अनूपपुर। दक्षिण पूर्व
मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल अंतर्गत बैहाटोला व बिजुरी स्टेशनो के मध्य ओव्हर ब्रिज में
गर्डर लगाने के कारण सह पावर ब्लॉक २८ जुलाई शनिवार को अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस सह
पैसेंजर अम्बिकापुर से २ से ३ घंटे विलंब से रवाना होगी एवं २९ जुलाई रविवार को रींवा-चिरमिरी
पैसेंजर को अनूपपुर व कोतमा से ४५ मिनट नियंत्रण करते हुए चलाई जाएगी।
शुक्रवार, 27 जुलाई 2018
नगर में आवारा मवेशियों से परेशान, विश्व हिन्दू परिषद ने सौंपा ज्ञापन
भालूमाड़ा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने सडक
में घुम रहे आवारा मवेशियो पर कार्यवाही करने तथा कांजीहाउस की मरम्मत करवा कर पशुओ
को बंद करने नगर पालिका पसान के सीएमओ अजय श्रीवास्तव को २७ जुलाई को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन मे उल्लेख किया गया कि नपा पसान अंतर्गत मुख्य मार्गो मे आवारा मवेशियो का जमघट
लगा रहता है, जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है साथ ही आम नागरिको को आवागमन करने
मे परेशानी होती है। जिसके कारण पैदल चलने वाले राहगीर व वाहन चालको पर दुर्घटना का
शिकार हो रहे है। उन्होने सीएमओ से मांग की है कि आवारा मवेशियो को पकडवा कर कांजी
हाउस मे बंद करे तथा कांजी हाउस की मरम्मत करवाएं तथा नगर में मुनादी करवा कर पशु मालिको
को समझाईश देने की बात कही।
नोनघटी-लीलाटोला निमार्णाधीन मार्ग बदत्तर, कीचड से सना मार्ग, आवागमन बाधित
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम एमपीआरडीसी के तहत नोनघटी
दमेहडी होते हुए लीलाटोला निर्माणाधीन 40 किमी लंबे मार्ग के निर्माण में ठेकेदार द्वारा
कछुआ गति से निर्माण किए जाने तथा मार्ग में मिट्टी डाला गया, वहीं बारिश में जहां
पूरा मार्ग कीचडयुक्त हो गया है, जिसके कारण इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगो सहित
आसपास के ग्रामीणो को को लगातार परेशान होना पड रहा है। वहीं लगातार बारिश के कारण
जहां मार्ग कीचडयुक्त हो जाने के कारण वाहन फंस रहे है। वहीं इस मार्ग से होकर लोग
अनूपपुर, डिंडौरी, पुष्पराजगढ, अमरकंटक पहुंचते है। ग्रामीणो ने बताया कि उक्त सडक
निर्माण का प्रारंभ जब से किया गया है तब से आसपास के दर्जनो गांवो को आवागमन में परेशान
होना पड रहा है।
महत्वपूर्ण सेवाएं पूरी तरह से ठप्प
पूरे मार्ग में कीचड हो जाने के कारण जहां वाहन कीचड में फंस रही
है, जिसके कारण लोगो को महत्वपूर्ण सेवाएं जिनमें १०० डॉयल एवं १०८ जैसी सेवाएं ग्रामीणो
की पहुंच से दूर हो गई है। जिससे दर्जनो गांवो को शासन की कई सुविधाओ जिनमें पीडीएम
गोदाम में खाद्यान्न, खाद-बीज एवं रोजमर्रा की वस्तुओं सें वंचित होना पड रहा है। जिस
पर प्रशासन द्वारा किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। वहीं अवरूद्घ हो चले मार्ग के कारण
स्वास्थ्य, शिक्षा पर भी असर दिखने लगा है।
इन ग्रामो से आवागमन हुआ प्रभावित
नोनघटी-दमेहडी से होते हुए लीलाटोला तक 45 किमी लंबे मार्ग में
ठेकेदार द्वाररा पूरी सडक खोद कर मिट्टी, मुरूम आदि डाल दिया गया है। जिसके कारण पूरा
मार्ग कीचडयुक्त होने के कारण पुष्पराजगढ जनपद के ग्राम हर्रई, खाटी, पडरिया, कुम्हरवार,
भीमकुंडी, बिलासपुर, सरवाही, घुईदादर, दमेहडी, पौंनी पूरी तरह से प्रभावित है। इन गांवो
की स$डक कीचडयुक्त हो जाने के कारण वाहनो का आए जाम लगा रहता है। वहीं इनका संपर्क
भी टूट गया है। जगह-जगह कीच$डो से होकर मालवाहक एवं सवारी वाहन का आवागमन पर वाहन चालक
वाहन निकाल रहे है जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
इनका कहना है
मार्ग का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है, दो तीन दिन में मुरूम
फिलिंग करवा दिया जाएगा।
योगेन्द्र सिंह, मैनेजर गावर कंपनी
इनका कहना है
मैंने स्वयं कंपनी के कार्यालय पर जाकर जल्द से जल्द स्थिति को
नियंत्रित करने को कहा है ताकि आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके।
राम
सिंह आर्मो, जिला पंचायत उपाध्यक्षसीएम के आगमन पर जिला प्रशासन जुटा तैयारियों में
बिजुरी। सीएम के आगमन की तैयारियों की जायजा व निरीक्षण करने पहुंचे
संभागायुक्त जे.के. जैन एवं आईजी आई.पी.कुलश्रेष्ठ के साथ अनूपपुर पहुंचे जहां कलेक्टर
अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्यमंत्री
की जन आशीर्वाद यात्रा के सभा स्थल का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा
व्यवस्था को लेकर निर्देशित किए। कलेक्टर ने मंचीय व्यवस्था का जायजा लेते हुए बारिश
की वजह से मैदान में हो रहे कीच$ड में मुरम डालने के लिए पीडब्ल्यूडी व नगर पालिका
