https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

डीएनए परिक्षण से बचने मॉ ने ही अपने बच्चे का गला दबाकर कर दी हत्या

संदेहवश बच्चे को अपना पुत्र नही मानता था पिता, बच्चे का डीएनए परीक्षण कराने की कही थी बात अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 4 माइनस कॉलोनी में डेढ़ वर्षीय मासूम अविनाश की संदिग्ध कारणों से हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच व परिजनों बयानों के उपरांत 5 अप्रैल को मासूम की मॉ पुष्पा देवी पिता संजीत पंडित द्वारा बच्चे का डीएनए करवाने से बचने के लिये मासूम की हत्या किया जाना पाये जाने पर मॉ को गिरफ्तार करते हुये उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार डेढ़ वर्षीय बालक की 3 अप्रैल की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के दादा हरिहर पंडित पिता जद्दू पंडित 66 वर्ष मृतक के पिता संजीत कुमार पिता हरिहर 30 वर्ष निवासी ग्राम सहाजी पट्टी थाना बसंतपुर जिला शिवान बिहार हाल निवास वार्ड क्रमांक 4 माइनस कॉलोनी मैरटोला रोड बिजुरी से पूछताछ पर बताया कि डेढ़ वर्षीय मासूम की मॉ पुष्पा देवी 3 अप्रैल को अपने बच्चे के साथ अलग कमरे में दरवाजा बंद कर सो गई थी। रात लगभग 12 बजे लगभग पुष्पा देवी अचानक रोते हुये चिल्लाई और बच्चे के दूध न पीने तथा मासूम के गले में चोट व मुंह से खून निकलना पाया गया था। पिता मासूम को नही मानता था अपना पुत्र पूछताछ के दौरान मृतक के पिता संजीत कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी पुष्पा देवी द्वारा मायके में रहते वक्त चार माह बाद गर्भवती होने की जानकारी देने के कारण संदेहवश मासूम अविनाश को अपना पुत्र नही मानना तथा 14 अप्रैल को गृह ग्राम बिहार जाने पर बच्चे का डीएनए परिक्षण कराने की बात कही थी। डीएनए परिक्षण से बचने मासूम की कर दी हत्या मासूम के पोस्टबमार्टम रिपोर्ट आने पर उसका गला दबा कर हत्या होने के साथ ही बच्चे के डीएनए कराने से बचने के लिये उसकी मॉ पुष्पादेवी पर शंका गई। जिस पर पुलिस ने पुष्पा देवी को अपने ही डेढ़ वर्षीय पुत्र का गला व नाक दबाकर हत्या किया जाना जांच में पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच उपरांत 5 अप्रैल को गिरफ्तार करते हुये पुष्पा देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

1 टिप्पणी:

  1. इस प्रकार की घटनाओं से ऐसा लगने लगा है कि देश में अब शिक्षा की नहीं,बल्कि संस्करण, संस्कृति, सभ्यता, तहज़ीब और शफ़क़त की जरूरत महसूस हो रही है।

    जवाब देंहटाएं

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...