https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 जून 2022

वन मंडल कार्यालय में डेरा जमायें मजदूरों से मिली एसडीओपी, कहां गड्ढे की गिनती के लिए समिति गठित

अमरकंटक वन क्षेत्र में कराए 34 हजार गड्ढे, 12 हजार का नहीं किया भुगतान से नाराज, वनधिकारियों ने पुलिस को लिखा पत्र अनूपपुर। अमरकंटक वन परिक्षेत्र में पौधारोपण कार्य में कराए गए गड्ढे के एवज में मजदूरों को दो माह के बाद भी भुगतान नहीं होने लगभग 45 मजदूरों ने वनविभाग पुराना कार्यालय परिसर में पूरे भुगतान की मांग को लेकर डेरा जमा रखा है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व मजदूरों ने 31 मई को कलेक्टर कार्यालय में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे थे। जिसमें मजदूरी भुगतान को लेकर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को शिकायत पत्र सौंपा था। इसमें अपर कलेक्टर ने जल्द भुगतान के आश्वासन दिए थे। जिसके बाद उन्हें 22 हजार गड्‌ढों का ही भुगतान किया है। वहीं शनिवार को मजदूरों ने पूरी मजदूरी मिलने तक वे यहीं प्रदर्शन की बात कहीं। वहीं वन मंडल के अधिकारियों ने अनूपपुर एसडीओपी कीर्ति बघेल को पत्र लिखकर मजदूरों को हटाने की मांग की थी। शनिवार को एसडीओपी मजदूरों से मिली तो मजदूरों ने बताया कि 31 मई को धरना देने के 2 दिन के बाद 2 जून को वन विभाग के अफसरों ने 22 हजार गड्ढों का भुगतान कर दिया गया है। हमसे 34 हजार गड्ढे खुदवाए हैं। 12 हजार गड्ढों का भुगतान नहीं किया गया है। जिस पर एसडीओपी ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि गड्ढे की गिनती के लिए समिति गठित की है। इसमें मजदूर, वन विभाग एवं पुलिस का अमला भी शामिल है। जो गड्ढों की गिनती कर रिपोर्ट उनको सौंपेगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आयुष वृक्षारोपण क्षेत्र में स्थानीय मजदूर नहीं मिले। ऐसे में कटनी, उमरिया एवं सीधी जिले के मजदूरों को बुलाया था। उनका भुगतान किया जा चुका है। वन विभाग ने आरोप लगाया हैं कि भुगतान की बात भी मजदूर 31 मई से वन मंडल कार्यालय अनूपपुर में डेरा जमाए हुए हैं। उप वन मंडलाधिकारी के नाम से जारी पत्र में लिखा है कि मजदूरों से परिषर में गंदगी फैल रही है। शासकीय संपत्ति रखी हुई है, उसके चोरी होने का डर है। एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि कुछ मजदूरों को शिकायत थी कि मजदूरी नहीं मिली हैं जबकि 28 मजदूरों का भुगतान हो चुका हैं किन्तुो पासबुक में दर्ज नही हुआ हैं। जिन्हेंं कहा गया हैं कि पासबुक जमा करें। कुछ मजदूरों का भुगतान बैंक में खाता न होने की वजह से भुगतान नहीं हुआ हैं। वही एक समिति बना कर खोदे गये गड्ढे की जांच कर कार्यवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...