https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

जनपद सीईओ पुष्प राजगढ़ ने 8 ग्रापं के 7 सचिव 6 रोजगार सहायको को थमाया कारण बताओ नोटिस

अनूपपुर। ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक पंचायत से नदारत मिलने व शासन द्वारा संचालित योजनाओं के कार्य प्रभावित होने लगातार ग्रामीणों की सीएम हेल्पलाइन सहित लिखित शिकायतें प्राप्त होने पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने मंगलवार को जनपद के 8 ग्राम पंचायतों के 7 सचिव एवं 6 रोजगार सहायक को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कहा हैं कि माह अप्रैल में सात दिवस का अवैतनिक स्वीकृत करते हुए चौबीस घंटे के भीतर सभी अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से उपलब्ध कराए। समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नही किया गया तो एक तरफा कार्यवाही निलबंन, सेवा समाप्ति की भी कार्यवाही की जायेगी। जारी नोटिस में कहा हैं कि लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक पंचायत से नदारत रहें। शासन द्वारा संचालित योजना पेंसन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), शौचालय, समग्र आईडी, संबल योजना, कर्मकार योजना,खाद्यान्न जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने से ग्रमीणों की कार्यालय, सीएम हेल्पलाइन एवं लिखित शिकायतें प्राप्त होने पर बार- बार लिखित व मौखिक रूप से निर्देशित किया जा रहा था, इसके बाद भी ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी, जिस कारण कार्य प्रभावित एवं ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण समय पर नही हो होने पर नोटिस जारी किया हैं। जिसमें ग्राम पंचायत सरई के सचिव सुरेश पाठक तथा रोजगार सहायक गोमती परस्ते, ग्रापं पडरीखार सचिव अर्जुन सिंह तथा रोजगार सहायक संजय जायसवाल, ग्रापं बेलडोगरी की रोजगार सहायक अर्चना परस्ते, ग्रापं कोहका के सचिव अरुणा संत, ग्रापं देवरा के सचिव कमलेश संत तथा रोजगार सहायक कपूर सिंह, ग्रापं बम्हनी सचिव जयशंकर पांडये तथा रोजगार सहायक क्रान्ति धुर्वे, ग्रापं लखौरा सचिव दिनेश बनवासी तथा रोजगार सहायक विजय सिंह एवं ग्रामपंचायत कछराटोला सचिव अनसुई सोनवानी शामिल हैं। जिन्हेर समय सीमा में जवाब प्रस्तुत करने न‍हीं करने पर एक तरफा कार्यवाही में निलबंन, सेवा समाप्ति की बात कहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...