इंगांराजवि में आठ राज्यों के एनसीसी
कैडेट्स और अधिकारियों का भ्रमण
अनूपपुर। अमरकटंक में
जुटे आठ राज्यों के 485 से
अधिक नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स ने सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय
विश्वविद्यालय अमरकटंक का शैक्षणिक दौरा कर यहां उपलब्ध पाठ्यक्रमों और संसाधनों को
जाना। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, एनसीसी की कर्नल मानद उपाधि से सम्मानित
और राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने के लिए गठित समिति के सदस्य प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने
एनसीसी कैडेट्स को कौशल विकास का मंत्र देते हुए उनसे स्वयं को भविष्य के रोजगार के
लिए अभी से तैयार करने का आह्वान किया। एनसीसी की ओर से अमरकटंक में ऑल इंडिया ट्रेकिंग
कैंप (21 से 28 मई) का आयोजन किया गया है।
सभी कैडेट्स विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भ्रमण पर सोमवार २7 मई को विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां
उन्होंने विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन कर विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों
के बारे में जाना। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.टी.वी.
कटटीमनी ने कहा कि डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद भी छात्रों के अंदर उद्योगों
में काम करने के लिए आवश्यक कौशल का विकास नहीं हो पाता। भारत सात प्रतिशत की दर से
प्रतिवर्ष विकास कर रहा है जिससे आने वाले वर्षों में 24 प्रमुख सेक्टर्स में 10 करोड़ कामगारों की आवश्यकता
होगी जिसके लिए कौशल विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने इस संबंध में नई
शिक्षा नीति में पर्याप्त प्रावधान करने का आश्वासन दिया। उनका कहना था कि उद्योगों
की मांग और बेरोजगारी के बीच की दूरी को कम करने की आवश्यकता है। एनसीसी के कैंप कमाडेंट
कर्नल वी.के.चौहान ने छात्रों का आह्वान किया कि वे समय के बदलावों को पहचाने और स्वयं
में कौशल के साथ ही कम्युनिकेशन स्किल भी विकसित करें। उन्होंने एनसीसी की 12 कमाडेंट्स में स्किल डेवलपमेंट
को भी जोडने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में डिप्टी कैंप कमाडेंट कर्नल सुमित
दुग्गल ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समन्वय कर्नल डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम
में आठ प्रदेशों मध्यप्रदेश, छत्तीसग$ढ, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के 485 कैडेट्स और लगभग 40 एनसीसी अधिकारियों ने भाग
लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें