सोमवार, 20 जून 2022
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ विद्याप्रवेश, केंद्रीय विद्यालय में प्राणायाम कर मनाया योग दिवस
अनूपपुर। 8वां, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में उत्साह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के योगशिक्षक प्रमोद पांडेय के निर्देशन तथा क्रीड़ा प्रभारी बलराम चौधरी के संचालन में प्राणायाम के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावक संघ के सदस्यों ने 7 प्राणायाम पूरे मनोयोगपूर्वक किये। बलराम चौधरी ने इन आसनों के लाभ से भी परिचित करवाया।
इसके पूर्व विद्यालय के कक्षा 1 के बच्चों का प्रथम आगमन पर स्वागत कर उनका विद्याप्रवेश किया गया, जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों के स्वयं द्वारा रोपित और पोषित पौधों के साथ इन नन्हे मुन्हे बच्चों का हरित स्वागत किया गया साथ ही विद्यालय के शिक्षकों और प्राचार्या के द्वारा इन्हें मिष्ठान्न वितरित कर स्वागत किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या ने अपने संदेश में मानवता के लिए योग की टैगलाइन की सार्थकता के लिए सन्देश दिया कि तन,मन और विचारों की शुद्धि का सबसे सरल साधन योग को अपनाना समय और समाज की मांग है जिसे पूरा करना हम सबका दायित्व है,साथ ही उन्होंने कक्षा 1 के बच्चों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ये सुखद संयोग है कि आज का यह कार्यक्रम विद्याप्रवेश प्रवेश के साथ सम्पन्न हो रहा है।
योग से मन और विचारों में एकाग्रता आती है - केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार
ऐतिहासिक स्थल अमरकंटक में सामूहिक योगाभ्यास कर दिया गया स्वाास्य् रहने का संदेश
अनूपपुर। योग से मन और विचारों में एकाग्रता आती है, व्यक्ति मानसिक, शारीरिक और वैचारिक दृष्टि से मजबूत बनता है। हर आयु वर्ग के लोग यदि स्वस्थ रहने की ठान लें और योग को नियमित दिनचर्या में शामिल कर ले तो लाखों स्वस्थ मस्तिस्को के ऊर्जावान कार्यों से देश को दुनिया में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकेगा। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भारत की आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत देश के 75 प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों पर योग कार्यक्रम का आयोजन जिले के पवित्र नगरी नर्मदा उद्गम क्षेत्र अमरकंटक के नर्मदा मंदिर प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहीं। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के संचालक प्रवीण, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, सीआरपीएफ के कमांडेंट राजीव चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, छात्र-छात्राओं सहित आमजनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां नर्मदा के चित्र में पुष्पअर्पण तथा समक्ष में दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय छात्राओं रुचि एवं सपना द्वारा वंदना गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया।
कलेक्टर सोनिया मीना ने सभी नागरिकों से योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने की अपील करते हुए कहा कि योग न केवल निरोग रहने में प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि में सहयोग करता है। साथ ही नियमित अभ्यास से मानसिक शांति भी प्राप्त होती है योग शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि योग तनाव का बेहतर तरीके से सामना कर सकने में सक्षम बनाता है। इसलिए योग शरीर को निरोग रखने और हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। योग के लिए साधन और संसाधनों की नहीं बल्कि संकल्प शक्ति का होना ही पर्याप्त है।
कार्यक्रम को वर्चुअल (सीधा प्रसारण) माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया जिसे देखने एवं सुनने के लिए एलईडी की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गई थी।
नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों ने प्रतिभागीता का लाइव प्रसारण द्वारा योगाभ्यास के विभिन्न आसन, प्राणायाम का अभ्यास मंच के माध्यम से योग प्रशिक्षक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय की योग विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक हरे राम पांडे, सरस्वती स्कूल के मुरलीधर, पतंजलि योगपीठ के वेद प्रकाश शर्मा, हरि नारायण पांडे, ज्वाला प्रसाद आर्य, रत्नेश बिलैया, प्रिया सिंह परिहार के द्वारा कराया गया।
जिला न्यायालय में सूर्य नमस्कार
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के आदेशानुसार जिला न्यायालय अनूपपुर एवं सिविल न्यायालय कोतमा व राजेंद्रग्राम में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला जिला न्यायालय अनूपपुर में पतंजलि योगपीठ के सदस्य एवं योग गुरु जयप्रकाश नारायाण शर्मा ने सूर्य नमस्कार व अनुलोम विलोम सहित अन्य योग क्रियाएं कराई। जहां समस्त न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं ने योग शिविर में शामिल होकर लाभ उठाया।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के केंद्रिय विद्यालय में योग शिक्षिका मधु शर्मा ने बच्चोंो सहित शिक्षकों अभिभावकों को योग की क्रियाओं को समझाया और योग आसनों को कराया।
शनिवार, 18 जून 2022
अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य, एक सप्तासह रद्द रहेगी 18 गाडि़या
अनूपपुर। रेल परिचालन विगत 2 वर्षों से अनूपपुर कटनी के मध्य ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद होने से जहां यात्रियों को आर्थिक नुकसान के साथ कई तरह के नुकसान उठाने पड़ रहें हैं वही रेल विभाग ने किसी न किसी बहाने ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह कर आम यात्रियों की जेबों में डाका छाल रहा हैं। पहली बार कोरोना संक्रमण के कारण फिर विद्युत उत्पादन केंद्रों में कोयले की कमी का बहाना और एक बार फिर तीसरी लाइन के विद्युतीकरण के साथ अन्य कार्य के कारण 26 जून तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद किया हैं। रेलवे प्रशासन शनिवार को बताया कि अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य 20 से 26 जून,सात दिन के तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। इस बीच 18 गाडि़यों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेंगा।
जिसमें बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर –चिरिमिरी एक्सप्रेस 19 से 25 जून तक रद्द रहेगी। चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 26 जून तक, उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 25 जून को रद्द रहेगी।
शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 26 जून (रविवार) को, 23 जून को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 19 जून को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 22 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 21 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 23 जून, को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 20, 23 एवं 25 जून,निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 21, 24 एवं 26 जून को रद्द रहेगी।
22 एवं 24 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 24 एवं 26 जून को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 19 एवं 21 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 20 एवं 22 जून को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 19 से 26 जून तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी –गोंदिया एक्सप्रेस एवं गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 20 से 27 जून तक रद्द रहेगी।
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में स्थापित करेगा 660 मेगावाट क्षमता की नई विद्युत यूनिट
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और एसईसीएल के बीच एमओयू हस्ताक्षरित
अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के लिए शनिवार का दिन उस समय ऐतिहासिक बन गया जब उसके और कोल इंडिया लिमिटेड की साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड (एसईसीएल) के मध्य 660 मेगावाट स्थापित क्षमता की एक यूनिट को अनूपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम कंपनी गठित करने का मेमोरेण्डम ऑफ अंडरस्टेडिंग (एमओयू) हस्ताक्षरित हुआ। एमओयू में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह और एसईसीएल के जनरल मैनेजर अरूपदत्त चौधरी ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्शि यल प्रतीश कुमार दुबे, कार्यपालक निदेशक परियोजना उत्पादन बी. एल. नेवल, एसईसीएल के चीफ मैनेजर अजय कुमार सेन सहित पावर जनरेटिंग कंपनी के अभियंता उपस्थित रहें।
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और एसईसीएल के मध्य गठित संयुक्त उपक्रम कंपनी सुपर क्रि टिकल आधुनिकतम तकनीक के आधार पर विद्युत उत्पादन करेगी। विद्युत यूनिट में एयर कूल्ड कंडेसर तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे विद्युत उत्पादन में अत्यंत कम पानी की जरूरत पड़ेगी। एसईसीएल 660 मेगावाट क्षमता की यूनिट के लिए उच्च गुणवत्ता का कोयले की सप्लाई करेगा। संयुक्त उपक्रम कंपनी के रूप में स्थापित होने वाली इस यूनिट की अनुमानित लागत ₹ 4665.87 करोड़ रहेगी। मध्यप्रदेश शासन की केबिनेट बैंठक में इस वर्ष जनवरी में इस संयुक्त उपक्रम कंपनी को गठित करने की स्वीकृति मिली थी। संभावना व्यक्त की गई है कि 660 मेगावाट स्थापित क्षमता की यह यूनिट वर्ष 2027-28 में क्रिकयाशील हो जाएगी।
एसईसीएल के जनरल मैनेजर अरूपदत्त चौधरी ने एमओयू हस्ताक्षर होने के बाद संभावना व्यक्त की कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के उत्कृष्ट इंजीनियरों के बेहतर कार्यनिष्पादन और एसईसीएल की कोयला सप्लाई से अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में स्थापित होने वाली 660 मेगावाट की विद्युत यूनिट भविष्य में उत्पादन के नए प्रतिमान बनाएगी।
सोमवार, 13 जून 2022
खाद्यान्न घोटाला पयारी कैम्प : शाखा प्रबंधक ने एक ट्रक धान की कराई चोरी, वीडियो हुआ वॉयरल
28 फरवरी से पुरानी धान की मिलिंग व उठाव पर लगी थी रोक, शासकीय धान की रखवाली करने वाले ही कर रहे चोरी
अनूपपुर। म.प्र. शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह जिले में लगातार खाद्यान्न की घोटालो का मामला छाया हुआ है। आये दिन खाद्यान्न से जुड़े कई मामले सामने आ रहे है। खाद्यान्न घोटालो के मामले में जिले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ भी गिरफ्तार हुये है। लेकिन घोटालो का सिलसिला रूकने के नाम नही ले रहा है। नये मामले में पयारी कैप के शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा 8 जून को एक ट्रक धान लगभग 700 बोरी कोतमा को बेचे जाने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में सुर्खियो में छाया हुआ है।
