https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 जून 2022

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ विद्याप्रवेश, केंद्रीय विद्यालय में प्राणायाम कर मनाया योग दिवस

अनूपपुर। 8वां, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में उत्साह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के योगशिक्षक प्रमोद पांडेय के निर्देशन तथा क्रीड़ा प्रभारी बलराम चौधरी के संचालन में प्राणायाम के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावक संघ के सदस्यों ने 7 प्राणायाम पूरे मनोयोगपूर्वक किये। बलराम चौधरी ने इन आसनों के लाभ से भी परिचित करवाया।
इसके पूर्व विद्यालय के कक्षा 1 के बच्चों का प्रथम आगमन पर स्वागत कर उनका विद्याप्रवेश किया गया, जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों के स्वयं द्वारा रोपित और पोषित पौधों के साथ इन नन्हे मुन्हे बच्चों का हरित स्वागत किया गया साथ ही विद्यालय के शिक्षकों और प्राचार्या के द्वारा इन्हें मिष्ठान्न वितरित कर स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या ने अपने संदेश में मानवता के लिए योग की टैगलाइन की सार्थकता के लिए सन्देश दिया कि तन,मन और विचारों की शुद्धि का सबसे सरल साधन योग को अपनाना समय और समाज की मांग है जिसे पूरा करना हम सबका दायित्व है,साथ ही उन्होंने कक्षा 1 के बच्चों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ये सुखद संयोग है कि आज का यह कार्यक्रम विद्याप्रवेश प्रवेश के साथ सम्पन्न हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...