के अधिकारियों को निर्देश दिए। एसपी तिलक ङ्क्षसह ने पुलिस प्रशासन को यात्रा को लेकर
सुरक्षा व्यवस्था क$डी निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा अनूपपुर के पदाधिकारियों
के साथ कोतमा अनुभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
चौंकीदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को दो वर्ष का सश्रम कारावास
अनूपपुर। सहायक जिला लोकअभियोजन अधिकारी हेमंत
अग्रवाल ने बताया कि मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अनूपपुर राजेश सिंह ने 27 जुलाई को
निर्णय सुनाते हुए आरोपी कत्तू उर्फ सूरज पाल पुरानी बस्ती अनूपपुर को दो साल का सश्रम
कारावास एवं तीन हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया है। अर्थदण्ड अदा न करने की स्थिति
में आरोपी को तीन माह का अतिरिक्त कारावास भोगने का आदेश दिया गया है। न्यायालय द्वारा
जुर्माने की राशि में से 2000 रुपये फरियादी को प्रतिकर के रूप में दिए जाने का आदेश
भी पारित किया। घटना वर्ष 2012 की है। 60 वर्षीय फरियादी जोगी काछी द्वारा आरोपी से
चोरी की पूँछताछ पर आरोपी ने टांगी के बेट से मारपीट की जिससे उसके सिर, हाथ-पैर में
चोटें आई और दाहिना पैर में फेक्चर हुआ। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली, अनूपपुर में
प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण की विवेचना तत्कालीन ए.एस.आई. नरेश कुमार पटेल द्वारा की
गई। जिस पर न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुनने के पश्चात् उपरोक्त निर्णय पारित किया।
शासन की ओर से पैरवी सहा०जिला लोक अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा की गई।
जिपंसमान्य सभा बैठक में एक करोड ३५ लाख के विकास कार्यो के प्रस्ताव अनुमोदित
अनूपपुर। जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष रूपमती सिंह
की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ.
सलोनी सिडाना, सदस्य सुदामा सिंह सिग्राम,भूपेन्द्र सिंह , मंगलदीन साहू,माया चौधरी,
स्नेहलता सोनी,सरला सिंह, सीएमएचओ डॉ आर पी श्रीवास्तर्व आरईएस के कार्यपालन यंत्री,
पीएचईडी के कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ.सलोनी सिडाना
ने सामान्य सभा में लिये गये निर्णय का अधिकारीयो को पालन करने व तय समय-सीमा में कार्यवाही
हो इसके लिए प्रोएक्टिव होकर काम करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि बैठक में विभागीय
अधिकारी योजनाओ के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी के साथ ही समान्य सभा के सदस्यो
एवं पदाधिकारीयो से फीड बैक साक्षा करे तथा योजना क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग पर
चर्चा करे। डॉ. सिडाना ने बताया कि वित्तीय वर्ष २०१८-१९ के लिए परफारमेन्स ग्राण्ट
मद की राशी प्राप्त हो गई है सभी सदस्य निर्धरित राशि के अनुरूप अपने क्ष्ेात्रो के
विकास से सम्बन्धित वैकल्पिक तथा कन्र्वजेन्स प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत करने की अपेक्षा
की सदस्यो ने अपने-अपने क्ष्ेत्रो के प्रास्ताव प्रस्तुत किये जिसका सर्वसम्मति से
अनुमोदन सदन द्वारा दिया गया। बैठक में अमगंवा के ऑंगनवाडी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया
की जॉंच करने, सरई पुलिस चौकी भवन की छत के सीपेज होने,बीड ग्राम पंचायत सचिव के स्थान
परिर्वतन करने, कुम्हनी गांव में विद्युतीकरण, ग्राम बकेली में रंगमंच निर्माण कार्य
पूर्ण कराने, विष्णुटोला, केल्हौरी, बरगॅवा,बदरा में पेयजल आपूर्ति से सम्बंधित मुद्दे
सदस्यो ने उठाये जिस पर विभागीय अधिकारीयों ने कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही। कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा में सदस्यो ने जिले भर में सोसाइटी में उर्वरक की अनुउपलब्धता
की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। जिस पर खाद्य बीज,
उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ट कार्यालयो से सतत सम्पर्क
स्थापित करने के निर्देश दिए। सदस्यो ने जनहितैशी मुदे उठाये, सम्बंधित अधिकारियो ने पहल कर आवश्यक कार्यवाही
का आश्वासन दिया। बैठक में सीएमएचओ डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव ने संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री
श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदस्यो से अपने
अपने क्ष्ेात्र के पात्र हितग्राही को लाभन्विवत करने आपेक्षा व्यक्त की गई। बैठक में
जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत की स्थाई
समिति की बैठक समय पर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पंचायत समान्य
सभा बैठक में अनुपस्थित अधिकारीयों को कारण बातायो नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
