https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 मई 2019

शहडोल संसदीय क्षेत्र में भाजपा की हिमान्द्री ने कांग्रेस को लगभग चार लाख से अधिक मतों से हराया

गृह ग्राम से 1700 मतो से हारी भाजपा उम्मीदवार
अनूपपुर पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी के सामने विपक्षियों के सभी दावे ध्वस्त हो गये। इस सुनामी मे जनता का मत मोदी के तरफ ऐसा गया कि सभी इसमे बह गये। शहडोल लोकसभा मे भी ऐसा ही कुछ हाल देखने को मिली जहां भाजपा उम्मीदवार रही हिमाद्री सिंह ने कांग्रेस के प्रमिला सिंह को 4 लाख से अधिक मतो से मात दी। इसके पीछे भाजपा की रणनीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत सफल हुई। चुनाव मैदान मे 13 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिसमे से सीपीआई उम्मीदवार केशकली को 33695 डाक मतपत्र 12, कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला सिंह को 344644 डाक मतपत्र 1091, मोहदल सिंह पाव 20598 डाक मतपत्र 51, भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 747977 मत के साथ 1855 डाक मतपत्र मिले, कमला प्रसाद बैगा 11514 डाक मतपत्र 4, मीरा सिंह 3353 डाक मतपत्र 2, लक्ष्यपत सिंह 4544 डाक मतपत्र 6, विमल ङ्क्षसह कोर्चे 16789 डाक मतपत्र 30, गोकुल सिंह 3637, झमक लाल 4941, दुर्गा मौसी 8026 डाक मतपत्र 1, नारायण सिंह उइके 7509 डाक मतपत्र 1, मन्ना ङ्क्षसह 10604 मत प्राप्त हुये। कुल विधिमान्य मत 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार 831 इसके साथ नोटा को 20 हजार 27 मत प्राप्त हुये। इसमे भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह 4 लाख 3 हजार 333 मतो से विजयी हुई। विजयी होने की आधिकारिक घोषणा नही हो सकी है, देर रात होने का अनुमान है।
विधानसभावार मिले उम्मीदवारों को मत

शहडोल लोकसभा के परिणाम मे तीन प्रतिद्वंदियों को मिले मतो मे सीपीआई उम्मीदवार केशकली को जयसिंह नगर विधानसभा से 5033, कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला सिंह को 44875 एवं भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को 115059, जैतपुर विधानसभा से क्रमश: 5072, 49781, 104038, कोतमा विधानसभा मे 2122, 28222, 70889, अनूपपुर विधानसभा से 2885, 34706, 78769, पुष्पराजगढ़ 3301, 62077, 60377, बांधवगढ़ विधानसभा से 4921,42163, 96480, मानपुर विधानसभा से 6544, 34873,114690 एवं बड़वारा विधानसभा से 3785, 46856, 105810 को मत मिले। इन पूरे विधानसभाओ मे भाजपा उम्मीदवार को अपने गृहग्राम पुष्पराजगढ़ विधानसभा से 1700 मतो से पीछे रहीं। इसकी बड़ी वजह हिमाद्री का कांग्रेस छोड़ भाजपा मे शामिल होने से नाराज लोगो ने वोट के माध्यम से अपनी नाराजगी प्रकट की।
कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री ङ्क्षसह के जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...