https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 11 अप्रैल 2022

फर्जी शिक्षक, आरक्षक, कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती सहित नगर परिषद् में हुये फर्जी संविलियन भर्ती पर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

कलेक्ट्रट परिसर के बाहर सीएम का फूंका पतला, बढ़ती महंगाई पर की गई नारबाजी अनूपपुर। म.प्र. में हुये व्यापम शिक्षक भर्ती घोटाला, पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला, कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती घोटाला, जिले के नवगठित नगर परिषद् बनगवां, डोला, डूमरकछार में हुये भर्ती संविलियन घोटाले सहित बढ़ती महंगाई को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस अनूपपुर द्वारा 11 अप्रैल को इंदिरा तिराहे से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई, जहां संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुये कलेक्टर पहुंच राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने बताया कि म.प्र. में भाजपा की पिछली सरकार में हुये व्यापमं घाटोला पार्ट 1 में प्रदेश के ना जाने कितने शिक्षित बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है, इसके पहले भी सरकार के व्यापमं घोटाले को भूला भी नही था कि म.प्र. एक बार पुन: व्यापमं 2.0 (पीईबी) घोटाला उजागर हुआ, जिसकी बुनियाद भाजपा सरकार के केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज से हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर उनके ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम के मोबाइल फोन से ही प्रदेश में शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा प्रारंभ होने के पहले ही पेपर और उत्तरपुस्तिका की स्क्रीन शॉट वायरल कर दिये जाते है, जहां अपनी योग्यता से परीक्षा में पास होने वाले 13 लाख युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया जाता है। दूसरा घोटाला व्यापमं पार्ट 2.0 का फर्जीवाड़ा में प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष बी.डी. शर्मा भी शामिल है। कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में जिन ऑप 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित हुये है वह एक ही है, एक ही जाति, क्षेत्र के कॉलेज के है और उन सबकी गलतियां भी एक समान है ही है। सभी घोषित 10 टॉप उम्मीदवारों की तस्वीरें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ देखी जा सकती है। इसकी तरह म.प्र. में पुलिस आरक्षकों की भर्ती में भी बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है और आरक्षक भर्ती परीक्षा में जिन प्रतिभागियों को पहले योग्य घोषित कर दिया गया, बाद में उन्ही को आयोग्य घोषित कर दिया जाता है। यह आरक्षक परीक्षा 8 हजार पदों के लिये वर्ष 2020 में व्यापमं के माध्यम से ऑनलाईन करवाई गई थी। उन्होने बताया कि म.प्र. में सरकारी आंकड़े बताते है कि 35 लाख युवा बेरोजगार के रूप में पंजीकृत है यह आंकड़ा अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है। फर्जीवाड़े के कारण प्रदेश में 50-70 लाख युवा बेरोजगार है तथा बेतहाशा बढ़ती महंगाई के कारण आमजन का भी जीवन अस्त व्यस्त है और माध्यम व गरीब वर्ग के लोगो का जीवन दूभर हो गया है। इसके साथ जिले के नवगठित नगर परिषद् बनगवां, डोला, डूमरकछार में हुये फर्जी संविलियन भर्ती के खिलाफ युवा कांगेस पिछले एक वर्ष से सड़को पर उतरकर लड़ाई लड़ रही हे और संविलियन घोटाले को उजागर किया है, लेकिन प्रशासन द्वारा कार्यवाही के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। षड्यंत्र पूर्वक अपराधिक कृत्य कारित कर फर्जी संविलियन भर्ती को अंजाम देने वाले सचिव, सरपंच एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारी खुलेआम घूम रहे है। जिनके विरूद्ध अपराधिक मामला पंजीबद्ध कर कठोर कार्यवाही नही की जा रही है। जिस पर युवा कांग्रेस ने प्रदेश में हुये सभी फर्जीवाड़े में दोषियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही तथा प्रदेश में बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...