गुरुवार, 26 जुलाई 2018
तेज रफ्तार की ओवरलोड मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलटी
शहडोल-अमरकंटक मार्ग पर लगा जाम, महुआ, हरद और बहेरा से लदा थी
वाहन


अवैध शराब रखने के मामले में आरोपी को जेल

अपराधिक गतिविधियो में पर रामनगर थाना प्रभारी का नही नियंत्रण
अनूपपुर। रामनगर थाने में
थाना प्रभारी वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया के पद भार ग्रहण करने के बाद से ही क्षेत्र
में लगातार अपराधिक गतिविधियों में लगातार वृद्घि हुई है, वहीं 25 जुलाई बुधवार की
रात को एक साथ आधा दर्जन से अधिक घरो पर अज्ञात चोरो द्वारा निशाना बना चोरी की घटनाओं
को अंजाम दिए है। जिसके बाद पीडितो ने 26 जुलाई को थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई। वहीं
कई ऐसी चोरियां जिसमें पुलिस द्वारा सिर्फ फरियादी से शिकायत लेकर जांच करने की बात
कह मामला पंजीबद्घ नही करती, जिस पर भी थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह
ख$डे हो गए है।
इन जगहों पर टूटे ताले
जानकारी के अनुसार रामनगर
थाना अंतर्गत इंदिरा नगर कॉलोनी में मनोहर यादव क्वाटर नंबर ३० के सामने, मनोज गौड़
क्वार्टर नंबर १७२, मीना सिंह क्वार्टर नंबर ३१, विनोद गोस्वामी, जगबीर सिंह क्वाटर
नंबर ३, प्रेम नगर निवासी तुलसी विश्वकर्मा, प्रेम लाल मोटू के यहां चोरी की वारदात
को अंजाम दिया है। वहीं दूसरी ओर बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात राजनगर थाना अंतर्गत
आमाडॉड भोला केवट के यहां रखे ७०००० हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिए। जिसकी शिकायत
पीडि़तों ने रामनगर थाने पर दर्ज कराई है।
गश्त पर उठे सवाल
रामनगर थाना अंतर्गत जहां
अज्ञात चोरो द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है, वहीं रामनगर थाना प्रभारी
वीभेन्द्रु वेंकट टांडियां लगातार उसदासीनता बनाए हुए है। लगातार चोरी की घटनाओं के
बाद भी पुलिस द्वारा रात के समय पर न तो गश्त करती है और ना ही अपराधिक प्रवृत्ति व
आसमाजिक तत्वो पर किसी तरह की कार्यवाही करने अपने दिलचस्पी दिखा रही है। जिसका फायदा
उठाते हुए चोरो द्वारा अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हुए है।
इनका कहना है
एक दो जगह चोरी हुई है,
जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया,
थाना प्रभारी रामनगर
आंकडो में 78 प्रतिशत फसल की बोवनी,वही अभी भी किसानो को अच्छी बारिश का इंतजार

जिले में एक सप्ताह पहले सूखे की स्थिति बनी रही। अब जिले में
कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ मानसून की सक्रियता बढ़ी है। गौरतलब है कि बारिश रूकने
के बाद न सिर्फ किसानों की चिंता बढ़ गई थी बल्कि लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो गए
थे। जुलाई का माह विदाई को है। इस अषाढ़ के माह में झमाझम बारिश होनी चाहिए वह हो नहीं
रही है। जिले में खंड वर्षा का दौर चल रहा है। किसानों को बारिश का पानी न मिलने पर
खरीदकर पानी खेतों में भरना पड़ रहा है ताकि रोपाई का कार्य किया जा सके। सोमवार से
बारिश का सिस्टम जिले में बना हुआ है। मंगलवार की रात के बाद बुधवार व गुरूवार को सुबह
से रिमझिम बारिश होती रही। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र
में तथा कोतमा तहसील के कई ईलाकों में झमाझम बारिश हुई। पूरे दिन बादल छाए रहे। जानकारी
के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे 2.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इसके साथ अमरकंटक1.0,अनूपपुर
1.3, जैतहरी1.2, पुष्पराजगढ़ में 4.2, कोतमा में 2.0, बिजुरी 8.0, वेंकटनगर 0.0 बेनीबारी
5.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बारिश ने किसानों को दी राहत
जिले में खरीफ सीजन में 1 लाख 79 हजार फसल बोवनी का रकवा निर्धारित
किया गया है। पिछले वर्ष अल्प वर्षा के कारण 1 लाख 70 हजार हेक्टेयर में ही बुवाई का
कार्य किसान कर सके थे। बताया गया धान के लिए 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर का रकबा रखा गया
है, जिसके विरूद्घ 70 हजार हेक्टेयर में ही बुवाई हो सकी है। जिले में सिंचाई का सिंचित
क्षेत्र 4 प्रतिशत है। किसान बारिश के पानी पर ही निर्भर रहते हैं। खरीफ की फसल में
धान मुख्य रूप से जिले में ली जाती है, लेकिन इस वर्ष जैसी उम्मीद बारिश की लगाई गई
थी। वह हो नहीं रही है। जिससे फसल की बुवाई का कार्य लगातार पिछड़ता जा रहा है। सोमवार
से पुन: बारिश होने लगी है जिससे किसानों को मौका मिला है कि वे जल्द बोवनी कर लें।
रोपाई के कार्य में इस वर्षा से तेजी आ गई है।
जानकारी के तहत मक्का 99 प्रतिशत, ज्वार 95 प्रतिशत, अहरहर 83
