8 विधानसभा में 1646230 मतदाता करेगें
मताधिकार का प्रायोग- जिला निर्वाचन अधिकारी
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव-2019
की घोषणा के पश्चात प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने एवं निर्वाचन
तैयारियों के सम्बंध में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन
ठाकुर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव प्रचार
के दौरान उम्मीदवारों, राजनैतिक
पार्टियों, मीडियाजनों
एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के
लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों
एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार संहिता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा
उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। जिला
निर्वाचन अधिकारी ने मीडियाजनों, राजनैतिक दलों तथा चुनाव प्रचार से जुड़ी संस्थाओं से आदर्श
आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। एवं सीविजिल एप्प,सुविधा पोर्टल,सुगम्य एप की जानकारी दी। जिला निर्वाचन
अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं दिव्यांगजनों को मतदान करने में आवश्यक सुविधा
उपलब्ध कराकर भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार निर्वाचन को सुगम्य बनाने एवं कोलाहल
नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने की बात कहीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी घोषणा के अनुसार मध्यप्रदेश अंतर्गत 29 लोकसभा क्षेत्रों
में चार चरण में चुनाव होगा। जारी घोषणानुसार संसदीय क्षेत्र-12 शहडोल में लोकसभा चुनाव
का निर्वाचन चतुर्थ चरण में सम्पन्न होगा। निर्वाचन के लिए 02 अप्रैल 2019 को अधिसूचना
जारी की जायेगी। 09 अप्रैल 2019 को नाम निर्देशन
दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 10 अप्रैल
2019 तक की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस
लिए जाने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2019 निर्धारित
की गई है। मतदान 29 अप्रैल 2019 को होगा तथा
मतगणना की तिथि 23 मई 2019 निर्धारित की गई है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 27 मई
2019 को पूर्ण हो जायेगी। रिटर्निंग अधिकारी
ने बताया कि संसदीय क्षेत्र 12 में 8 विधानसभा क्षेत्र है जिसमें कुल 1646230 मतदाता
हैं। 843476 पुरुष, 802732
महिला एवं अन्य 22 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्रों 84 जयसिंहनगर में 120656 पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2
मतदाता, 85 जैतपुर में 118121 पुरुष, 113174 महिला एवं अन्य
10 मतदाता, 86 कोतमा
में 76994 पुरुष, 72391
महिला एवं अन्य 1 मतदाता,87 अनूपपुर में 85768 पुरुष, 80891 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, 88 पुष्पराजगढ़ में
94291 पुरुष, 93385
महिला मतदाता,89 बाँधवगढ़
में 108307 पुरुष, 102608
महिला एवं अन्य 3 मतदाता, 90 मानपुर में 118926 पुरुष, 111754 महिला मतदाता एवं विधानसभा क्षेत्र 91 बड़वारा में 120413
पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2
मतदाता हैं। कुल 2187 मतदान केंद्र हैं। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 84 जयसिंहनगर
में 298, 85 जैतपुर में 315, कोतमा 86 में कुल 199,अनूपपुर 87 में 220 मतदान केंद्र,पुष्पराजगढ में कुल 88 में 273, 89 बाँधवगढ़ में 269, 90 मानपुर में 314 एवं
91 बड़वारा में 299 मतदान केंद्र है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लघंन की शिकायत के संबंध
में जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय
अधिकारी (पुलिस) में गठित शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत की जा सकेगी। राजनैतिक दलों अथवा
संस्थाओं द्वारा टीवी चैनल एवं केबल नेटवर्क पर चुनाव प्रचार संबंधी विज्ञापनों के
प्रसारण के लिए जिला एमसीएमसी समिति से सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होगा। विज्ञापन
के लिए आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ विज्ञापन का कंटेन्ट आदि भी
प्रस्तुत करना होगा।