https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 11 अप्रैल 2022

रेत खदानो की सुरक्षा एवं पेट्रोलिंग कर रहे के.जी.डेवलपर्स के कर्मचारियों के साथ मारपीट

वाहन में की गई तोडफ़ोड़, तीन के खिलाफ मामला दर्ज अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोधन में जैतहरी क्षेत्र की नदी नालो की रेत खदानों की सुरक्षा के लिये रखे के.जी. डेवलपर्स के कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुये मारपीट किये जाने तथा बोलेरों वाहन में तोडफ़ोड़ किये जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों राहुल सिंह गोड़ पिता नर्बदा सिंह गोड़, नर्बदा सिंह एवं लखन सिंह गोड़ सभी निवासी ग्राम लपटा के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी सुभाष सिंह पिता श्रीराम प्रकाश सिंह 42 निवासी गेट दफाई भालूमाड़ा ने 10 अप्रैल को शिकायत में बताया कि 9 अप्रैल की रात चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 बीबी 1832 के चालक देवा विश्वकर्मा सहित अन्य साथियों के साथ के.जी. डेवलपर्स कंपनी रेत ठेकेदार की गोधन रेत खदान से ग्राम जरेली तरफ खदानो की सुरक्षा एवं पेट्रोलिंग करने जा रहे थे, जहां रास्ते मे जरेली पुल नाला के पास रोड मे ट्रैक्टर ट्राली नंबर सीजी 10 एएल 0954 मे रेत लोड कर चालक राहुल सिंह गोंड मिला। जिसके बाद मै और मेरे साथियों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को रूकवा कर चालक से रेत का रयल्टी के संबंध में पूछा, जिसके बाद राहुल ङ्क्षसह गोंड ने फोन लगाकर अपने पिता नर्बद सिहं सिंह एवं लखन सिंह गोंड को बुला लिया और तीनो लोगो ने मुझे एवं मेरे साथियो के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुये मारपीट की गई तथा रेल्वे पटरी की गिट्टी उठा मेरे बोलेरा वाहन क्रमांक एमपी 18 बीबी 1832 मे मारने लगे, जिससे वाहन के आगे एवं पीछे का कांच टूट गया। जिसके बाद मै और मेरे साथी वहां से भाग गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...