में भारी कटौती की है। जिन स्थानों पर कॉलरी की सप्लाई किसी तकनीकी कारण से बंद हुई उसे चालू नहीं किया गया। जमुना, भालूमाड़ा, गोविंदा कॉलरी श्रमिकों के लिए भी पानी की उपलब्धता पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण जमुनावासी पिछले एक माह से पानी के लिए तरस रहे हैं। वही क्षेत्र के भालूमाड़ा में अब एक-दो दिन में भारी जल संकट होने की स्थिति है। कारण कॉलरी द्वारा केवई नदी से पानी लेकर पूरे नगर में सप्लाई किया जाता है, जहां अब केवई नदी पूरी तरह सूख चुकी है। यहां पंप घाट पर कॉलरी के 5 मोटर पंप जो 100 एचपी से लेकर 80 एचपी तक के लगे हैं यह सभी पांचों पंप बंद हो चुके हैं। इनमें केवल एक पंप चल रहा है वह भी 24 घंटे में एक दो घंटे ही। वर्तमान में कॉलरी के खदान का पानी से लोगों की प्यास बुझाई जा रही है। 80 एचपी की मोटर एवं नगरपालिका की 20 एचपी की मोटर से पानी निकासी कर सप्लाई किया जा रहा। इसी प्रकार पंप घाट में भी कॉलरी के 70 एचपी की मोटर से पानी निकाल कर इसे सप्लाई किया जा रहा है जो पानी सप्लाई का 10 प्रतिशत भी नहीं है।
केवई नदी की धार लुप्त हो गई है
नगर के लिए जीवनदायिनी कहे जाने वाली केवई नदी की धार लुप्त हो गई है। बताया गया कि कोतमा में स्टॉप डैम बनाए जाने के बाद से नदी में पानी का प्रवाह ही बंद हो गया है। वहीं पूरे नदी में अवैध रूप से खेती करने से भी जगह-जगह पानी को रोका जाना कोतमा स्टाप डैम से लेकर पंप घाट तक भारी मात्रा में रेत के खनन से भी नदी का स्वरूप ही समाप्त सा हो गया है। केवई नदी का संरक्षण ना करने के कारण यह नदी खुद प्यासी सुखी हो गई है। माना जाता है कि इसमें सिविल विभाग की लापरवाही है। केवई नदी में हर साल पानी की कमी होती है जिसके लिए कोतमा कॉलरी सिविल विभाग द्वारा पंप घाट के पास बोरी बंधान करके पानी को रोका जाता था लेकिन विभाग द्वारा पिछले एक माह से पंप घाट में ना कोई पानी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और ना ही व्यवस्था बनाई।
इनका कहना है
नदी में पानी नही होने से पम्प नहीं चल पा रहे है। लेकिन लोगो के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है।

सीके शुक्ला, ओवरसियर, कोतमा-गोविंदा उपक्षेत्र।

जिले में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया ईद,गले मिलकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद

अनूपपुर। जिले में पवित्र माह रमजान के आखिरी शुक्रवार की जुमे की नमाज अदा करने के बाद जिले भर के मुस्लिम समाज के २९ ईदगाहो में सुबह ८.३० बजे लोगो ने ईद की नमाज अदा की। ५ जून बुधवार को जिला मुख्यालय में वार्ड क्रमांक 2 में स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगो को हाफिज सलमान रजा कटनी द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई, जहां नमाज अदा करने नमाजियों का हुजूम उमड़ रहा। जिसके दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह,नायब तहसीलदार निलेश सिंह,मुख्य नपा अधिकारी यशवंत वर्मा, कोतवाली निरीक्षक प्रभुल्ल राय,यातायात प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा, बासुदेव चटर्जी,पूर्व नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर,आशीष त्रिपाठी,सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोतमा में सजदे पर झुके सर
कोतमा नगर के इस्लामगंज स्थित मस्जिद में सुबह ८.३० बजे ईद की नमाज अदा करवाई गई। लहसुई गांव स्थित ईदगाह मे भारी संख्या मे मुस्लिम धर्मालंबियो द्वारा ईद की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर कोतमा विधायक सुनील सराफ, एसडीएम , एसडीओपी,तहसीलदार सहित समाजसेवी उपस्थित रहे। जिन्होने नमाज के बाद सभी से गले मिल ईद की मुबारकबाद दिए।
जैतहरी में एक दूसरे से गले मिल दी बधाई
जैतहरी नगर में मुस्लिम समाज द्वारा रमजान पर्व के समाप्ति के बाद ईद उल फितर का त्यौहार स्थानीय मस्जिद में सुबह ९.३० बजे नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर मनाया इद की बधाई दी गई। इस अवसर पर जैतहरी थाना प्रभारी सहित स्थानीय लोगो ने ईद की शुभकामनाएं दी। जिले में भाईचारे के साथ ईद मनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए जिले में भर में पुलिस बल लगाए गए थे। 