एमपीडब्ल्यूएलसी की 30 हजार मैट्रिक टन क्षमता वाले पयारी कैप के सी ब्लॉक में भंडारित वर्ष 2020-21 की धान को प्रबंधक द्वारा 8 जून को ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 1031 अन्नपूर्णा राईस मिल कोतमा को बेचे जाने का वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल रहा है। वीडियो वॉयरल होने के बाद फिर एक बार खाद्य मंत्री बिसाहूलाल की उनके गृह जिले में किरकिरी हुई है। मामले की जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 की धान का ऑक्सन (नीलामी) होने के कारण 28 फरवरी को ही धान का उठाव बंद करने के आदेश हो चुका था। लेकिन पयारी कैम्प के शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह इसी का फायदा उठाते हुये वर्ष 2020-21 की धान की कालाबाजारी कर कोतमा में धान बेची गई। 8 जून को पयारी कैम्प से वर्ष 2020-21 की भंडारित धान में से एक ट्रक धान बेचे जाने के वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद बाद एक फिर ये तीनो विभाग सुर्खियो की टॉप सूची में आ गई और नागरिक आपर्ति विभाग अनूपपुर एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियो ने चुप्पी साध ली। जब इस संबंध में वेयर हाउस के जिला प्रबंधक अशोक कुमार रघुवंशी से बात की गई, तो उन्होने बताया की वीडियो मेरे पास भी पहुंचा है, मेरे द्वारा अपने क्षेत्रीय कार्यालय रीवा सहित खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्यामलाल प्रजापति को मामले से अवगत करा दिया गया है। वहीं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला प्रबंधक ए. के. रावत से बात किये जाने पर उन्होने इस तरह की कोई जानकारी उनके पास नही होने तथा वेयर हाउस के प्रबंधक से बात करने की बात कही गई। जबकि बेची गई उक्त धान नागरिक आपूर्ति विभाग की है और वेयर हाउस भंडारित एजेंसी मात्र है।
वीडियो में पड़ताल में धान निकली वर्ष 2020-21 की
सोशल मीडियो में पयारी कैप से एक ट्रक धान बेचे जाने का वॉयरल हुये वीडियो में जब पड़ताल की गई तो धान वर्ष 2020-21 का ही होना पाया गया है। वीडियो में ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 1031 सी ब्लॉक स्टेक से लोड़ हो रही है। धान के बोरो में लाल रंग की ब्रांडिंग व स्टेनसिल लगी हुई है, जो वर्ष 2020-21 पर शासन ने निर्देश जारी किये थे और वर्ष 2021-22 के बारदानों में नीले रंग की स्टेनसिल व सिलाई लगाये जाने थे। पूरे मामले में धान वर्ष 2020-21 के होना साफ नजर आ रहा है। जबकि वर्ष 2020-21 की धान की (नीलामी) ऑक्सन फरवरी माह में हो जाने के बाद 28 फरवरी 2022 को ही धान के उठाव में रोक लगा दी गई थी। जिसका फायदा उठाते हुये पयारी कैप के शाखा प्रबंधक ने पुरानी धान को बेच दिया गया।
वर्ष 2021 में सोसायटी पर डाला गया था धान शॉर्टेज, अब बेच कर कर रहे पूरा
पयारी कैप से वर्ष 2020-21 में एक ट्रक बेची गई धान का वीडियो वॉयरल होने के बाद जहां नया मामला सामने आया। जहां जिले के 16 आदिम जाति सहकारी समिति के प्रबंधको द्वारा 2020-21 में उपार्जित की गई धान का फर्जी रूप से शॉर्टेज डाला कर उनके कमीशन की राशि रोक दी गई थी, जिसके बाद उक्त सभी समिति प्रबंधको द्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया था। पूरे प्रकरण में न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा उक्त सभी आदिम जाति सहकारी समिति के प्रबंधको के पक्ष में 30 नवम्बर 2021 को फैसला करते हुये एक माह के अंदर सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर के प्रबंधक को शॉर्टेज डाल कर काटी गई राशि का भुगतान किये जाने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन अब तक उन्हे राशि वापस नही की गई और वर्ष 2020-21 में उपार्जित धान का दिखाया गया शॉर्टेज को बराबर करने धान की बिक्री किये जाने तक आरोप लगना शुरू हो गया है।
प्रबंधक संचालक नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल तरूण पिथोड़े का कहना हैं कि पूरे प्रकरण में वेयर हाउस एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
बुधवार, 8 जून 2022
एक हाथी साथियों से बिछड़ा,तीनों को मिलाने वन विभाग कर रहा प्रयास
कच्चे घर को निशाना बनाकर खा रहे अनाज
अनूपपुर। तीन हाथियों का समय पिछले दो माह से जिले के परिक्षेत्र में भ्रमण कर रहा हैं। यह तीन हाथियों का समूह डिंडोरी, शहडोल और उमरिया वन परिक्षेत्र में भ्रमण कर वापस 7-8 जून की रात अनूपपुर वन परिक्षेत्र में वापस आ जाता है। हाथियों का समूह कच्चे घर को अपना निशाना बनाता है और घर में लगे केले के पेड़, अनाज खाकर वापस जंगल की ओर चला जाता है। राहत की बात यह है कि हाथियों ने किसी को नुकसान नही पहुंचाया है।
एक माह से तीन हाथी जिले के पुष्पराजगढ़ वन परिक्षेत्र में घूम कर रहे हैं। जिले के पड़ोसी जिले डिंडौरी और उमरिया में यह हाथी घूम फिर कर वापस जिले के सीमा में लौट आए हैं। डिंडोरी जिले में अपने साथियों से बिछड़ा एक हाथी पुष्पराजगढ़ वन परिक्षेत्र के राजेंद्रग्राम के बेनीबारी बीट के जंगल में मौजूद है, जबकि दो हाथी जो उमरिया जिले के पाली वन परिक्षेत्र में चले गए थे, वह 8 जून की सुबह से अनूपपुर के अहिरगवां वनपरिक्षेत्र से 100 मीटर दूर शहडोल रेंज के पथखई बीट में डेरा जमाए हुए हैं।
एसडीओं वन राजेन्द्रग्राम मानसिंह मरावी ने बताया कि दोनों वन परिक्षेत्र का वन विभाग अमला हाथियों पर नजर बनायें हुए हैं। दोनो हाथी बुधवार की सुबह से शहडोल रेंज के पथखई बीट में आराम कर रहें हैं। अहिरगवां वन परिक्षेत्र आने में 100 की दूरी हैं। दोनों हाथी पाली से होते हुए घुनघुटी के जंगल पहुंच गए थे, जो मझगवां, देवरीटोला होते हुए शहडोल जिले के मुड़ना नदी से होते हुए अहिरगवां रेंज के टिटही बीट क्षेत्र के पिपरहा गांव तक पहुंच गए। वन विभाग का भी प्रयास है कि तीनों हाथी फिर मिल जाएं।
जर्जर होती सड़क से नाराज ग्रामीणों ने रोका रेत परिवहन, ठेकेदार ने मांगा 24 घंटे का समय
अनूपपुर। जिले के ग्राम पंचायत पसला के ग्रामीणों ने सड़क ख़राब होने को लेकर नाराजगी जताते हुए रेत का परिवहन कर रहे वाहनों को रोककर अपना विरोध करते हुए वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद करने की मांग की। रेत ठेकेदार ने 24 घंटे के अंदर सडक की मरम्मत का आश्वासन दिया हैं। जिसके बाद वापस रेत के वाहनों का परिवहन शुरू हुआ हैं।
बुधवार को ग्राम पंचायत पसला के ग्रामीणों ने पसला सोन नदी से रेत का परिवहन कर रहे रेत वाहनों को रोक कर बंद किये जाने के लिए प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क ग्रामीणों के आवागमन के लिए बनाई गई थी और इस पर रेत वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। साथ ही बारिश का मौसम भी नजदीक हैं। बरसात की वजह से इस सड़क पर चलना दूभर हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि सोन नदी से रेत का परिवहन ग्राम पसला से अन्य जगह पर होता हैं। जिससे पसला में बने प्रधानमंत्री सड़क जर्जर हो गई। सड़क जर्जर होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भारी भरकम रेत के वाहन गांव से गुजरते हैं। जिससे गांव मे बनी प्रधानमंत्री सड़क की हालत जर्जर हो चुकी हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि रेत ठेकेदार द्वारा 24 घंटे के अंदर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। तो इन वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया जाएगा। रेत ठेकेदार ने 24 घंटे के अंदर सडक की मरम्मत का आश्वासन दिया हैं। जिसके बाद वापस रेत के वाहनों का परिवहन शुरू हुआ हैं।
नव निर्मित स्टॉपडेम में नहाने गये युवक की पानी में डूबने से मौत
अनूपपुर। चचाई थाना के देवहरा चौकी अंतर्गत ग्राम बरहाटोला(खम्हरिया) में बुधवार की दोपहर अपने साले एवं एक अन्य के साथ पड़ोस के सुथनानदी पर बने नव निर्मित स्टॉपडेम के पास मिट्टी से बांधे गये पानी में नहाने गए 25 वर्षीय युवक सोहन सिंह की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी देवहरा घटना स्थल पर पहुंचकर मौका निरिक्षण कर शव का पंचनामा कर पोस्टूमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार सोहन सिंह पुत्र जमादार सिंह निवासी ग्राम पडौर थाना भालूमाडा जो विगत 5 वर्ष से गहानियां के रूप में अपने ससुराल ग्राम बरहाटोला में रहता था, बुधवार की दोपहर 3 बजे अपने साला चंद्रभान सिंह एवं सुखलाल सिंह के साथ गांव के पास स्थित सुथनानदी में नव निर्मित स्टॉपडेम के पास मिट्टी से बांधे गये पानी में नहाने के लिए गया जहां नहाते समय अचानक तीन-चार फिट गहरे पानी में सोहन पानी में डूब गया डूबते देख चंद्रभान सिंह एवं सुखलाल सिंह ने पानी के अंदर सोहन को खोज कर उसे बाहर निकाला इसके पहले ही सोहन ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी ग्रामीणों के साथ पुलिस चौकी देवहरा को दिए जाने पर चौकी प्रभारी संजय खलखो दी गई।
ससुराल आये युवक की बांध में नहाते समय डूबने से मृत, दूसरे दिन एनडीआरएफ टीम ने शव को निकाला
अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतगर्त जुहिली गांव के बांध में मंगलवार को नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। दूसरे दिन बुधवार को एनडीआरएफ टीम और होमगार्ड के गोताखोरों की मदद से शव को बांध से निकाल लिया गया।
राजेंद्रग्राम पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय अमरपाल सिंह परस्ते निवासी ग्राम संचरा अपनी ससुराल ग्राम जुहिली आया था। एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। गांव के 3 लड़कों के साथ जुहिली बांध में मंगलवार को सुबह नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया, जिसे तैरना नहीं आने के कारण वह डूब गया साथ आए लड़कों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकें। उन्होंने इसकी जानकारी घर वालों को दी। जब तक गांव के और घर के लोग बांध तक आते, वह पूरी तरह डूब चुका था।
परिजनों ने इसकी जानकारी मंगलवार को राजेंद्रग्राम पुलिस को दी, पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम अनूपपुर को दी। एनडीआरएफ की टीम ने शव को तलाशने करते हुए रात हो जाने के कारण दूसरे दिन 8 जून को दोबारा गोताखोरों ने तलाश प्रारंभ की जिसे दोपहर को शव बांध के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। राजेंद्रग्राम पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। परिजनों ने इसकी जानकारी मंगलवार को राजेंद्रग्राम पुलिस को दी, पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम अनूपपुर को दी। एनडीआरएफ की टीम ने शव को तलाशने करते हुए रात हो जाने के कारण दूसरे दिन 8 जून को दोबारा गोताखोरों ने तलाश प्रारंभ की जिसे दोपहर को शव बांध के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। राजेंद्रग्राम पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। टीम मे मुन्नालाल टीम प्रभारी के साथ सुनील सिंह,भागवत सिह, धनसिह,बलधारी, रामभरोसे,लोकपाल, बालेंद्र, रामेश्वर सिंह शामिल रहें।
रविवार, 5 जून 2022
