https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

कार्यशाला के माध्ययम से राजमिस्त्री एवं ठेकेदारों को जेके सुपर सीमेंट की गुणवत्ता से कराया अवगत

अनूपपुर। निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाला जेके सुपर सीमेंट ने शुक्रवार को अनूपपुर और शहडोल में राजमिस्त्री एवं ठेकेदारों की कार्यशाला में सीमेंट की गुणवत्ता अवगत कराया एवं पुरस्कार वितरण किया। वहीं शुक्रवार को हीरो के शहर पन्ना से जेके सुपर सीमेंट की पहली खेप शहडोल और अनूपपुर जिले के कई स्थानों पर दी गई। जेके सुपर सीमेंट के एरिया सेल्स मैनेजर चेतन मिश्रा ने राजमिस्त्री एवं ठेकेदारों को जेके सुपर सीमेंट के उपयोग के तरीको के बारे में जानकारी दी। उन्होंिने भवन निर्माण के दौरान जहां सीमेंट उपयोग हुआ हैं वहां पानी की सिचाई कैसे करें,छत बनाते समय इाईब्रेटर का उपयोग की जानकारी दी। साथ ही छत की ढलाई के समय सीमेंट के साथ अन्यो सामग्री कैसे और कितनी मात्रा में मिला कर बनाने के बारेमें अवगत कराया। इस अवसर पर जेके सुपर सीमेंट के रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव मैनेजर आकाश सिंह तिवारी, सेल्स अधिकारी प्रसून मिश्रा, योगेश गुप्ता, विवेक त्रिपाठी, राहुल सोलंकी, गणमान्य नागरिक एवं डीलर बंधु सहित एवं कंपनी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...