मंगलवार, 26 अप्रैल 2022
वापस लौट रहा तीन हाथियों का समूह, राजेंद्रग्राम से जैतहरी के बैहार गांव में डाला डेरा
अनूपपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से 26 दिन पूर्व आए तीन दंतैल हाथियों का समूह अनूपपुर जिले के वन परीक्षेत्र जैतहरी,राजेंद्रग्राम, अहिरगवा एवं शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र बुढार के वन क्षेत्रों एवं ग्रामों में निरंतर वितरण करते हुए 26 अप्रैल की सुबह वन परिक्षेत्र जैतहरी के बैहार बीट के गूझी के जंगल में 24 दिन बाद वापस लौट आया है जो छत्तीसगढ़ राज्य वापसी की ओर अपना रुख कर रहा हैं। हाथियों का समूह छ,ग,राज्य के मरवाही से 1 अप्रैल कि सुबह वन परिक्षेत्र जैतहरी के कदमसरा,जरेली बैहार होते हुए वन परीक्षेत्र राजेंद्रगाम, अहिरगवा से शहडोल जिले की बुढार क्षेत्र के वन एवं ग्रामीण अंचलों में निरंतर वितरण करते हुए पांच 6 दिन पूर्व पुन: अहिरगवा, राजेंद्रगाम होते हुए सोमवार की सुबह वन परिक्षेत राजेन्दगाम कें नादपुर गांव के जंगल में पूरे दिन रुकने बाद देर शाम नादपुर में रामचरण सिंह का घर तोड़फोड़ करने पर ग्रामीणों के हो-हल्ला पर बड़ा लखौरा गांव पहुंचकर चैन सिंह की कच्चे घर को तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग एवं जोहिला नदी पार करते हुए धरमदास-गिरवी गांव मे दो घरो को नुकसान कर वन परीक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बैहार बीट के गूंझी गांव से लगे जंगल में मंगलवार की सुबह पहुंचें जहां आराम कर रहें हैं।
इस बीच हाथियों के समूह द्वारा अनेकों गांव जो जंगलो से लगे हुये है या आस-पास है में अनेको लोगों के घरों पर कहर बरपाते हुए घरों मे तोड-फोड कर अंदर रखें खाद्य सामग्री धान,गेहूं,कोदो,अरहर आदि को अपना आहार बनाया। साथ ही खेत बाडी में लगे केला,कटहल, आम व अन्य तरह की फसलों को अपना आहार बना नुकशान करते हुए निरन्तर जिस रास्ते से गये रहे उसी रास्ते से तेजी से निरंतर विचरण करते वापस आते जा रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि हाथियों का समूह जल्द ही मध्यप्रदेश राज्य से विदा होकर छत्तीसगढ़ राज्य में अपने अन्य साथियो के साथ मिल जाएगा। हाथियों के निरंतर विचरण के कारण वन विभाग का पूरा अमला इनके विचरण पर नजर बनाए रखते हुए, ग्रामीणों को आगाह व सतर्क करती रही हैं। वहीं पुलिस व प्रशासन के लोग भी निरंतर निगरानी बनाए हुए रहे हैं। हाथियों द्वारा किए गए घरो व खेत बाडियो का नुकसान का राजस्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा हैं। मंगलवार की शाम हाथियों का समूह किस ओर रुख करेगा यह देर शाम तब पता चल सकेगा। हाथियों के समूह के निरंतर विवरण के बाद भी अब तक एक भी जनघायल या जनहानि की घटना नहीं हुई जो वन विभाग व प्रशासन के लिए राहत की बात है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें