https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 11 अप्रैल 2022

ट्रेन के परिचालन को लेकर बिजुरी नगर वासियों ने दपूम रेलवे के महाप्रबंधक के नाम सौंपा ज्ञापन,दी आंदोलन की चेतावनी

अनूपपुर। कोरोना के बाद से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रारंभ नहीं होने से नाराज सैकड़ों बिजुरी नगर वासियों ने ट्रेनों के परिचालन को सामान्य तरीके से पुन: प्रारंभ कराने के लिए सोमवार की दोपहर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं। ज्ञात हो कि 3 मई तक सभी गाडि़यो का परिचान बंद हैं। बिजुरी नगर वासियों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक को दिये गये ज्ञापन में मांग की है अंबिकापुर-चिरमिरी-अनूपपुर रेलखंड में कोरोना के पहले चिरिमिरी-कटनी-चिरिमिरी पैसेंजर, मनेंद्रगढ़-बिजुरी-अंबिकापुर, अंबिकापुर-अनूपपुर-अंबिकापुर, अंबिकापुर-जबलपुर, चिरिमिरी-चंदिया, अंबिकापुर-शहडोल, चिरिमिरी-अनूपपुर,चिरिमिरी-रीवा का परिचालन होता था। कोरोना के बाद जबलपुर-अंबिकापुर, अंबिकापुर- अनूपपुर एवं शहडोल-अंबिकापुर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया गया था,लेकिन रेलवे द्वारा बिलासपुर मंडल में तीसरी लाइन के काम की वजह से जबलपुर-अंबिकापुर को 37 दिनों के लिए बंद कर दिया गया हैं। ट्रेनों का परिचालन बंद होने से आम व्यक्तियों, छात्रों,व्यापारियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। कोतमा, बिजुरी, रामनगर से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए अनूपपुर,शहडोल जाते हैं। अभी महाविद्यालय कि परीक्षाएं भी चल रही हैं। जिससे छात्रों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। व्यापारियों ने बताया कि दुकान के सामान की खरीदी के लिए कटनी जाना पड़ता हैं। ट्रेन नहीं चलने से व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रेनों के परिचालन बंद होने से पहले भी कोतमा के विधायक सुनील सराफ ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। आज बिजुरी के नगर वासियों ने रेलवे को चेताया कि 1 सप्ताह के अन्दोर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ नहीं होता तो धरना प्रदर्शन, आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...