https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 जून 2022

बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में समान्यो टिकटे प्रारंभ, कुछ ट्रेनों में अलग-अलग तिथियों से मिलेगी टिकट

अनूपपुर। विभिन्न रेल मंडलों में समान्यए टिकट की सुविधा प्रारंभ होने के बाद बिलासपुर जोन में यह सुविधा नहीं होने पर समय-समय पर लोगो ने अपनी आवाज बुलंद की थी। वहीं इस सुविधा न मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। 1 जून से सहित अलग- अलग तिथियों में 12 ट्रेनों में बिलासपुर से अनूपपुर होकर कटनी रेल सेक्शन से निकलने वाली प्रमुख ट्रेनों में रेलवे ने तत्काल समान्यव टिकट की सुविधा प्रारंभ की है। 1व 2 जून से ट्रेनों में समान्य टिकट 11265 मदन महल अंबिकापुर,12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, 18204 कानपुर दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस, 18214 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस, 20848 उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस, 18208 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस, 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस, 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस, 12556 जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस, 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस 20471 बीकानेर पुरी एक्सप्रेस 18574 भगत की कोठी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस शामिल हैं। अलग-अलग तिथियों में ट्रेनों में समान्य टिकट 5 जून से 12824 निजामुद्दीन दुर्ग,30 जून से 15159 छपरा दुर्ग,4 जुलाई से 15231 बरौनी गोंदिया,17 जून से 18202 नौतनवा दुर्ग, 4 जुलाई से 18206 नौतनवा दुर्ग, 1 जुलाई से 18233 इंदौर बिलासपुर, 1 जुलाई से 22909 वलसाड पुरी, 10 जुलाई से 22910 पुरी वलसाड, 10 जुलाई से 22972 शालीमार उदयपुर, 13 जुलाई से 20472 पुरी बीकानेर, 14 जुलाई से 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी, 3 जुलाई से 18477 पूरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, 28 जून से 18478 ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस, 8 जुलाई से 20807 विशाखापट्टनम अमृतसर एवं 22 जून से 20808 अमृतसर विशाखापट्टनम से जनरल टिकट की सुविधा ट्रेनों में उपलब्ध हो जाएगी। जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...