https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 3 अप्रैल 2022

तीन हाथियों का समूह राजेंद्रग्राम के छीरपानी के जंगल में पहुंचा

अनूपपुर। तीन हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ सीमा से फिर अनूपपुर जिले के जंगल में आ गया है। रविवार को यह हाथी पुष्पराजगढ़ तहसील मुख्यालय के ग्राम पंचायत धरमदास के पास स्थित है छीरपानी के घने जंगल में पूरे दिन ठहरे रहे। शनिवार को यह हाथी जैतहरी तहसील क्षेत्र के जंगल में थे।पुष्पराजगढ़ वनपरीक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी हाथियों पर निगरानी रख रहे हैं। जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ से भटक कर यह तीन हाथी मार्च माह में आ गए थे। जो कभी छत्तीसगढ़ की सीमा क्षेत्र में चले जाते तो कुछ दिन वहां रुक कर फिर वापस मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के सीमावर्ती गांव की तरफ आ जाते। इन हाथियों के बार-बार आने से जंगल सीमा से जुड़े गांव में रहने वाले लोग प्रभावित हैं और जिले के वन कर्मचारी भी हाथियों पर नजर रखने में समय दे रहा है जिससे अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं इन दिनों गर्मी में जंगल सीमा पर आग लगने की घटना भी बढ़ गई है। शुक्रवार को यह तीनों हाथी वन परिक्षेत्र जैतहरी के वेंकटनगर बीट अंतर्गत जरेली के जंगल में आ गए थे फिर शनिवार सुबह कदमसरा के डोंगरा टोला बांधके पास पहुंचे जहां महुआ बीन रहे ग्रामीणों ने इन हाथियों को देखा और वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद वन कर्मचारियों की टीम हाथियों के मूवमेंट पर ध्यान रख रही है। बताया गया यह हाथी जैतहरी क्षेत्र से लगभग 20 किलोमीटर का सफर तय करते हुए पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र के धरमदास ग्राम पंचायत अंतर्गत बघर्रा वन बीट के जंगल में और राजेंद्रग्राम की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है। वन विभाग के रेंजर एके निगम ने बताया कि रविवार सुबह 3 दंतैल हाथी पुष्पराजगढ़ वन परीक्षेत्र की सीमा में आ गए हैं धरमदास पंचायत क्षेत्र में जो भी ग्रामीण जंगल सीमा के किनारे रह रहे हैं उन्हें सतर्कता से रहने की सलाह दी गई है तथा हाथियों के ठहरे स्थल पर वनकर्मचारी नजर रख रहे हैं। क्षेत्र में हाथी पहली बार आए हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...