प्रतिशत, मूंग 80, उड़द 89, मूंगफली 97, तिल 76, सोयाबीन 80, रामतिल 24 प्रतिशत बो
लिया गया है। धान की फसल ही अभी कमजोर है। बहरहाल बुधवार की बारिश ने किसानों को राहत
दे दी है। जो बारिश खेती के लिए चाहिए वह होने लगी है। अब उम्मीद की जा सकती है कि
एक सप्ताह तक यदि बारिश का यही सिलसिला बना रहा तो बोवनी पूरी हो जाएगी।
मासूमियत पर अपना प्यार और दूध का कतरा बहाने होड में माताएं
अनूपपुर। कोतमा के गोंविदा कॉलोनी स्थित २३ जुलाई
की सुबह प्लास्टिक की थैली में घायलावस्था में मिले नवजात का जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू
वार्ड में हो रहे उपचार में २५ जुलाई की सुबह डॉक्टरों ने उसे अब खतरे से बाहर बताया
है। बच्चे के मुंह पर लगे ऑक्सीजन को अब हटा दिया गया है। फेंकने के दौरन बच्चे के
सिर के उपरी हिस्से में बना गहरा जख्म भी अब भरने लगा है। बच्चे में पहले से अब कुछ
ज्यादा हरकते दिखने लगी है। एसएनसीयू के डॉक्टरों का कहना है कि नवजात की हालत अब सामान्य
दिख रही है। यहीं नहीं कल तक जहां एक मां ने अपने कंलक को छिपाने अपने ही नवजात को
प्लास्टिक की थैली में डालकर मौत के हवाले नर्सरी में फेंक दिया था, अब उसी नवजात के
पालन में कई माताएं जिला चिकित्सालय में कतार में खड़ीहो गई है। जिंदगी और मौत के बीच
सकरी खाई को पाटकर खतरे से बाहर हुए नवजात ने २५ जुलाई की सुबह पहली बार मां का दूध
पिया। २६ जुलाई को भी हालत स्थिर बताई। दूध पिलाने वाली खुद उसकी मां नहीं बल्कि एसएनसीयू
में कार्यरत स्टाफ सेमबाई प्रजाति है, जिसने सुबह रो रहे नवजात को अपने सीने से लगाकर
दूध पिलाया। डॉक्टरो का कहना है कि नवजात को सेप्लीमेंट्री डाईट के बजाय मां का दूध
मिल जाए तो अधिक सुपाच्य और स्वास्थ्यवद्र्धक होता है। सेमवाई प्रजापति ने इससे पहले
भी कई अज्ञात नवजातों को अपने सीने का दूध पिलाकर उसे नई जिदंगी दी है, और आज भी उसने
मां का फर्ज निभाते हुए नवजात को अपना दूध पिलाया है। एसएनसीयू के स्टाफों का कहना
है कि सेमबाई प्रजापति की अनुपस्थिति में एसएनसीयू में भर्ती अन्य नवजातों की माताएं
भी इस अज्ञात नवजात की मासूमियत पर अपना प्यार और दूध का कतरा बहा रही है। बच्चे के
भूख लगने पर कोई भी माता आकर उसे सीने से लगाकर अपना दूध पिला देती है। नवजात के खतरे
से फिलहाल बाहर बताए जाने पर एसएनसीयू में कार्यरत स्टाफों के बीच खुशी का माहौल बना
हुआ है। विदित हो कि २३ जुलाई की सुबह गोंविदा कॉलोनी नर्सरी में कुछ महिलाओं ने किसी
नवजात के रोने की आवाज सुनी, जहां आसपास के लोगों द्वारा जांच पड़ताल में थैली में
एक नवजात को पाया। जहां पुलिस को दी गई सूचना पर स्थानीय लोगों व पुलिस ने नवजात को
उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिर जिला अस्पताल के एसएनसीयू में
भर्ती कराया था। हालंाकि इससे पूर्व अनूपपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक १० में २०
जुलाई को झाडिय़ों के बीच मिले नवजात को अधिक संक्रमण के कारण नहीं बचाया जा सका था।
नवजात के कम माह में पैदा होने के कारण फेंफड़ा पूर्णरूपेन नहीं बना और जन्म के बाद
उसे चीटियों ने लहूलुहान कर और अधिक संक्रमित कर दिया था। जिसके कारण नवजात बालक ने
२२ जुलाई की रात दुनिया को अलविदा कह दिया था। फिलहाल दूसरे अज्ञात नवजात के खतरे से
बाहर होने पर लोगों ने इसके बच जाने की कामना की है।
जनता का शोषण,अन्याय व झूठ बोलकर कर लोगों को बरगलाया भाजपा ने -बिसाहूलाल सिंह
भालूमाड़ा। अनूपपुर के पूर्व विधायक, मंत्री तथा कांग्रेस के कद्दावर
वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल सिंह के प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बुधवार
२५ जुलाई को पसान कांग्रेस सेक्टर अध्यक्ष दीपक तिवारी की अगुवाई में भालूमाड़ा कॉलरी
क्लब में भव्य स्वागत किया गया, जहां सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला
पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश में
बदलाव के लिए चलाए गए नवसृजन मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत नियुक्त किए गए मंडलम एवं
सेक्टर पदाधिकारियों को भी फूल-माला पहनाकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अनूपपुर
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन मंडल अध्यक्ष एवं 8 सेक्टर अध्यक्ष बनाए गए, साथ में
कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य
कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर ऊपर तक संगठन में मजबूती लाए। सेक्टर प्रभारियों
को भी 31 जुलाई तक बूथ कमेटी बनाने निर्देशित किया गया है। यह कमेटी हर बूथ स्तर पर
लोगों से मिलकर कांग्रेस के लिए काम करते हुए भाजपा को सत्ता से बाहर करने की मुहिम
चलाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी व भाजपा सरकार
को प्रदेश से बाहर करने का निश्चय किया। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष
बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से झूठ बोलने वाली पार्टी है। जब से मध्य
प्रदेश में शिवराज सिंह मुख्यमंत्री और दिल्ली में मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से
जनता के साथ झूठ बोलकर शोषण करके अन्याय कर लोगों को बरगलाया है। जनता अब समझ चुकी
है, आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जब से भाजपा सरकार प्रदेश में बनी है
तब से अनूपपुर में विकास कार्य ठप है, हमारे समय में हर जगह सड़के, बिजली, जिला बनाने
तथा तहसील व अस्पताल खुलवाने के तमाम कार्य हुए। इसके बाद एक भी विकास के कार्य भाजपा
बता दें। वहीं उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी पर कोई गुटबाजी नहीं का दावा किया है।
उनका कहना है कि कांग्रेस में टिकट मांगने का सबको अधिकार है जिसको टिकट मिलेगा उसके
साथ कांग्रेस काम करेगी। कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश
अग्रवाल, जिला महामंत्री जयंत राव, ब्लॉक अध्यक्ष जैतहरी करतार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस
नेता इदरीश, गीता सिंह, प्रदेश सचिव राजू गुप्ता, दीपक तिवारी, अन्नू सिंह, मुजेबुल
हक, सेक्टर नगर अध्यक्ष अजय सिंह, जन्मन्जय दुबे, टोनू सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस
कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मझौली सरपंच व तीन पंच अनियमितता के दोषी पाये जाने पर पदच्युत
शासकीय आईटीआई बेनीबारी की भूमि पर कब्जा कर की गई जोताई
हेलीपैड किया क्षतिग्रस्त, औद्योगिक संस्थान पहुंच मार्ग बाधित
राजेन्द्रग्राम। पुष्पराजगढ जनपद पंचायत के औद्यौगिक प्रशिक्षण
केन्द्र बेनीबारी पहुंच मार्ग की भूमि में अतिक्रमण कर जोताई कर मार्ग अवरूद्घ कर दिया
गया है, जिसके कारण प्रशिक्षण केन्द्र मे अध्ययनरत छात्राओं को आवागमन करने में परेशानियों
का सामना करना प$ड रहा है। जिसकी लिखित शिकायत प्राचार्य प्रवीण सिंह ने २५ जुलाई को
कलेक्टर, पुष्पराजग$ढ एसडीएम सहित तहसीलदार से की है। शिकायत में बताया गया कि उक्त
संस्था १९९८ से शासकीय भवन में संचालित है, जहां औद्यौगिक प्रशिक्षण केन्द्र तक शासकीय
भूमि है एवं इसी भूमी से होकर प्रशिक्षण केन्द्र के कर्मचारी, प्रशिक्षर्णािथर््ायों
का आना जाना होता है। इसके साथ ही इसी भूमी पर हैलीपैड बना हुआ था, जहां २३ जुलाई को
सीनय सिंह पिता चैनसिंह उक्त भूखंड को अपना बताकर जबरन टै्रक्टर से जोताई कर भूखंड
पर बने हैलीपैड को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए औद्योगिक केन्द्र जाने का मार्ग
बंद कर दिया गया। जिसकी शिकायत थाना करनपठार में दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक किसी
तरह की कार्यवाही नही हो सकी। जिस पर प्राचार्य ने प्रशिक्षार्थियों एवं संस्थान के
अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनो को संस्थान तक प्रवेश दिलाए जाने की मांग की है
जिससे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का संचालन सुचारू से किया जा सके।
फांसी लगाकर ४० वर्षीय महिला ने की आत्महत्या
राजेन्द्रग्राम। थाना करनपठार अंतर्गत ग्राम पंचायत रनईकापा के
ग्राम पिपरिया में निवास करने वाली ४० वर्षीय महिला अनीता बाई पति रतन मरावी ने अपने
ही घर में २४ जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना पर पुलिस ने घटना
स्थल पहुंच निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया,
जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की
जांच में जुटी हुई है।
नर्मदा नदी के तट पर अज्ञात महिला का मिला शव
राजेन्द्रग्राम। थाना करनपठार अंतर्गत ग्राम इटोर के पास नर्मदा
नदी के तट पर 25 से 30 वर्षीय अज्ञात महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई,
जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए
पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम
कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम कंचनपुर के आसपास से उक्त
महिला नर्मदा नदी में बह कर आई है। शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है, वहीं
अब तक महिला की शिनाख्त नही हो पाई है।
जन समस्या निवारण शिविर का किया गया आयोजन
राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत
किरगी के पंचायत भवन में जनससमया निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणो ने
अपनी समस्या रखी। शिविर में 28 शिकायत प्राप्त हुए जिनका त्वरित निराकरण करने पंचायत
द्वारा आश्वासन दिया गया। शिविर में नजूल भूमि के मालिकाना हक को लेकर मुख्यमंत्री