सोमवार, 3 जून 2019

4 जून को बिलासपुर-कटनी मेमू रद्द रहेगी

हर्री-वेंकटनगर स्टेशनों के बीच फाटक बंद कर नई सुविधा के लिये गाडि़यों का परिचालन होगा प्रभावित

अनूपपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेबिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य पश्चात् समपार फाटकों को बंद करने के लिये 4 जून को सीआईसी सेक्शन के हर्री यार्ड में स्थित मानवसहित समपार संख्या बीके-४१ (हर्री फाटक) एवं हर्री-वेंकटनगर स्टेशनों के मध्य स्थित मानवसहित समपार संख्या बीके-44 (भस्कुरा फाटक) फाटकों में ब्लॉक लेकर सीमित ऊंचाई सबवे के का कार्य किया जाएगा। जिससे कुछ गाडि़या रद्द व देरी से रवाना होगी। 4 जून को गाड़ी संख्या 68474/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी। 4 जून को कानपूर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी। रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 6.30 घंटे देरी से रवाना होगी। हरिद्वार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।  साथ ही 4 जून को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को कटनी-पेण्ड्रारोड के मध्य 2 घंटे नियंत्रित की जाएगी।

शनिवार, 1 जून 2019

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 13 वर्ष का कारावास एवं 16 हजार का अर्थदंड

अनूपपुरविशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) अनूपपुर भू-भास्कर यादव की न्यायालय ने विशेष प्रकरण थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 368/17 में आरोपी विकास कुमार उर्फ नितेश कुशवाहा पिता ज्ञानेन्द्र कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 14 के लंबित प्रकरण में धारा 376 (आई) भादवि एवं धारा 5 (जे) (आई) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में 10 वर्ष कठोर कारावास एवं 15 हजार रूपए के अर्थदण्ड तथा धारा 7/8 पॉक्सो अधिनियम में तीन वर्ष कठोर कारावास एवं 1 हजार के अर्थदंड से दंडित किया। मामले की जानकारी देते हुए जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 1721 मार्च 2017 को पीडि़ता आरोपी के घर सीढ़ी लेने गई थी जहां आरोपी ने उसके छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जिसके बाद वहां से अपने घर वापस आ गई थी। जिसके बाद 21 मार्च 2017 को दोबारा पीडि़ता के घर पर पहुंच कर आरोपी ने अपनी बहन के द्वारा उसे बुलाए जाने की बात कह अपने घर ले गया जहां घर पर कोई नही था, जिसके बाद आरोपी उसका जबरन हाथ पकड़कर घर के पीछे बने मंदिर तरफ लेकर गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के 6 माह पीडि़ता एवं उसके परिवार के सदस्यों द्वारा पीडि़ता के पेट बढऩे का कारण पूछी तो उसने खाना खाने व पेट में कीड़े होने का कारण बताया जिसके बाद पीडि़ता की बुआ को शक होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाकर उसकी जांच करवाई जहां उसके पेट में गर्भ ठहरा हुआ बताया गया। जिसके बाद घटना की रिपोर्ट होने पर आरोपी के विरूद्घ उक्त अपराध पंजीबद्घ हुआ तथा आवश्यक जांच व विवेचना उपरांत प्रकरण का अंतिम प्रतिवेदन आरोपी के विरूद्घ न्यायालय में 5 नवम्बर 2017 को विचारण हेतु प्रस्तुत हुआ। अभियोजन द्वारा प्रकरण में 20 साक्षियों के कथन कराए गए। प्रकरण में दौरान विचारण 9 अधिवक्ता पृथक-पृथक अवधि में आरोपी के ओर से आए उनमें से एक अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर से भी आए थे। न्यायालय के पीठासीन अधिकारी द्वारा उभयपक्षों के तर्क सुने गए। अभियोजन द्वारा प्रकरण के समर्थन में लिखित तर्क व उच्च न्यायालय के न्याय दृष्टांत प्रकरण में पेश किए जाने पर न्यायालय द्वारा प्रकरण में आए साक्ष्यों एवं तर्क के आधार पर आरोपी को दोष सिद्घ मानते हुए उपरोक्त दंड़ से आरोपी को दंडि़त किया। 

