https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 जून 2022

एक हाथी साथियों से बिछड़ा,तीनों को मिलाने वन विभाग कर रहा प्रयास

कच्चे घर को निशाना बनाकर खा रहे अनाज अनूपपुर। तीन हाथियों का समय पिछले दो माह से जिले के परिक्षेत्र में भ्रमण कर रहा हैं। यह तीन हाथियों का समूह डिंडोरी, शहडोल और उमरिया वन परिक्षेत्र में भ्रमण कर वापस 7-8 जून की रात अनूपपुर वन परिक्षेत्र में वापस आ जाता है। हाथियों का समूह कच्चे घर को अपना निशाना बनाता है और घर में लगे केले के पेड़, अनाज खाकर वापस जंगल की ओर चला जाता है। राहत की बात यह है कि हाथियों ने किसी को नुकसान नही पहुंचाया है। एक माह से तीन हाथी जिले के पुष्पराजगढ़ वन परिक्षेत्र में घूम कर रहे हैं। जिले के पड़ोसी जिले डिंडौरी और उमरिया में यह हाथी घूम फिर कर वापस जिले के सीमा में लौट आए हैं। डिंडोरी जिले में अपने साथियों से बिछड़ा एक हाथी पुष्पराजगढ़ वन परिक्षेत्र के राजेंद्रग्राम के बेनीबारी बीट के जंगल में मौजूद है, जबकि दो हाथी जो उमरिया जिले के पाली वन परिक्षेत्र में चले गए थे, वह 8 जून की सुबह से अनूपपुर के अहिरगवां वनपरिक्षेत्र से 100 मीटर दूर शहडोल रेंज के पथखई बीट में डेरा जमाए हुए हैं। एसडीओं वन राजेन्द्रग्राम मानसिंह मरावी ने बताया कि दोनों वन परिक्षेत्र का वन विभाग अमला हाथियों पर नजर बनायें हुए हैं। दोनो हाथी बुधवार की सुबह से शहडोल रेंज के पथखई बीट में आराम कर रहें हैं। अहिरगवां वन परिक्षेत्र आने में 100 की दूरी हैं। दोनों हाथी पाली से होते हुए घुनघुटी के जंगल पहुंच गए थे, जो मझगवां, देवरीटोला होते हुए शहडोल जिले के मुड़ना नदी से होते हुए अहिरगवां रेंज के टिटही बीट क्षेत्र के पिपरहा गांव तक पहुंच गए। वन विभाग का भी प्रयास है कि तीनों हाथी फिर मिल जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...