https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 5 जून 2022

बच्चों ने घर-घर किया पौधारोपण, लिया प्रण माँ की तरह पौधों का रखेगें ध्या

केंद्रीय विद्यालय के बच्चो ने घरो में पौध रोपड़ कर मनाया विश्वि पर्यावरण दिवस अनूपपुर। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण घर-घर में पौध रोपड़ कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व विद्यालय की प्रार्चाय प्रीति मिश्रा ने विद्यालय के वाट्शप समूह में बच्चोा को निर्देशित करते हुए कहा था कि अपनी पसंद का एक पौधा घर में किसी गमले, मग या छोटी बाल्टी में रोपित करें। हर दिन नियम से उसे पानी दे उसकी सेवा करें, छुट्टियों के बाद 21 जून को अपने अभिभावकों से अनुमति लेकर उस पौधे को विद्यालय लाना है और अपनी पसंद के स्थान पर रखकर हरियाली दान में अपना योगदान देने की बात कहीं थी।
विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने अपने- अपने घरों में गमलों में पौध रोपड़ करते हुए छायाचित्र वाट्शप समूह में डाला। बच्चोंस ने विद्यालय प्रार्चाय का बातों को अक्षश: पालन करते हुए अपने घरों पर विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। साथ ही बच्चों ने यह प्रण लिया है कि जिस प्रकार माँ हमारा ध्यान रखती है, उसी तरह हम भी पौधों का लालन पालन करेंगे एवं उन्हें एक सशक्त वृक्ष बनने में सहयोग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...