अपनी मांगों को लेकर स्टॉफ एसोसिएशन ने जताया विरोध

अनूपपुर बिजुरी रेलवे स्टेशन पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन की सेंट्रल कमेटी के आह्वान पर बिजुरी शाखा ने रेलवे लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने अपनी मांगो को लेकर 1 मई को स्टेशन परिसर स्थित लॉबी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन के सदस्यो ने कहा कि किलोमीटर की रेट को अविलंब आरएसी 1980 फार्मूला लागू कर 7.48 रुपए किया जाए। एएलपी को एडिशनल अलाउंस देने, एनपीएस हटाकर ओपीएस लागू करने करने तक आंदोलन जारी रहेने की बात कही। विरोध प्रदर्शन में शाखा सचिव रविन्द्र नाथ, अध्यक्ष कैलाश चन्द्र,बी.बुधौलिया,दीपक कुमार सिंह, आर.के. मीणा,गौरव चन्द्रा, संजीव कुमार, एम. के.विभूति, एल.आर.मीणा, रवि कुमार, मनीष कुमार, दीनबंधु सिंह, जे.के. शरण, दिलीप सेन, अनिल वर्मा, सुजीत कुमार सिंह, आर.के.वर्मा, अनिल कुमार सिंह, ऋषि देव कुमार उपस्थित रहे। 


गोविंदा के श्रमवीर पेयजल के लिए परेशान

अनूपपुर कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 बनियाटोला के बसोर मोहल्ला एवं वार्ड क्रमांक 12 गोविन्दा कॉलरी के श्रमिक कॉलोनियो में बीते चार दिनो से श्रमवीर पानी के लिए भटक रहे हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कॉलरी में कॉलरी द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाती रही है, लेकिन पिछले चार दिनों से कॉलरी द्वारा पानी नहीं दिए जाने से कॉलोनी के लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। श्रमवीरों सहित वार्ड के लोगो ने बताया कि कॉलरी प्रबंधन का कहना है कि केवई नदी को छ.ग. के केल्हारी गांव के पास बांध दिया गया है जिसके कारण केवई नदी की जलधारा टूट गई है। वही श्रमवीरों का कहना है कि न ही कॉलरी प्रबंधन के द्वारा पानी सप्लाई की जाती है और न ही नगर पालिका द्वारा टेंकर के माध्यम से पानी का वितरण वार्डो में किया जा रही है। कॉलोनी में लगे हैण्डपंप से एकाद बल्टी पानी निकलने के बाद हवा निकलने लगता है। वहीं पेयजल के लिए महिलाएं पानी लेने या तो केवई नदी जा रही हैं या दूर हैण्डपंपो से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि एकाद दिन तो कॉलरी द्वारा गोविंद गांव के पास के नाले का पानी सप्लाई किया गया है जो कि पीने योग्य पानी भी नही था। वहीं नपा के वार्ड क्रमांक 7 बसोर मोहल्ले में नपा द्वारा टेंकर के माध्यम से पानी सप्लाई नही कराए जाने के कारण वार्डवासियों को पानी के लिए एक से दो किमी दूर कुएं से पानी लाना पडता है। वार्डवासियों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में जहां तापमान 45 डिग्री है ऐसे में हम लोग पानी लेने के लिए बनियाटोला के पास अंडर ब्रिज के पास बने कुएं से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। हर वर्ष नगर पालिका द्वारा टेंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई करवाया जाता था, लेकिन इस वर्ष नपा द्वारा टैंकरो से पानी सप्लाई नही करवाए जाने से लोगों के सामने पीने की पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।        

बुझती आंखों के लिए उम्मीद की रोशनी लेकर आई दृष्टि परियोजना

नेत्र जांच शिविरों से सैकड़ों ग्रामीण हुए लाभान्वित

अनूपपुर नेत्र जांच और चिकित्सा को समर्पित हिंदुस्तान पावर जैतहरी सीएसआर की दृष्टि परियोजना अनूपपुर जिले के 40 गांवों में नेत्र रोगियों के लिए उम्मीद की किरण बन गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग और केंद्र सरकार के राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के सहयोग से  परियोजना से अब तक सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए हैं। 1 मई को जैतहरी के मुर्रा टोला और गोड़ानटोला लहरपुर में नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया गया, जिनसे 164 मरीज लाभान्वित हुए। शिविर का उद्घाटन कंपनी के मुख्य सलाहकार (विद्युत संयंत्र परिचालन) वीके रेड्डी ने किया। वाइस प्रेसीडेंट (एचआर-एडमिन) एचपी सिंह भी इस मौके पर उपस्थि रहे। दोनों शिविरों में 93 मरीजों को चश्मा प्रदान किया गया। दृष्टि परियोजना के लिए सीएसआर विभाग के समन्वयक शुभाशीष चक्रवर्ती कहते हैं 16 जनवरी, 2019 से शुरू इस परियोजना के तहत अब तक हम कई शिविरों का आयोजन कर चुके हैं। इसके तहत हम घर-घर जाकर आंखों की जांच करते हैं, फिर शिविरों में जांच के बाद चश्मा और दवा दी जाती है। जिला स्वास्थ्य विभाग के दो ऑफ्थैल्मिक असिस्टेंट सूरज दुबे और एसके त्रिपाठी ने जांच उपकरणों की मदद से नेत्र जांच की। शिविर का उद्देश्य सिर्फ आंख जांच करना ही नहीं, बल्कि जागरूकता फैलाना भी है। सीएसएस विभाग ने 2020 में कार्यक्रम के समापन तक 40 हजार लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।   

इंगांराजवि परा-स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा सम्पन्न

रविवार को स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए उमड़ेंगे परीक्षार्थी
अनूपपुर के दो सहित 39 परीक्षा केंद्रों में विशेष इंतजाम

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक छात्रों की प्रवेश परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई। पहले दिन परा-स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 1 मई को 21 राज्यों के 35 शहरों में 39 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। दो जून को स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में छात्रों के शहडोल, अनूपपुर और अमरकटंक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की संभावना है। प्रवेश परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षार्थियों का तांता लगना शुरू हो गया था। शहडोल के तीन और अनूपपुर के दो परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए पहुंचे। अमरकटंक स्थित इंगांराजवि  परिसर में भी सुबह से ही प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों का पहुंचना शुरू हो गया था। कई छात्र अपने परिजनों के साथ पहुंचे जो निरंतर उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। जो छात्र समय से पूर्व पहुंच गए थे वे रिवीजन करते नजर आए। कुछ छात्र नर्वस थे तो कुछ उत्साह से पूर्ण नजर आए। तीन पालियों में आयोजित प्रवेश परीक्षा पर निगरानी के लिए विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों और अधिकारियों के सचल दल बनाए गए थे जो निरंतर परीक्षा कक्षों का दौरा कर प्रवेश परीक्षा के सुचारू संपन्न करने में योगदान दे रहे थे। परीक्षा नियंत्रक प्रो.एन.एस. हरीनारायण मूर्ति ने बताया कि पीजी कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। प्रवेश परीक्षा के बाद छात्रों के चेहरे पर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई छात्र पेपर अच्छा होने की वजह से प्रवेश परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करने को लेकर आशान्वित नजर आए तो कुछ छात्र स्वयं के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे।

टूटी जीवनदायनी नर्मदा की धार, कुंड का पानी तीन सीढ़ी नीचे खिसका

प्रदूषण और कंक्रीट के जंगलों को लोगो ने बताये कारण
अनूपपुरप्रदेश सहित गुजरात की प्यास बुझाने के साथ किसानो को जीवन देने वाली जीवन दायनी नर्मदा खुद संकट से गुजर रही है। नर्मदा उद्गम स्थल के समीप ही स्थित गायत्री व सावित्री सरोवर पूरी तरह से सूख गई है,यह पहली बार देखने को मिला की नर्मदा की धार अपने उद्गम से ही टूट गई। जब यह हाल अमरकंटक का है तो आगे अंदाजा लगाया जा सकता है। आज जीवन दायनी नर्मदा खुद संकट में हैं। लगातार हरे-भरे पेढ़ो की कटाई व ग्लोबल वार्मिंग की वजह से नर्मदा का जल स्तर दिनों दिन घटता जा रहा है। हालात यह है कि नर्मदा के उद्गम स्थल का जल स्तर ही काफी कम गया है। ऐसे में आगामी दिनो में हालात होंगे आकलन किया जा सकता है। नर्मदा कुण्ड का पानी तीन सीढ़ी नीचे खिसक गया है। गिरते जल स्तर चिंता का विषय बना है। स्थानीय व जिला प्रशासन इसके लिये ठोस कदम नहीं उठा रहे। प्रदूषण व साफ-सफाई के अभाव में जहां नर्मदा पूरी तरह से प्रदूषित हो गई है वही कंक्रीट के जंगल खड़े होने से असर नर्मदा के उद्गम में पड़ा है। 
अमरकंटक स्थित नर्मदा उद्गम स्थल के समीप ही स्थित गायत्री व सावित्री सरोवर भी पूरी तरह से सूख गई है। इनमें अब एक बूंद पानी भी नहीं बचा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी के इन दिनो में जल स्तर कितनी तेजी से नीचे खिसक रहा है। इसके लिये जरूरी है कि अमरकंटक क्षेत्र में पक्के निर्माण कार्य पर पूरी तरह रोक लगाई जाये। तेजी से बढ़ रहे आश्रमों में नवनिर्माण को रोका जाये। जीवन दायनी नदी को बचाने कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो निकट भविष्य में इसके घातक परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। 

