https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 26 मई 2022

अपर मुख्य सचिव की नाराजगी के बाद सीएमएचओं ने स्टोर प्रभारी को हटाया

जिला औषधि भंडार गृह में दवाईयों का प्रतिशत कम होने पर अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी औषधि भंडार में ईडीएल (अति आवश्यक) दवाईयों का प्रतिशत कम होने एवं प्रदेश स्तर पर अंतिम पांचवे पायदान पर पाये जाने के कारण सीएमएचओं डॉ. एस.सी. राय ने 26 मई को स्टोर प्रभारी आर.के. पटेल को तत्काल प्रभाव से हटाते हुये प्रभार फार्मासिस्ट ग्रेड 2 सतीश गौड को सौंपने के आदेश दिये हैं। जानकारी के अनुसार 24 मई को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, अपर मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य आयुक्त ने प्रदेश स्तरीय वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य संस्था का कायाकल्प, ई-संजीवनी, दवाईयां जिनमें ईडीएल व नॉन ईडीएल के संबंध में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से औषधि भंडारगृह में दवाईयों का प्रतिशत कम होने तथा अंतिम पांचवे पायदान पर पाये जाने को लेकर उच्चाधिकारियों ने द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये सात जिलो के स्टोर प्रभारी को तत्काल हटाने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये थे। जिसमें अनूपपुर जिला भी शामिल था। जिसको लेकर सीएमएचओं ने तत्काल ही स्टोर प्रभारी आर.के. पटेल को स्टोर के प्रभाव से पृथक कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...