गर्म हवाओं के थपेड़ों ने किया बेहाल, फिर चली लू बयार, सड़को में लगा कर्फ्यू
अनूपपुर। गर्मी से बेहाल लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है और कोई सिस्टम भी नहीं है। इसके कारण एक बार फिर पारा चढ़ने लगा है। पूरे प्रदेश के साथ अनूपपुर जिले में इन दिनों फिर तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण तापमान बढ़े हुए हैं। शनिवार को तापमान में बढ़ोतरी हुई जो आज रविवार बनी हुई हैं। सप्ताह भर पहले बादल, हवा के कारण तापमान में गिरावट आई थी और तापमान 40 डिग्री से कम रहा, लेकिन अब मौसम शुष्क होने के साथ ही एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानी के अनुसार इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है। गर्म हवाएं आ रही हैं, इसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की उम्मीद है, साथ ही हवा का रुख भी पश्चिमी होने की संभावना रहेगी। इसके कारण तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। फिलहाल कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है।
जिले के लोगो को सूरज की तपिश एक बार फिर सता रही हैं। साथ ही मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। गर्मी की वजह से जिले की सबसे व्यस्ततम सड़कें सुनी पड़ी हुई हैं। बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ हैं। रविवार का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस हैं। जून की शुरुआती दिनों में तापमान अधिक होने से गर्मी में इजाफा देखने को मिला हैं। लेकिन बीच में कुछ जगहों पर हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई थी। तापमान अधिक होने के साथ हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस भी बेहाल कर रहा हैं। वहीं लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। सुबह 9 बजे से ही तेज धूप के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बाजार पूरी तरह से सुनसान रहता हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या भी बढ़ गई हैं। ग्रामीणों इलाकों में अधिकतर समय बिजली की कटौती रहती हैं।
जून महीने में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वहीं अभी मानसून आने में देर हैं। लेकिन उससे पहले की गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रही है। जून के पहले हफ्ते में ही तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है। रात में भी उमस बढ़ने के कारण गर्मी रहती हैं। कुछ दिनों पहले हुई बारिश से लोगों को उम्मीद थी कि गर्मी में कमी आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
पर्यावरण दिवस की तिथि से बल्कि अभी से ही संकल्प ले कि वृक्षों को अपना मित्र बनायें- शीला त्रिपाठी
अनूपपुर। हमारा और आपका दायित्व है कि हम प्रकृति के साथ तालमेल को बनाए रखें। आज हमारे चारों तरफ जो बीमारियां फैल रही है, ये कहीं ना कहीं हमारा प्रकृति से रुष्ट होने के कारण हुआ है। आज हम प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। आज की पीढ़ी को पेड़-पौधों की पूजा करने में शर्म महसूस होती है, यही वजह है कि हम बीमारियों के बीच घिरते जा रहे हैं। इसीलिए हमें इस पर्यावरण दिवस पर एक संकल्प लेना है कि हमें आज की तिथि से बल्कि अभी से ही वृक्षों को अपना मित्र बनाना होगा। अगर पेड़ों को हम अपना मित्र बनाते हैं तो उनको कैसे खुश रखा जाए, यह भी आपको जानना होगा। इसके लिए आप अपने घर में, घर के आस-पास किसी गार्डन में, सड़क के पास, अपने दोस्तों के यहाँ, रिश्तेदारों के यहाँ पेड़-पौधे लगाएं और पेड़-पौधों को लगाने के बाद आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है और आपको समय-समय पर उन्हें खाद, पानी भी देना होगा अर्थात उनकी देखभाल छोटे बच्चों की तरह करनी होगी। जब आपने वृक्षों को अपना दोस्त बनाया है, तो उनका ख्याल भी आपको ही रखना होगा, यही है आपका संकल्प। इस संकल्प से आपके चारों तरफ बहुत सारी ऑक्सीजन उत्पन्न होगी। यह एक सकारात्मक कदम न सिर्फ आपको आगे बढ़ाएगा बल्कि पूरा समाज इससे लाभांवित होगा। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को श्रीशील मण्डल की अध्यक्ष शीला त्रिपाठी सहित अन्य सदस्यों ने इंगांराजवि अमरकंटक परिसर में वृक्षारोपण के बाद कहीं।
उन्होंठने कहा कि एक पेड़ अपका मन भी खुश रखेगा और आपके आसपास के वातावरण को भी शुद्ध रखेगा। कोरोना महामारी के समय आपने ऑक्सीजन के लिए, अपनों को परेशान होते देखा होगा। अगर आप और हम सब एक-एक पेड़ लगाएं, तो कितने टन ऑक्सीजन बनेगी और जब तक जीवन रहेगा, तब तक यह पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते रहेंगे। एक तरह से आप अपने लिए ऑक्सीजन प्लांट तैयार करेंगे। हमारा पर्यावरण जितना स्वच्छ होगा, उतना ही बेहतर हमारा जीवन होगा। यदि हम पेड़ों का उपकार भूल जाएंगे, तो आने वाले समय में बड़ा ही पछताएंगे। बदलते समय में प्रदूषण इतनी तेजी से बढ़ रहा है जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। अगर ऐसे ही प्रदूषण बढ़ता रहेगा, तो आने वाले कुछ वर्षो में हमारी पीढ़ियों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसी भयानक समस्या को दूर करने के लिए हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा करने का बीड़ा उठाना होगा।" इस अवसर पर 100 से ज्यादा वृक्षों को रोपण किया गया। रोपित वृक्षों की देखभाल का संकल्प श्रीशील मण्डल के सदस्यों द्वारा एक साथ लिया गया।
बच्चों ने घर-घर किया पौधारोपण, लिया प्रण माँ की तरह पौधों का रखेगें ध्या
केंद्रीय विद्यालय के बच्चो ने घरो में पौध रोपड़ कर मनाया विश्वि पर्यावरण दिवस
अनूपपुर। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण घर-घर में पौध रोपड़ कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व विद्यालय की प्रार्चाय प्रीति मिश्रा ने विद्यालय के वाट्शप समूह में बच्चोा को निर्देशित करते हुए कहा था कि अपनी पसंद का एक पौधा घर में किसी गमले, मग या छोटी बाल्टी में रोपित करें। हर दिन नियम से उसे पानी दे उसकी सेवा करें, छुट्टियों के बाद 21 जून को अपने अभिभावकों से अनुमति लेकर उस पौधे को विद्यालय लाना है और अपनी पसंद के स्थान पर रखकर हरियाली दान में अपना योगदान देने की बात कहीं थी।
विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने अपने- अपने घरों में गमलों में पौध रोपड़ करते हुए छायाचित्र वाट्शप समूह में डाला। बच्चोंस ने विद्यालय प्रार्चाय का बातों को अक्षश: पालन करते हुए अपने घरों पर विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। साथ ही बच्चों ने यह प्रण लिया है कि जिस प्रकार माँ हमारा ध्यान रखती है, उसी तरह हम भी पौधों का लालन पालन करेंगे एवं उन्हें एक सशक्त वृक्ष बनने में सहयोग करेंगे।
शनिवार, 4 जून 2022
वन मंडल कार्यालय में डेरा जमायें मजदूरों से मिली एसडीओपी, कहां गड्ढे की गिनती के लिए समिति गठित
अमरकंटक वन क्षेत्र में कराए 34 हजार गड्ढे, 12 हजार का नहीं किया भुगतान से नाराज, वनधिकारियों ने पुलिस को लिखा पत्र
अनूपपुर। अमरकंटक वन परिक्षेत्र में पौधारोपण कार्य में कराए गए गड्ढे के एवज में मजदूरों को दो माह के बाद भी भुगतान नहीं होने लगभग 45 मजदूरों ने वनविभाग पुराना कार्यालय परिसर में पूरे भुगतान की मांग को लेकर डेरा जमा रखा है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व मजदूरों ने 31 मई को कलेक्टर कार्यालय में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे थे। जिसमें मजदूरी भुगतान को लेकर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को शिकायत पत्र सौंपा था। इसमें अपर कलेक्टर ने जल्द भुगतान के आश्वासन दिए थे। जिसके बाद उन्हें 22 हजार गड्ढों का ही भुगतान किया है। वहीं शनिवार को मजदूरों ने पूरी मजदूरी मिलने तक वे यहीं प्रदर्शन की बात कहीं। वहीं वन मंडल के अधिकारियों ने अनूपपुर एसडीओपी कीर्ति बघेल को पत्र लिखकर मजदूरों को हटाने की मांग की थी।
शनिवार को एसडीओपी मजदूरों से मिली तो मजदूरों ने बताया कि 31 मई को धरना देने के 2 दिन के बाद 2 जून को वन विभाग के अफसरों ने 22 हजार गड्ढों का भुगतान कर दिया गया है। हमसे 34 हजार गड्ढे खुदवाए हैं। 12 हजार गड्ढों का भुगतान नहीं किया गया है। जिस पर एसडीओपी ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि गड्ढे की गिनती के लिए समिति गठित की है। इसमें मजदूर, वन विभाग एवं पुलिस का अमला भी शामिल है। जो गड्ढों की गिनती कर रिपोर्ट उनको सौंपेगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आयुष वृक्षारोपण क्षेत्र में स्थानीय मजदूर नहीं मिले। ऐसे में कटनी, उमरिया एवं सीधी जिले के मजदूरों को बुलाया था। उनका भुगतान किया जा चुका है। वन विभाग ने आरोप लगाया हैं कि भुगतान की बात भी मजदूर 31 मई से वन मंडल कार्यालय अनूपपुर में डेरा जमाए हुए हैं। उप वन मंडलाधिकारी के नाम से जारी पत्र में लिखा है कि मजदूरों से परिषर में गंदगी फैल रही है। शासकीय संपत्ति रखी हुई है, उसके चोरी होने का डर है।
एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि कुछ मजदूरों को शिकायत थी कि मजदूरी नहीं मिली हैं जबकि 28 मजदूरों का भुगतान हो चुका हैं किन्तुो पासबुक में दर्ज नही हुआ हैं। जिन्हेंं कहा गया हैं कि पासबुक जमा करें। कुछ मजदूरों का भुगतान बैंक में खाता न होने की वजह से भुगतान नहीं हुआ हैं। वही एक समिति बना कर खोदे गये गड्ढे की जांच कर कार्यवाई की जायेगी।
गुरुवार, 2 जून 2022
बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में समान्यो टिकटे प्रारंभ, कुछ ट्रेनों में अलग-अलग तिथियों से मिलेगी टिकट
अनूपपुर। विभिन्न रेल मंडलों में समान्यए टिकट की सुविधा प्रारंभ होने के बाद बिलासपुर जोन में यह सुविधा नहीं होने पर समय-समय पर लोगो ने अपनी आवाज बुलंद की थी। वहीं इस सुविधा न मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। 1 जून से सहित अलग- अलग तिथियों में 12 ट्रेनों में बिलासपुर से अनूपपुर होकर कटनी रेल सेक्शन से निकलने वाली प्रमुख ट्रेनों में रेलवे ने तत्काल समान्यव टिकट की सुविधा प्रारंभ की है।
1व 2 जून से ट्रेनों में समान्य टिकट 11265 मदन महल अंबिकापुर,12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, 18204 कानपुर दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस, 18214 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस, 20848 उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस, 18208 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस, 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस, 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस, 12556 जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस, 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस 20471 बीकानेर पुरी एक्सप्रेस 18574 भगत की कोठी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस शामिल हैं।
अलग-अलग तिथियों में ट्रेनों में समान्य टिकट