नर्मदा में प्रदूषण भी एक समस्या है नगर व आस-पास के क्षेत्रों से निकलने वाले प्रदूषित पानी को माना जा रहा है। जानकारों की माने तो यहां के आश्रमों व नगरीय क्षेत्रों का पूरा गंदा पानी इसी में आकर मिलता है। जिस वजह से यह और भी प्रदूषित हो रही है। इसके अलावा आस-पास के क्षेत्रों में कंक्रीट निर्माण यहां के जल स्तर को नीचे गिरा रहा है। जिसे रोकने के लिए अभी तक नगर परिषद ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। गंदगी व जलीय पौधों से पटे नर्मदा के घाट रामघाट में दल-दल नर्मदा नदी के उद्गम स्थल से राम घाट के लिए जाने वाली जल धारा भी पूरी तरह से सूख गई है। जिस वजह से रामघाट के भी दूर्दिन आ गए हैं। स्थानिय जनों के अनुसार रामघाट का पानी भी पूरी तरह से सूख गया है। अब यहां दल-दल के सिवा कुछ भी नहीं बचा है। एक हिस्सा तो पूरी तरह से सूख गया है। यहां थोड़ा बहुत पानी ही शेष रह गया है। सूखे हुए यह घाट पॉलीथिन व अन्य सामग्री से भरे पटे हैं। जिसकी सफाई के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है।
इनका कहना है
मेरे संज्ञान में बात आई है इसके लिये नर्मदा से पानी लेने पर रोक लगाई गई है इसके साथ ही कुंड में पानी डालने की व्यवास्था की जायेगी। जहां नर्मदा धारा टूटने की बात है मै इसकी जानकारी के बाद कुछ कह पाऊगां।
चन्द्रमोहन ठाकुर,कलेक्टर अनूपपुर

नर्मदा किनारे खाली स्थानो में खस घांस व ह्रश्वलांटेशन लगाने की कार्य योजना बनाई गई है। जिस पर शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा सावित्री व गंगोत्री सरोवर के ऊपर चेक डैम बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। जिससे कि पानी को रोका जा सके।

