https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 जून 2022

ससुराल आये युवक की बांध में नहाते समय डूबने से मृत, दूसरे दिन एनडीआरएफ टीम ने शव को निकाला

अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतगर्त जुहिली गांव के बांध में मंगलवार को नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। दूसरे दिन बुधवार को एनडीआरएफ टीम और होमगार्ड के गोताखोरों की मदद से शव को बांध से निकाल लिया गया। राजेंद्रग्राम पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय अमरपाल सिंह परस्ते निवासी ग्राम संचरा अपनी ससुराल ग्राम जुहिली आया था। एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। गांव के 3 लड़कों के साथ जुहिली बांध में मंगलवार को सुबह नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया, जिसे तैरना नहीं आने के कारण वह डूब गया साथ आए लड़कों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकें। उन्होंने इसकी जानकारी घर वालों को दी। जब तक गांव के और घर के लोग बांध तक आते, वह पूरी तरह डूब चुका था। परिजनों ने इसकी जानकारी मंगलवार को राजेंद्रग्राम पुलिस को दी, पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम अनूपपुर को दी। एनडीआरएफ की टीम ने शव को तलाशने करते हुए रात हो जाने के कारण दूसरे दिन 8 जून को दोबारा गोताखोरों ने तलाश प्रारंभ की जिसे दोपहर को शव बांध के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। राजेंद्रग्राम पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। परिजनों ने इसकी जानकारी मंगलवार को राजेंद्रग्राम पुलिस को दी, पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम अनूपपुर को दी। एनडीआरएफ की टीम ने शव को तलाशने करते हुए रात हो जाने के कारण दूसरे दिन 8 जून को दोबारा गोताखोरों ने तलाश प्रारंभ की जिसे दोपहर को शव बांध के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। राजेंद्रग्राम पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। टीम मे मुन्नालाल टीम प्रभारी के साथ सुनील सिंह,भागवत सिह, धनसिह,बलधारी, रामभरोसे,लोकपाल, बालेंद्र, रामेश्वर सिंह शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...