5 जून से 12824 निजामुद्दीन दुर्ग,30 जून से 15159 छपरा दुर्ग,4 जुलाई से 15231 बरौनी गोंदिया,17 जून से 18202 नौतनवा दुर्ग, 4 जुलाई से 18206 नौतनवा दुर्ग, 1 जुलाई से 18233 इंदौर बिलासपुर, 1 जुलाई से 22909 वलसाड पुरी, 10 जुलाई से 22910 पुरी वलसाड, 10 जुलाई से 22972 शालीमार उदयपुर, 13 जुलाई से 20472 पुरी बीकानेर, 14 जुलाई से 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी, 3 जुलाई से 18477 पूरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, 28 जून से 18478 ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस, 8 जुलाई से 20807 विशाखापट्टनम अमृतसर एवं 22 जून से 20808 अमृतसर विशाखापट्टनम से जनरल टिकट की सुविधा ट्रेनों में उपलब्ध हो जाएगी। जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी।
बुधवार, 1 जून 2022
वैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के 16 प्रकरणों में 8 लाख से अधिक का जुर्माना
अनूपपुर। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा 01 से 31 मई तक अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध भण्डारण में 16 प्रकरणों में 8 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
खनि अधिकारी आशालता वैद्य ने 1 जून को रिर्पोट जारी करते हुए बताया कि न्यायालय कलेक्टर जिला अनूपपुर द्वारा प्रकरणों की सुनवाई कर 16 प्रकरणों का निराकरण कर 8 लाख 66 हजार 750 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। जिसमें खनिज बोल्डर के 04 प्रकरण, खनिज गिट्टी के 03 प्रकरण, खनिज रेत के 11 प्रकरण तथा खनिज कोयला का 01 प्रकरण कुल 19 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। वहीं निराकृत प्रकरणों में कुल राशि में से 3 लाख 34 हजार 10 रुपये संबंधित अनावेदकों से जमा कराई गई है। शेष अधिरोपित राशि को संबंधित अनावेदकों से शासकीय कोष में जमा कराये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4 लाख से अधिक मतदाता जिले से लेकर ग्राम तक 4815 जनप्रतिनिधियों का करेंगे चुनाव
चुनाव सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने आदर्श आचरण संहिता का पूर्णतःपालन जरूरी - जिला निर्वाचन अधिकारी
चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही - पुलिस अधीक्षक
अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिससे आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हो, इसके लिए आदर्श आचरण संहिता का पूर्णतः पालन किया जाना आवश्यषक है। जिले में 3 चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होंगे। जिसमे जिला पंचायत के 11, जनपद पंचायत के 73, सरपंच पद के 277 तथा पंच पद के 4454 पदों के लिए 4 लाख 27 हजार 656 मतदाता मतदान करेगे। बुधवार को कलेक्ट्रेट के नर्मदा सभागार में आयोजित पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सोनिया मीना ने बताई। जिसमें पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन उपस्थित रहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नही किया जाए, जिससे धर्म, सम्प्रदाय एवं जाति के लोगों को ठेस पहुंचे या उनमें विद्वेश, तनाव पैदा हो। साथ ही किसी अभ्यर्थी के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिए, जिसका सम्बंध सार्वजनिक जीवन या क्रियाकलापों से न हो। उन्होंने बताया कि जिले में 3 चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होंगे। तीनों चरणों के लिए निर्वाचन की सूचना एक साथ 30 मई को जारी कर दी गई है। चुनाव में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। मतपत्र के माध्यम से चुनाव होंगे तथा मतगणना भी मतदान दिवस को ही कराई जाएगी। अगर कही कोई दिक्कत होती है तो ऐसे स्थानों की मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के 11, जनपद पंचायत के 73, सरपंच पद के 277 तथा पंच पद के 4454 पदों के लिए 4 लाख 27 हजार 656 मतदाता मतदान में शामिल होगे। जिसमें पुरूष 2 लाख 21 हजार 140 महिला 215493 अन्य 23 हैं। निर्वाचन कार्यक्रम के लिए 3 हजार 224 मतदान कार्मिक की ड्यिूटी लगाई गई है। साथ ही भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए भी ड्यिूटी आदेश जारी किए गए हैं। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही रिजर्व ड्यिूटी भी लगाई गई है। पत्रकारसे से मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान करने की अपील, कैम्पेन, मीडिया प्लेटफार्मस पर करें, जिससे वोटर टर्नआउट अच्छा रहे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों के तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए 34 कलस्टर स्तरीय व्यवस्था की गई है, जिनमें एआरओ तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए धारा 144, शस्त्र लाईसेंस निरस्तगी, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम आदि के आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही संस्थित की जाएगी। चुनाव के मद्देनजर बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की जा रही है। स्थायी वारंटों की तामीली, जिला बदर तथा शस्त्रों को थाने में जमा कराने का कार्य कराया जा रहा है। चुनाव को दृष्टिगत रख अंतर्राष्ट्रीय नाके स्थापित किए जाएंगे। झगड़ालू गांवों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस का संयुक्त भ्रमण सुनिश्चित कराया जाएगा तथा पुलिस के द्वारा कोलाहल नियंत्रण, सम्पत्ति विरूपण तथा अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शेडो एरिया को चिन्हांकित कर चुनाव समन्वय के लिए सम्पर्क स्थापना की व्यवस्था भी की जाएगी।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए सेल गठित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर 07659-222917 है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था तथा मतदाता जागरूकता के लिए मीडिया, प्रशासन का हमेशा सहयोगी रहा है। उन्होने अपेक्षा व्यक्त की कि पूर्व की तरह ही मीडिया का सहयोग प्राप्त होगा।
मंगलवार, 31 मई 2022
नपा बिजुरी के विभिन्न निर्माण कार्यो की आर्थिक अपराध अन्वेषण में हुई शिकायत
जांच पर कलेक्टर ने 15 दिन के अंदर मांगा जवाब, उपयंत्री पर भी भ्रष्टाचार व अनियमितता के मामले
अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी में की गई अनियमितता एवं भ्रष्टाचार पर नपाध्यक्ष मीना कोरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं इनके साथ ही नगर पालिका में कार्यरत संविदा उपयंत्री रवीन्द्र यादव पर भी नियम विपरित कार्य करने तथा अधिक राशि का भुगतान किये जाने का उत्तरदायी पाते हुये कलेक्टर सोनिया मीना ने 10 मई को नोटिस काटते हुये उन पर लगे तीन आरोपों के संबंध 15 दिवस के अंदर जवाब मांगा गया था। किन्तुस उपयंत्रीका जबाब 31 मई तक नहीं आया हैं।
जानकारी के अनुसार 15 जुलाई 2020 से नपा बिजुरी के प्रभारी उपयंत्री द्वारा नियम विरूद्ध कार्य करने, भ्रष्टाचार करने संबंधि शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों भोपाल से की गई थी। जिसमें संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल से जांच प्रतिवेदन पर संभागीय संयुक्त नगर प्रशासन एवं विकास शहडोल तथा जांच प्रतिवेदन प्रेषित किया गया। जिसमें नियम विपरीत कार्य करने तथा आर्थिक राशि का भुगतान किये जाने का उत्तरदायी पाया गया है।
आरोपों में वार्ड 8 में दलदल में सीसी नाली निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति 19 लाख 62 हजार 431 की प्रदाय की गई थी। परिषद की बैठक 13 अगस्त 2019 प्रस्ताव क्रमांक 6 द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके बाद निविदा सूचना प्राप्त न्यूनतम ठेकेदार समर्थ कंट्रक्शन सीधी की 29.08 प्रतिशत कम एसओआर प्राप्त हुई। परिषद की बैठक दर की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। लेकिन कार्य मानक अनुसार न होने पर भुगतान न करने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर तत्कालीन मुख्य नपाधिकारी हरिओंम वर्मा द्वारा प्रस्तुत पत्र के माध्यम से पंचनामा प्रस्तुत करते हुये नाली को डिस्मेंटल कर सुधार कार्य किया जाना बताया गया। जिसके बाद कार्यपालन यंत्री शोभाराम शर्मा द्वारा दूसरी शिकायत मिलने पर कार्य का भुगतान न करने के निर्देश दिये गये थे। 650 मीटर नाली का मूल्यांकन टैक्स कटौती 41104 एवं एसडी की राशि 65875 रोककर 630815 प्रस्तावित किया गया था। निरीक्षण के दौरान नाली की लंबाई 550 मीटर पाई गई तथा कार्य का कुल मूल्याकंन 307700 कटौती उपरांत वास्तविक मूल्यांकन 313874 होने, कार्य का स्टाम्प 500 रूपये के लगा होना जबकि 3075 का लगना था। इस प्रकार राशि 2575 रूपये की राजस्व हानिक एवं अतिरिक्त परर्फमेंस सिक्योरिटी राशि 182043 नही जमा कराई गई।
दूसरे आरोप में वार्ड 9 में आदिवासी छात्रावास के पास आरसीसी नाली निर्माण लागत 785595, वार्ड 9 में मिश्रा के घर के पास आरसीसी नाली लागत 832330, वार्ड 7 में राजू गुप्ता के घर से गुड्डू के घर तक आरसीसी नाली लागत 485029, वार्ड 11 में राजगोपाल के घर से यूसुफ के घर तक आरसीसी नाली लागत 264912, वार्ड 9 में सामुदायिक भवन के चारों ओर आरसीसी नाली लागत 225722 की तकनीकी स्वीकृति कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल द्वारा प्रदाय की गई थी, जिसमें ठेकेदार समर्थ कंस्ट्रक्शन सीधी की 38.43 प्रतिशत कम एसओर प्राप्त हुई। लेकिन ठेकेदार द्वारा 38.43 प्रतिशत का एसओआर दर प्रस्तुत किया गया। निविदा अनुसार 15 प्रतिशत से कम दर प्रस्तुत करने पर अतिरिक्त परफार्मेंस सिक्योरिटी राशि जमा किया जाना था, तत्पश्चात अनुबंध एं कार्यादेश की कार्यवाही की जानी थी, निविदा लागत घटाकर राशि 1425961 का 23.43 प्रतिशत अर्थात राशि 334102 जमा नही कराया गया। अनुबंध हेतु स्टाम्प 3564 के लगने थे, जबकि 500 का लगाया गया। इस प्रकार राजस्व हानि की गई।
इसी प्रकार वार्ड 10 में केश कुमार के दुकान से आंगनबाड़ी भवन तक सीसी सड़क निर्माण लागत 884784, वार्ड 13 में धनीराम के घर से यूनुस के घर तक सीसी सड़क निविदा लागत 2702874, वार्ड 11 में गुलाब ग्राउंड से बबलू बंसल छाता मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण निविदा लागत 1227013, वार्ड 3 में माइनस कॉलोनी में सिगुड़ी पहुंच मार्ग तक सीसी रोड निविदा लागत 2121945, वार्ड 9 में अजय शर्मा के घर से सोसायटी तक आरसीसी नाली निर्माण 229656 की तकनीकी स्वीकृति प्रदाय की गई थी। जहां कार्य समर्थ कंट्रक्शन सीधी को मिला। लेकिन उक्त कार्य की गुणवत्ता एवं स्टाम्प शुल्क की चोरी की गई। जिस पर संविदा उपयंत्री रवीन्द्र यादव द्वारा उक्त निर्माण कार्यो में अनियमित्ता एवं भ्रष्टाचार किये जाना पाया गया है।
हेमंत खैरवार डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर का कहना है कि जांच, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है, इस संबंध में कलेक्टर ने 15 दिन के अंदर उपयंत्री रवीन्द्र यादव को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ही की जायेगी।
अनूपपुर जिला पंचायत की कमान सामन्य महिला के हाथ, चार वार्डों में होगा घमासान
