https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 24 जनवरी 2019

भाजपा की लोकसभा संचालन टोली गठन,गिरीश द्विवेदी संसदीय क्षेत्र एवं मनोज द्विवेदी मिडिया प्रभारी

 अनूपपुर  भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिये संचालन टोली का गठन किया है। संभागीय संगठन मंत्री जितेन्द्र लटोरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह,प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री अतुल राय,संभागीय संगठन मंत्री जितेन्द्र लटोरिया के कुशल मार्गदर्शन तथा शहडोल जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत छाबडा,उमरिया जिलाध्यक्ष मनीष सिंह,अनूपपुर जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य की सहमति से लोकसभा चुनाव संचालन हेतु सिंगरौली विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी को लोकसभा प्रभारी बनाया गया है। प्रमुख प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता को संयोजक बनाया गया है। टोली मेंमिथिलेश पयासी (उमरिया) को सह संयोजक,  चन्द्र शेखर अग्रवाल (शहडोल) को लोकसभा समन्वय, विजय जोशी को लोकसभा विस्तारक,मीडिया टीम मे मनोज द्विवेदी (अनूपपुर),चन्द्रेश द्विवेदी(शहडोल), राहुल सिंह (उमरिया), सोशल मीडिया टीम में चण्डीकांत झा (अनूपपुर),संजय विश्वकर्मा(उमरिया), विधिक (लीगल) टीम में इन्द्रजीत मिश्रा (शहडोल),ब्रजेश गौतम (अनूपपुर), शंभू खट्टर (उमरिया), हितग्राहियों के लिये टीम में अमिता चपरा (शहडोल), राकेश शर्मा (उमरिया) ,काल सेन्टर रविन्द्र वर्मा (शहडोल) तथा कार्यक्रम अनुवर्तन हेतु गिरधर प्रताप सिंह को शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...