https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 27 मई 2019

कलेक्टर समेत मीडिया प्रतिनिधियों शासकीय सेवकों एवं समाजसेवियों ने किया रक्तदान

अनूपपुर दान करना किसी व्यक्ति की सामाजिक वृत्ति समाज के उत्थान के प्रति उसकी सोच एवं सक्रिय योगदान को निरूपित करता है। दान कई प्रकार के होते हैं समाज के हित के लिए कई तरह से प्रयास किए जा सकते हैं इनमे से श्रेष्ठ है रक्त का दान। इस दान की एक विशेष बात यह है कि दान करने वाले को कई बार लाभार्थी का पता नही होता। रक्तदान से कई अमूल्य जीवन बचाए जाते हैं। इन्हीं भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय में 27 मई सोमवार को आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, जिला प्रबंधक एनआरएलएम अंजु द्विवेदी समेत अन्य शासकीय अधिकारियों मीडिया प्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने रक्तदान किया। रक्तदान के पूर्व सभी डोनर्स की जिला चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा आवश्यक जाँच की गयी। उल्लेखनीय है कि स्वस्थ व्यक्ति द्वारा दान में किया गया रक्त के महत्वपूर्ण घटक 24 घंटे के अंदर पुन:बन जाते है। एक बार रक्तदान के पश्चात 3 माह का अंतराल रखना आवश्यक है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...