सुरेन्द्र सिंह उइके,सीएमओ,नगर परिषद अमरकंटक।

सोमवार, 27 मई 2019

उच्च शिक्षा के साथ कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता

इंगांराजवि में आठ राज्यों के एनसीसी कैडेट्स और अधिकारियों का भ्रमण

अनूपपुर अमरकटंक में जुटे आठ राज्यों के 485 से अधिक नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स ने सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक का शैक्षणिक दौरा कर यहां उपलब्ध पाठ्यक्रमों और संसाधनों को जाना। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, एनसीसी की कर्नल मानद उपाधि से सम्मानित और राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने के लिए गठित समिति के सदस्य प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने एनसीसी कैडेट्स को कौशल विकास का मंत्र देते हुए उनसे स्वयं को भविष्य के रोजगार के लिए अभी से तैयार करने का आह्वान किया। एनसीसी की ओर से अमरकटंक में ऑल इंडिया ट्रेकिंग कैंप (21 से 28 मई) का आयोजन किया गया है। सभी कैडेट्स विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भ्रमण पर सोमवार २7 मई को विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन कर विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में जाना। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.टी.वी. कटटीमनी ने कहा कि डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद भी छात्रों के अंदर उद्योगों में काम करने के लिए आवश्यक कौशल का विकास नहीं हो पाता। भारत सात प्रतिशत की दर से प्रतिवर्ष विकास कर रहा है जिससे आने वाले वर्षों में 24 प्रमुख सेक्टर्स में 10 करोड़ कामगारों की आवश्यकता होगी जिसके लिए कौशल विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने इस संबंध में नई शिक्षा नीति में पर्याप्त प्रावधान करने का आश्वासन दिया। उनका कहना था कि उद्योगों की मांग और बेरोजगारी के बीच की दूरी को कम करने की आवश्यकता है। एनसीसी के कैंप कमाडेंट कर्नल वी.के.चौहान ने छात्रों का आह्वान किया कि वे समय के बदलावों को पहचाने और स्वयं में कौशल के साथ ही कम्युनिकेशन स्किल भी विकसित करें। उन्होंने एनसीसी की 12 कमाडेंट्स में स्किल डेवलपमेंट को भी जोडने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में डिप्टी कैंप कमाडेंट कर्नल सुमित दुग्गल ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समन्वय कर्नल डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में आठ प्रदेशों मध्यप्रदेश, छत्तीसग$, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के 485 कैडेट्स और लगभग 40 एनसीसी अधिकारियों ने भाग लिया।

कलेक्टर समेत मीडिया प्रतिनिधियों शासकीय सेवकों एवं समाजसेवियों ने किया रक्तदान

अनूपपुर दान करना किसी व्यक्ति की सामाजिक वृत्ति समाज के उत्थान के प्रति उसकी सोच एवं सक्रिय योगदान को निरूपित करता है। दान कई प्रकार के होते हैं समाज के हित के लिए कई तरह से प्रयास किए जा सकते हैं इनमे से श्रेष्ठ है रक्त का दान। इस दान की एक विशेष बात यह है कि दान करने वाले को कई बार लाभार्थी का पता नही होता। रक्तदान से कई अमूल्य जीवन बचाए जाते हैं। इन्हीं भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय में 27 मई सोमवार को आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, जिला प्रबंधक एनआरएलएम अंजु द्विवेदी समेत अन्य शासकीय अधिकारियों मीडिया प्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने रक्तदान किया। रक्तदान के पूर्व सभी डोनर्स की जिला चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा आवश्यक जाँच की गयी। उल्लेखनीय है कि स्वस्थ व्यक्ति द्वारा दान में किया गया रक्त के महत्वपूर्ण घटक 24 घंटे के अंदर पुन:बन जाते है। एक बार रक्तदान के पश्चात 3 माह का अंतराल रखना आवश्यक है।



गुरुवार, 23 मई 2019

शहडोल संसदीय क्षेत्र में भाजपा की हिमान्द्री ने कांग्रेस को लगभग चार लाख से अधिक मतों से हराया

गृह ग्राम से 1700 मतो से हारी भाजपा उम्मीदवार
अनूपपुर पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी के सामने विपक्षियों के सभी दावे ध्वस्त हो गये। इस सुनामी मे जनता का मत मोदी के तरफ ऐसा गया कि सभी इसमे बह गये। शहडोल लोकसभा मे भी ऐसा ही कुछ हाल देखने को मिली जहां भाजपा उम्मीदवार रही हिमाद्री सिंह ने कांग्रेस के प्रमिला सिंह को 4 लाख से अधिक मतो से मात दी। इसके पीछे भाजपा की रणनीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत सफल हुई। चुनाव मैदान मे 13 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिसमे से सीपीआई उम्मीदवार केशकली को 33695 डाक मतपत्र 12, कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला सिंह को 344644 डाक मतपत्र 1091, मोहदल सिंह पाव 20598 डाक मतपत्र 51, भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 747977 मत के साथ 1855 डाक मतपत्र मिले, कमला प्रसाद बैगा 11514 डाक मतपत्र 4, मीरा सिंह 3353 डाक मतपत्र 2, लक्ष्यपत सिंह 4544 डाक मतपत्र 6, विमल ङ्क्षसह कोर्चे 16789 डाक मतपत्र 30, गोकुल सिंह 3637, झमक लाल 4941, दुर्गा मौसी 8026 डाक मतपत्र 1, नारायण सिंह उइके 7509 डाक मतपत्र 1, मन्ना ङ्क्षसह 10604 मत प्राप्त हुये। कुल विधिमान्य मत 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार 831 इसके साथ नोटा को 20 हजार 27 मत प्राप्त हुये। इसमे भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह 4 लाख 3 हजार 333 मतो से विजयी हुई। विजयी होने की आधिकारिक घोषणा नही हो सकी है, देर रात होने का अनुमान है।
विधानसभावार मिले उम्मीदवारों को मत

