https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

जिले के एक गांव ऐसा भी,जहां लोग आज भी पी रहे झिरिया का पानी

अनूपपुर। तमाम सरकारी योजनाओं के बावजूद जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील का ग्राम डोंगरी टोला के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया है। यहां रहने वाले 50 परिवार आज भी झिरिया का पानी पीने को विवश हैं। पुष्पराजगढ़ तहसील का आदिवासी बाहुल्य ग्राम डोंगरी टोला के लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। यहां के ग्रामीण रोजाना दो किलोमीटर दूर जाकर खेत में बने झिरिया का पानी घर तक लाते हैं। बोंदा ग्राम पंचायत के डोंगरी टोला गांव में हर परिवार के लोगों के सामने सुबह उठते ही सबसे पहले पानी का इंतजाम करना पड़ता है। घर के सभी सदस्य बर्तन लेकर गांव से दूर खेत में एक बने कुआंनुमा झिरिया तक सफर तय करते हैं फिर यहां करीब 20 फीट गहरे झिरिया कुआं में नीचे उतरकर छोटे बर्तन से बड़े बर्तन में पानी भरते हैं और ऊपर खड़े लोग रस्सी के सहारे पानी लेते हैं। झिरिया के कुंड में पर्याप्त पानी भी नहीं है। जलस्तर घटने के कारण कई बार कुछ समय पानी रिसकर आने का इंतजार भी करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सिर्फ गर्मी के मौसम का हाल नहीं अपितु अन्य मौसम में भी पीने के पानी के लिए कसरत करनी पड़ती है। इस संबंध में कई बार सरपंच सचिव को भी अवगत कराया गया, पर कोई ठोस व्यवस्था पेयजल हेतु नहीं बनाई गई है। गांव में 2 हैंडपंप है लेकिन मटमैला पानी देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...