https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 13 जून 2022

खाद्यान्न घोटाला पयारी कैम्प : शाखा प्रबंधक ने एक ट्रक धान की कराई चोरी, वीडियो हुआ वॉयरल

28 फरवरी से पुरानी धान की मिलिंग व उठाव पर लगी थी रोक, शासकीय धान की रखवाली करने वाले ही कर रहे चोरी अनूपपुर। म.प्र. शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह जिले में लगातार खाद्यान्न की घोटालो का मामला छाया हुआ है। आये दिन खाद्यान्न से जुड़े कई मामले सामने आ रहे है। खाद्यान्न घोटालो के मामले में जिले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ भी गिरफ्तार हुये है। लेकिन घोटालो का सिलसिला रूकने के नाम नही ले रहा है। नये मामले में पयारी कैप के शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा 8 जून को एक ट्रक धान लगभग 700 बोरी कोतमा को बेचे जाने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में सुर्खियो में छाया हुआ है। एमपीडब्ल्यूएलसी की 30 हजार मैट्रिक टन क्षमता वाले पयारी कैप के सी ब्लॉक में भंडारित वर्ष 2020-21 की धान को प्रबंधक द्वारा 8 जून को ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 1031 अन्नपूर्णा राईस मिल कोतमा को बेचे जाने का वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल रहा है। वीडियो वॉयरल होने के बाद फिर एक बार खाद्य मंत्री बिसाहूलाल की उनके गृह जिले में किरकिरी हुई है। मामले की जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 की धान का ऑक्सन (नीलामी) होने के कारण 28 फरवरी को ही धान का उठाव बंद करने के आदेश हो चुका था। लेकिन पयारी कैम्प के शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह इसी का फायदा उठाते हुये वर्ष 2020-21 की धान की कालाबाजारी कर कोतमा में धान बेची गई। 8 जून को पयारी कैम्प से वर्ष 2020-21 की भंडारित धान में से एक ट्रक धान बेचे जाने के वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद बाद एक फिर ये तीनो विभाग सुर्खियो की टॉप सूची में आ गई और नागरिक आपर्ति विभाग अनूपपुर एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियो ने चुप्पी साध ली। जब इस संबंध में वेयर हाउस के जिला प्रबंधक अशोक कुमार रघुवंशी से बात की गई, तो उन्होने बताया की वीडियो मेरे पास भी पहुंचा है, मेरे द्वारा अपने क्षेत्रीय कार्यालय रीवा सहित खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्यामलाल प्रजापति को मामले से अवगत करा दिया गया है। वहीं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला प्रबंधक ए. के. रावत से बात किये जाने पर उन्होने इस तरह की कोई जानकारी उनके पास नही होने तथा वेयर हाउस के प्रबंधक से बात करने की बात कही गई। जबकि बेची गई उक्त धान नागरिक आपूर्ति विभाग की है और वेयर हाउस भंडारित एजेंसी मात्र है।
वीडियो में पड़ताल में धान निकली वर्ष 2020-21 की सोशल मीडियो में पयारी कैप से एक ट्रक धान बेचे जाने का वॉयरल हुये वीडियो में जब पड़ताल की गई तो धान वर्ष 2020-21 का ही होना पाया गया है। वीडियो में ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 1031 सी ब्लॉक स्टेक से लोड़ हो रही है। धान के बोरो में लाल रंग की ब्रांडिंग व स्टेनसिल लगी हुई है, जो वर्ष 2020-21 पर शासन ने निर्देश जारी किये थे और वर्ष 2021-22 के बारदानों में नीले रंग की स्टेनसिल व सिलाई लगाये जाने थे। पूरे मामले में धान वर्ष 2020-21 के होना साफ नजर आ रहा है। जबकि वर्ष 2020-21 की धान की (नीलामी) ऑक्सन फरवरी माह में हो जाने के बाद 28 फरवरी 2022 को ही धान के उठाव में रोक लगा दी गई थी। जिसका फायदा उठाते हुये पयारी कैप के शाखा प्रबंधक ने पुरानी धान को बेच दिया गया। वर्ष 2021 में सोसायटी पर डाला गया था धान शॉर्टेज, अब बेच कर कर रहे पूरा पयारी कैप से वर्ष 2020-21 में एक ट्रक बेची गई धान का वीडियो वॉयरल होने के बाद जहां नया मामला सामने आया। जहां जिले के 16 आदिम जाति सहकारी समिति के प्रबंधको द्वारा 2020-21 में उपार्जित की गई धान का फर्जी रूप से शॉर्टेज डाला कर उनके कमीशन की राशि रोक दी गई थी, जिसके बाद उक्त सभी समिति प्रबंधको द्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया था। पूरे प्रकरण में न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा उक्त सभी आदिम जाति सहकारी समिति के प्रबंधको के पक्ष में 30 नवम्बर 2021 को फैसला करते हुये एक माह के अंदर सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर के प्रबंधक को शॉर्टेज डाल कर काटी गई राशि का भुगतान किये जाने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन अब तक उन्हे राशि वापस नही की गई और वर्ष 2020-21 में उपार्जित धान का दिखाया गया शॉर्टेज को बराबर करने धान की बिक्री किये जाने तक आरोप लगना शुरू हो गया है। प्रबंधक संचालक नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल तरूण पिथोड़े का कहना हैं कि पूरे प्रकरण में वेयर हाउस एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...