के नाम का शिकायत पत्र सचिव को सौपा गया, जिसमें ग्राम पंचातय किरगी में मालिकाना हक
को लेकर मुंह देखी की जा रही है। ग्राम पंचायत में स्थित भूमि सोसयटी की थी, जिस पर
लगभग 50 वर्षो से लोग झोप$ड पट्टियों में निवास कर रहे है, किन्ही कारणों से यह जमीन
म.प्र.शासन मे परिवॢतत होकर नजूल की हो गई। इस भूमि पर वर्षो से रह रहे लोग रोजगार
के माध्यम से धंधा करते हुए आवास बनाए हुए है और कुछ लोग रजिस्ट्री पट्टे अदि के माध्यम
से मालिकाना हक रखते है, किन्तु राजस्व अमला मनमानी तरीके से अतिक्रमण के नाम पर लोगो
को परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 में बारिश
व घरो से निकलने वाला गंदा पानी का पानी निकासी के लिए नाली निर्माण के संबंध में पंचायत
में शिकायत की गई। ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत किरगी से मांग की है की जल्द से जल्द नाली
का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए ताकि समस्या पर निजात मिल सके। इसके साथ ही ग्रामीणो
ने पंचायत में साफ-सफाई नही होने तथा बारिश को देखते हुए संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
वहीं सफाई नही होने तथा झाडियों के उग आने से जहरीले जीव का खतरा भी बना हुआ है। शिविर
में ग्राम पंचायत किरगी के सरपंच अहिल्या बाई, उप सरपंच अनिल शर्मा, सचिव शुक्ला यादव,
रोजगार सहायक रामायण गौतम, पटवारी मिथलेश तिवारी, बीई करीमन खान, सुपरवाईजर सरला रैतवार,
एएनएम रेखा तिवारी, पंच विजय पटेल, यदुवंश दुबे, प्रमोद शुक्ला सहित ग्रामीण उपस्थित
रहे।
लीलाटोला-दमेहडी निर्माणाधीन मार्ग से ग्रामीण परेशान, गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन

बुधवार, 25 जुलाई 2018
पेपरलेस होगा जिला चिकित्सालय,मरीजों का रिकार्ड होगा ऑनलाईन

प्रायलट प्रोजेक्ट के रूप माह के अंत में आरम्भ होंगा ऑनलाईन,सफलता
के बाद अन्य सेंटरों से जुड़ेगा ई-चिकित्सालय सेवाएं
अनूपपुर। इंटरनेशनल क्वालिटी सर्टिफाईड स्टैंडर्ड
के मानकों के तहत अब जिला चिकित्सालय में मैन्युअल प्रणाली के तहत संचालित सभी कार्य
व्यवस्थाएं ऑनलाईन शुरू की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत अनूपपुर जिला चिकित्सालय भी जुलाई
माह के अंत तक ई-हॉस्पिटल की व्यवस्था से जुड़ जाएगा। जिसके लिए वर्कऑडर जारी किए जा
चुके हैं। ई-हॉस्पिटल प्रणाली में चिकित्सालय का सारा रिकार्ड ऑनलाईन हो जाएगा। यानि
जिला अस्पताल पेपरलेस आधारित बन जाएगी। इसमें डॉक्टरों के टेबल पर अब पर्ची की जगह
कम्प्यूटर में दवा व मरिजो की ऑनलाईन जानकारी होगी। जिसमें डॉक्टरों को रोगियों के
उपचार करने में सुविधा तो होगी ही वहीं मरीजों को कम समय में उचित इलाज मिल सकेगा।
हालांकि शुरूआती चरण में मरीजों के एक्सरे की रिपोर्ट से शुरूआत की जाएगी। इसमें रेडियोग्राफर
एक्सरे रिपोर्ट की फोटो टैबलेट से खींचकर डॉक्टरों के वाट्सएप पर भेजगा, जहां ओपीडी
में बैठे डॉक्टर उसे देखकर जांच व उपचार कर सकेंगे। इसके बाद ओपीडी में पर्ची काटने
से लेकर दवाईयों की बिलिंग व मरीजों को डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया भी ऑनलाईन होगी।
सभी रिकार्ड कम्प्यूटर में ऑनलाईन अपलोड रहेंगे। यहां तक पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांच
को भी ऑनलाईन किया जाएगा। जिला सूचना विज्ञान केन्द्र अधिकारी (एनआईसी) सुभाष ठाकरे
के अनुसार जिला चिकित्सालय में इस प्रोजेक्ट के आरम्भ करने के उपरांत रोगियों के नाम
एवं विभिन्न जानकारियां को ऑनलाईन कम्प्यूटर में दर्ज किया जाएगा। जानकारी दर्ज होने
के बाद रोगी की एक यूनिक आईडी तैयार हो जाएगी। यह यूनिक आईडी रोगी पंजीयन पर्ची पर
दर्ज होगी, जिसमें रोगी किस वार्ड के किस बेड नम्बर पर भर्ती हुआ है और क्या क्या जांच
कराई गई है कौन से बीमारी पाई गई है, किस डॉक्टर द्वारा किस बीमारी का क्या उपचार दिया
गया है के अलावा सम्बंधित मरीज की समस्त जानकारियां उपलब्ध रहेगी। पंजीकृत होने पर
कभी भी कहीं भी उपचार के लिए जाने पर मरीज को अपनी आईडी की जानकारी देने पर उसका पूर्ण
विवरण अन्य डॉक्टर के कम्प्यूटर पर नजर आ जाएगा। सीएमएचओ डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव के अनुसार
इससे पूर्व भी इस प्रोजेक्ट को लागू करने की रणनीति बनाई गई थी। बाद में प्रोजेक्टर
अटक गया था। लेकिन अब फिर से प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयें में इस ई-हॉस्पिटल प्रणाली
को स्थापित करने की योजना आरम्भ की गई है।
ऑनलाईन सेवाओं के माध्यम से अब मरीजों को दवाईयां, रेबीज के इंजेक्शन
की उपलब्धता कम्प्यूटर में बेवसाइट पर क्लिक करते ही दिख जाएगा। यदि मरीज घर में बैठे
है तो वे अस्पताल में उपयोग की दवाईयां है या नहीं की भी जानकारी ले सकेंगे। दवाईयों
