https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्या वनपक्षियों के शिकार के प्रयास करते तीन आरोपित गिरफ्तार,भेजे गये जेल

अनूपपुर। राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के लिए शिकारियों द्वारा जाल बिछाने का प्रयास के दौरान बीटगार्ड पोडी व वन विभाग के अधिकारियों की जूझ-बूझ से शिकार होने से पहले ही तीन शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक अरापित मौका देखकर फरार हो गया। वहीं गिफ्तार अरापितों को न्यायालय के समझ पेश किया गया। जानकारी अनुसार 22 अप्रैल की दोपहर वनपरिक्षेत्र अनूपपुर के बीट पोडी के कक्ष क्रमांक- पीएफ-405 में बीटगार्ड पोडी व उनके सहयोगी द्वारा गस्ती के दौरान जंगल के तिनधरिया बैरपानी नामक स्थान पर केशरत पिता मोहन प्रसाद बैगा 29 वर्ष झाडियों का झाला बनाकर तथा छिपकर बैठा हुआ मिला, जिसके नजदीक ही नाले में पानी के स्थान पर दो अलग-अलग जगहो पर जाल (फंदा) लगाया हुआ था। वन विभाग की टीम द्वारा केशरत को पकडने के बाद उससे पूछताछ करने पर उसके साथी हंसनाल पिता मोहन प्रसाद बैगा, रामकृपाल पिता भोला प्रसाद महरा, मुन्ना पिता सुकुल पाव सभी निवासी ग्राम भोलगढ की संलिप्पता बताई एवं जाल व फंदा वनपक्षी मोर एवं अन्य वनपक्षियों के लिये लगाया गया है। एक शिकारी मौका पाकर भाग गया। प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय अनूपपुर में प्रस्तुयत किया जहां से जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में रमेश प्रसाद पटेल परिक्षेत्र सहायक फुनगा, एस.के.श्रीवास्तव परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर, बीटगार्ड पोंडी राजीव कुमार पटेल, बीरगार्ड दैखन (पश्चिम) राजमणी सिंह, बीरगार्ड भोलगढ दिनेश रौतेल, बीटगार्ड फुनगा राकेश रौतेल एवं सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...