https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

शराब दुकानों का स्थान परिर्वतन को लेकर जिला मुख्यातलय सहित पसान, राजेन्द्रग्राम में विरोध

पसान में महिलाओं ने दुकान के सामने दिया धरना, अनूपपुर में कलेक्टर-एसपी को सौपा ज्ञापन, पुष्पराजगढ़ विधायक ने दी चेतवनी अनूपपुर। जिला मुख्यानलय के वार्ड क्रमांक 5 एवं 12 सहित नपा पसान के वार्ड क्रमांक 9 रहवासी क्षेत्र तथा पुष्पराजगढ़ के ग्राम किरगी में खोली गई अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान को हटाये जाने का विरोध नगरवासियों ने दर्ज कराया है। जिसको लेकर 4 अप्रैल को नपा अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 5 एवं 12 में संचालित हो रही देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकानो को अन्यंत्र संचालित किये जाने के संबंध में नगर के लोगो ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही नगर पालिका पसान में 3 अप्रैल को स्थानीय लोगो में आक्रोश खुलकर सामने दिखाई दिया। जहां सैकड़ो की संख्याल में महिलाएं ने विरोध करते हुये धरने में बैठ गई।
स्थान परिवर्तन को लेकर सौंपा गया ज्ञापन जिला मुख्याोलय के नपा अनूपपुर वार्ड क्रमांक 5 में संचालित शासकीय शराब दुकान के स्थान परिवर्तन को लेकर आधा सैकड़ा लोग कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुये शराब दुकान का स्थान परिवर्तन किये जाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड क्रमांक 5 में संचालित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान के आसपास आदर्श स्कूल, रामजानकी मंदिर, मजिस्द, गुरूद्धारा सहित रहवासी कॉलोनी व रेलवे स्टेशन है। जिसके कारण आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। वार्ड 12 में संचालित शराब दुकान को लेकर जन आक्रोश नपा अनूपपुर के वार्ड 12 एवं 13 के माध्यम अमरकंटक तिराहे के समीप जैतहरी मुख्य् मार्ग में अंग्रेजी व देशी शराब दुकान एवं आहाता खोले जाने को लेकर आसपास के लोगो सहित महिलाओं ने कड़ा विरोध दर्ज करवाया है। रहवासियों का कहना है कि उक्त दुकान के आसपास बैंक, एटीएम सहित रहवासी कॉलोनियां है, जिसके कारण उक्त स्थल पर शराब दुकान खुलने से उनके बच्चों पर विपरित असर पड़ेगा। अमरकंटक चौरहा पूर्व से ही शराबियों का अड्डा बना हैं, जिसे लेकर आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती हैं, अब चौराहे के पास ही शराब दुकान खुल जाने से स्थिति और भी विपरित हो जायेगीं। नपा पसान में भी स्थान परिवर्तन को लेकर प्रदर्शन नगर पालिका पसान के वार्ड क्रमांक 9 भालूमाड़ा रहवासी क्षेत्र में अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान खोले जाने का विरोध नगर के लोगो ने जमकर किया। जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने दुकान के पास पहुंचकर धरने में बैठ गई। स्थानीय लोगो का कहना था कि पूर्व में उक्त शराब दुकान वार्ड क्रमांक 8 पसान में एकांत जगह पर संचालित हो रही थी, जिस पर किसी को कोई आपत्ति नही थी, लेकिन शराब का नया ठेका होने पर ठेकेदार द्वारा वार्ड 9 भालूमाड़ा में एक निजी मकान में 3 अप्रैल से प्रारंभ करा दिया गया है।
पुष्पराजगढ़ के ग्राम किरगी में भी विरोध पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम किरगी अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान हटाये जाने का ग्राम वासियों ने जमकर विरोध किया गया। ग्रमीणों ने शहडोल-अमरकंटक मुख्यह मार्ग पर सड़क से महज 60 फीट की दूरी पर ठेकेदार द्वारा शराब दुकान खोली गई है, जिस मार्ग पर दुकान खोली गई है वहां से महाविद्यालय, हायर सेकेंडरी स्कूल छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिये जाती है साथ ही उक्त क्षेत्र रिहायशी क्षेत्र में आता है। जहां शराब दुकान खुलने से वहां का वातावरण खराब होने की आशंका होने पर लोगों मे नाराजगी देखी गई। इस विरोध में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने समर्थन करते हुये शराब दुकान किरगी ग्राम में हस्तांतरित किए जाने पर 1 अप्रैल को महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम पुष्पराजगढ़ को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमे कहा था कि अगर किरगी ग्राम के मुख्यं मार्ग पर शराब दुकान खोली गई तो ग्राम वासियों की नाराजगी के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है, जिसकी जिम्मे्दारी शासन-प्रशासन की होगी। इनका कहना है जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर एस.एन. पांडेय का कहना हैं कि तीनों शासकीय शराब की दुकान के संचालन पर अगर लोगो द्वारा विरोध किया जा रहा है। तो अपने क्षेत्र व वार्ड के 70 प्रतिशत महिलाओं का हस्ताक्षरयुक्त सत्यापित आवेदन सौंपते है, तो उक्त दुकानों को हटाये जाने का प्रस्ताव बनाकर निर्णय लिया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...