की ऑनलाईन जानकारी रहेगी। स्टॉक मेनटेंन करने में आसानी होगी, ऑनलाईन के बाद अस्पताल
के कर्मचारी मरीजों से सम्बंधित जानकारी या रिकार्ड नहीं होने के बहाने नहीं बना सकेंगे।
यहां तक दवाईयां नहीं है की लगत जानकारी भी नहीं दे सकेंगे। जबकि अटेंडेंस और स्टॉक
की ऑनलाईन की भी जानकारी मिल पाएगी।
ई-हॉस्पिटल व्यवस्था में मरीजों को बहुत सारे फायदे नजर आएंगे।
इसमें एक ही स्थान पर मरीजों की जांच व भुगतान की सुविधा होगी, समय की बचत के साथ जिला
अस्पताल में एक डॉक्टर से लेकर दूसरे डॉक्टर के पास उपचार के लिए भटकना नहीं होगा, साथ ही मोबाईल में पंजीयन नम्बर सुरक्षित रखकर मरीज
कोई भी पंजीकृत अस्पताल में उपचार करा सकेंगे। इसके अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र
रिकार्ड को भी ऑनलाईन किया जाएगा। जिससे लोगों को उनके सगे सम्बधितों के जन्म व मृत्यु
प्रमाण पत्र की जानकारी मिल सकेगी।
मप्र शिक्षक संघ ने शिक्षकीय समस्याओं के निराकरण कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। म.प्र.शिक्षक संघ जिला अनूपपुर द्वारा शिक्षकीय समस्याओं
के निराकरण के लिए मंगलवार को कलेक्टर अनुग्रह पी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिन्दूबार
मांग पत्र शामिल करते हुए तत्कालीन कलेक्टरों को प्रस्तुत कर कई वर्षो से जिला स्तरीय/
विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक न होने के कारण बैठक आयोजित करने के लिए अपील
की बात कही गई थी। जिसमें आजतक न तो जिला स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक एवं न ही विभागीय
परामर्शदात्री की बैठक आयोजित नहीं कराई जा सकी। ज्ञापनकर्ताओं ने अपील की है कि जिला
स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक शीध्र आयोजित कराई जाए ताकि शिक्षकीय समस्याओं
का निराकरण हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम
पटेल, जिला महामंत्री नरेन्द्र प्रसाद पटेल, तहसील जैतहरी अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा
सहित बड़ी सख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
रेलवे मजदूर कांग्रेस ने किया वृक्षारोपण

महाप्रबंधक के आदेश के बाद रेल कर्मचारियों को प्रमोशन का रास्ता साफ

अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव
ने विज्ञाप्ति में बताया कि 24 जुलाई को बिलासपुर महाप्रबंधक एस.एस.सोइन से रेलवे मजदूर
कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के. एस. मूर्ति,
संयुक्त महामंत्री व मण्डल समन्वयक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार ने मुलाकात कर बताया कि
13 व 14 जून 18 जोनल पी एन एम बैठक आपके आदेश दिये जाने के बाद भी अभी जीडीसी की अधिसूचना
जारी नही हुआ है,इस पर महाप्रबंधक ने चर्चा के दौरान ही स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके
बाद अधिसूचना जारी होने का रास्ता साफ हो गया, इस महत्वपूर्ण आदेश से सभी विभाग के
योग्यता रखने वाले रेलकर्मचारियों व खासकर ट्रैकमेन विभाग रेल कर्मचारियों को प्रमोशन
का अवसर प्राप्त होगे। इस महत्वपूर्ण सफलता परट्रैकमेन ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र
कोशिक, महामंत्री संजय गुप्ता, एशोशियन कोटे से केन्द्रीय अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री
राजकुमार सांडे ने आभार व्यक्त किया।
मजदूरों के हितो की सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर रेलवे मजदूर कांग्रेस की एक दिवसीय प्रदर्शन २७ को

एसपी ने सायबर के माध्यम से फिर वापस कराए पैसे
भाजपा विधायक ने सचिव से की बात,कांग्रेस विधायक धरना स्थल पहुंच दिया समर्थन
अनूपपुर। लिपिकों की ग्रेड पे उन्नयन सहित रमेश
चंद्र शर्मा
समिति की अनुशंसा को लागू करने के लिए 23 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल
तीसरे दिन भी जारी रही। सैकड़ों लिपिक वर्गीय कर्मचारी ने मांगों को लेकर इंदिरा तिराहा
पर धरना प्रदर्शन जारी रखा। वहीं कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से जल्द अपनी मांगों
को पूरा कराने मंगलवार की दोपहर कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करने
पूजा और हवन का अनुष्ठान कराया। म.प्र. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष
आर.बी.कोल का कहना है मांगों के पूर्ण आश्वासन के बाद भी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त
किए जाएंगे। लिपिक वर्गीय अनिश्चितकालीन हड़ताल
के कारण जिलेभर के सभी शासकीय विभागों में लिपिक वर्ग से सम्बंधित सभी कार्य बंद हैं।
जबकि वर्तमान सरकार ने सभी संवर्गो पर ध्यान दिया है और सभी कर्मचारी वर्गो को कुछ
न कुछ मिला है। अध्यापक, पंचायत सचिव, होमगार्ड, पेंशनर, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का
वेतन वृद्घि की गई है। 29 मई 18 में कैबिनेट में एक साथ 45 संवर्गो की ग्रेड पे ब$ढाई
गई है। लेकिन लिपिक वर्ग की वेतन विसंगति का मुद्दा निरंतर शासन के ध्यान से छूटता
रहा है। अभी 29 मई की कैबिनेट में जिन 46 संवर्गो की ग्रेड पे बढाई गई है उनके तत्संबंधी
शासनादेश में ग्रेड पे संवर्गो की पारस्परिक सापेक्षता के आधार पर बढाई जाना उल्लेखित
किया गया है। लेकिन यह अत्यंत विरोधाभाषी है कि ४६ संवर्गो की ग्रेड पे पारस्परिक सापेक्षता
के आधार पर बढाई जाती है और लिपिक के मामले में पारस्परिक सापेक्षता के सिद्घांत को
लागू नहीं किया जाता।
मांगों के समर्थन में विधायक, भोपाल अधिकारियों से की बात
एक ओर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों व आगामी दिनों
मुख्यमंत्री के अनूपपुर आगमन को देखते हुए बुधवार को अनूपपुर भाजपा विधायक रामलाल रौतेल
तथा पुष्पराजगढ़ विधायक कांग्रेस फुंदेलाल सिंह मार्को धरना स्थल पहुंचे, जहां मांगों
पर अपना समर्थन जताते हुए उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान रामलाल रौतेल ने भोपाल वरिष्ठ
पदाधिकारियों से बातचीत कर मामले के जल्द निराकरण की अपील की। वहीं विधायक फुंदेलाल
ने मुख्यमंत्री के समक्ष मामले को रखने का आश्वासन दिया।
दो वर्ष पूर्व ४ वर्षीय लापता बालक भैंस चराते मिला सीधी में

अनूपपुर। दो साल पूर्व कबाड़ बीनने के दौरान अचानक
लापता हुए ४ वर्षीय बालक को आखिरकार चचाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे
सीधी से बरामद करने में सफलता पाई है। जहां बालक के मिलने पर पुलिस ने बच्चे की बुआ
और फिर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार लगभग 2 वर्ष पूर्व अमलाई ईंटा
भट्टा निवासी राजा चौधरी का 4 वर्षीय पुत्र छोटू अपने दादा के साथ अमृदंडी में शीतलामाता
मंदिर के पास से कबाड़ बीनने गया था। तभी बच्चा
अचानक गायब हो गया था। ढूंढने के पर बच्चा नहीं मिला, तब परिजनों ने लापता होने की
जानकारी चचाई थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने गुम बच्चे की सूचना तहत मामला पंजीबद्ध
किया तथा खोजबीन आरम्भ की। लेकिन पुलिस ने काफी मशक्कतों के बाद भी बच्चा नहीं ढूढ
सकी। इसी दौरान मुखबिर ने जानकारी दी कि सीधी जिले के ग्राम कठोली में छोटा बालक कही
बाहर का रह रहा है और पूछने पर अमलाई निवासी बताता है। तब आनन फानन में चचाई पुलिस
ने सीधी जाकर जानकारी ली तो पाया बालक किसी के घर में भैस चराने का काम करता था। पुलिस
ने बच्चे से निवासी की जानकारी ली फिर बच्चे के बताने के अनुसार उसकी बुआ के घर ले
आई। बुआ के मिलते ही बुआ और बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खोजबीन में एएसआई सुरेश
कुमार अहिरवार, आरक्षक रितेश सिंह व मुखबिर की जानकारी सराहनीय रही।
स्वतंत्रता दिवस के गरिमामयी एवं व्यवस्थित आयोजन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय
समारोह पूर्वानुसार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के खेल मैदान
में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मंच की व्यवस्था हेतु सीईओ जिपं,कार्यपालन यंत्री
पीडबल्यूडी, कार्यपालन यंत्री एमपीईकेवीवीसीएल एवं सीएमओ अनूपपुर प्रभारी रहेंगे। कार्यक्रम
का संचालन लतिका श्रीवास्तव प्राचार्य शासकीय स्कूल मौहरी एवं अमित श्रीवास्तव मीडिया
प्रभारी जिला पंचायत के द्वारा किया जाएगा।
अनुशासनहीनता पर एसडीएम ने तीन पटवारियो को सेवा से किया पृथक
मंगलवार, 24 जुलाई 2018
लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत
नगर के वार्ड
क्रमांक ४ बिजली
ऑफिस के पास निवास करने वाले आदतन आरोपी प्रवीण
सोनी पिता झल्लू
सोनी उम्र २३ वर्ष को पुलिस ने चोरी के कई मामलो
मे लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार
किया गया। जानकारी
के अनुसार मुखबिर
की सूचना पर पुलिस नेघेराबंदी कर आरोपी प्रवीण
सोनी को बस स्टेंड के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके
बाद २४ जुलाई
को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई
अरविन्द्र दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र
के आदतन बदमाश
प्रवीण सोनी पिता सत्यनारायण उर्फ झल्लू जो कि अपराध
९०/ २०१७ धारा ३७९ आईपीएस
१३९ मध्य प्रदेश
विघुत अधिनियम एवं अपराध १२१/१७ धारा ४५७, ३८० चोरी के प्रकरण में लगातार फरार चल रहा था। आरोपी
के खिलाफ न्यायालय
से २ स्थाई,
३ गिरफ्तारी वारंट
जारी किया गया था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
फिर एक निर्दयी मॉ ने नर्सरी में बोरी में भर छोडा नवजात को


सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...