अनूपपुर। अनूपपुर जिला पंचायत की कमान पहली बार सामन्य महिला के हाथों में आएगी। अध्यक्ष पद की लड़ाई नामांकन दाखिले के पहले ही चार वार्डों में सिमट कर रह गई है। अनूपपुर जिला पंचायत बनने के लिए भले ही 11 वार्डों में चुनावी घमासान होगा लेकिन सबसे प्रतिष्ठापूर्ण मुकाबले सिर्फ उन 2 वार्डों में ही देखने को मिलेंगे जो समान्यं वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
दरअसल, अनूपपुर जिला पंचायत का अध्यक्ष पद समान्य् महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब यह महत्वपूर्ण पद इस वर्ग की महिला के हाथ आया है। इस बार के पंचायत चुनाव में अनूपपुर जिला पंचायत के 2 वार्ड समान्य वर्ग की महिला के लिए आराक्षित किए गए हैं। जिसमें वार्ड नंबर 2 और 3 साथ ही दो वार्ड 5 व 7 समान्यय मुक्ती हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद समान्य। वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो जाने के बाद अब जिला पंचायत का चुनाव इन्ही 4 वार्डों पर केंद्रित होना तय माना जा रहा है। इस वर्ग से ही महिला को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थिता की पात्रता होगी। लिहाजा जिले के कद्दावर नेताओं का पूरा फोकस इन्ही चार वार्डों में होगा।
जिला पंचायत अनूपपुर के 11 निर्वाचन वार्डो में क्रमांक 01 अनुसुचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 02 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 03 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 05 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 09 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अनुसूचित जनजाति मुक्त है।
रविवार, 29 मई 2022
नवविवाहिता की अंधी हत्या खुलासा:रूपये की मांग को के विवाद पर प्रेमी ने गला दबाकर की थी हत्या
अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा के सरईहा टोला में 22 वर्षीय नवविवाहिता यादवती सिह गोड़ पति खेलन सिंह गोड़ की अंधी हत्या का खुलासा 29 मई को किया है। जहां पुलिस ने आरोपित 37 वर्षीय कोमल सिंह गोड़ पिता अमोल सिंह निवासी ग्राम पड़रिया को गिरफ्तार करते हुये उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतिका और आरोपी के बीच प्रेम संबंध थे। मृतिका यादवती सिंह अपने प्रेमी से लगातार पैसे की मांग कर रही थी। जिसके लिये प्रेमी ने समय मांगा और नही मानने पर 21 मई की रात लगभग 10 बजे मृतिका के ससुराल पहुंचकर उसे घर से 60 मीटर दूर पड़ोस के गाय बांधने वाले सार में बुलाकर समझाने का प्रयास किया। लेकिन मृतिका के नही मानने पर गुस्से में आकर प्रेमी ने गमच्छे से उसकी गला दबाकर हत्या कर भाग गया था।
थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि 22 मई को सुबह घर मृतिका का शव उसके पड़ोसी लल्लू सिंह के मवेशी बांधने वाले सार में पड़ी थी, जिसके नाक से खून निकल रहा था। जहां पुलिस ने पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुये मर्ग कायम कर मामले जांच में जुटी गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने मृतिका के पिता परसराम सिंह गोड़ एवं मॉ सूरजवती सिंह गोड़ के बयान दर्ज किये। उन्हे पता चला कि मृतिका यादवती को उसकी शादी के पूर्व लगभग 3 वर्ष पहले गांव का कोमल सिंह गोड़ निवासी पडरिया उसे भगा ले गया था, तब उसके माता-पिता उसे वापस ले आये थे और 2 वर्ष पूर्व फरवरी 2020 मे यादवती की शादी खेलन सिंह गोड निवासी कुकुरगोड़ा के साथ कर दी थी। जिस पर पुलिस को कोमल सिंह पर संदेह हुआ। लेकिन उसने मृतिका यादवती ङ्क्षसह और कोमल सिंह के मोबाइल फोन का लोकेशन व सीडीआर निकलकर जांच की गई। जहां कोमल सिंह का लोकेशन घटना स्थल के पास होना तथा मृतिका से लगातार उसके फोन में बात करना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने कोमल सिंह गोड़ को उसके घर से पकड़ते हुये सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिस पर कोमल सिंह ने यादवती की हत्या उसका गला दबाकर करना स्वीकार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी कोमल सिंह ने बताया कि यादवती सिंह की शादी के बाद भी उसका प्रेम संबंध था। जहां यादवती उससे रूपये की मांग कर रही थी, जिससे परेशान होकर वह 21 मई की रात 8 बजे मृतिका यादवती के ससुराल सरईहा टोला जाने को निकला और इस बीच मोबाइल के माध्यम से दोनो की आपस में कई बार बात हुई और कोमल सिंह के उसके ससुराल पहुंचने के बाद यादवती को घर से 65 मीटर दूर लल्लू सिंह गोड़ के मवेशी बांधने की सार में बुलाया। जहां यादवती ने उससे पैसे की मांग करती रही, जहां रूपये नही होने तथा रूपये इंतजाम कर उसे देने की बात कही। लेकिन यादवती के नही मानने पर कोमल सिंह अपने गमच्छे से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाइल लेकर उसे बंद करते हुये वहां से भाग निकला और रास्ते में सिम निकाल कर उसे कहीं फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से मृतिका मोबाइल एवं हत्या के प्रयुक्त किया गया गमच्छा जब्त करते हुये उसके खिलाफ धारा 302 के तहत कार्यवाही की गई है।
शनिवार, 28 मई 2022
सीएमएचओं कार्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे डिप्टी एमआई केपी सिंह की निकली फर्जी नियुक्ति
फर्जी नियुक्ति व फर्जी एम्लाई कोड से एक्सरे टैक्निशयन व डिप्टी एमआई तक के पद का किये सफर
अनूपपुर। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत विभिन्न जिलों में फर्जी नियुक्ति आदेश, स्थानांतरण आदेश एवं फर्जी एम्लाईकोड के माध्यम से जालसाजी 119 संदिग्धों को सूचीबद्ध किया गया था। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ डिप्टी एमआई केपी सिंह की नियुक्ति फर्जी पाई गई है। जहां के.पी. सिंह ने फर्जी नियुक्ति से अपनी पूरी सर्विस भी कर ली और 31 मई 2022 को वह सेवानिवृत्त हो रहे है।
जानकारी के अनुसार केपी सिंह की नियुक्ति एक्सरे टैक्निशयन में हुई थी और उसके बाद फर्जी तरीके से जालसाजी कर दो बार प्रमोशन लेकर डिप्टी एमआई के पद तक पहुंच गये। वर्ष 2013 में उनका स्थानांतरण रीवा जिले से सीएमएचओं कार्यालय अनूपपुर किया गया था। जहां आने के बाद उन्होने अपनी तरह की मलेरिया विभाग में 14 लोगो की फर्जी भर्ती करने के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी गाइड लाईन के विपरीत जाकर सीएचओं के स्थानांतरण में जांच के दौरान इनकी संल्पितता पाई गई थी। जहां नियम विरूद्ध स्थानांतरण को लेकर क्षेत्रीय संचालक द्वारा के.पी. सिंह को निलंबित कर दिया गया था।
एक्सरे टैक्निशयन में हुई थी नियुक्ति
वर्ष 1986-87 में सीधी जिले के चुरहट में के.पी. सिंह की नियुक्त एक्सरे टैक्निशयन के पद पर हुई थी। जहां उन्होने एक्सरे टैक्निशय के पद से प्रमोशन लेते हुये बीईई व उसके बाद उप जिला माध्यम विस्तार अधिकारी (डिप्टी एमआई) के पद तक नियम विरूद्ध तरीके से प्रमोशन ले लिया और वर्ष 2013 में उनका स्थानांतरण रीवा से सीएमएचओं कार्यालय अनूपपुर हो गया। लेकिन फर्जी तरीके से किये गये प्रमोशन आर्डर व नियुक्ति को लेकर शिकायत हुई। जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक दतिया व लोकायुक्त संगठन में संचनालय स्तर के गठित समिति द्वारा की गई।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए मप्र के आयुक्त स्वास्थ्य सह सचिव ने विभिन्न जिले में फर्जी नियुक्ति आदेश, फर्जी स्थानांतरण आदेश एवं फर्जी एम्लाई कोड के माध्यम से जलसाजी कर संचालनालय स्तर से जारी बहुदउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हेतु आंवटन आदेश, स्थानांतरण आदेश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में सम्मिलित 119 संदिग्धों की सूची बनाई गई। इस सूची में के.पी. सिंह का नाम के.बी. सिंह था। जहां जांच के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में के.पी. डिप्टी एमआई की सर्विस बुक से के.बी. सिंह के फर्जी नियुक्ति आदेश व एम्लाई कोड का मिलान किया गया था, जिससे के.बी. सिंह की पहचान के.पी. सिंह के रूप में की गई। जिसके बाद सारे फर्जी नियुक्त पाकर पूरी सर्विस करने वाले डिप्टी एमआई के.पी. सिंह के सभी दस्तावेज कार्यवाही हेतु संचालनालय भोपाल भेज दिये गये है।
सीएमएचओं अनूपपुर डॉ. एससी राय का कहना है कि मामले की जानकारी है, संपूर्ण दस्तावेज भोपाल भेज दिये गये है।
शुक्रवार, 27 मई 2022
आरक्षण समाप्त करना तो दूर यदि इसका विचार भी किसी के मन में आया तो बड़े पदों पर बैठे लोग पदों पर नहीं होगे, मुख्यमंत्री तक अपने पद पर नही रहेंगे- मंत्री बिसाहूलाल सिंह
अनूपपुर। आरक्षण समाप्त करना तो दूर यदि इसका विचार भी किसी के मन में आया तो बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोग उन पदों पर नहीं रहेगें। मुख्यमंत्री तक अपने पद पर नही रहेंगे। अनूपपुर जिला मुख्यालय में 27 मई शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में आयोजित जनजातीय समाज की विशाल रैली उपरान्त आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहीं।
उन्होंतने कहा कि अपने ही लोगो और सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 37 हजार वर्ष पहले से जनजातीय समाज है। गोंडवाना सबसे पुराना स्थान है। धर्मान्तरण और धर्मान्तरित हुए लोगों के विरुद्ध जनजाति सुरक्षा मंच अच्छा कार्य कर रहा है। जन चेतना ला रहा है। छत्तीसगढ़ ,झारखण्ड में कांग्रेस और 20 राज्य में हमारी भाजपा की सरकार है। सब मिल कर संसद मे संविधान संशोधन बिल क्यों नहीं लाते? हमारे विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति...हमें आन्दोलन करने की जरूरत क्यों? हम इस देश के मूल निवासी हैं। अंग्रेजों ने देश के अलग अलग हिस्सों में कब्जा कर लिया लेकिन जनजातीय क्षेत्र में कब्जा नहीं कर सके। तब उन्होंने कुछ लोगों को मिशनरी का पादरी बना कर भेजा। हिन्दू धर्म शुरु से है। कुछ लोग लालच में पड़ कर इसाई बन गये। मिजोरम, असम, त्रिपुरा, मेघालय में 90% लोग ईसाई बन गये। लोग अपनी सुविधानुसार आदिवासी, मूल निवासी, जनजाति कहते हैं। शंकराचार्य द्वारा चार धाम की स्थापना से पहले से हम हैं। पहले आदिवासी शहरों में ही रहते थे। आर्यों के आने के बाद वैदिक काल में धर्मग्रंथों की रचना हुई। चारों युगों में आदिवासी रहे हैं। सब आदिवासी एक हो जाएं तो झारखण्ड, मध्यप्रदेश जैसा तीन अलग राज्य बन सकता है।
हमारी जबाबदारी संस्था तक दूध पहुंचाने की हैं, बाजार में ग्रहको की जिम्मेदारी नहीं- सीईओ जबलपुर दुग्ध संघ