शहडोल लोकसभा के परिणाम मे तीन प्रतिद्वंदियों को मिले मतो मे सीपीआई उम्मीदवार केशकली को जयसिंह नगर विधानसभा से 5033, कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला सिंह को 44875 एवं भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को 115059, जैतपुर विधानसभा से क्रमश: 5072, 49781, 104038, कोतमा विधानसभा मे 2122, 28222, 70889, अनूपपुर विधानसभा से 2885, 34706, 78769, पुष्पराजगढ़ 3301, 62077, 60377, बांधवगढ़ विधानसभा से 4921,42163, 96480, मानपुर विधानसभा से 6544, 34873,114690 एवं बड़वारा विधानसभा से 3785, 46856, 105810 को मत मिले। इन पूरे विधानसभाओ मे भाजपा उम्मीदवार को अपने गृहग्राम पुष्पराजगढ़ विधानसभा से 1700 मतो से पीछे रहीं। इसकी बड़ी वजह हिमाद्री का कांग्रेस छोड़ भाजपा मे शामिल होने से नाराज लोगो ने वोट के माध्यम से अपनी नाराजगी प्रकट की।
कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री ङ्क्षसह के जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। 



मंगलवार, 21 मई 2019

मवेशी बचाने के चक्कर में सड़क से नीचे उतरी कार, बाल बाल बचा चालक

अनूपपुर कोतवाली थानांतर्गत पसला गांव के पास मंगलवार २१ मई की दोपहर नेशनल हाईवे पर कोतमा से अनूपपुर की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। जिसमें सवार चालक बाल बाल बच गया। घटना की शिकायत चालक ने कोतवाली में दी, लेकिन पुलिस ने बिना वाहन मालिक शिकायत दर्ज से मनाही कर दी। पुलिस का कहना है कि मवेशी के बचाने के दौरान कार नीचे उतरकर पलटी मार गई। चालक मामले में शिकायत दर्ज कराना चाहता था, लेकिन वाहन चालक के नाम नहीं था। इसलिए मालिक को बुलाने की अपील की गई है।

अनियंत्रित होकर बाउंड्रीबॉल से जा टकराई कार दो की मौत

अनूपपुरजैतहरी-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर लहरपुर ग्राम पंचायत स्थित गैस गोदाम के पास मंगलवार की शाम 4.20 मिनट पर जैतहरी से पपरौड़ी जा रही तेज रफ्तार की कार एमपी 18 सी 1506 अचानक अनियंत्रित होकर पास के बाउंड्रीबॉल से जा टकराई। जिसमें दीवार तोड़ती कार दूसरी ओर जा घुसी, इस घटना में कार मे सवार 30 वर्षीय मणिराम महरा पिता रामविशाल महरा निवासी खालेटोला पपरौडी की मौत हो गई, जबकि चालक 35 वर्षीय धीरेन्द्र सिंह पिता तिलक बहादुर सिंह निवासी पपरौड़ी गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचन पर तत्काल मौके पर पहुंची जैतहरी पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायल धीरेन्द्र सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन घायल की रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जैतहरी रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि वाहन जैतहरी की ओर से पपरौड़ी गांव जा रही थी। लेकिन अज्ञात कारणों में तेज रफ्तर की कार राजेश शिवहरे की बाउड्रीबॉल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार बाउंड्रीबॉल को तोड़ते पार कर गई। कार का अगल हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया तथा मणिराम महरा की मौत कार के अंदर ही हो गई, जबकि घायल चालक धीरेन्द्र सिंह को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया, लेकिन उसकी भी मौत होने की सूचना मिली।

गांजा तस्करी करने के मामले में 14-14 वर्ष का सश्रम कारावास,2-2 लाख रूपए का अर्थदंड

अनूपपुरगांजा तस्करी करने के मामले में विशेष न्यायाधीश ने आरोपी मतगेन्द्र गौतम पिता रामायण गौतम निवासी ग्राम धवईय जिला रीवा,शिवशरण सिंह पिता कृष्णपाल सिंह सोमवंशी निवासी ग्राम लालगांव अटरिया रीवा, राजभान पिता बबन सिंह भदौरिया निवासी त्योथर रीवा एवं संदीप सिंह पिता प्रदीप सिंह आम्रवंशी निवासी बंधवाटोला जिला रीवा को एनडीपीएस की धारा 20 बी एवं सहपठित धारा 25 में दोषी पाते हुए 14-14 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2-2 लाख रूपए का अर्थदंड से दंडित किया है। शासन की ओर से दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया लोक अभियोजक द्वारा पैरवी की गई। सहायक मीडिया प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि २४ जनवरी 2017 को थाना प्रभारी अमरकंटक को सूचना मिली कि वाहन क्रमांक एमपी 19 बीबी 1111 से पेंड्रा गौरेला की तरफ से जालेश्वर रोड होते कुछ व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा भरकर आ रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए संदेही वाहन रोकने का प्रयास किया, जहां 50 मीटर दूर ही पुलिस को देखते हुए वाहन में सवार 4 तस्कर वाहन छोड़कर भागने लगे। तस्करों को भागता देखकर पुलिस ने जंगल में खदेड़कर दो तस्करों को पकड़ा। वाहन तलाशी में 48 पॉकेट 1 क्विंटल 3 किलो 850 ग्राम गांजा पाया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर विवेचना में पाया गया कि फरार आरोपी राजभान सिंह और संदीप सिंह कटनी में गांजा तस्करी में पुन: पकड़ा गया है। पुलिस ने प्रकरण को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां उसे यह सजा मिली।

चोरी छिपे 32 गट्ठा तेंदूपत्ता तोड़कर सागर ले जाने की फिराक में मजदूरों को वनविभाग ने पकड़ा

अनूपपुर मुख्य वनसंरक्षक वनवृत शहडोल के मार्गदर्शन एवं वनमंडलाधिकारी व उप वनमंडलाधिकारी अनूपपुर के निर्देशन में 20 मई की शाम रेलवे स्टेशन अनूपपुर में ट्रेन से तेन्दूपत्ता उतारकर प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर लाने के दौरान वनविभाग ने सूचना पर कार्रवाई करते मजदूरो से ३२ गट्ठा चोरी का तेंदूपत्ता जब्त किया। इस तेंदूपत्ता को सागर जिले से आई दर्जनों महिलाओं की संख्या में मजदूरों ने बिजुरी वनपरिक्षेत्र की ओर से लाया था। रेलवे स्टेशन पर इनके द्वारा तेंदूपत्ता उतारे जाने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 32 गठ़ठा तेन्दूपत्ता जप्त किया गया है। कार्रवाई में वनपरिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर एके निगम, वनमंडल उडनदस्ता प्रभारी एसपी त्रिपाठी, नोडल अधिकारी आरआर रेगीराव, परिक्षेत्र सहायक फुनगा आरपी पटेल, सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे। वनविभाग ने सभी तेंदूपत्ता का जब्त कर समीपी फड भेज दिया है। पकड़े गए तेन्दूपत्ता में कुछ लाल कच्चा पत्ता भी पाया गया है।

गुरुवार, 16 मई 2019

सोशल मीडिया में आने के बाद खुली नपा प्रशासन की नींद

कलेक्टर की फटकार के बाद खुले नल में लगी टोंटी

अनूपपुर नगरपालिका प्रशासन प्रचंड गर्मी में भी जलसंरक्षण के प्रति गम्भीर नहीं है। पानी की समस्या जूझ रहे अनूपपुर  नगर पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार के पास पिछले एक सप्ताह से लगातार नल से पानी बह रहा इसे रोकने नपा प्रशासन पहल नही की गुरूवार 16 मई को सोशल मीडिया में आने के बाद नपा अधिकारियो की नींद खुली तब जाकर नल में टोंटी लगाई गई। इसकी सूचना सोशल मीडिया के मध्याम से कलेक्टर तक पहुंचा गई। जिसके बाद आनन फानन में सीएमओ ने नल की टोंटी को बदलवाते हुए बह रहे व्यर्थ पानी को बंद कराया। इस मामले में कलेक्टर ने नपा प्रशासन को फटकार भी लगाई। नगर वासियों का कहना है कि गर्मी के दिनों में नगरीय क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। नपा ने सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था भी नहीं की है। वजूद इसके अपने कार्यालय के सामने व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने में उदासीन बने रहे। नपा के मुख्य द्वार में यह सार्वजनिक रूप से लोगो के निस्तार के लिये लगाया गया है, जिससे आस-पास के लोगो की प्यास बुझाती है। लोगों ने बताया  कि यह नल पिछले एक सप्ताह से व्यर्थ बह रहा है।

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा

रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान  अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनी...