https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

नव गठित नगर परिषदों में भाजपा के नेताओं के सगे संबधियों के फर्जी भर्ती व संविलियन की युवक कांग्रेस और इंटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी की सूची

अनूपपुर। जिले की नवगठित नगर परिषद डोला, डूमरकछार व बनगवां में हुए फर्जी भर्ती व संविलियन घोटाले के विरोध में युवक कांग्रेसी व इंटक कांग्रेसी ने 8 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भर्ती में भारतीय जनता पार्टी के रिश्तेदार और करीबियों की सूची जारी करते हुए आरोप लगाया है कि पूरे फर्जी भर्ती घोटाले पर सत्ता पक्ष के नेताओं, जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदारों की भर्ती होना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसा ही है। फर्जी भर्ती घोटाले को शुरुआत में आरटीआई के तहत जानकारी मांग कर उजागर किया गया। युवक कांग्रेस के जिलाध्यीक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में निरंतर शिकायती पत्रों, धरना प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट घेराव और नवगठित नगर परिषद का घेराव कर उजागर किया गया। इसके अलावा नगर परिषद बनगवां के तत्कालीन सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हेतु थाना रामनगर में थाना प्रभारी को आवेदन भी सौंपा हैं। भाजपाई नेताओं के रिश्तेदार कर रहे हैं नगर परिषदों में नौकरी युवा कांग्रेस के जिलाध्याक्ष गुड्डू चौहान, इंटक नेता जेपी श्रीवास्तव, एनएसयूआई के जिलाध्यकक्ष मोहम्मद रफ़ी एवं संतोष यादव ने सयुक्त रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों का ही संविलियन में नाम लिखा गया है। सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा जांच प्रभावित करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। अगर इनके रिश्तेदार और उनके करीबियों की भर्ती घोटाले में नहीं है, तो यह लोग हमारे खिलाफ मानहानि भी कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी सूची में भाजपा जिलाध्याक्ष अनूपपुर बृजेश गौतम के भाई राजेश गौतम का पुत्र हर्ष गौतम नगर परिषद डूमर कछार, अनिल गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण भाजपा नेता की पुत्री आकांक्षा गुप्ता नगर परिषद बनगवां, पूर्व जिलाध्यधक्ष भाजपा आधाराम वैश्य की पुत्री प्रियंका गुप्ता नगर परिषद बनगवां, पूर्व जिलाध्य्क्ष भाजपा आधाराम वैश्य के पुत्र धर्मेंद्र वैश्य नगर परिषद डोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर राजेश कलशा के पुत्र राज कलशा नगर परिषद बनगवां व जय कलसा नगर परिषद डूमर कछार एवं भाई मुकेश कलशा की पत्नी मालती कलसा नगर परिषद बनगवां, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर सुरेश प्रसाद गौतम कर पुत्री शिखा गौतम नगर परिषद बनगवां, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर राजेंद्र कुमार त्रिपाठी की पुत्री मिताली त्रिपाठी नगर परिषद बनगवां, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर के एन शर्मा के पुत्र दीप कुमार शर्मा नगर परिषद डूमर कछार,पूर्व सह संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भाजपा म.प्र. बृजमोहन सिंह के भाई मनमोहन सिंह का पुत्र जय किशन सिंह नगर परिषद डोला, सांसद प्रतिनिधि हसदेव क्षेत्र प्रेमचंद यादव के रिश्तेदार अशर्फीलाल यादव का मनोज कुमार यादव नगर परिषद डोला, इंदु चौरसिया नगर परिषद डूमर कछार सुनील चौरसिया भाजपा सांसद प्रतिनिधि के भाई विक्रमादित्य चौरसिया पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजनगर की पत्नी, हर्ष गिनी खत्री नगर परिषद बनगवां संजीव खत्री की पत्नी रिश्तेदार सुनील चौरसिया भाजपा सांसद प्रतिनिधि, आदर्श शुक्ला नगर परिषद बनगवां पुत्र अरुण शुक्ला पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजनगर मंडल, अजीत कुमार शुक्ला नगर परिषद डूमर कछार पुत्र अरुण शुक्ला भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राज नगर मंडल सहित अन्यि शामिल है।
सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने दिया आवेदन युवक कांग्रेस के जिलाध्येक्ष, इंटक नेता जेपी श्रीवास्तव, एनएसयूआई जिलाध्ययक्ष मोहम्मद रफी सहित सैकड़ों युवक कांग्रेसियों द्वारा मुख्य नपाधिकारी राजेंद्र कुशवाहा के खिलाफ दो अलग-अलग आवेदन रामनगर थाना प्रभारी के समक्ष पेश करते हुए प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है। शिकायत में मुख्य नपाधिकारी राजेंद्र कुशवाहा ने आंदोलनकारियों को और जागरूक नागरिकों द्वारा समय-समय पर भर्ती प्रक्रिया की जानकारी मांगी गई, किंतु सीएमओ ने झूठी जानकारी पेश की गई। दूसरे आवेदन में राजेंद्र कुशवाहा द्वारा फर्जी भर्ती घोटाले में कर्मचारियों समेत तत्कालीन सरपंच, सचिव के खिलाफ षडयंत्र करने व कूट रचना कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई है। जिस पर उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। इनका कहना है फर्जी भर्ती संविलियन घोटाले के संबंध में आवेदक गुड्डू चौहान के द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई है, जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। आर के वैश्य, थाना प्रभारी रामनगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...