गुरुवार, 26 मई 2022
अमरकटंक में चला बुलडोजर, महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
सरकारी जमीन पर बनाए आश्रम, प्रशासन ने जमींदोज कर मुक्त कराई 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति
संभागायुक्त ने टीम को दी बधाई
अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा नदी के संरक्षित क्षेत्र के अंतर्गत अतिक्रमण कार्यवाही के तहत कपिला संगम में श्रीमौली सरकार के आश्रम क्षेत्र 2 एकड़ के भूमि पर अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही के तहत 4 पक्के निर्माण व तार फिसिंग हटाई गई है। इसी तरह सुप्रसिद्ध माई की बगिया के पास श्री सोमेश्वर गिरी द्वारा अतिक्रमित 0.5 एकड़ शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है यहां दो पक्के 2 पक्के निर्माण भी हटाए गए हैं।
जिला प्रशासन की टीम ने गुरूवार को कपिला संगम अमरकंटक में महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। जिस पर शहडोल संभागायुक्त् ने ट्वीट कर कलेक्टर और एसपी सहित अधिकारियों का आभार जताया है। मुख्यतमंत्री के निर्देश के पहले इस तरह की कार्रवाई कभी देखने को नहीं मिली। नर्मदा के आसपास बने सभी अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
कलेक्टर के निर्देश पर जिले में राजस्व और वन भूमि की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रही है। इस अभियान में 80 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अतिक्रमणकररियों ने अतिक्रमण करने के लिए साल के वृक्षों को काटकर उसे जमीन के नीचे छुपाया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान वृक्षों की लकड़ियां भी जब्त हुई हैं। जिसके लिए अब थाना अमरकंटक को पत्र लिखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एफआईआर के लिए लिखा है।
महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
एसडीएम अभिषेक चौधरी ने बताया कि मुख्यरमंत्री के आदेश के बाद अमरकंटक में संचालित आश्रमों की भूमि की जांच राजस्व विभाग कर रहा है। पूर्व में रामकृष्ण मिशन के आश्रम की बाउंडरी वॉल को अतिक्रमण में पाया था। वहीं एक अन्य निर्माणाधीन आश्रम को अतिक्रमण में पाए जाने पर जमींदोज किया है। सालों पहले से संचालित आश्रमों से भी उनके दस्तावेज मांगे गए हैं। गुरुवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन में दो आश्रमों में अलग-अलग जगहों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। पवित्र नगरी अमरकंटक के कपिला संगम में स्थित महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा को सुरक्षित करते हुए आसपास बने 4 पक्केल निर्माण में हाल और कमरे मिलाकर 20 कमरों को तोड़ा गया। ज्ञात हो कि 3 वर्ष पहले महाराष्ट्र से अमरकंटक आए आश्रम जगद्गुरु श्रीमौली सरकार ने पक्केग निर्माण खड़ा कर लिया था। प्रशासन ने बताया कि नए निर्माण के चलते कार्रवाई की गई है। यहां पर 2 कमरों से शुरू हुआ अतिक्रमण 20 कमरों तक पहुंचा गया था।
माई बगिया रोड स्थित निर्माण को जमींदोज
माई बगिया रोड स्थित सोमेश्वर गिरी महाराज ने निर्माण कराया था जिसे जमींदोज किया गया। एसडीएम अभिषेक चौधरी ने बताया कि चूंकि सोनमुड़ा में भी उनका आश्रम है और माई बगिया में अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा था। इन जगहों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर आलीशान कमरे बनाए थे। जिसे प्रशासन ने कार्रवाई कर हटा दिया है। आज प्रशासन ने 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराया है।
शहडोल संभागायुक्ते ने ट्वीट कर लिखा
अमरकंटक में महर्षि च्यवन की प्राचीन गुफा आज अतिक्रमण से मुक्त हुई. शाबास Dm, SP अनूपपुर, SDM-SDOP पुष्पराजगढ़ , Cmo. राजस्व और पुलिस, नगर पालिका टीम।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें