https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 21 मई 2019

अनियंत्रित होकर बाउंड्रीबॉल से जा टकराई कार दो की मौत

अनूपपुरजैतहरी-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर लहरपुर ग्राम पंचायत स्थित गैस गोदाम के पास मंगलवार की शाम 4.20 मिनट पर जैतहरी से पपरौड़ी जा रही तेज रफ्तार की कार एमपी 18 सी 1506 अचानक अनियंत्रित होकर पास के बाउंड्रीबॉल से जा टकराई। जिसमें दीवार तोड़ती कार दूसरी ओर जा घुसी, इस घटना में कार मे सवार 30 वर्षीय मणिराम महरा पिता रामविशाल महरा निवासी खालेटोला पपरौडी की मौत हो गई, जबकि चालक 35 वर्षीय धीरेन्द्र सिंह पिता तिलक बहादुर सिंह निवासी पपरौड़ी गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचन पर तत्काल मौके पर पहुंची जैतहरी पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायल धीरेन्द्र सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन घायल की रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जैतहरी रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि वाहन जैतहरी की ओर से पपरौड़ी गांव जा रही थी। लेकिन अज्ञात कारणों में तेज रफ्तर की कार राजेश शिवहरे की बाउड्रीबॉल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार बाउंड्रीबॉल को तोड़ते पार कर गई। कार का अगल हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया तथा मणिराम महरा की मौत कार के अंदर ही हो गई, जबकि घायल चालक धीरेन्द्र सिंह को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया, लेकिन उसकी भी मौत होने की सूचना मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...