अनूपपुर। हमारी जबाबदारी संस्थात तक दूध पहुंचाने की हैं, बाजार में ग्रहको की जिम्मेदारी नहीं यह कहना जबलपुर दुग्ध संघ के सीईओ का हैं। इन दिनों 3 जिलों में दूध को लेकर मारामारी चल रही है। शासकीय डेयरी जबलपुर दुग्ध संघ के अधिकारियों की आदूरदर्शिता और नकारेपन से दुग्ध संघ को लाखों की हानि उठानी पड़ रही है। अनूपपुर सहित उमरिया शहडोल जिलों में सांची दूध की सप्लाई पूरी तरह ठप्प है उपभोक्ता परेशान है मानो ऐसा लग रहा है जबलपुर दुग्ध संघ के अधिकारी जानबूझकर सांची दूध लोगों तक न पहुंचाकर निजी डेरियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य किया जा रहा है। लगभग 1 माह हो रहे हैं किंतु दूध की सप्लाई पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई है। इस पर संघ के अधिकारियों का कहना है कि शासन से करार वाले स्थान जेल और चिकित्सालय में भेजने की जिम्मेदारी संघ की है किंतु उपभोक्ताओं तक दूध पहुंचे इसकी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है। सूत्रों की माने तो सिर्फ अनूपपुर जिले के जेल और चिकित्सालय मेवात 20 से 25 लीटर दूध आ रहा है इसके लिए जबलपुर से विशेष वाहन आता है। ऐसा कहीं की 9 की लकड़ी 90 का खर्चा जबलपुर दुग्ध संघ उठा रहा है। जबकि जबलपुर से निकलने वाली गाड़ी कि रास्ते में इन तीनों जिलों में दूध की आपूर्ति इन्हीं वाहनों से कराई जा सकती है।
जबलपुर बैठे अधिकारियों की नाकामी से शहडोल में पूर्व वितरक पर 25 लाख से ज्यापदा का बकाया होनेका इंतजार किया। संध के अधिकारियों ने पूर्व में कमीशन लेकर आज तक दूध के लिए शहडोल में नया वितरक खड़ा किया इसके बाद 25 लाख बकाया हुआ तो होश आया तबतक बहुत देर हो चुकी थी। इस कारण पूरे क्षेत्र में दूध की आवक बंद हैं। लाखो उपभोक्ताा परेशान हैं। इसके पूर्व सांची के उत्पाद पनीर,दहीं, लस्सी् जैसे कई उत्पारद गर्मी शुरू होते ही बंद हैं। इस सम्बध में जब जबलपुर दुग्ध संघ के सीईओ दीपक शर्मा से पूछा गया तो पहले तो कहा कि आप दूसरे अधिकारी से बात करें जोर देने पर दो टूक शब्दोे में कहा कि सांची दूध ग्रहको तक पहुंचाने की जिम्मे्दारी हमारी नहीं संस्था तक की जबाबदारी हैं। लाखो की वेतन लेने जबलपुर दुग्ध संघ के अधिकारी का गैरजिम्मेहदारी भरा बयान संध को बंद करा कर ही मानेगें। सूत्रों की माने तो यह सब खेल निजी दूध कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा हैं। उनसे अपनी हिस्सेनदारी लेकर खेल खेला जा रहा हैं। इस पद पर बैठे अधिकारी की योग्यता की भी जांच होनी चाहिए।
जिपं सीईओ हर्षल पंचोली को मंत्री से बहस करना पड़ा भारी, भेजा गया भोपाल
सोजान सिंह रावत को अनूपपुर जिला पंचायत का दायित्वा
अनूपपुर। शासन से जारी आदेश में अनूपपुर जिला पंचायत सीइओ हर्षल पंचोली का स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया हैं। इनके स्था न पर उज्जै न विकाश प्रधिकरण के सीईओ सोजान सिंह रावत को अनूपपुर सीईओ बनाया गया हैं। ज्ञात हो कि 19 मई को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने भरी सभा में जिला पंचायत सीइओ व पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरोपों के बाद बैठक के बीच से जिला पंचायत सीइओ हर्षल पंचोली उठ कर चले गए थे। जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही थी। तभी से कायस लगाये जा रहें थे कि इसका असर होगा और एक सप्तायह में ही स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया।
सुत्रों के अनुसार जिला पंचायत सीइओ हर्षल पंचोली को बैठक छोड़ना भारी पड़ गया। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली का स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया हैं। स्थानांतरण आदेश के बाद शुक्रवार को भोपाल के लिए भारमुक्तस कर दिया गया। शासन ने नये सीईओ सोजान सिंह रावत को अनूपपुर जिला पंचायत का दायित्व दिया हैं। वहीं अधिकारियों के अनुसार बैठक में प्रभारी मंत्री से हुए बहस का ही नतीजा रहा कि उनका स्थानांतरण करना पड़ा।
ज्ञात हो कि प्रभारी मंत्री ने सरपंचों के ओर से मिल रही शिकायतों व पंचायतों की फाइल नहीं निकलने की बात कहते हुए पंचायत के कार्य प्रभावित होने के आरोप लगाए था। जिस पर जिला पंचायत सीइओ ने इसे व्यक्तिगत आरोप बताते हुए जांच करा लेने की बात कही। लेकिन यहां प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही। जिस पर जिपं सीइओ ने इस तरह से दबाव में काम नहीं करने की बात कहते हुए बैठक कक्ष से उठकर बाहर निकल गए। वहीं चर्चा रहीं कि प्रभारी मंत्री को इस तरह भरी सभा में आरोप नहीं लगाना चाहिएं अगर कोई बात कहनी थी तो बंद कमरे में कहीं जा सकती थी।
अभी जिपं सीईओ का प्रकरण शांत ही नहीं हुआ था कि प्रभारी मंत्री ने सामने बैठे पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल पर भी अमरकंटक में अतिक्रमण हटाने में पुलिस बल की पर्याप्त संख्या मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पुलिस की कमी में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। लेकिन यहां पुलिस अधीक्षक ने मांग के अनुसार पुलिस बलों को उपलब्ध कराने की अपनी बातों को रखते हुए इस संबंध में शहडोल आइजी से भी जानकारी लेने की बात कही। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक के समर्थन में पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी ने प्रशासनिक स्तर पर सख्ती से अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए मामला शांत किया। एसडीएम ने कहा यहां पुलिस बलों की अधिक संख्या की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन खुद सख्ती से कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाएगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक अपनी सीट पर बैठक में बैठे रहे।
गुरुवार, 26 मई 2022
अमरकटंक में चला बुलडोजर, महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
सरकारी जमीन पर बनाए आश्रम, प्रशासन ने जमींदोज कर मुक्त कराई 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति
संभागायुक्त ने टीम को दी बधाई
अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा नदी के संरक्षित क्षेत्र के अंतर्गत अतिक्रमण कार्यवाही के तहत कपिला संगम में श्रीमौली सरकार के आश्रम क्षेत्र 2 एकड़ के भूमि पर अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही के तहत 4 पक्के निर्माण व तार फिसिंग हटाई गई है। इसी तरह सुप्रसिद्ध माई की बगिया के पास श्री सोमेश्वर गिरी द्वारा अतिक्रमित 0.5 एकड़ शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है यहां दो पक्के 2 पक्के निर्माण भी हटाए गए हैं।
जिला प्रशासन की टीम ने गुरूवार को कपिला संगम अमरकंटक में महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। जिस पर शहडोल संभागायुक्त् ने ट्वीट कर कलेक्टर और एसपी सहित अधिकारियों का आभार जताया है। मुख्यतमंत्री के निर्देश के पहले इस तरह की कार्रवाई कभी देखने को नहीं मिली। नर्मदा के आसपास बने सभी अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
कलेक्टर के निर्देश पर जिले में राजस्व और वन भूमि की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रही है। इस अभियान में 80 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अतिक्रमणकररियों ने अतिक्रमण करने के लिए साल के वृक्षों को काटकर उसे जमीन के नीचे छुपाया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान वृक्षों की लकड़ियां भी जब्त हुई हैं। जिसके लिए अब थाना अमरकंटक को पत्र लिखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एफआईआर के लिए लिखा है।
महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
एसडीएम अभिषेक चौधरी ने बताया कि मुख्यरमंत्री के आदेश के बाद अमरकंटक में संचालित आश्रमों की भूमि की जांच राजस्व विभाग कर रहा है। पूर्व में रामकृष्ण मिशन के आश्रम की बाउंडरी वॉल को अतिक्रमण में पाया था। वहीं एक अन्य निर्माणाधीन आश्रम को अतिक्रमण में पाए जाने पर जमींदोज किया है। सालों पहले से संचालित आश्रमों से भी उनके दस्तावेज मांगे गए हैं। गुरुवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन में दो आश्रमों में अलग-अलग जगहों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। पवित्र नगरी अमरकंटक के कपिला संगम में स्थित महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा को सुरक्षित करते हुए आसपास बने 4 पक्केल निर्माण में हाल और कमरे मिलाकर 20 कमरों को तोड़ा गया। ज्ञात हो कि 3 वर्ष पहले महाराष्ट्र से अमरकंटक आए आश्रम जगद्गुरु श्रीमौली सरकार ने पक्केग निर्माण खड़ा कर लिया था। प्रशासन ने बताया कि नए निर्माण के चलते कार्रवाई की गई है। यहां पर 2 कमरों से शुरू हुआ अतिक्रमण 20 कमरों तक पहुंचा गया था।
माई बगिया रोड स्थित निर्माण को जमींदोज
माई बगिया रोड स्थित सोमेश्वर गिरी महाराज ने निर्माण कराया था जिसे जमींदोज किया गया। एसडीएम अभिषेक चौधरी ने बताया कि चूंकि सोनमुड़ा में भी उनका आश्रम है और माई बगिया में अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा था। इन जगहों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर आलीशान कमरे बनाए थे। जिसे प्रशासन ने कार्रवाई कर हटा दिया है। आज प्रशासन ने 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराया है।
शहडोल संभागायुक्ते ने ट्वीट कर लिखा
अमरकंटक में महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा आज अतिक्रमण से मुक्त हुई. शाबास Dm, SP अनूपपुर, SDM-SDOP पुष्पराजगढ़ , Cmo. राजस्व और पुलिस, नगर पालिका टीम।
फेसबुक में युवती के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर अश्लीिल मैसेज व वीडियो डालने वाला गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसला की 18 वर्षीय युवती का फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लीथल मैसेज व वीडियों डालकर बदनाम किये जाने की शिकायत पर पुलिस ने सायबर सेल की मदद से फर्जी एकाउंट संचालित करने वाले सुनील गुप्ता निवासी सामतपुर को 26 मई को गिरफ्तार कर धारा 419, 469 एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66 डी के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय युवती ने थाना पहुंचकर उसके नाम से फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाकर अज्ञात द्वारा अश्लीरल मैसेज व वीडियों डालकर उसे बदनाम किये जाने की शिकायत 19 मई को दर्ज करवाई। जहां शिकायत पर पुलिस ने जांच के दौरान ई-मेल आइडी व मोबाईल नंबर के माध्यम से मोहम्मद वसीम मंसूरी तक पहुंची, पूछताछ पर मोबाईल अपने लड़के अहमद रजा द्वारा उपयोग करना तथा अहमद रजा से पूछताछ बताया गया कि सुनील गुप्ता निवासी सामतपुर से अगल-बगल दुकान होने के कारण पुरानी जान पहचान होने तथा सुनील गुप्ता के मोबाइल में युवती का फोटो देखना बताया। जिसके बाद पुलिस ने सुनील गुप्ता से फोटो के संबंध में पूछने पर सुनील गुप्ता ने बताया की युवती उससे पूर्व में बातचीत करती थी और वर्तमान में बातचीत करना बंद कर दी है। जिसके कारण उसने युवती को बदनाम करने के लिये उसके नाम से फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाकर उसको संचालित करता था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव की नाराजगी के बाद सीएमएचओं ने स्टोर प्रभारी को हटाया
जिला औषधि भंडार गृह में दवाईयों का प्रतिशत कम होने पर
अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी औषधि भंडार में ईडीएल (अति आवश्यक) दवाईयों का प्रतिशत कम होने एवं प्रदेश स्तर पर अंतिम पांचवे पायदान पर पाये जाने के कारण सीएमएचओं डॉ. एस.सी. राय ने 26 मई को स्टोर प्रभारी आर.के. पटेल को तत्काल प्रभाव से हटाते हुये प्रभार फार्मासिस्ट ग्रेड 2 सतीश गौड को सौंपने के आदेश दिये हैं।
जानकारी के अनुसार 24 मई को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, अपर मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य आयुक्त ने प्रदेश स्तरीय वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य संस्था का कायाकल्प, ई-संजीवनी, दवाईयां जिनमें ईडीएल व नॉन ईडीएल के संबंध में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से औषधि भंडारगृह में दवाईयों का प्रतिशत कम होने तथा अंतिम पांचवे पायदान पर पाये जाने को लेकर उच्चाधिकारियों ने द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये सात जिलो के स्टोर प्रभारी को तत्काल हटाने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये थे। जिसमें अनूपपुर जिला भी शामिल था। जिसको लेकर सीएमएचओं ने तत्काल ही स्टोर प्रभारी आर.के. पटेल को स्टोर के प्रभाव से पृथक कर दिया गया।
खेल अनुशासित रहकर प्रशिक्षण कैम्प का लाभ उठाए- चैतन्य मिश्रा
30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
अनूपपुर। जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 30 दिवसीय 25 जून तक लगने वाले कैम्प में बच्चे पूरी लगन से भाग लें। कोचों के मार्गदर्शन व नेतृत्व में अनुशासित रह कर खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त करें। व्हॉलीबाल खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय,अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए जिला व्हॉलीबाल संघ हमेशा प्रयासरत है। जिला खेल परिसर अनूपपुर व उत्कृष्ट खेल मैदान में व्हॉलीबाल खेलों का का प्रशिक्षण चल रहा है जिसमे अधिक से अधिक खिलाड़ी सम्मिलित होकर प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठायें। उक्तााशय का विचार 26 मई को संचालनालय, खेल और और युवा कल्याण भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर 25 जून तक 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में व्हॉलीबाल, फुटबाल, कराते खेलों का शुभारम्भ में व्हॉलीबाल संघ अनूपपुर के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने कहीं।
30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में जिला मुख्यालय पर 04 खेलों का आयोजन और विकासखण्ड मुख्यालय पर 02- 02 खेलो का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संरक्षक मंडल जिला व्हॉलीबाल संघ के दिनेश पटेल,रियाज अहमद, एस.के.मिश्रा,पीटीआई महेन्द्र सिंह बघेल, सलीम सिद्धीकी,जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के रामचन्द्र यादव, जिला खेल प्रशिक्षक अजय मण्डलोई, किशोर कुमार सकेत, कराते कोच प्रशिक्षण में उपस्थित रहें।
रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त,मालिक और चालक पर मामला दर्ज
अनूपपुर। वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत 26 मई को तिपान नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किये जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तिपान पुल के पास ट्रेक्टर को रोक ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर में लोड़ रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग करने पर नहीं दिखाये जाने पर ट्रैक्टर को जब्त करते हुये उसे चौकी परिसर में खड़ा कार्यवाई की गई।
जानकारी अनुसार वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत 26 मई को तिपान नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किये जाने की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 4341को रोक ट्रैक्टर चालक 27 वर्षीय कोमल सिंह गोड़ पुत्र पकसा सिंह निवासी खैरीटोला से ट्रैक्टर में भरे रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुये चौकी परिसर में खड़ा कराया गया है। वहीं चालक से पूछताछ पर उसने बताया की उक्त ट्रैक्टर का मालिक दिव्यांसु सिंह श्याम पुत्र कुंवर सिंह निवासी खैरीटोला का है। जिसके कहने पर वह तिपान नदी से रेत लोड़ करने आया था। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक कोमल सिंह एवं मालिक दिव्यांसु सिंह श्याम के खिलाफ धारा 379, 414 एवं 4/21 खनिज अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
बुधवार, 25 मई 2022
जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र जनपद अध्यक्ष व सदस्यो के निर्वाचन क्षेत्रो के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न
अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायतों के षष्ठम आम निर्वाचन 2022 के जनपद सदस्यों एवं अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के 11 निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्रवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। जिले के चारो जनपद पंचायत अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष के पद आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षित किये गये हैं। जिसमे जनपद पंचायत अनूपपुर अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला के लिए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए, जनपद पंचायत जैतहरी अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए, जनपद पंचायत कोतमा अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन क्षेत्रों के नागरिक उपस्थित रहें।
जिला पंचायत अनूपपुर के 11 निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण में वार्ड क्रमांक 01 अनुसुचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 02 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 03 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 05 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 09 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अनुसूचित जनजाति मुक्त है।
जनपद पंचायत अनूपपुर के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण कार्रवाई अनुसार वार्ड क्रमांक 01 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 02 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 03 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 04 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 09 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 12 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 13 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 15 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 16 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 17 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है।
जनपद पंचायत जैतहरी के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण कार्रवाई अनुसार वार्ड क्रमांक 01 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 02 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 03 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 09 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 11 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 13 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 14 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 15 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 16 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 17 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 18 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 19 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 20 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 21 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 22 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 23 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है।
जनपद पंचायत कोतमा के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण कार्रवाई अनुसार वार्ड क्रमांक 01 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 02 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 03 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 06 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 09 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनारक्षित महिला है।
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण कार्रवाई अनुसार वार्ड क्रमांक 01 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 02 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 03 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 07 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 08 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 09 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 11 अनसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 12 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 15 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 16 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 17 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 18 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 19 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 20 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 21 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 22 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 23 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 24 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 25 अनारक्षित महिला है।
आर्या एनर्जी पावर प्लांट में श्रमिक की मौत, मुआवजा और नौकरी को लेकर परिजन सहित विधायक बैठे धरने में
एक लाख का मुआवजा सहित परिवार के एक सदस्य को नौकरी के आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त
अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेऊला में संचालित आर्या एनर्जी पावर प्लांट के मुख्य गेट में 25 मई की सुबह प्लांट के अंदर श्रमिक 19 वर्षीय धर्मेन्द्र पाव पिता मदन पाव निवासी ग्राम गोहण्ड्रा का प्लांट के अंदर किसी अज्ञात वाहन के कुचलने से मौत हो गई। प्लांट में कार्यरत अन्य श्रमिको द्वारा सूचना मृतक के परिजनों सहित पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुये पंचनामा शव को पोस्टनमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा भेजा। पोस्टतमार्ट के बाद पावर प्लांट के अंदर घटी घटना के बाद गुस्साये लोगो सहित विधायक कोतमा सुनील सराफ द्वारा शव को मुखर्जी चौक रखकर कार्यवाही सहित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। आर्या एनर्जी पावर प्लांट के महाप्रबंधक मनोज मिश्रा द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के अंतिम संस्कार हेतु 25 हजार रूपये नगद तथा एक सप्ताह के अंदर 1 लाख एवं दो महीने में 1 लाख 50 हजार रूपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार आर्या एनर्जी पावर प्लांट में 24 मई की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे श्रमिक धमेन्द्र पाव अपने चाचा सहित अन्य गांव के लोगो के साथ कार्य करने गया था, रात लगभग 2 बजे धर्मेन्द्र पाव कार्य कर रहे अपने चाचा से सोने जाने की की बात कह कर निकला और सुबह लगभग 4 बजे उसका शव प्लांट के अंदर देखा गया। जिसकी सूचना तत्काल अन्य श्रमिको द्वारा सुबह लगभग 5 बजे मृतक के पिता को तथा पिता द्वारा सुबह सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस मौक पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच जुटी हुई है।
