https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

मप्र में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रविवार को अमरकंटक में

केंद्रीय मंत्री सहित राज्यज मंत्री होगे शामिल अनूपपुर। प्रदेश के मुखिया सहित केंद्रीय वन मंत्री,केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री सहित प्रदेश के वन मंत्री के साथ 24 अप्रैल को अमरकंटक में मप्र में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक में शामिल होगे। जानकारी अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर‌ जिले के अमरकंटक में मप्र में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक में शामिल होने 24 अप्रैल को शामिल होगे। बैठक में केंद्रीय पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह तथा केंद्र एवं प्रदेश शासन के वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि सभी मंत्री सहित प्रसिध्द चिंतक एवं विचारक सुरेश सोनी शनिवार को अमरकंटक पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री अमरकंटक प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री जबलपुर एयरपोर्ट से प्रातः 9:55 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक पोड़की पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक से प्रस्थान करेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...