https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 25 मई 2022

आर्या एनर्जी पावर प्लांट में श्रमिक की मौत, मुआवजा और नौकरी को लेकर परिजन सहित विधायक बैठे धरने में

एक लाख का मुआवजा सहित परिवार के एक सदस्य को नौकरी के आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेऊला में संचालित आर्या एनर्जी पावर प्लांट के मुख्य गेट में 25 मई की सुबह प्लांट के अंदर श्रमिक 19 वर्षीय धर्मेन्द्र पाव पिता मदन पाव निवासी ग्राम गोहण्ड्रा का प्लांट के अंदर किसी अज्ञात वाहन के कुचलने से मौत हो गई। प्लांट में कार्यरत अन्य श्रमिको द्वारा सूचना मृतक के परिजनों सहित पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुये पंचनामा शव को पोस्टनमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा भेजा। पोस्टतमार्ट के बाद पावर प्लांट के अंदर घटी घटना के बाद गुस्साये लोगो सहित विधायक कोतमा सुनील सराफ द्वारा शव को मुखर्जी चौक रखकर कार्यवाही सहित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। आर्या एनर्जी पावर प्लांट के महाप्रबंधक मनोज मिश्रा द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के अंतिम संस्कार हेतु 25 हजार रूपये नगद तथा एक सप्ताह के अंदर 1 लाख एवं दो महीने में 1 लाख 50 हजार रूपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार आर्या एनर्जी पावर प्लांट में 24 मई की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे श्रमिक धमेन्द्र पाव अपने चाचा सहित अन्य गांव के लोगो के साथ कार्य करने गया था, रात लगभग 2 बजे धर्मेन्द्र पाव कार्य कर रहे अपने चाचा से सोने जाने की की बात कह कर निकला और सुबह लगभग 4 बजे उसका शव प्लांट के अंदर देखा गया। जिसकी सूचना तत्काल अन्य श्रमिको द्वारा सुबह लगभग 5 बजे मृतक के पिता को तथा पिता द्वारा सुबह सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस मौक पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच जुटी हुई है। एसडीएम कोतमा मायाराम ने बताया कि अंत्येष्टि सहायता के लिए 15 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। साथ घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। उचित मुआवजा भी पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...