एसडीएम कोतमा मायाराम ने बताया कि अंत्येष्टि सहायता के लिए 15 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। साथ घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। उचित मुआवजा भी पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।
डूमरकछार नपाधिकारी शुक्ला को नपा बिजुरी का मिला अतिरिक्त प्रभार
अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी में पदस्थ मुख्य नपाधिकारी मीना कोरी के विरूद्ध थाना बिजुरी में अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर बुधवार को जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर में सहायक परियोजना अधिकारी के दायित्व पर संलग्न किया गया है।
कलेक्टर सोनिया मीना ने नगर पालिका बिजुरी में पदस्थ मुख्य नपाधिकारी मीना कोरी के विरूद्ध थाना बिजुरी में अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर बुधवार को दिये आदेश में कहा हैं कि प्राथमिक जांच प्रभावित न होने के उद्देश्यस से जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर में सहायक परियोजना अधिकारी के दायित्व हेतु आगामी आदेश हेतु संलग्न किया गया है। इसके साथ ही नगर पालिका बिजुरी की आवश्यक सेवाएं विद्युत, डीजल एवं वेतन स्वत्व प्रभावित ना हो इस हेतु नगर परिषद् डूमरकछार के नपाधिकारी आर.के.शुक्ला को आगामी आदेश तक के लिये नगर पालिका परिषद् बिजुरी के मुख्य नपाधिकारी का अस्थाई प्रभार सौंपा गया है।
ज्ञात हो कि नपाध्यक्ष बिजुरी पुरूषोत्तम सिंह की शिकायत पर फर्जी हस्ताक्षर कर कूचरचित दस्तावेज तैयार कर लोकधन का गबन करने की शिकायत के बाद एसडीओपी कोतमा द्वारा बिजुरी थाना में नपाधिकारी बिजुरी मीना कोरी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत 22 मई को मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
डेम में तैरता मिला वृद्धा का शव, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसनिहा के इंदिरा आवास कॉलोनी डेम में 25 मई की दोपहर वृद्धा का शव पानी में तैरता मिला। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालते हुये शव की शिनाख्त कर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टोमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम भेजा।
जानकारी अनुसार राजेन्द्रग्राम थाना के ग्राम पंचायत बसनिहा के इंदिरा आवास कॉलोनी डेम में 25 मई की दोपहर वृद्धा का तैरते शव मिलने की सूचना ग्रमीणों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालते हुये शव की शिनाख्त की गई। शव की पहचान 60 वर्षीय प्यारेलाल मलैया निवासी बसनिहाटोला के रूप मे की गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किये जाने की मांग को लेकर कोटवारों ने सौंपा ज्ञापन
जिला स्तर पर कोटवार आज सामुहिक रूप से अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर, 2 जून को भोपाल में
अनूपपुर। मप्र के कोटवारों को नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किये जाने मप्र कोटवार संघ ने 25 मई को इंदिरा तिराहे में धरना प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव राजस्व विभाग मप्र शासन व प्रमुख राजस्व आयुक्त राजस्व के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कई वर्षो से मप्र कोटवार संघ अपनी दो मांगो को लेकर ज्ञापन धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन व प्रशासन का ध्यान आकर्षित करा रहे है। मप्र कोटवार संघ ने बताया कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा आश्वासन दिया गया था कि मुख्यमंत्री से मिलकर वे हमारी मांगो का निराकरण करायेगे और प्रदेश के सभी कोटवारों को कलेक्टर दर पर वेतन बढ़ोत्तरी की मांग रखेंगे। लेकिन आज तक मांगो को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे आहत होकर 10 मई को कोटवार संघ का प्रतिनिधि मंडल राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुये मांगे न मानने की स्थिति में आगामी 25 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं 2 जून को भोपाल में कोटवार अधिकार यात्रा नीलम पार्क से मुख्यमंत्री के निवास तक निकालने की बात पर प्रमुख सचिव द्वारा सभी कोटवारों को कलेक्टर दर पर मानदेय पर सहमति व्यक्त करते हुये इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके विपरित म.प्र. शासन द्वारा आज तक कोई आदेश जारी नही हुआ।
कोटवार संघ द्वारा प्रस्तुत हजारों ज्ञापनों में से किसी एक पर भी कार्यवाही करना उचित नही समझा है जिससे प्रदेश ने वर्ष 1892 के पहले से कार्यरत 3800 कोटवार अपने आपको अपमानित तथा पीड़ित महसूस कर रहे है। उन्होने बताया ऐसी विषम परिस्थिति में मात्र 4हजार रूपये वेतन में शासन द्वारा हमारे पास अपने अधिकारों हेतु गांधीवाद संघर्ष के अलावा अन्य कोई अंतिम विकल्प शेष नही रखा है। जिस पर म.प्र. कोटवार संगठन द्वारा आम सहमति से निर्णय लेते हुये 25 मई से प्रदेश के 3800 कोटवार अपने परिवार, बच्चों सहित जिला स्तर पर सामुहिक रूप से अनिश्चित कॉलीन हड़ताल व अनशन करने हेतु विवश होगें तथा 2 जून को हमारे परिवार की 2 जून की रोटी की मांग हेतु 3 बजे से कोटवार अधिकार यात्रा नीलम पार्क भोपाल से मुख्यमंत्री निवास तक कोटवार अधिकार यात्रा तक निकाली जायेगी। अपनी उपेक्षा से म.प्र. का कोटवार काफी परेशान एवं आक्रोशित है।
मंगलवार, 24 मई 2022
नगरीय निकाय चुनाव: अनूपपुर,पसान एवं अमरकंटक के विभिन्न वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया हुई पूरी
सभी निकायों में आधे वार्ड महिलाओं के लिए किया गया आरक्षित
अनूपपुर। आगामी नगरीय निकाय के चुनाव को देखते हुए 24 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में तीन निकायों के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई। जिसमें नगर पालिका अनूपपुर और पसान एवं नगर परिषद अमरकंटक शामिल हैं। प्रक्रिया अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सीएमओ अनूपपुर ज्योति सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
अनूपपुर नगर पालिका के 15 वार्डो में 6 वार्डो में सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया हैं। जिसमें सामान्य महिलाओं के लिए 4 वार्ड, अनुसूचित जाति के लिए 1 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए 2 वार्ड आरक्षित हैं। पसान नगर पालिका के सभी 18 वार्डों का आरक्षण संपन्न हुआ। जिसमें आधे वार्ड में सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। जिसमे अनुसूचित जजा की महिलाओं के लिए 3 वार्ड, अनारक्षित महिलाओं के लिए 4 वार्ड, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 2 वार्ड एवं अनुसूचित जाति (SC) अनारक्षित हैं। नगर परिषद अमरकंटक के 15 में 7 वार्ड महिला के लिए आरक्षित हैं। जिसमे अनुसूचित जजा की महिलाओं के 3 वार्ड, सामान्य महिलाओं के लिए 4 वार्ड हैं।
अनूपपुर नगर पालिका में आरक्षित पार्डो में वार्ड 1- सामान्य महिला,वार्ड 2- अनुसूचित जाति, वार्ड 3- सामान्य पुरुष, वार्ड 4- सामान्य पुरुष, वार्ड 5- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड 6- अनुसूचित जाति, वार्ड 7- सामान्य पुरुष, वार्ड 8- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड 9- सामान्य, पुरुष, वार्ड 10- अनूसूचित जनजाति, वार्ड 11- सामान्य पुरुष, वार्ड 12- सामान्य महिला, वार्ड 13- सामान्य महिला, वार्ड 14- सामान्य महिला एवं वार्ड 15- अपिव पुरुष के लिए आरक्षित हैं।
पसान नगर पालिका के सभी 18 वार्डों का आरक्षण
वार्ड 1- अनुसूचित जजा (ST) महिला,वार्ड 2- अनारक्षित महिला, वार्ड 3- अनारक्षित महिला, वार्ड 4- अनारक्षित, वार्ड 5- अनारक्षित महिला, वार्ड 6- अनारक्षित महिला, वार्ड 7- पिछड़ा वर्ग अनारक्षित,वार्ड 8- अनुसूचित जनजाति (ST) महिला, वार्ड 9- अनारक्षित, वार्ड 10- अनुसूचित जाति (SC) अनारक्षित, वार्ड 11- पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड 12- अनारक्षित,वार्ड 13- पिछड़ा वर्ग अनारक्षित, वार्ड 14- पिछड़ा वर्ग महिला,वार्ड 15- अनुसूचित जाति महिला वार्ड 16- अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड 17- अनारक्षित एव वार्ड 18- अनारक्षित किया गया हैं।
नगर परिषद अमरकंटक के 15 वार्डो का आरक्षण
वार्ड 1-अनुसूचित जजा (ST) महिला, वार्ड 2 अनुसूचित जजा (ST) महिला, वार्ड 3 अनुसूचित जजा (ST) पुरूष, वार्ड 4 अनुसूचित जजा (ST) महिला, वार्ड 5 अनारक्षित महिला, वार्ड 6 अनुसूचित जजा (ST) अनारक्षित, वार्ड 7 अनुसूचित जजा (ST) अनारक्षित, वार्ड 8 अनुसूचित जजा (ST) अनारक्षित, वार्ड 9 अनुसूचित जाति (SC) अनारक्षित, वार्ड 10 अनारक्षित, वार्ड 11 महिला समान्यष, वार्ड 12 महिला समान्यि, वार्ड 13 अनारक्षित, वार्ड 14 अनारक्षित एवं वार्ड 15 महिला समान्यर के लिए आरक्षित किया गया हैं।
शनिवार, 21 मई 2022
चलते वाहन में लगी आग,चालक ने कहा यूरिया टैंक में हुआ ब्लास्ट
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तिपान नदी सांई मंदिर के पास हिन्दुस्तान पावर प्लांट जैतहरी से राखड़ भर कर सतना जा रहा बल्कर वाहन में 21 मई की सुबह अज्ञात कारणों से अचानक चलते वाहन में आग लगने से पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान पावर प्लांट से बल्कर वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 7489 राखड़ लोड़कर सतना जिले में स्थित बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री जा रही थी, जहां जिला मुख्या लय के समीप तिपान नदी पुल के पास अचानक चालक ने वाहन में आग लपटे देख बल्कर वाहन सड़क के किनारे खड़ा कर उतर गया और आग बुझाने का प्रयास करने लगा। आसपास के लोगो ने पुलिस सहित फायर ब्रिगेड वाहन को सूचना दी। लेकिन तब तक आग वाहन के यूरिया टैंक में पकड़ ली और यूरिया टैंक अचानक ब्लास्ट हो गया और आग की लपटे पूरे वाहन में फैल गई। फायर ब्रिग्रेड वाहन के पहुंचते- पहुंचते वाहन पूरी तरह से चलकर खाक हो गया। वाहन चालक अजय पटेल निवासी चुरहट ने बताया की वाहन चलाते समय मेरे द्वारा साईड ग्लास से वाहन में आग लगा हुआ देखा था, वाहन को रोक कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। वाहन अशोक मिश्रा सतना निवासी का है। पूरे मामले में पुलिस ने आगजनी का मामला कायम करते हुये मामला की विवेचना में जुटी हुई है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...