कलेक्टर की फटकार के बाद खुले नल
में लगी टोंटी
अनूपपुर। नगरपालिका प्रशासन
प्रचंड गर्मी में भी जलसंरक्षण के प्रति गम्भीर नहीं है। पानी की समस्या जूझ रहे अनूपपुर नगर पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार के पास पिछले
एक सप्ताह से लगातार नल से पानी बह रहा इसे रोकने नपा प्रशासन पहल नही की गुरूवार 16
मई को सोशल मीडिया में आने के बाद नपा अधिकारियो की नींद खुली तब जाकर नल में टोंटी
लगाई गई। इसकी सूचना सोशल मीडिया के मध्याम से कलेक्टर तक पहुंचा गई। जिसके बाद आनन
फानन में सीएमओ ने नल की टोंटी को बदलवाते हुए बह रहे व्यर्थ पानी को बंद कराया। इस
मामले में कलेक्टर ने नपा प्रशासन को फटकार भी लगाई। नगर वासियों का कहना है कि गर्मी
के दिनों में नगरीय क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। नपा ने सार्वजनिक स्थलों
पर प्याऊ की व्यवस्था भी नहीं की है। वजूद इसके अपने कार्यालय के सामने व्यर्थ बह रहे
पानी को रोकने में उदासीन बने रहे। नपा के मुख्य द्वार में यह सार्वजनिक रूप से लोगो
के निस्तार के लिये लगाया गया है, जिससे आस-पास के लोगो की प्यास बुझाती है। लोगों ने बताया कि यह नल पिछले एक सप्ताह से व्यर्थ बह रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें