https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 21 मई 2019

चोरी छिपे 32 गट्ठा तेंदूपत्ता तोड़कर सागर ले जाने की फिराक में मजदूरों को वनविभाग ने पकड़ा

अनूपपुर मुख्य वनसंरक्षक वनवृत शहडोल के मार्गदर्शन एवं वनमंडलाधिकारी व उप वनमंडलाधिकारी अनूपपुर के निर्देशन में 20 मई की शाम रेलवे स्टेशन अनूपपुर में ट्रेन से तेन्दूपत्ता उतारकर प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर लाने के दौरान वनविभाग ने सूचना पर कार्रवाई करते मजदूरो से ३२ गट्ठा चोरी का तेंदूपत्ता जब्त किया। इस तेंदूपत्ता को सागर जिले से आई दर्जनों महिलाओं की संख्या में मजदूरों ने बिजुरी वनपरिक्षेत्र की ओर से लाया था। रेलवे स्टेशन पर इनके द्वारा तेंदूपत्ता उतारे जाने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 32 गठ़ठा तेन्दूपत्ता जप्त किया गया है। कार्रवाई में वनपरिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर एके निगम, वनमंडल उडनदस्ता प्रभारी एसपी त्रिपाठी, नोडल अधिकारी आरआर रेगीराव, परिक्षेत्र सहायक फुनगा आरपी पटेल, सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे। वनविभाग ने सभी तेंदूपत्ता का जब्त कर समीपी फड भेज दिया है। पकड़े गए तेन्दूपत्ता में कुछ लाल कच्चा पत्ता भी पाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...