https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 10 अप्रैल 2022

रविवार को अनूपपुर का तापमान समान्य से 5.7°C अधिक 44.4°C रहा

प्रदेश में भिंड के गोहद के बाद अनूपपुर का रहा तापमान अनूपपुर। मध्य प्रदेश भी इस बार राजस्थान की तरह तप रहा है, अप्रैल के पहले सप्ताह में पड़ रही गर्मी ने 122 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है, अनूपपुर में रविवार के दिन का तापमान 44.4 डिग्री पार कर गया, देश के 10 सबसे ज्यादा गर्म शहरों में अनूपपुर नगर दूसरे स्थांन में है। वहीं अभी तक रात राहत भरी रहीं हैं। गर्म इतना की पौधों में लगे फूल जल रहें हैं। मौसम विशेषज्ञों की माने तो पाकिस्तान से आने वाली हवाएं 12 दिन के अंतर से आई जिसके चलते मार्च से ही तेज गर्मी शुरु हो गई, 122 वर्ष के इतिहास में अप्रैल में पहली बार इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है, अब पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसे हालात बने है कि आग बरस रही है, अभी यह ईरान व अफगानिस्तान के ऊपर है, जिसके चलते हवाएं अरब सागर से नमी नही ले पा रही है, यही कारण है कि पश्चिमी हवाओं को गर्म हवाओं का अतिरिक्त बल मिला है, अभी गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है, पहले सप्ताह में प्रदेश के कुछ शहरों में तापमान 44 डिग्री के पार कर गया है, अगर ऐसा ही रहा तो अप्रैल में ही पारा आग उगलेगा। यह पहला मौका है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पारा 44 पार हो गया. इस बार अप्रेल व मई के तापमान में बड़ अंतर होने के आसार है। रात तो राहत भरी रह सकती है। रविवार को अनूपपुर में आसमान ने आग उगला हैं। जहां शहर का तापमान 44.4°C, समान्य से 5.7°C अधिक रहा। वहीं न्यू नतम 25°C रिकार्ड दर्ज किया गया। उप संचालक उद्यान व्ही .डी नायर ने बताया कि तापमान 40°C से अधिक होने पर सब्जीन की फसल का उत्पा।दन कम हो जाता हैं,लगातार बढ़ रहें तापमान में फूल सहित सब्जीय की फसल को नुकसान हैं। आज के तापमान की जारी सूची में भिंड जिले का गोहद 45.3°C, समान्य से 6.9°C अधिक रहा, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा तपा वहीं दूसरे स्थाान में अनूपपुर (शहर) - 44.4°C, रहा। शिवपुरी (करैरा) - 44.3°C, समान्य से 6.1°C अधिक, अशोकनगर (ईसागढ़) - 44.2°C, समान्य से 6.2°C अधिक, छतरपुर (नौगांव) - 44.2°C, समान्य से 6.6°C अधिक, खजुराहो - 44.2°C, समान्य से 5.6°C अधिक,राजगढ़ (सिटी) - 44.0, °C, समान्य से 6.4°C अधिक, विदिशा (कुरवाई) - 43.7°C, समान्य से 6.1°C अधिक,कटनी (पिपरौंध) - 43.7°C, समान्य से 5.8°C अधिक, दमोह (सिटी) - 43.5°C, समान्य से 5.9°C अधिक,शहडोल (कल्याणपुर) - 43.4°C, समान्य से 5.6°C अधिक, सिंगरौली (देवरा) - 43.2°C, समान्य से 4.9°C अधिक रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...